आज कीकुछ खास खवरे देखने के लिए नीचेदीगई लिक पर क्लिक करें-

आज की बड़ी खबरें……………….

➡लखनऊ-पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह का बयान, जम्मू कश्मीर में आतंकी खत्म किए जा रहे- जयवीर, जासूसों के खिलाफ कार्रवाई हो रही- जयवीर सिंह,
अनुप्रिया पटेल के अकेले पंचायत चुनाव लड़ने पर बोले, सभी को अपनी सीमाएं पता हैं – जयवीर सिंह, ज्यादा सीट पाने के लिए लोग बयानबाजी करते हैं- जयवीर, हम सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे – जयवीर सिंह.

लखनऊ-नगर निगम जोन 6 का वीडियो वायरल, कर्मचारियों की तानाशाही का वीडियो वायरल, अतिक्रमण विरोधी अभियान की आड़ में मनमानी,
गाड़ी से सिलेंडर उतार कर अपने ट्रक में भरा, जोन 6 भवानीगंज शीतला माता मंदिर के पास का मामला.

लखनऊ-यूपी मदरसा शिक्षा परिषद का रिजल्ट जारी, अरबी,फारसी और मौलवी का रिजल्ट जारी, मौलवी-मुंशी और आलिम का रिजल्ट जारी.

लखनऊ- ATS ने कल 2 जासूसों को किया था गिरफ्तार, तुफैल को वाराणसी से किया गया था गिरफ्तार, मोहम्मद हारून को दिल्ली से किया गया था गिरफ्तार, देर रात NIA की स्पेशल कोर्ट में किया गया था पेश, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा जेल, यूपी एटीएस जल्द दोनों की रिमांड की अर्जी डालेगी.

वाराणसी-पाक के लिए जासूसी के आरोप में युवक अरेस्ट, पकड़े गए युवक के घर के बाहर प्रदर्शन, हिंदूवादी संगठन से जुड़े लोगों ने किया प्रदर्शन,
पाकिस्तान के खिलाफ किया नारेबाजी, आरोपी के घर पर बुलडोजर कार्रवाई की मांग, ATS ने वाराणसी के तुफैल को किया गिरफ्तार.

अलीगढ़- नगर निगम कर्मचारी के साथ मारपीट, कर्मचारियों ने रसलगंज चौकी का किया घेराव, मौके पर तमाम कर्मचारी कर रहे हंगामा, बन्नादेवी थाना इलाके का मामला.

मैनपुरी- अग्रवाल बिजली वालों के यहां GST का छापा, एक शिकायत के आधार पर छापेमारी, 33 लाख रुपये का स्टॉक शॉर्ट मिला,
33 लाख के माल,बिल का मिलान नहीं हो सका, टीम ने करीब 7 लाख का जुर्माना लगाया, बिजली दुकानदार को नोटिस,15 में जवाब मांगा,
शहर कोतवाली क्षेत्र के कचहरी रोड का मामला.

अयोध्या-सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान, पाकिस्तान ज्यादा दिन नहीं रहेगा-सीएम योगी, 75 साल बहुत जी लिया पाकिस्तान-सीएम,
आतंकवाद पाक को खत्म कर देगा-सीएम, धर्म पूछकर आतंकियों ने लोगों को गोली मारी थी-सीएम, पाक के अफसर आतंकियों के जनाजे में थे-सीएम,
हमने चुन-चुनकर आतंकियों को मारा-सीएम, कोई छेड़ता है तो ये भारत छोड़ता नहीं-सीएम.

नोएडा-JP ग्रुप पर CBI की रेड, CBI की 5 सदस्यीय टीम दफ्तर पहुंची, डॉक्यूमेंट्स और बैंक अकाउंट खंगाल रही CBI, सब वेंशन स्कीम में घोटाले की जांच कर रही CBI,सेक्टर 127 स्थित जेपी दफ्तर पहुंची CBI.

बलिया- घर में घुसकर दबंगों ने परिजनों को पीटा, लोहे की राड से परिजनों की पिटाई की, इलाज के दौरान एक युवक की हुई मौत,
लाठी,रॉड से महिला औऱ बच्चों को पीटा, मारपीट में महिला सहित 5 लोग घायल , सहतवार थाना छेत्र के त्रिकालपुर का मामला,

मऊ-बिजली विभाग के खिलाफ वकील आक्रोशित, अधिवक्ता के घर में छापेमारी से आक्रोशित, अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन,
बिजली विभाग के अधिकारियों पर दर्ज कराई FIR.

सीतापुर-बाघ के हमले में युवक गंभीर घायल, बाघ के हमले से कई लोग हो चुके हैं घायल, बाघ को पकड़ने में वन विभाग दिखा नाकाम, लहरपुर क्षेत्र के जगमालपुर का पूरा मामला.

रायबरेली-अनाथ बच्चे ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार, दंबगों पर जमीन कब्जा करने का लगाया आरोप, गांव के दबंगों पर जमीन कब्जा करने का आरोप, नाबालिग बच्चे के माता-पिता की हो चुकी है मृत्यु, पूर्वजों की जमीन पर दबंग जबरन कर रहे कब्जा, मिल एरिया थाना क्षेत्र का मामला.

जालौन-दुष्कर्म के आरोपी को आजीवन कारावास , छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म किया था, आरोपी को आजीवन कारावास की सजा, आरोपी पर लगा 50 हजार रुपये का अर्थदण्ड, 11 मई 2016 को घटना को दिया था अंजाम, जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र का मामला.

कानपुर- कानपुर में सड़क हादसे में 2 की मौत, कार ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, बाइक सवार 2 लोगों की मौके पर मौत, टक्कर मारने के बाद कार खेत में जा गिरी, शिवराजपुर के कपूरपुर गांव के पास की घटना.

जालौन-नल से अचानक निकलने लगा पेट्रोलियम पदार्थ, पानी में झाग के साथ आ रही पेट्रोल की तरह गंध, नल के पानी में आग भी लग रही है
ग्रामीणों ने जिले के अधिकारियों को दी सूचना, जालौन के ग्राम अम्बरगढ़ का मामला.

दिल्ली-गृह मंत्री अमित शाह का संबोधन,हर मोर्चे पर BSF शानदार काम कर रही- अमित शाह, ऑपरेशन सिंदूर में BSF ने शानदार काम किया- शाह
पाक प्रेरित आतंक को उचित जवाब दिया- अमित शाह, पाकिस्तान के हर हमले को नाकाम किया- अमित शाह, आतंकियों को उनके अंजाम तक पहुंचाया- अमित शाह, ऑपरेशन सिंदूर सेना की बहादुरी का प्रतीक- अमित शाह.

➡लखनऊ- इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स का कार्यक्रम, 8 इयर्स ऑफ सक्सेसफुल गवर्नेंस विषयक सम्मेलन, केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद हुए शामिल, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक,मंत्री दिनेश प्रताप मौजूद, सम्मेलन में उभरते हुए UP के 8 वर्ष पूरे होने पर चर्चा, MSME,कृषि निर्यात, बागवानी, पशुपालन पर हुई चर्चा, पूर्व DGP ओपी सिंह,पूर्व IAS प्रशांत सिंह रहे मौजूद, IACC चेयरमैन मुकेश सिंह ने सभी का स्वागत किया

➡लखनऊ-आर.आर. ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में भारी हंगामा,चेयरमैन अनिल अग्रवाल के खिलाफ उतरे छात्र,चेयरमैन के खिलाफ सड़कों पर उतरे छात्र, प्रशिक्षण के नाम पर 20,000 की वसूली का मामला ,कॉलेज प्रशासन पर छात्रों को धमकाने का आरोप,300 छात्रों ने किया शांतिपूर्ण विरोध, मिली हिंसक सजा,कॉलेज की ज्वाइंट सेक्रेटरी चित्रांशु अग्रवाल पर सवाल,न कोई लिखित आदेश, न प्रशिक्षण की स्पष्ट जानकारी,मामले की निष्पक्ष जांच,कार्रवाई की मांग अड़े छात्र.

➡लखनऊ नगर निगम स्मार्ट सिटी के दावे फेल, शोपीस बनकर रह गई चंदन नगर की पार्किंग, चंदन नगर भूमिगत पार्किंग का शटर बंद है, लोग बाहर गाड़ी खड़ी करने को मजबूर , LDA द्वारा विकसित की गई थी भूमिगत पार्किंग, नगर निगम को हैंडओवर कर दिया गया था, रखरखाव का जिम्मा नगर निगम जोन-5 का है, भूमिगत पार्किंग का गेट बंद होने के चलते जाम.

➡लखनऊ-यूपी मदरसा बोर्ड का रिजल्ट जारी, 87% मदरसे के छात्र-छात्राएं पास, मुंशी में 85.07,आलिम में 94.62% छात्र पास, मुंशी,मौलवी में अमेठी के आक़िब ने किया टॉप, 89.33 प्रतिशत नंबर हासिल करके किया टॉप, आलिम में मुरादाबाद के फुरकान ने किया टॉप, 95% अंक हासिल करके प्रदेश में किया टॉप.

➡लखनऊ- मोहनलालगंज में महिलामुस्कान की हत्या का खुलासा, हत्या आरोपी पति समेत 3 को पुलिस ने किया अरेस्ट, अवैध संबंधों के शक में पति ने पत्नी की हत्या की थी, भांजे और उसकेनाबालिग दोस्त संग मिलकरहत्या की, 20 मई को पत्नी को इलाज के बहाने उन्नाव ले गया, मोहनलालगंज के उद्वतखेड़ा में चाकू मारकर हत्या की

➡लखनऊ – राजधानी में नर्सिंग की छात्रा से ई रिक्शा में छेड़छाड़, ई रिक्शा में छेड़छाड़ का सीसीटीवी भी आया सामने, खुद को बचाने के लिए चलते ई रिक्शा से कूदी छात्रा, पुलिस ने ई रिक्शा चालक समेत 4 आरोपियों को पकड़ा, गुडंबा थाना क्षेत्र की कुर्सी रोड का है मामला

➡कानपुर-किसान के ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा, मामले में डीसीपी, एडीसीपी साउथ टीम को सफलता,तीन हत्यारोपियों को अरेस्ट कर जेल भेजा, पैसों के लेनदेन को लेकर हुई थी किसान की हत्या,साउथ ज़ोन के सजेती कुंआखेड़ा गांव की घटना.

➡नोएडा- मनी लांड्रिंग को लेकर ED की बिल्डर कम्पनियों पर छापा, ख़रीदारों से 12000 करोड़ की धोखाधड़ी के हैं आरोप, दिल्ली, NCR और मुंबई के 15 ठिकानों पर छापेमारी जारी, जेपी एसोसिएट और उसकी सहयोगी पर एक साथ रेड , गुलशन, महागुन, सुरक्षा रीयल्टी नाम की कम्पनियों पर छापा.

➡प्रयागराज- मथुरा श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मामला, इलाहाबाद हाईकोर्ट की दाखिल याचिकाओं पर सुनवाई, हाईकोर्ट ने संबंधित पक्षों से मांगा है जवाब, 4 जुलाई को होगी मामले की अगली सुनवाई, जस्टिस राम मनोहर नारायण मिश्रा की सिंगल बेंच में सुनवाई.

➡बलिया- सोनबरसा CHC केंद्र परिसर में खुले प्रसव, डिलीवरी करने वीडियो हुआ था वायरल , CMO ने जांच कमेटी का किया गठन, 24 घंटे में सीएमओ ने रिपोर्ट देने को कहा, मामले में दोषी पर सख्त कार्रवाई होगी-CMO, बैरिया के सोनबरसा सीएससी का मामला.

➡मथुरा- चौकीदार को बंधक बनाकर उतारा मौत के घाट, अज्ञात बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम , घटनास्थल का SSP श्लोक कुमार ने किया निरीक्षण, 42 वर्षीय बद्री के शव पर मिले चोट के निशान, पूछताछ के लिए चौकीदार को हिरासत में लिया गया, छाता कोतवाली इलाके के एग्रो असर धान मील की घटना

➡सीतापुर – घर का ताला तोड़कर सवा लाख के बकरे चोरी , सात बकरी और तीन बकरे चोरी कर ले गये चोर , सीसीटीवी में कैद हुई संदिग्ध कार व बाइक सवार, पीड़ित ने कोतवाली में दी तहरीर, जांच में जुटी पुलिस, महोली कोतवाली क्षेत्र के गजपतीपुर का मामला.

➡एटा – खाद्य सुरक्षा मामलों में 117 केस दर्ज हुए, ADM कोर्ट से लगा ₹167 लाख 15000 रुपए का जुर्माना, फेल नमूनों के निस्तारण में दूसरे नंबर पर एटा, कमिश्नर संगीता सिंह ने DM और ADM किया सम्मानित

➡कन्नौज – इंजेक्शन के बाद युवती की मौत का मामला, शासन की रिपोर्ट आने के बाद हुई कार्रवाई , सीओ मनोज कुमार का संभल हुआ ट्रांसफर, सीओ सिटी कमलेश कुमार भेजे गए अलीगढ़.

➡झांसी-दबंगों ने युवक पर किया जानलेवा हमला, पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,पुलिस ने 2 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया,प्रेमनगर थाना क्षेत्र के कैथेड्रल कॉलेज ग्राउंड का मामला.

➡बुलंदशहर-मां ने दो मासूमों को बेरहमी से पीटा,जमीन पर पटकने का वीडियो वायरल,पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी,कोतवाली देहात के गांव एतमाद सराय की घटना.

➡रायबरेली-ई रिक्शा ने पिकअप को मारी टक्कर, 2 घायल,घायलों को सीएचसी में कराया गया भर्ती,बछरावां थाना क्षेत्र की घटना.

➡इटावा- भरथना में डाक सेवकों ने किया विरोध प्रदर्शन,डाक निरीक्षक पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप,कोतवाली भरथना के डाक खाने का मामला.

➡बदायूं- अनियंत्रित होकर पलटा ट्रैक्टर, 1 की मौत,पुलिस ने 3 घायलों को सीएचसी बिसौली भेजा,फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र का है मामला.

➡हरदोई- अनियंत्रित होकर सिलेंडर भरा पिकअप पलटा, घायल चालक जिला अस्पताल रेफर, साण्डी थाना क्षेत्र के उमरोली जोतपुर गांव का मामला.

➡हरदोई-चोरी की 10 बाइक के साथ 4 अभियुक्त अरेस्ट,विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी की थी सभी बाइक,10 बाइक व अवैध शस्त्र के साथ किया गिरफ्तार, थाना टड़ियावां व स्वाट सर्विलांस की संयुक्त कार्रवाई.

➡रायबरेली-बाइक सवार के ऊपर अचानक गिरा पेड़,बाइक सवार एक युवक की मौत, 1 घायल,सलोन कोतवाली क्षेत्र की घटना.

➡बाराबंकी- सपा नेता शिवपाल सिंह यादव बाराबंकी पहुंचे, MKRK कान्वेंट पब्लिक स्कूल का किया उद्घाटन, त्रिवेदीगंज ब्लाक में मंदिर की स्थापना भी की,सैंकड़ो कार्यकर्ताओ ने भव्य स्वागत किया.

➡उन्नाव-व्यापारी के घर करीब 5 लाख की चोरी,जेवरात, नगदी और कीमती सामान ले गए चोर,छत पर सोते रह गए परिवार के लोग, सदर कोतवाली के दोस्ती नगर चौकीक्षेत्र का मामला.

——————————————————————————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *