आज की कुछ खास खवरे देखने के लिए नीचेदीगई लिक पर क्लिक करें-

आज की बड़ी खबरें……………….*
************************((((
➡लखनऊ-वक्फ संशोधन बिल पर सीएम योगी का बयान, हर अच्छे कार्य का विरोध होता है- सीएम योगी, वक्फ संशोधन बिल पर हो हल्ला हो रहा-CM, ‘वक्फ बोर्ड’ व्यक्तिगत स्वार्थ के अड्डे बने हैं-CM, चंद लोगों के लिए लूट-खसोट के अड्डे बने हैं-CM, इसका लाभ मुस्लिम समाज को भी होगा- सीएम

➡लखनऊ-सीएम योगी को अखिलेश यादव का जवाब, दरअसल उनको राजनीति करनी ही नहीं चाहिए-अखिलेश, जो इसे पार्ट टाइम समझते हैं- अखिलेश यादव, क्योंकि ‘सच्ची राजनीति सेवा का क्षेत्र’ होती है-अखिलेश, जिसके लिए दिन के 24 घंटे,पूरा जीवन कम-अखिलेश

➡लखनऊ-आबकारी विभाग ने राजस्व लक्ष्य में तोड़ा रिकॉर्ड, उत्तर प्रदेश में अब तक की रिकॉर्ड शराब बिक्री, 2024-25 में 52297.08 करोड़ का राजस्व मिला, पिछले वर्ष के मुकाबले 6726.61 करोड़ अधिक राजस्व , 2023-24 में 45570.47 करोड़ मिला था राजस्व
2022-23 में 41252.24 करोड़ का मिला था राजस्व , अवैध शराब पर प्रभावी अंकुश से बढ़ा विभागीय मुनाफा

➡दिल्ली-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, जो अपने दर से दगा करता है, वो दर-दर भटकता है

➡रामपुर-हत्या की झूठी सूचना देने के आरोप में युवक गिरफ़्तार, कोर्ट ने युवक को किया रिहा, 112 पर युवक ने दी थी हत्या झूठी सूचना, अजीमनगर पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार, खिजरपुर गांव में दी थी हत्या की पुलिस को सूचना

➡बहराइच-संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, परिजनों ने हत्याकर शव लटकाए जाने का लगाया आरोप, 3 साल पहले महिला का हुआ था विवाह, लखनऊ में ऑटो रिक्शा चलाता आरोपी पति पिंटू, गाड़ी, 4 लाख कैश की मांग को लेकर हत्या का आरोप, खैरीघाट के चकदहा की रहने वाली थी 21 वर्षीय ज्योति, थाना खैरीघाट इलाके के चकदहा गांव का मामला

➡सहारनपुर -DM,SSP ने किया शाकुम्भरी देवी मेला परिसर का औचक निरीक्षण, नवरात्र को लेकर उपखनिज का परिवहन, आवागमन पूर्ण निषेध, साफ-सफाई के साथ सुरक्षा व्यवस्था का बेहतर इंतेजाम रखे, खाद्य पदार्थों की नियमित तौर पर जांच की जाए, श्रद्धालुओं असुविधा का सामना न करना पडे, 29 मार्च से 14 अप्रैल 2025 तक मां शाकुम्भरी देवी मेला

➡प्रयागराज-छात्रों के दो गुटों में मारपीट-चाकूबाजी, मामूली विवाद में एक छात्र को लगा चाकू, घायल छात्र को इलाज के लिए भेजा हॉस्पिटल, पुलिस ने तीन छात्रों को हिरासत में लिया, प्रयागराज शिवकुटी के MNIT गेट का मामला

➡फर्रुखाबाद -CHC-PHC में तैनात 75 गार्डों की सेवा समाप्त, आउटसोर्सिंग के जरिए गार्डों को किया गया था भर्ती, CMO ने बगैर नोटिस के गार्डों की सेवा की समाप्त, ड्यूटी पर गए गार्डों को CMO ने कार्यालय से भगाया, 2 वर्ष से लगातार CHC,PHC में दे रहे थे अपनी सेवाएं, गार्डों की इलेक्शन में भी लगाई गई थी ड्यूटी

➡हमीरपुर-डीएम घनश्याम मीणा की जीरो टॉलरेंस की नीति पर एक्शन, परिवहन सहित खनन विभाग ने अवैध खनन पर की कार्रवाई, अवैध खनन,परिवहन पर वित्तीय वर्ष 2024-25 में कार्रवाई, 2024-25 में 1976 वाहन अवैध परिवहन करते पकड़े गए, 12.01 करोड़ की धनराशि राजकीय कोष में जमा कराई, अवैध खनन पर 31 पट्टाधारकों को 10.69 करोड़ का नोटिस, पट्टाधारकों से 79.51 लाख राजकीय कोष में जमा कराए, निर्धारित लक्ष्य 484 करोड़ के सापेक्ष 498.81 करोड़ राजस्व

