कल देर रात तक की कुछ खास खवरे देखने के लिए नीचेदीगई लिक पर क्लिक करे-

कल देर रात तक की बड़ी खबरें……………….

➡लखनऊ- सीएम योगी ने स्टांप-निबंधन विभाग की समीक्षा की, योगी सरकार महिलाओं को बड़े उपहार की कर रही तैयारी, 1 करोड़ तक रजिस्ट्री पर मिल सकती है 1% स्टांप शुल्क में छूट, सर्किल रेट निर्धारण में विकास, शहरीकरण को प्राथमिकता दें-CM, रजिस्ट्री में दस्तावेजों,भू-स्वामी का वैरिफिकेशन अनिवार्य-CM, भूमि रजिस्ट्री से पूर्व दस्तावेजों की जांच अनिवार्य- सीएम, 2024-25 में स्टांप विक्रय 30 हजार करोड़ के पार-सीएम, 2023-24 की तुलना में 11.67 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज-CM, रजिस्ट्री कार्यालयों के इंफ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ किया जाए-CM

➡लखनऊ- 110 वार्डों के विकास कार्यों के लिए 2.10 करोड़ स्वीकृत, पहली किस्त के रूप में 1 करोड़ जारी करने का निर्देश, नगर निगम कार्यकारिणी में 2.10 करोड़ रुपए स्वीकृत, मेयर ने नगर आयुक्त को पत्र जारी कर निर्देश दिए, धनराशि से सड़क मरम्मत,जल निकासी व्यवस्था होगी, स्ट्रीट लाइट की मरम्मत, नालियों का सफाई कार्य होगा

➡आगरा – अलर्ट के बीच ताजमहल में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सूचना के बाद अलर्ट हुआ फोर्स, की गई घेराबंदी , चंद मिनटों में सुरक्षा जवानों ने 2 संदिग्ध पकड़े , दशहरा घाट से ताजमहल में घुसने की कोशिश की गई नाकाम, अलर्ट के बीच मॉक ड्रिल कर परखी गई थी सुरक्षा व्यवस्था, CISF, BDDS, थाना पर्यटन, ताजगंज, पीएसी के जवान रहे मौजूद , मॉक ड्रिल कर हर स्थिति से निपटने की दी गई जानकारी, ताजमहल दशहरा घाट जल चौकी के पास का मामला

➡लखनऊ-यूपी के औद्योगिक विकास में यूपीसीडा की महत्वपूर्ण भूमिका, यूपीसीडा के मास्टर प्लान 2041 को मंजूरी मिली, मुख्य सचिव ने मास्टर प्लान 2041 को मंजूरी प्रदान की, लीडा का अधिसूचित क्षेत्र भी मास्टर प्लान के अंतर्गत कवर होगा, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने जारी किया आदेश.

➡बरेली-हाई अलर्ट के बाद बरेली पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, पाकिस्तान हिंदुस्तान के तनाव के बाद यूपी में अलर्ट, सभी पुलिसकर्मियों की रद्द की गई छुट्टियां, एसपी सिटी,सीओ सिटी के साथ किया फ्लैग मार्च, आपात स्थिति में प्रतिक्रिया देने बताए गए तरीके, लोगों को जागरूक और आत्मरक्षा के दिए टिप्स, संवेदनशील इलाको में पुलिस ने बढ़ाई गस्त, कोतवाली बारादरी इज्जत नगर थाना क्षेत्र का मामला.

➡रायबरेली-प्रमुख सचिव के निरीक्षण में खुली विकास की योजनाओं की पोल, कार्यक्रम को लेकर किया गया था चौपाल का आयोजन, जहां ग्रामीणों ने कल्याणकारी योजनाओं की पोल खोल दी, एक नहीं दर्जनों शिकायतों का लगा अंबार, लाभार्थियों ने जिम्मेदार अधिकारियों की खोली पोल, प्रमुख सचिव वेंकटेश्वर लू ने किया था समीक्षा, प्रमुख सचिव ने अधिकारियों को लगाई फटकार, रायबरेली जनपद में कई कार्यक्रम में की थी शिरकत.

➡श्रावस्ती- ऑपरेशन सिंदूर के बाद जिले में सुरक्षा चाक-चौबंद, जिले में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती, सभी प्रमुख स्थानों पर बनाए गए चेक पोस्ट, हर आने-जाने वाले व्यक्ति की चेकिंग की गई, बहराइच दरगाह मेला इस वर्ष रद्द, शासन से अनुमति नहीं, बावजूद इसके कुछ बाहरी जायरीन मेले में आ रहे, पुलिस द्वारा जायरीन को चेकिंग के बाद लौटाया जा रहा, प्रशासन की अपील: लोग मेले की अफवाहों पर न दें ध्यान, सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सभी सीमाओं पर बढ़ाई गई निगरानी

➡महोबा – महोबा में अज्ञात ने वृद्ध की हत्या की, वृद्ध के सिर पर हमला कर हत्या की गई, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को दी सूचना, चरख़ारी कोतवाली क्षेत्र के गुढ़ा गांव का मामला

➡दिल्ली- भारत सरकार ने NOTAM 15 मई तक बढ़ाया, देश के 24 एयरपोर्ट 15 मई तक के लिए बंद, 15 मई सुबह 5.29 बजे तक एयरपोर्ट रहेंगे बंद, लेह,चंडीगढ़, धर्मशाला, किशनगढ़ एयरपोर्ट बंद

➡पाकिस्तान- पाकिस्तान की संसद में प्रधानमंत्री को बुज़दिल कहा गया, संसद में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को कहा गया बुज़दिल, PTI सांसद शाहिद खट्टक का सरकार को खुला चैलेंज, भारत के जवाबी एक्शन के बाद पाकिस्तान की राजनीति में बवाल, PTI के वरिष्ठ सांसद शाहिद खट्टक ने संसद में बयान दिया, जब प्रधानमंत्री ही बुज़दिल होगा- सांसद शाहिद खट्टक, तो बॉर्डर पर लड़ रहे जवानों को क्या संदेश जाएगा?- शाहिद खट्टक.

➡इस्लामाबाद- पाकिस्तान संसद में ही सरकार पर फट पड़े PTI सांसद , डरपोक है सरकार, ड्रोन्स रोक नहीं पाई-PTI सांसद, भारत की स्ट्राइक से पाक की संसद में जबरदस्त हड़कंप, सांसद सना उल्लाह मस्ती खैल ने सरकार को कायर बताया, संसद में अपनी ही सरकार को कायर और नाकाम करार दिया, रावलपिंडी में ड्रोन गिर रहे,सरकार बंकरों में छिप रही-सना उल्लाह , हिम्मत है तो ऑल पार्टी मीटिंग बुलाओ- सना उल्लाह, इमरान खान को रिहा करो- सना उल्लाह, पाक की जनता आज भी इमरान को चाहती है-सना उल्लाह.;

➡दुबई- पाकिस्तान की सबसे बड़ी अंतर्राष्ट्रीय बेइज्जती,. UAE ने PSL की मेज़बानी से किया इनकार, PSL पर भारत की स्ट्राइक का दिखा असर, अब खेल जगत में भी पाक की अंतर्राष्ट्रीय बेइज्जती, UAE ने PSL के बाकी मैचों की मेज़बानी से इंकार किया, भारतीय ड्रोन हमले में रावलपिंडी स्टेडियम तबाह हुआ था, पाक ने PSL दुबई में आयोजित करने की अपील की थी, पाक की अपील को UAE ने ठुकरा दिया है.

➡जम्मू कश्मीर- जम्मू,सांबा,पठानकोट में ड्रोन हमला नाकाम, जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में पाक ड्रोन दिखे, फिरोजपुर बॉर्डर पर पाक की ओर से फायरिंग, भारत की तरफ से दिया जा रहा मुंहतोड़ जवाब, भारत ने सभी एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिव किए, फिरोजपुर में एक के एक बाद कई धमाकों की आवाज, पोखरण में भारत ने पाक ड्रोन को मार गिराया, पाकिस्तान के ड्रोन को लगातार नष्ट किया जा रहा, राजौरी में भारत ने पाकिस्तान का ड्रोन मार गिराया, बॉर्डर के पास पाक के हमले नाकाम किए गए
———————————————————————————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *