हाथरस – हाथरस के श्रद्धालुओं की जम्मू मे हुई बस दुर्घटना मे मृत शव आज देर रात तक हाथरस कोतवाली क्षेत्र के गांव मझोला मे पहुँचेंगे-
*********************************
आप सभी को विदित है कि हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव मझोला व मुरसान के गांव नगला उदय सिंह से 28 मई की रात वैष्णो देवी दर्शन के लिए गए श्रद्धालुओं की बस गुरुवार को दोपहर जब जम्मू के अखनूर टूंगी मोड पहुंची तो राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई, जिसमें हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के गांव मझोला निवासी 5 और मुरसान क्षेत्र के गांव उदय सिंह निवासी पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई। सभी श्रद्धालुओं के मृत शव देर रात तक मथुरा जंक्शन पर पहुंचेंगे, जहां से शबो को एंबुलेंस द्वारा उनके गांव तक पहुंचाया जाएगा। जम्मू में बस हादसे की घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। इस घटना के बाद से गांव नगला उदय सिंह व मझोला गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। हादसे में हाथरस के 10 और अलीगढ़ के 12 लोगों की मौत हुई है। दोनों गांवों में पुलिस व प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद रहीं। ग्रामीण पूरे दिन जम्मू में पहुंचे अपने परिचितों से घायलों के हालातो की जानकारी लेते रहे। प्रशासन लगातार जम्मू प्रशासन से संपर्क साधे हुआ है। कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। गांवों के बाहर व मुख्य चौक पर ग्रामीण इस घटना को लेकर ही वार्ता कर रहे हैं।
जम्मू मे बस हादसे मे मृत श्रद्धालुओं के शव आज देर रात तक आयेंगे-