➡प्रयागराज में नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म, होटल में ले जाकर छात्रा से दुष्कर्म का आरोप, परिजनों ने ई रिक्शा चालक पर लगाया आरोप, नाबालिग छात्रा को स्कूल के बजाय ले गया होटल , भाई को जान से मारने की धमकी देकर किया रेप, मुख्य आरोपी समेत 5 लोगों की हुई गिरफ्तारी, प्रयागराज के हंडिया इलाके का है मामला

➡बाराबंकी -अज्ञात कारणों से खेत में खड़ी फसल में लगी आग, करीब 200 बीघा गेंहू की फसल में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत से आग पर पाया काबू, थाना रामनगर क्षेत्र के अमोली कला-लालपुर की घटना

➡कानपुर देहात-ससुरालियों ने विवाहिता को पीटकर घर से निकाला, विवाहिता को 2 बच्चों के साथ घर निकाला बाहर, बुजुर्ग पिता को लेकर दर दर भटक रही विवाहिता, गरीब पिता को लेकर पीड़िता पहुंची एसपी कार्यालय, थाना बरौर क्षेत्र के गांव अंडवा की रहने वाली है पीड़िता

➡नोएडा सीपी दफ्तर पहुंचे डीजीपी प्रशांत कुमार, 11 पिंक बूथ,11 नई पुलिस चौकी का उद्घाटन किया, जिले के 26 थानों में वीडियो वॉल स्थापित की गई, CCTV निगरानी के लिए वीडियो वॉल स्थापित की गई , वीडियो वॉल की मदद से CCTV कैमरों की मॉनिटरिंग , सांसद महेश शर्मा,विधायक पंकज सिंह रहे मौजूद

➡उन्नाव -एक पक्ष से मारपीट के बाद दूसरा पक्ष हुआ हावी, दूसरे गुट के युवकों ने बीच सड़क तांडव किया, पुलिस ने दोनों पक्षों से 6 युवकों को दौड़ाकर पकड़ा, DM ऑफिस के पास स्थित निराला पार्क का मामला

➡अलीगढ़-3 युवकों को जबरन गाड़ी में डाल ले गए दबंग, फाइनेंस कंपनी में काम करते थे तीनों युवक , सौरभ,गौरव और सुरेंद्र नाम के युवकों का अपहरण, अपहरण की सूचना के बाद परिवार पहुंचा थाना लोधा, लोधा थाना पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी, अलीगढ़ के थाना लोधा इलाके की घटना

➡बरेली-25 मार्च से लापता सुभाष अग्रवाल सकुशल बरामद, घर से 20 हजार रुपए लेकर मुरादाबाद गए थे सुभाष, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से सुभाष को ढूंढ निकाला, घर पर ही मोबाइल को छोड़कर गए थे सुभाष अग्रवाल, 5 दिन से मुरादाबाद के होटल में रुके थे सुभाष अग्रवाल, पत्नी ने सुभाष की गुमशुदगी कराई थी दर्ज, बारादरी तजना के माधोबड़ी में रहते है सुभाष अग्रवाल

➡आगरा -आर्मी वर्क शॉप के पीछे तालाब में कूदी महिला, पति से झगड़े के बाद सुसाइड का किया प्रयास, बच्ची की आवाज सुन महिला को बचाने दौड़े राहगीर, युवक ने तालाब में कूदकर बचाई महिला की जान, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस, महिला को अस्पताल में कराया गया भर्ती, आगरा के थाना सदर क्षेत्र का है मामला

➡संतकबीरनगर -अज्ञात कारणों से गेहूं के खड़ी फसल में लगी आग, देखेते ही देखते आग ने विकराल रूप किया धारण, धूं-धूंकर जली किसानों की खेतों में खड़ी फसल, दमकल की गाडियां आग बुझाने का कर रहीं प्रयास, दुधारा थाना क्षेत्र के देवरिया नासिर सिवान की घटना

➡प्रयागराज-करेलाबाग के मेक टाउन में लगी भीषण आग , प्लॉट में बनी झुग्गी झोपड़ी जलकर राख हुई, दमकल की 4 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी , पुलिस पत्रकारों को वीडियो बनाने से रोक रही , करेली थाना क्षेत्र की मेकटाउन कॉलोनी का मामला

➡मैनपुरी-अवैध रूप से चल रहे रिक्शा पर ARTO की बड़ी कार्रवाई, बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे ई रिक्शा चालकों पर जुर्माना, अचानक शुरू हुए चेकिंग अभियान से मचा हड़कंप, दर्जनों वाहन,ई रिक्शा सीज,कई वाहनों का किया चालान, शहर कोतवाली क्षेत्र में हुई प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

➡बिजनौर -तेज रफ्तार 2 बाइकों की आमने सामने भिड़ंत, टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर मौत, हादसे में बाइक सवार 2 की हालत गंभीर, दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया, थाना अफजलगढ़ क्षेत्र के भिक्कावाला में हादसा

