:आज सुबह देश व राज्यों से बड़ी खबरें*
*01- अगस्त – गुरुवार*
👇🏻
*=============================*
*मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: वायनाड में 249 मौतें, 240 लापता; पूजा खेडकर का IAS सिलेक्शन रद्द; गडकरी की मांग- लाइफ-हेल्थ इंश्योरेंस से GST हटे,फ्लाइटें डायवर्ट, गाड़ियों का जाम और 3 जगह गिरे मकान…भारी बारिश से दरिया बनी दिल्ली में आज स्कूल बंद*
*1* देश में मानसून ट्रैकर, केदारनाथ मंदिर के पास बादल फटा, यात्रा रुकी, 200 श्रद्धालु फंसे; दिल्ली में देर रात तेज बारिश, आज स्कूल बंद
*2* राज्यों को SC-ST-रिजर्वेशन के क्लासिफिकेशन का अधिकार है या नहीं, सुप्रीम कोर्ट आज फैसला सुनाएगा; पिछली सुनवाई में कहा था- राज्य सिलेक्टिव हुए तो तुष्टिकरण बढ़ेगा
*3* पूर्व भारतीय खिलाड़ी और कोच अंशुमान गायकवाड़ का कैंसर से निधन, 71 की उम्र में ली आखिरी सांस
*4* राहुल गांधी के सिले चप्पल की लग रही बोली, फ्रेम कराकर दुकान में ही लगाएंगे रामचेत मोची, लाखों में लोगों ने मांगी मगर रामचेत ने मना किया
*5* संसद सत्र का नौवां दिन, आज से 12 अगस्त तक दोनों सदनों में बिल पेश होंगे, उन पर बहस होगी
*6* आज पीएम मोदी से मिलेंगे वियतनामी प्रधानमंत्री, फाम चिन्ह बोले- एफटीए की संभावनाएं तलाशें भारत-वियतनाम
*7* वायनाड में लैंडस्लाइड- अब तक 249 मौतें, राहुल-प्रियंका पीड़ितों से मिलेंगे; विजयन बोले -मौसम विभाग ने भूस्खलन से पहले रेड अलर्ट जारी नहीं किया था
*8* वायनाड लैंडस्लाइड पर पिनाराई विजयन ने अमित शाह पर किया पलटवार, कहा- आप दूसरे पर दोष नहीं मढ़ सकते
*9* हरिभाऊ किसनराव बागड़े ने राजस्थान के गवर्नर के रूप में ली शपथ, बने प्रदेश के 45वें राज्यपाल
*10* हाईकोर्ट बोला- दिल्ली कोचिंग हादसा अफसरों की मिलीभगत से हुआ, इनसे पूछो- नाली कहां है, नहीं बता पाएंगे; ये AC ऑफिस से बाहर नहीं निकलते
*11* भरी सभा में मंच से उप मुख्यमंत्री फडणवीस पर हल्ला बोलते और चेतावनी देते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा अब या तुम रहोगे या मैं, उद्धव ने कहा हम जंग लगी तलवार नहीं है बल्कि शिवसेना एक तेज तलवार है हमें जैसे भी लड़ना पड़ेगा, लड़ेंगे, उन्होंने देवेन्द्र फडणवीस के खिलाफ इस बार आर या पार की लड़ाई लड़ने का ऐलान किया
*12* ठाकरे ने कहा अनिल देशमुख ने बताया कि कैसे इस फडणवीस ने मुझे और आदित्य को जेल में डालने की योजना बनाई थी, ये सब सहते हुए में बहादुरी से खड़ा हूं, मैं मैं नहीं हूं,यह सब आप है, ठाकरे ने कहा कि दिल्ली से डर नहीं है, बल्कि उद्धव का दिल भरा हुआ है, आगे पार्टी कार्यकर्ताओं से चुनाव प्रचार में जुट जाने का आह्वान किया
*13* ‘हमला करने वालों से भारी कीमत वसूल करेगा इजरायल’, हनिया की मौत के बाद PM नेतन्याहू का पहला बयान
*14* ओलिंपिक टैली में चीन नंबर 1: 8 गोल्ड समेत 16 मेडल जीते, भारत दो ब्रॉन्ज के साथ 36वें स्थान पर
*15* महाराष्ट्र सहित 16 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट; दिल्ली में पांच घंटे की बरसात लाई तबाही,पांच-छह घंटे बारिश से दिल्ली-एनसीआर जलमग्न, आज दिल्ली में सभी स्कूलों की छुट्टी
➡️लखनऊ । उत्तर प्रदेश कैडर के वरिष्ठ आई पी एस अधिकारी पी सी मीणा का हुआ प्रमोशन बने पुलिस महानिदेशक ।
➡️लखनऊ 2012 बैच के आईएएस अधिकारी राधेश्याम, अपर आयुक्त
लखनऊ मंडल बनाए गए।
➡️पी सी एस डॉक्टर सन्तोष कुमार उपाध्याय, उप जिलाधिकारी हापुड़ से सिटी मजिस्ट्रेट ग़ाज़ियाबाद बनाया गया।
➡️ अजय अम्बस, सिटी मैजिस्ट्रेट ग़ाज़ियाबाद से उप आवास आयुक्त मेरठ बनाए गए ।
➡️लखनऊ lउत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र का आज चौथा दिन पानी वा अन्य मुद्दों को लेकर सपा कर सकती है नारेबाजी हंगामा । सदन में आज अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी एवं जनहित के मुद्दे भी उठाएं जा सकते हैं विपक्ष द्वारा । उत्तर प्रदेश विधानसभा की कार्य सूची जारी पी डी एफ संलग्न,,,,
➡️लखनऊ l उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन देश के स्वाधीनता समर की अमर कहानी है। यह राष्ट्र के प्रति दायित्व बोध कराने वाला पर्व है। अगले वर्ष 2025 में इस घटना के 100 वर्ष पूरे हो रहे हैं, यह अपने अमर नायकों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापन का एक सुअवसर है। उन्होंने कहा कि भारतीय स्वाधीनता संग्राम के अमर कथानक ऐतिहासिक काकोरी ट्रेन एक्शन का शताब्दी वर्ष पूरे प्रदेश में धूमधाम से मनाया जाए। इस अवसर पर पूरे एक वर्ष तक विविध कार्यक्रमों के माध्यम से काकोरी ट्रेन एक्शन की स्मृतियों को नमन किया जाना चाहिए।
मुख्यमंत्री जी आज यहां अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में काकोरी ट्रेन एक्शन के शताब्दी वर्ष समारोह की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आगामी 09 अगस्त को काकोरी ट्रेन एक्शन के शताब्दी वर्ष की शुरुआत पर काकोरी में आयोजित कार्यक्रम में वे स्वयं सहभागिता करेंगे। आयोजन के दौरान स्वाधीनता दिवस तक ’हर घर तिरंगा’ फहरा कर अमर शहीदों को नमन भी किया जाएगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि इस वर्ष 09 अगस्त, 2024 को काकोरी में मुख्य समारोह के आयोजन के बाद प्रदेश के प्रत्येक शहीद स्मारक पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। 09 अगस्त को स्कूलों में प्रभात फेरी निकाली जाए। स्कूलों, कॉलेजों में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से सम्बन्धित डिबेट का आयोजन किया जाए। साथ ही, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सम्बन्ध में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जाए। प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को पुरस्कृत भी किया जाए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि इस अवसर पर स्थानीय या क्षेत्रीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से सम्बन्धित पेण्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाए। 09 अगस्त को काकोरी ट्रेन एक्शन के अवसर पर प्रत्येक शहीद स्मारक पर पुलिस बैण्ड के माध्यम से राष्ट्रगीत की धुन बजायी जाए।
➡️दिल्ली- राहुल गांधी और प्रियंका गांधी आज जाएंगे वायनाड, लैंडस्लाइड प्रभावितों से करेंगे दोनों मुलाकात, रिलीफ सेंटर में प्रभावितों से करेंगे मुलाकात, अस्पताल में भर्ती घायलों का भी जानेंगे हालचाल
➡️दिल्ली- दिल्ली की मेयर शैली ओबरॉय ने एक्स पर किया पोस्ट, दिल्ली नगर निगम अधिकारियों को दिया दिशा निर्देश, सभी अधिकारी और कर्मचारी शिफ्ट वितरित करें- मेयर, सभी को 24 घंटे काम करने का निर्देश दिया गया, जल-जमाव की घटना को त्वारित निस्तारण के आदेश
➡️दिल्ली- दिल्ली की मेयर शैली ओबरॉय ने एक्स पर किया पोस्ट, दिल्ली नगर निगम अधिकारियों को दिया दिशा निर्देश, सभी अधिकारी और कर्मचारी शिफ्ट वितरित करें- मेयर, सभी को 24 घंटे काम करने का निर्देश दिया गया, जल-जमाव की घटना को त्वारित निस्तारण के आदेश
➡️दिल्ली- दिल्ली की मंत्री आतिशी ने एक्स पर किया पोस्ट , लगातार जारी भारी बारिश के चलते स्कूल रहेंगे बंद- आतिशी ‘भारी बारिश के चलते आज सरकारी व निजी स्कूल रहेंगे बंद’
➡️इजराइल- स्थानीय मीडिया के सूत्रों के हवाले से खबर सामने आई , इज़रायल ने सीरिया के नेता जनरल की हत्या की, ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के नेता थे जनरल अमीर अली, तेहरान में हमास नेता की हत्या के कुछ घंटों बाद की खबर
➡️लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी ने उच्च स्तरीय बैठक कर दिए जरूरी निर्देश, ,गर्मी और खेती के मौसम में जारी रखें बिजली आपूर्ति- सीएम विद्युत आपूर्ति, खाद आपूर्ति, पानी व गोवंश को लेकर समीक्षा , मंत्रिगण जनप्रतिनिधियों से मिलने का समय तय करें- सीएम, जलाशयों में नहरों के माध्यम से पहुंचाएं पानी- मुख्यमंत्री, खाद की कालाबाजारी व तस्करी करने वालों पर एक्शन हो- सीएम, सरकारी गोवंश संरक्षण केंद्र में केयर टेकर की व्यवस्था हो- सीएम,
‘गोबरधन योजना को पीपीपी मोड पर जनपदों में आगे बढ़ाएं’
➡️लखनऊ- पुलिस ने अपनी ही एफआईआर में बदले तथ्य, ,FIR से गायब हुई महिला से अभद्रता की बात अभद्रता के मामले को संक्रमण में किया तब्दील, वायरल वीडियो में महिला को पानी में गिराया गया, गाड़ियों को रोककर गेट खोलने की भी हुई कोशिश, दर्जनों युवकों को 15,20 युवक दिखाया गया, अब तक सिर्फ 2 युवकों को हिरासत में लिया गया, बारिश के दौरान हुड़दंगियों की वीडियो हुई थी वायरल, गोमती नगर के ताज होटल अंडर पास का मामला
➡️लखनऊ- आज मनाया जायेगा WORLD LUNG CANCER DAY, KGMU के पलमोनरी एंड क्रिटीकल केयर में प्रेस वार्ता, विभाग के HOD डॉक्टर वेद प्रकाश ने की प्रेस वार्ता, CLOSE THE CARE GAP थीम पर मनाया जाएगा डे
➡️लखनऊ- लखनऊ CBI कोर्ट ने चार आरोपियों को सुनाई सजा, 21 करोड़ 85 लाख गबन करने का है मामला, 2012 में दर्ज हुआ था मुकदमा, 4 आरोपियों को सजा, भरत यादव, अनिल कुमार, राकेश व राजेश कुमार आरोपी, CBI ने जालसाजी और गबन का मामला दर्ज किया था
➡️लखनऊ- RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी का लखनऊ आगमन आज, दोपहर 2 बजे पार्टी कार्यालय पहुंचेंगे जयंत चौधरी, शाम 4 बजे आईजीपी में कार्यक्रम में होंगे शामिल, शाम 6 बजे सीएम योगी से मिलेंगे जयंत चौधरी
➡️लखनऊ- ट्रॉमा सेंटर द्वारा सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन हुआ, SGPGIMS के एपेक्स ट्रॉमा सेंटर द्वारा कार्यक्रम का आयोजन, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति अजय कुमार रहे, कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सुरक्षा की शपथ रही
➡️लखनऊ- ईडी द्वारा झुनझुनवाला समूह की करोड़ों की संपत्तियां जब्त, कंपनियों के प्रमोटर सत्य नारायण व आदर्श झुनझुनवाला , यूपी, बिहार, नई दिल्ली व महाराष्ट्र में जब्त हुई संपत्तियां, 814 करोड़ की संपत्तियां अस्थाई तौर जब्त की गई हैं, पीएमएलए 2002 के प्रावधानों के तहत की गई है कार्रवाई
➡️लखनऊ- डॉक्टर के मकान से चुराए लाखों के गहने, मकान का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम, अलमारी से रखे 17 लाख के गहने और दो लाख कैश चोरी, डॉ. विवेक गुप्ता ने चोरी करने का मुकदमा दर्ज कराया, कैसरबाग पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी
➡️लखनऊ- आज सीएम योगी से मिलेंगे RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी, आज शाम 6 बजे सीएम योगी से मिलेंगे जयंत चौधरी, यूपी विधानसभा उपचुनाव को लेकर कर सकते हैं चर्चा, आरएलडी 10 में 3 सीटों की कर रही है डिमांड- सूत्र
➡️हरिद्वार- सुबह से डाक कावंड का हाइवे पर कब्जा, हाइवे पर हर मिनट में गुजरते हैं सैकडों वाहन, हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे हैं कावड़िए ,हाइवे पर दोपहिया व चौपहिया ही नजर आ रहे, दिन भर रहेगी हाइवे पर भारी भीड़
➡️रायबरेली- पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षो में खूनी संघर्ष, एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर किया हमला, मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल, वीडियो वायरल, घायलों की हालत नाजुक, जिला अस्पताल रेफर, भदोखर थाना क्षेत्र के भाव गांव की घटना
➡️झांसी- बाइक सवार ने मारी तीन कांवड़ियों को टक्कर, गुस्साए कांवड़ियों ने सड़क पर लगाया जाम , घटना के काफी देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ,मऊरानीपुर कोतवाली थाना क्षेत्र का है पूरा मामला
➡️ऊखीमठ- केदारनाथ पैदल मार्ग में भीम बली के गदेरे में फटा बादल, मलबा आने से पैदल मार्ग का 30 मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त, पैदल मार्ग पर आवाजाही बंद, 150 से 200 तीर्थयात्री फंसे,, मूसलाधार बारिश के बाद बादल फटने से भारी नुकसान, अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं, प्रशासन की टीम राहत एवं बचाव कार्य में जुटी
➡️फिरोजाबाद- हत्या का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया, ,कल सुबह महिला की पीट पीटकर हत्या की थी मुखबिर की सूचना पर बाइक सवारों की हुई थी घेराबंदी, जवाबी कार्रवाई में आरोपी केशव हुआ घायल, भर्ती, दूसरा आरोपी मौका पाकर भागने में हुआ कामयाब, थाना टूण्डला क्षेत्र के हिरनगांव रोड पर हुई मुठभेड़
➡️अलीगढ़- ट्रेन के सामने कूदकर दो युवतियों ने की खुदकुशी, सूचना के बाद मौके पर पहुंची इलाकाई पुलिस, दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, सुसाइड करने की वजह का नहीं चल सका पता , थाना महुआ खेड़ा इलाके के दाउद खां रेलवे स्टेशन की घटना
➡️आगरा- ग्राम प्रधान पर लाखों रुपयों का गबन करने का आरोप, सफाई के नाम पर लाखों रुपए निकालने का आरोप, ग्रामीणों द्वारा ऑनलाइन की गई शिकायत, ग्राम प्रधान की मनमानी से ग्रामीण परेशान, जैतपुर ब्लाक के महुआ शाला गॉव प्रधान का मामला
➡️गाजियाबाद- भारी बारिश के कारण गिरा यूनिपोल पर लगा बोर्ड, चपेट में आने से मुकेश नामक व्यक्ति की हुई मौत, पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया , जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र का है पूरा मामला
➡️अम्बेडकरनगर- हत्या और लूट के तीन आरोपियों को आजीवन कारावास , जिला जज ने तीन अभियुक्तों को सुनाई है सजा , आजीवन कारावास संग 10-10 हजार का लगाया अर्थदंड , महजीतपुर सोहगूपुर निवासी शोभाराम की हुई थी हत्या , तीन बदमाशों ने लूट के बाद गोली मारकर कर दी थी हत्या
➡️बांदा- बेटियों के पैदा होने से पति ने दिया तीन तलाक, ,फोन पर दिया तीन तलाक और रचाई दूसरी शादी ,महिला ने चार लोगों पर लगाया उत्पीड़न का आरोप पति, सास, ससुर और देवर पर उत्पीड़न का आरोप, 3 बेटियों संग इंसाफ के लिए भटक रही पीड़िता, कोतवाली नगर के सिविललाइंस चौकी क्षेत्र का मामला
➡️बरेली- मामूली विवाद के बाद जमकर चले लाठी डंडे ईट पत्थर, ,दबंग ने छत से बरसाए ईट पत्थर, आधा दर्जन लोग घायल ,ईट लगने से वृद्धा घायल, इलाज के दौरान हुई मौत पथराव व मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा किया दर्ज, घायलो को इलाज के लिए जिला अस्पताल में कराया भर्ती, मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, फरीदपुर थाना क्षेत्र के बीसलपुर रोड की घटना
➡️ग्रेटर नोएडा- , तेज बारिश का तांडव जिम की छत भरभराकर गिरी , जिम के अंदर मौजूद लोगों में अफरा तफरी का माहौल, हादसे में की जद में आने से दो लोग गंभीर घायल, अंदर फंसे लोगों को पुलिस व लोगों ने निकाला बाहर, घायलों को कराया अस्पताल में भर्ती, जांच में जुटी पुलिस, मौके पर एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार शर्मा मौजूद , ग्रेटर नोएडा के तुगलपुर नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र का मामला
➡️देहरादून- राज्य के विभिन्न जनपदों में भारी बारिश के चलते अलर्ट, मणिकांत मिश्रा, सेनानायक SDRF ने टीमों को किया अलर्ट, आपदा सचिव को रेस्क्यू कार्यों की दी गई जानकारी, सोनप्रयाग में बारिश के चलते नदी का जलस्तर बढ़ा, लिंचोली में बादल फटने से लैंडस्लाइड, SDRF टीम पहुंची, टिहरी के घनसाली से 8 किमी आगे बादल फटने की सूचना
➡️देहरादून- चार धाम यात्रा को लेकर बड़ी खबर , यात्रा को जारी रखने का निर्णय डीएम लेंगे, आयुक्त गढ़वाल मंडल द्वारा दिए गए निर्देश, मौसम विभाग द्वारा जारी किया गया है रेड अलर्ट, हरिद्वार व ऋषिकेश में पंजीकरण केंद्र में रजिस्ट्रेशन स्थगित
➡लखनऊ – यूपी विधानसभा मानसून सत्र का चौथा दिन, आज सदन में अनुपूरक बजट पर होगी चर्चा, जनहित के मुद्दे भी उठाएंगे विपक्ष के सदस्य, जनहित के कई मुद्दे भी सदन में रखे जा सकते हैं, विधानसभा सत्र में आज भी हंगामे के आसार
➡लखनऊ – बारिश के दौरान ताज होटल के पास हुड़दंग का मामला, मामले में दोषियों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की जा रही, साक्ष्य के आधार पर दो अन्य आरोपियों को किया अरेस्ट, मोहम्मद अरबाज़ और विराज साहू को किया गिरफ्तार, साक्ष्य के आधार पर सुसंगत धाराओं को बढ़ाया गया
➡लखनऊ – 2 बजे लखनऊ पहुंचेंगे केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी, प्रदेश कार्यालय में जयंत का भव्य स्वागत किया जाएगा, शाम 4 बजे स्किल इंडिया के कार्यक्रम में शामिल होंगे, IGP में प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षुओं का अभिनंदन समारोह, आज शाम 6 बजे जयंत की सीएम योगी से मुलाकात, यूपी विधानसभा उपचुनाव को लेकर सीएम से मिलेंगे जयंत, उपचुनाव की 10 सीटों में से 3 सीट मांग रही RLD- सूत्र, पश्चिमी यूपी के कई मुद्दों पर सीएम से चर्चा करेंगे जयंत
➡लखनऊ – कूड़ा कचरा फेंकने पर 50 हजार तक जुर्माना, कूड़ा कचरा फेंकने और जलाने पर देना होगा जुर्माना, एनजीटी ने प्रदेश की स्वच्छता को लेकर दिए निर्देश, पहली बार उल्लंघन करने पर 5 से 25 हजार तक जुर्माना, आदेश का दोबारा उल्लंघन करने पर 50 हजार तक जुर्माना
➡लखनऊ – माफिया अतीक, अशरफ की हत्या का मामला, हत्या की जांच रिपोर्ट विधानसभा में होगी पेश, 5 सदस्यीय जांच आयोग की रिपोर्ट होगी पेश, असद और सहयोगियों की एनकाउंटर रिपोर्ट भी पेश होगी, विधानसभा में आज अनुपूरक बजट पर चर्चा भी की जाएगी, सीएजी रिपोर्ट भी सदन के पटल पर रखी जाएगी
➡गोंडा – रेलवे स्टेशन पर मिली 16 लड़कियों का मामला, मामले में नेटवर्किंग कंपनी से पूछताछ, नेटवर्किंग कंपनी वैल्यू शॉप के खिलाफ केस, मानव तस्करी में दर्ज हुआ मुकदमा, 4र दिन पहले स्टेशन पर मिली 16 लड़कियां, बिहार जाने निकली थी सभी 16 लड़कियां, आरपीएफ को लावारिस मिली थी ये लड़कियां, कंपनी ने बिहार में नौकरी की कही थी बात
➡गोरखपुर – अवैध खनन करने का आरोपी हुआ गिरफ्तार, फर्जी रॉयल्टी की मदद से खनन का आरोपी गिरफ्तार, फर्जी रॉयल्टी का आरोपी सुरेंद्र को किया गिरफ्तार, आरोपी के पास से फर्जी पेपर हुआ बरामद, गगहा क्षेत्र से हुई अभियुक्त की गिरफ्तारी
➡सुल्तानपुर- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, घर के सामने पेड़ पर लटकता मिला शव, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, कुड़वार के सुगवापुर राजापुर बाजार की घटना
➡रायबरेली – फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने के मामले खुलासा, सीएचसी संचालक मोहम्मद जिशान का बड़ा नेटवर्क, मोहम्मद जिशान का 12 राज्यों में फैला है नेटवर्क, दूसरे राज्यों के बनाये गए रायबरेली से जन्म प्रमाण पत्र, बिहार,झारखंड के सबसे ज्यादा बनाये जन्म प्रमाण पत्र, अधिकारी की आईडी,पासवर्ड का प्रयोग करने की आशंका, 24 अक्टूबर 2023 को 1 हजार बनाए जन्म प्रमाण पत्र, एक ही दिन में 1 हजार जन्म प्रमाण पत्र बनाए गए, नुरूद्द्दीनपुर गांव में 1 हजार बनाये गए जन्म प्रमाण पत्र, अब तक मामले में चार लोगों को भेजा जा चुका है जेल, बड़े पैमाने पर रायबरेली में बनाये गए फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, सलोन तहसील क्षेत्र में बनाये गए 19,184 जन्म प्रमाण पत्र
➡मथुरा – पुलिस ने अपहृत बच्चे को सकुशल किया बरामद, सर्विलांस टीम, स्वाट टीम, पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, वृंदावन,जमुना पार,रिफाइनरी और सदर पुलिस रही मौजूद, पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को लगी गोली, घायल बदमाशों का पुलिस कस्टडी में चल रहा इलाज, मासूम बच्चे की बरामदगी के लिए लगीं थी कई टीमें, आसपास के 10 जिलों में पुलिस ने किया था अलर्ट
➡मेरठ – पुष्पवर्षा के लिए मेरठ पहुंचा सरकारी हेलीकॉप्टर, 3 कांवड़ मार्ग, श्री औघड़नाथ मंदिर पर होगी पुष्पवर्षा, कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की है परंपरा, डीएम, एसएसपी हेलीकॉप्टर में सवार हो उड़े, बारिश के मौसम के बीच हेलीकॉप्टर की उड़ान
➡कौशाम्बी – पौधारोपण कर रहे युवक को दबंगों ने पीटा, दर्जनों दबंगों ने मिलकर युवक से मारपीट की, जान से मारने की नियत से किया हमला, लाठी डंडों से युवक की जमकर पिटाई की, युवक ने किसी तरह भागकर बचाई जान, घटना का वीडियो CCTV कैमरे में कैद, सैनी थाना के परसीपुर गांव का मामला
➡बुलंदशहर – खुर्जा बजरंग दल के जिला संयोजक का वीडियो वायरल, बार बालाओं के साथ अश्लील डांस का वीडियो वायरल, डांस बार में अश्लील डांस कर रहा संयोजक गोलू राजपूत
➡हमीरपुर – खनन सत्र समाप्त फिर भी हो रहा अवैध मौरंग खनन, लालपुर पुलिस की मिलीभगत से अवैध मौरंग खनन का खेल, टीकापुर मौरंग खंड बंद होने के बाद भी चोरी से खनन जारी, मुखबिर की सूचना पर खनन विभाग की टीम ने छापा मारा, खनन इंस्पेक्टर की तहरीर पर 4 नामजद एक अज्ञात पर FIR, मौरंग से भरे 8 ट्रक सीज, एक लोकेटर गिरफ्तार किया गया, टीकापुर प्रधान उसके भाई समेत 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज, रात होते ही तटीय इलाकों में शुरू होता है मौरंग खनन का खेल
➡बदायूं – डीजे लदी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से हादसा, ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से एक कांवड़िये की मौत, हादसे में 3 कांवड़िये घायल,अस्पताल में भर्ती, बिसौली से कांवड़ लेने कछला जा रहे थे श्रद्धालु, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी, मुजरिया थाना क्षेत्र के कछला मार्ग की घटना
➡बदायूं – रोडवेज बस और ट्रैक्टर ट्रॉली में भीषण टक्कर, रोडवेज बस सवार 4 लोग गंभीर रूप से हुए घायल, घायलों को बिल्सी सरकारी अस्पताल भेजा गया, पुलिस ने रोडवेज बस को कब्जे में लेकर जांच शुरू की, उघैती थाना क्षेत्र के नरैनी खितौरा मार्ग की घटना
➡अलीगढ़ – अलीगढ़ के 94 गैर मान्यता प्राप्त मदरसे होंगे बंद, 94 गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के बच्चे होंगे शिफ्ट, 2000 छात्रों को सरकारी स्कूल में मिलेगा दाखिला, परिषदीय माध्यमिक विद्यालय में कराया जाएगा दाखिला, मुख्य सचिव ने अलीगढ़ जिलाधिकारी के नाम भेजा पत्र, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने दी जानकारी
➡अलीगढ़ – ट्रक और कार की आपस में भीषण टक्कर, भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत, हादसे में 5 लोग घायल,अस्पताल में भर्ती, हादसे में कार सवार 5 लोगों की हुई मौत, कार सवार 5 लोग हुए घायल, खैर के अनाज मंडी के सामने की घटना
➡एटा – जन्मदिन पार्टी में तेज आवाज में डीजे बजाने पर विवाद, मेडिकल स्टाफ के बीच आपस में हुई जमकर मारपीट, डीजे पर तेज आवाज का विरोध करने पर हुई मारपीट, घायल को मेडिकल कॉलेज से हायर सेंटर किया रेफर, नगर के मेडिकल कॉलेज के नर्सिंग हॉस्टल का मामला
➡एटा – डीएम ने जनपद में 3 PCS अधिकारी किए इधर से उधर, जगमोहन गुप्ता को अलीगंज तहसील का बनाया SDM, SDM अलीगंज प्रतीत त्रिपाठी को जलेसर का SDM बनाया, SDM न्यायिक को SDM जलेसर का दिया चार्ज
➡रामपुर – रिश्वत लेकर बदला लोहापट्टी भोलानाथ में बिजली ट्रांसफार्मर, 3 हजार रुपये की घूस लेने के बाद बदला गया ट्रांसफार्मर, किसान संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष ने किया ऑडियो वायरल, जांच के बाद होगी कार्रवाई- अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग
➡फिरोजाबाद – जमीनी विवाद में दबंगों ने परिवार को पीटा, सरकारी जमीन को काटकर खेत में मिला रहा था, दबंग की शिकायत करने पर परिवार से की मारपीट, पीड़ित ने जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार, दबंगों के खिलाफ अभी तक नहीं हुई कोई कार्रवाई, शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के नंदपुर गांव का मामला
➡नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम में जलभराव, दिल्ली-एनसीआर में आज भी भारी बारिश का अलर्ट, वसंत कुंज इलाके में दीवार गिरने से महिला घायल, उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में व्यक्ति घायल, गाजीपुर में खोड़ा कॉलोनी में महिला-बच्चे की डूबकर मौत
➡आगरा – उदयपुर-आगरा के बीच 2 सितंबर से चलेगी वंदेभारत, पौने 9 घंटे में तय करेगी आगरा से उदयपुर का सफर, सप्ताह में 3 दिन सोमवार, बृहस्पतिवार, शनिवार को चलेगी, कैंट से 3 बजे रवाना होकर रात 11.45 बजे पहुंचेगी उदयपुर, राणा प्रताप नगर, मावली, चंदेरिया, कोटा में रुकेगी ट्रेन, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी स्टेशन पर भी रुकेगी ट्रेन
➡दिल्ली – सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पोस्ट किया, नई संसद में पानी टपकने का मुद्दा उठाया, नई संसद से अच्छी पुरानी संसद थी- अखिलेश, अरबों रुपए से बनी नई संसद में पानी टपक रहा- अखिलेश, BJP सरकार में बनी हर छत से पानी टपक रहा- अखिलेश
➡दिल्ली – सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट किया, अखिलेश ने उठाया यूपी में शिक्षक भर्तियों का मामला, ‘बेरोजगार युवक-युवतियों को प्रतीक्षा के सिवा कुछ नहीं मिला’, भाजपा सरकार, मतलब झूठा इंतजार – अखिलेश यादव
➡दिल्ली – दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश से तबाही, दिल्ली-एनसीआर में जगह-जगह जलभराव, बारिश के चलते सरकारी और निजी स्कूल बंद, दिल्ली के कई इलाकों में 147.7 मिमी बारिश, कमला नगर सब्जी मंडी इलाके में बिल्डिंग गिरी, पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार 3 में महिला-बच्चा नाले में डूबे, भारी बारिश के चलते इस इलाके में जलभराव, लोग परेशान, दिल्ली आने वाली फ्लाइट्स भी डायवर्ट की जा रहीं, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम में जलभराव, दिल्ली-एनसीआर में आज भी भारी बारिश का अलर्ट, वसंत कुंज इलाके में दीवार गिरने से महिला घायल, उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में व्यक्ति घायल, गाजीपुर में खोड़ा कॉलोनी में महिला-बच्चे की डूबकर मौत, मिंटो ब्रिज के नीचे लबालब पानी, यातायात रोका गया, मयूर विहार में 119 मिमी बारिश, सफदरजंग में 79.2 मिमी बारिश, लोधी रोड पर 77 मिमी बारिश, पालम में 43.7 मिमी बारिश
➡दिल्ली -दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश से तबाही, दिल्ली-एनसीआर में जगह-जगह जलभराव, बारिश के चलते सरकारी और निजी स्कूल बंद, दिल्ली के कई इलाकों में 147.7 मिमी बारिश, कमला नगर सब्जी मंडी इलाके में बिल्डिंग गिरी, पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेस 3 में महिला-बच्चा नाले में डूबे, भारी बारिश के चलते इस इलाके में जलभराव, लोग परेशान, दिल्ली आने वाली फ्लाइट्स भी डायवर्ट की जा रहीं
➡दिल्ली – नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी साथ में मौजूद, वायनाड और केरल के दौरे पर जा रहे राहुल,प्रियंका
➡हरिद्वार – भारी बारिश होने से मकान की छत गिरी, हादसे में 2 बच्चों की दबकर दर्दनाक मौत, हादसे में 9 लोग घायल,अस्पताल में भर्ती, बहादराबाद के भौरी डेरा शान्तरशाह की घटना
➡रुद्रप्रयाग – केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग हुआ बंद, रामबाड़ा में मंदाकिनी नदी पर स्थित दो पुल बहे, पुराने मार्ग पर स्थित थे दोनों पुल, यात्री और घोड़े संचालक करते थे उपयोग, बारिश में मंदाकिनी नदी के तेज बहाव में बह गए
➡देहरादून – 10 बजे CM पुष्कर सिंह धामी घनसाली पहुंचेंगे, घनसाली में आपदा से नुकसान का जायजा लेंगे CM, जखन्याली पिपलोगी में कुछ घरों में दरार की शिकायत, घनसाली-चिरबटिया मोटर मार्ग जोड़ने वाला पुल बहा, नौताड़ में बादल फटने की घटना से भारी नुकसान
————————————————————————————