आज की कुछ खास खवरे-
***************************
1.राष्ट्रपति भवन पहुंची वित्त मंत्री सीतारमण, 11 बजे 2025-26 का बजट करेंगी पेश, टिकीं देश की निगाहें।
2.प्रयागराज: 77 देशों के राजनयिकों समेत 118 लोगों का प्रतिनिधमंडल आज जाएगा महाकुंभ।
3.हरिनघाटाः महिला प्रोफेसर-छात्र विवाह काण्ड में नया मोड़, प्रबन्धन ने कहा, वह कोई नाटक का हिस्सा नहीं था, प्रोफेसर से पूछताछ परीक्षा बाद, रिपोर्ट राजभवन भेजी गयी।
4.महाकुम्भ में नहाने गए घाटाल के तृणमूल नेता की पत्नी का सोने का हार चोरी, बिना नहाए लौटे।
5.नैहाटी में तृणमूल नेता की हत्या के बाद भाजपा नेता अर्जुन सिंह के कार्यालय में तोड़फोड़, लगायी गयी आग।
6.कर्नाटक में नई व्यवस्था शुरू : कोर्ट का आदेश, डॉक्टरों के समूह की रिपोर्ट और परिजनों की सम्मति मिलने पर असाध्य बीमारी से ग्रस्त मरीज को मिल सकेगा इच्छामृत्यु का अधिकार*l।
7.कारोबार के लिए ईरान गए 3 भारतीय लापता, विदेश मंत्रालय उठा रहा कदम, रूस में भी 16 भारतीयों के लापता होने की खबर*l।
8.गडकरी ने दिल्ली की तस्वीर बदलने का किया वादा, कहा- बुलेट ट्रेन की तरह तेज गति से होगा विकास।
9.एक ही दिन में 8 विधायकों का इस्तीफा, दिल्ली में चुनाव से पहले AAP में भगदड़।
10.जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में वक्ताओं के बीच विवाद, इला अरुण ने की कश्मीर पर चर्चा, मंच से चले गए एमके रैना।
11.मुरादाबादः चूहों को जिंदा करने के लिए हवन, खुद को बता रहे कल्कि अवतार, IPS की हरकत से खलबली।
12.योगी अचानक पहुंचे अयोध्या, हेलीकाप्टर से राम मंदिर पर उमड़ी भीड़ का लिया जायजा।
================