➡सीतापुर-तेज रफ्तार ऑटो ने साइकिल सवार मारी टक्कर, हादसे में साइकिल सवार किशोर की दर्दनाक मौत, सूचना पर पहुंची पुलिस ऑटो कब्जे में लिया, तंबौर थाना क्षेत्र के गोंधिया गांव का मामला

➡मैनपुरी -अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बाइक सवार की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत, मृतक के परिजनों ने घिरोर करहल मार्ग जाम किया, करहल घिरोर मार्ग पर लंबी-लंबी वाहनों की कतारें, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, बरनाहल थाना क्षेत्र के अंगरापुर मोड़ की घटना

➡मैनपुरी -पुरानी रंजिश में दबंगों ने युवक पर किया हमला, धारदार हथियार से हमले में युवक गंभीर घायल, घायल को परिजनों ने अस्पताल में कराया भर्ती, बरनाहल थाना क्षेत्र के लाखनमऊ गांव का मामला

➡बरेली-हाईटेंशन लाइन की चिंगारी से खेत में लगी आग, किसान रघुवर के 5 बीघा फसल में लगी आग, फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर पाया काबू, फतेगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के उचसिया गांव की घटना

➡संभल -जामा मस्जिद के सदर जफर अली की गिरफ़्तारी मामला, कचहरी के वकीलों की कलमबंद हड़ताल लगातार जारी, जफर अली की रिहाई तक जारी रहेगी हड़ताल, कचहरी से निकल कर शंकर कॉलेज चौराहे पर प्रदर्शन, वकीलों ने जफर अली की गिरफ़्तारी को बताया अवैध

➡देहरादून-उत्तराखंड में 5 IFS अधिकारियों का हुआ तबादला, IFS कपिल लाल को योजना-वित्तीय प्रबंधन की जिम्मेदारी, IFS एसपी सुबुद्धि को अध्यक्ष जैव विविधता बोर्ड का चार्ज, IFS निशांत वर्मा से योजना एवं वित्तीय प्रबंधन हटाया गया, IFS सुबोध कुमार काला उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैंपा

➡देहरादून-बीजेपी के कई नेताओं को मिली लालबत्ती, 20 नेताओं को दर्जाप्राप्त मंत्री बनाया गया, हरक सिंह नेगी-उपाध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद, ऐर्श्वया रावत राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष , गंगा विष्ट,उपाध्यक्ष राज्य महिला उद्यमिता परिषद, श्याम अग्रवाल,उपाध्यक्ष उत्तराखण्ड आवास सलाहकार परिषद, शांति मेहरा, उपाध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद, भगवत प्रसाद मकवाना,उपाध्यक्ष सफाई कर्मचारी आयोग, हेमराज बिष्ट,उपाध्यक्ष उत्तराखण्ड राज्य स्तरीय खेल परिषद ,रामचन्द्र गौड़,अध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद, पूरन चंद नैलवाल,उपाध्यक्ष प्रवासी उत्तराखण्ड परिषद, रामसुन्दर नौटियाल, उपाध्यक्ष भागीरथी नदी घाटी प्राधिकरण, सायरा बानो, उपाध्यक्ष उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग, रेनू अधिकारी,अध्यक्ष राज्य महिला उद्यमिता परिषद, रजनी रावत,उपाध्यक्ष समाज कल्याण अनुश्रवण समिति, भूपेश उपाध्याय,उपाध्यक्ष उत्तराखण्ड जैविक उत्पाद परिषद, कुलदीप कुमार,अध्यक्ष वन पंचायत सलाहकार परिषद, ऋषि कण्डवाल,उपाध्यक्ष सिंचाई सलाहकार समिति, वीरेन्द्र दत्त सेमवाल,उपाध्यक्ष उत्तराखण्ड हथकरघा परिषद , अजय कोठियाल,अध्यक्ष उत्तराखण्ड राज्य पूर्व सैनिक समिति, श्याम नारायण पांडे,उपाध्यक्ष वन-पर्यावरण सलाहकार समिति

➡वाराणसी-गंगा स्नान में गहरे पानी में जाने से डूबा किशोर, दोस्तों संग गोरखपुर जनपद से आया था किशोर, दर्शन से पहले गंगा स्नान के लिए पहुंचा था मृतक, पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव गंगा से निकाला, चौबेपुर के मार्कण्डेय महादेव मंदिर के पास का मामला

➡वाराणसी-25 हजार का इनामी पशु तस्कर हुआ गिरफ्तार, कटरिया की चाय की दुकान से किया गिरफ्तार, पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ था अभियुक्त, रामनगर थाना क्षेत्र की पुलिस ने तस्कर को पकड़ा

➡प्रयागराज -एयरफोर्स के इंजीनियर की गोली मारकर हत्या मामला, वारदात में शामिल 3 आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल, तीनों आरोपियों को शाम को कोर्ट में पेश किया गया, कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा, पुलिस ने कल शाम तीनों को किया था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *