आज की कुछ खास खवरे देखने के लिए नीचेदीगई लिक पर क्लिक करें-

आज की  कुछ खास बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का आज जन्मदिन, अखिलेश यादव के जन्मदिन पर कई कार्यक्रम, पार्टी कार्यालय पर बड़ी संख्या में पहुंचेंगे कार्यकर्ता, ढोल नगाड़ों के साथ मनाएंगे सपा प्रमुख का जन्मदिन, समाजवादी पार्टी कार्यालय पर तैयारियां शुरू, आज भंडारे का पार्टी कार्यालय पर आयोजन, जन्मदिन पर सपा कार्यकर्ता करेंगे रक्तदान

➡लखनऊ- आज से बढ़ रहे रेलवे टिकटों के दाम, पहली जुलाई से रेलवे टिकट महंगे हो रहे , टिकट 30 रुपये तक महंगे हो जाएंगे, पूर्व में बुक टिकटों पर बढ़े हुए किराए का असर नहीं

➡रायबरेली- जिला कारागार में बंद बंदी की हालत बिगड़ी, बंदी सोनू वर्मा को जिला अस्पताल में भर्ती, अमेठी जनपद के रहने वाला है बंदी सोनू वर्मा, शहर कोतवाली क्षेत्र के जिला कारागार की घटना

➡संभल-  सड़क पार कर रही वृद्धा को DCM ने रौंदा, बुजुर्ग महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत, ग्रामीणों को समझाने मे जुटी इलाका पुलिस, मौके से चालक फरार, डीसीएम पुलिस के कब्जे में, जुनावई थाना क्षेत्र के गांव दुबारी कला का मामला

➡बलिया- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को मिली जन्मदिन की बधाई, मिमिक्री आर्टिस्ट नीलेश दीपू ने दी बधाई, बधाई देने का अंदाज़ सोशल मीडिया पर वायरल , बेल्थरा रोड के वार्ड नंबर 4 से सभासद है निलेश दीपू

➡अलीगढ़-  महाजन फोम हाउस में लगी भीषण आग, करीब ₹20 लाख का माल जलकर स्वाहा, आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा, 3 दमकल की गाडियां आग बुझाने के लिए पहुंची, पुलिस ने भी मुस्तैदी दिखाते हुए संभाली कमान, गांधी पार्क थाना इलाके के नौरंगाबाद जीटी रोड की घटना

➡मुजफ्फरनगर-  ट्रक ने बाइक सवार दंपति को कुचला, हादसे में पति-पत्नी की मौके पर मौत, 50 वर्षीय शमशाद व खुशनुदा की मौत, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजाहादसे के बाद वाहन सहित चालक अरेस्ट
बुढ़ाना कस्बे के पुराने बिजली घर की घटना

➡कानपुर- हर्ष नगर चौराहे में वर्चस्व की जंग, फायरिंग , दो मुस्लिम गुटों में वर्चस्व को लेकर झड़प, गोली लगने से एजाजुद्दीन गंभीर रूप से घायल, परिजनों ने चांदनी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, पुलिस रिकॉर्ड में एजाजुद्दीन चर्चित अभियुक्त है, परिजनों ने सनी मोरंग, यूनुस चटनी पर आरोप , सूचना मिलते ही एसीपी, थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे, दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा- पुलिस, स्वरूप नगर थाना क्षेत्र के जलकल विभाग कार्यालय की घटना

➡बाराबंकी- बरेली से बनारस जा रही ट्रेन डिरेल की सूचना, ASP ज़ैदपुर, सफदरगंज कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचे, घटना रेलवे विभाग द्वारा किए गए मॉक ड्रिल से जुड़ा, ट्रेन को लगभग 1 घंटा रोककर आगे रवाना किया , सफदरगंज रेलवे स्टेशन मास्टर ने दी थी सूचना

➡लखनऊ- काकोरी, मानकनगर पुलिस का ऑपरेशन ऑलआउट, ताजमहल के पास फायरिंग करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस की सूचना पर नाकाबंदी करके दोनों को पकड़ा, लाइसेंसी पिस्टल, कार, कारतूस समेत अन्य माल बरामद, दोनों के खिलाफ आगरा के ताजगंज थाने में मुकदमा दर्ज

➡बाराबंकी – हत्या व बलवा मामले में 12 को उम्रकैद, 18 वर्ष बाद आया मामले में फैसला , 11 लोगों की सुनवाई के दौरान हो चुकी है मौत, सभी दोषियों पर कोर्ट ने अर्थदंड भी लगाया

➡जालौन- पड़ोसियों से परेशान किसान ने की आत्महत्या, आत्महत्या कर पुलिस के नाम लिखा सुसाइड नोट, पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ केस किया दर्ज, एट कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सतोह का मामला

➡उधम सिंह नगर- पेड़ से लटका मिला युवका का शव, यूपी के शाहजहांपुर का निवासी था मृतक गोविंद, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, भाइयों संग ट्रांजिट कैंप में किराए में रहता था, रुद्रपुर के पंतनगर के चौकी सिडकुल क्षेत्र की घटना

➡कानपुर – हर्ष नगर चौराहे में वर्चस्व की जंग, फायरिंग , दो मुस्लिम गुटों में वर्चस्व को लेकर झड़प, गोली लगने से एजाजुद्दीन गंभीर रूप से घायल, परिजनों ने चांदनी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, पुलिस रिकॉर्ड में एजाजुद्दीन चर्चित अभियुक्त है, परिजनों ने सनी मोरंग, यूनुस चटनी पर आरोप , सूचना मिलते ही एसीपी, थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे, दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा- पुलिस, स्वरूप नगर थाना क्षेत्र के जलकल विभाग कार्यालय की घटना

➡उधम सिंह नगर- पेड़ से लटका मिला युवका का शव, यूपी के शाहजहांपुर का निवासी था मृतक गोविंद, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, भाइयों संग ट्रांजिट कैंप में किराए में रहता था, रुद्रपुर के पंतनगर के चौकी सिडकुल क्षेत्र की घटना

➡बागपत- दो बंद मकानों में 25 लाख रुपये की चोर, खुलासा नहीं होने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, जल्द चोरी का खुलासा करने की मांग की, खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के गोठरा का मामला

➡हापुड़- नकली उर्वरकों के बैग की बरामदगी का मामला, मेरठ डीआईजी कलानिधि नैथानी के आदेश, मामले में एसआईटी गठित करने के दिए आदेश, एक सप्ताह पूर्व दो स्थानों पर की थी छापेमारी, यूरिया, डीएपी, बीज के खाली बैग हुए थे बरामद, नामचीन कंपनियों के बीज, पेस्टीसाइड के थे बैग, नकली उर्वरक भर पश्चिम के जिलों में होती थी सप्लाई, हनी सिंह, पियूष के खिलाफ मामले में मुकदमा दर्ज , पुलिस की पकड़ से दूर हैं आरोपी हनी सिंह, पीयूष , थाना हापुड़ देहात, नगर कोतवाली क्षेत्र में पड़ा था छापा

➡मथुरा- नगर आयुक्त जग प्रवेश लगातार एक्शन मोड में , वृंदावन परिक्रमा मार्ग पर किया पैदल निरीक्षण, केशी घाट से पानी घाट चौराहे तक 3 किमी निरीक्षण, केशी घाट पर नवीन चेंजिंग रूम बनवाने के निर्देश, बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को लेकर भी दिए सख्त निर्देश, ‘परिक्रमा मार्ग पर साफ सफाई का अभियान चलाएं’

➡बागपत- ग्राम पंचायत की कराई गई जमीन कब्जा मुक्त, तहसील प्रशासन की टीम ने कराई जमीन कब्जामुक्त, गांव के ही लोगों ने ग्राम पंचायत की जमीन पर किया हुआ था कब्जा, खेकड़ा तहसील क्षेत्र के सिनौली तगा गांव का मामला

➡अलीगढ़ – कीरतपुर गांव में मकान के कमरे की गिरी छत, कमरे के अंदर बैठे पति-पत्नी छत गिरने से दबे, लोगों ने मौके पर पहुंच मलबे से बाहर निकाला, दोनों घायलों को खैर स्वास्थ्य केंद्र में कराया भर्ती, थाना खैर इलाके के कीरतपुर गांव की घटना।

➡अलीगढ़- कीरतपुर गांव में मकान के कमरे की गिरी छत, कमरे के अंदर बैठे पति-पत्नी छत गिरने से दबे, लोगों ने मौके पर पहुंच मलबे से बाहर निकाला, दोनों घायलों को खैर स्वास्थ्य केंद्र में कराया भर्ती, थाना खैर इलाके के कीरतपुर गांव की घटना।

➡अयोध्या- पत्नी की हत्या करने वाले पति को 13 साल की सजा, थाना पटरंगा के भटौली गांव की वर्ष 2018 में हुई थी विवाहिता की शादी

➡देहरादून – महेंद्र भट्ट को फिर उत्तराखंड BJP की कमान , प्रदेश अध्यक्ष के लिए अकेले भट्ट का नामांकन, आज होगा उत्तराखंड BJP प्रदेश अध्यक्ष का एलान

➡सुल्तानपुर- दबंगों ने ड्यूटी से लौट रहे दारोगा को ही पीटा , ड्यूटी से लौट रहे दरोगा श्रीराम मिश्रा की पिटाई,पीटकर अंधेरे का फायदा उठाकर हमलावर फरार, पिटाई के बाद दारोगा ने पुलिस को दी सूचना, नगर कोतवाली में तैनात हैं दारोगा श्रीराम मिश्रा, नगर कोतवाली के सौरमऊ के पास की घटना

➡देहरादून- उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश, प्रदेश के 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी,देहरादून, पौड़ी, उत्तरकाशी, टिहरी में अलर्ट, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, बागेश्वर में भी अलर्ट, आज बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की, 6 जुलाई तक भूस्खलन, बाढ़ की भी आशंका, बीते 24 घंटे में औसत से 4 गुना ज्यादा बारिश

➡दिल्ली- रेलवे में आज से दिखेंगे कई बड़े बदलाव, टिकट, किराया, कन्फर्मेशन का बदला सिस्टम, 1 जुलाई से लागू होंगे रेलवे के नए नियम, अब तत्काल टिकट सिर्फ उन्हीं को मिलेगा , जिनका IRCTC अकाउंट आधार से लिंक/वेरीफाइड होगा, मेल, एक्सप्रेस ट्रेनों के AC, नॉन-AC किराए में बढ़ोतरी, किराए में प्रति किलोमीटर 1-2 पैसे की बढ़ोतरी, अब OTP आधारित सिस्टम लागू होगा, वेटिंग टिकट वालों को अब 4 घंटे पहले नहीं, बल्कि 8 घंटे पहले कन्फर्मेशन की जानकारी मिलेगी.

➡दिल्ली – दिल्ली में पुराने वाहनों से जुड़ी बड़ी खबर, आज से पुराने वाहनों को ईंधन नहीं मिलेगा, 15 साल पुराने पेट्रोल वाहन पर लगा बैन, 10 साल पुराने डीजल वाहनों पर भी बैन, आज से इन वाहनों को ईंधन नहीं मिलेगा, राजधानी में आज से बड़ा फैसला लागू, पेट्रोल पंपों पर नोटिस चस्पा, CCTV निगरानी शुरू, नियम तोड़ने पर 10,000 का जुर्माना लगेगा, पर्यावरण सुरक्षा के लिए होगा बड़ा कदम

➡दिल्ली- कमर्शियल LPG सिलेंडर हुआ सस्ता, दामों में लगातार चौथे महीने राहत, दिल्ली में दाम 58.5 रुपये घटे, कमर्शियल सिलेंडर का नया दाम 1665 रुपये, होटल, व्यवसायिक उपयोगकर्ताओं को राहत, घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं

➡फिरोजाबाद- रात से 50 फुट गहरे में कुएं में गिरा राष्ट्रीय पक्षी मोर,शियार के हमले से घायल होकर गिरा था मोर कुएं में,सूचना देने के बाद भी नहीं पहुंचा फॉरेस्ट विभाग,थाना नारखी के गढ़ी हंसराम का मामला
—————————————————————————-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *