सिकन्दराराऊ- हसायन विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत माँ दुर्गा भवानी मन्दिर भैकुरी पर महानवमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया।
भक्तो ने माँ सिद्धिदात्री के नवम रूप मे मंदिर मे विराजमान माँ दुर्गा भवानी के बिग्रह रूप की मुख्य सेवक सत्य प्रकाश नागर, पुजारिन ईशा नागर के साथ-साथ उपस्थित भक्तो ने पूजन किया। और कन्याओ का पूजन करके प्रसादी कराई व कन्याओं को दक्षिणा दी व आशीर्वाद प्राप्त किया।