आज की कुछ खास खवरे देखने के लिये नीचेदीगई लिक पर क्लिक करें-

आथ की बड़ी खबरें………^

➡पटना – तेजस्वी यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा, जातीय जनगणना को लेकर तेजस्वी ने पत्र लिखा, लंबे समय से हमारे समाज के हाशिये पर धकेला- तेजस्वी, ‘जाति जनगणना कराना सामाजिक न्याय की दिशा में पहला कदम’, आरक्षण पर लगाई गई सीमा पर पुनर्विचार करना होगा- तेजस्वी

➡लखनऊ – डीएम विशाख जी ने ORCPS सिस्टम की शुरुआत की, रोड कटिंग की अनुमति देने के लिए ऑनलाइन सिस्टम, रोड कटिंग परमिशन सिस्टम की डीएम ने शुरुआत की, 7 मई से ORCPS सिस्टम काम करना शुरू कर देगा ,
सड़क खोदने वाले विभाग/ठेकेदार की जवाबदेही तय होगी, ORCPS सिस्टम से अफसरों की जवाबदेही तय होगी, नगर निगम,जलकल विभाग,बिजली विभाग करते हैं सड़क खुदाई, लापरवाही का नतीजा जनता को अब नहीं भुगतना होगा, पहले जिम्मेदारी एक दूसरे पर डालकर अफसर पल्ला झाड़ते थे, सेतु निगम, NHAI की लापरवाही का नतीजा नहीं भुगतना होगा

➡लखनऊ – 1 रुपए प्रति लीटर महंगा हो जाएगा पराग का दूध, सरकारी दुग्ध संघ ने दूध की कीमतों में वृद्धि की घोषणा की, अमूल, ज्ञान दूध पहले ही मूल्यों में वृद्धि कर चुका है, पराग का फुल क्रीम 68 से 69 रुपया प्रति लीटर हुआ, वहीं आधा लीटर वाला दूध 34 से 35 रूपए हुआ, टोंड मिल्क 56 से 57 रूपए प्रति लीटर हुआ, आधा लीटर 28 से बढ़कर 29 रूपए हुआ, 5 लीटर का पैक 280 से बढ़कर 290 रुपए होगा, महाप्रबंधक विकास बालियान ने दी जानकारी

➡लखनऊ – भारी बारिश और ओलावृष्टि को लेकर रेड अलर्ट, हरियाणा, पश्चिम यूपी, दिल्ली-एनसीआर में अलर्ट, उत्तराखंड, हिमाचल, पंजाब, राजस्थान में अलर्ट जारी, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, आंध्र प्रदेश में अलर्ट, आंधी-तूफान, बिजली गिरने को लेकर चेतावनी जारी, उत्तर भारत में अबतक 8 लोगों की मौत की पुष्टि

➡लखनऊ – यूपी के 40 से अधिक जिलों में बारिश का अलर्ट, भारी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी, लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, गोरखपुर के लिए अलर्ट, अयोध्या, मेरठ, वाराणसी, आगरा, झांसी में अलर्ट जारी, बरेली समेत यूपी के कई जिलों में वज्रपात का अलर्ट

➡उन्नाव – मानक विहीन हो रहा नवीनीकृत मार्ग का निर्माण, एक दिन पहले बने मार्ग में डामर का कम उपयोग, पूर्व प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य ने लगाया आरोप, मार्ग को बनाने में हो रही सिर्फ खानापूर्ति- पूर्व प्रधान, ‘बन रही रोड से कहीं गिट्टी गायब तो कहीं डामर कम’, ‘निर्माण में मार्ग की चौड़ाई को कम कर किया जा रहा’ , उन्नाव-हरदोई मुख्य मार्ग से सालेनगर-बम्हना मार्ग का निर्माण, सफीपुर तहसील के बम्हना-सालेनगर गांव का मामला

➡बस्ती – मामा के घर आई नाबालिग की संदिग्ध हालत में मौत, 16 वर्षीय किशोरी का पंखे के हुक से लटका मिला शव, दुबौलिया पुलिस ने शव लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, दुबौलिया थाना क्षेत्र के बैरागल गांव की घटना

➡लखीमपुर – अधिशासी अभियंता केके झा के भ्रष्टाचार पर पत्र लिखा, श्रीनगर विधायक मंजू त्यागी ने CM योगी को पत्र लिखा , एक्सईएन केके झा के आने के बाद PWD खंड 1 में भ्रष्टाचार बढ़ा, भ्रष्टाचार पर 3 साल में 6 बार ट्रांसफर पैसों के दम पर रुकवाया, PWD में तैनाती से अकूत संपत्ति बिहार में बनाने का आरोप, विधायक मंजू ने पत्र लिखकर विजिलेंस जांच की मांग की, सौरभ और 4 JE की मदद से जमकर सड़क निर्माण में धांधली, PWD निर्माण खंड एक में सड़क निर्माण में धांधली की जा रही, एक्सईएन केके झा के खिलाफ जनप्रतिनिधियों ने मोर्चा खोला

➡हापुड़ – पुलिस का महिलाओं से अभद्रता का मामला, प्लॉट से कब्जा हटवाने पहुंची थी पुलिस टीम, दारोगा धनवीर बिना राजस्व टीम के कब्जा हटवाने पहुंचे, पुलिस बोली- प्लॉट के कागज दिखाओ या पैसे की रसीद, रसीद नहीं तो प्लॉट से हटाओ कब्जा- पुलिस टीम, कब्जा न हटाने पर पुलिस-महिलाओं में हुई खींचतान, गर्भवती के पेट में लात मारने का पुलिस पर आरोप, घायल महिला का अस्पताल में चल रहा इलाज, थाना बहादुरगढ़ के गांव करीमपुर का मामला

➡श्रावस्ती – श्रावस्ती में अवैध मदरसों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, अबतक 53 अवैध मदरसों को किया गया सील, 151 प्रकरणों पर की गई बेदखली की कार्रवाई, आज 12 और मदरसों पर प्रशासन ने की कार्रवाई, अधिकारियों को छापेमारी में नहीं मिले वैध कागज, वैध कागजात ना मिलने से मदरसों को किया सील, जिले में 192 गैर मान्यता, 105 मान्यता प्राप्त मदरसे

➡अम्बेडकरनगर – रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्ष हुए आमने-सामने, वीरेंद्र वर्मा और राम जियावन वर्मा के बीच हुआ विवाद , राम जियावन वर्मा ने पहले वीरेंद्र वर्मा की पिटाई की , वीरेंद्र ने बाहरी लोगों को बुलाकर विपक्षी के घर धावा बोला , बाहरी लोगों को देखकर गांव वाले भड़के की तोड़फोड़ , ग्रामीणों ने बाहरी लोगों की बाइकों में की तोड़फोड़ , दोनों पक्षों की तरफ से घंटो तक उत्पात मचाया गया, सूचना पर गांव पहुंची पुलिस ने सभी लोगों को खड़ेदा , पुलिस की छापेमारी के दौरान 18-20 लोग गिरफ्तार, इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के कैथवारा गांव का मामला

➡आगरा – क्रिप्टो करेंसी में निवेश का झांसा देकर की लाखों की ठगी, पिता-पुत्री ने क्रिप्टो में निवेश के नाम पर ठगे 96 लाख, 20 माह में रकम दोगुनी करने का दिया झांसा- पीड़ित, पीड़ित की शिकायत पर कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज , जानकारी होने पर पुलिस से की थी ठगी की शिकायत, सुनवाई न होने पर पीड़ितों ने कोर्ट में लगाई थी गुहार, 8 आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, IT एक्ट में केस दर्ज, न्यू आगरा निवासी रामप्रकाश ने कोर्ट में दिया प्रार्थना पत्र, जुलाई 2021 में नरेंद्र सिसोदिया, बेटी दीक्षा ने दिया झांसा, AST कॉइन नाम की कंपनी में निवेश का दिया था झांसा , होटल में बुलाकर बाप-बेटी ने लोगों के साथ की थी कार्यशाला, दोनों शातिरों ने 12 से ज्यादा लोगों से ठगे 96.46 लाख रुपये, मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी साइबर सेल

➡दिल्ली – नेता विपक्ष राहुल गांधी ने दुख व्यक्त किया, गोवा में धार्मिक जुलूस में भगदड़ में 7 की मौत, मृतकों के परिजनों के प्रति राहुल ने दुख जताया, प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया

➡दिल्ली – भारत की कार्रवाई से डरा पाकिस्तान, पाकिस्तान ने मुस्लिम देशों से मांगी मदद, भारत की सख्त रणनीतिक कार्रवाई से घबराया पाकिस्तान , पाक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मुलाकात की, UAE, कुवैत, सऊदी अरब के राजदूतों से मुलाकात की, शहबाज शरीफ ने मुलाकात की मदद की अपील की , दक्षिण एशिया में शांति, स्थिरता के लिए सहयोग की मांग

➡देहरादून – सीएम पुष्कर सिंह धामी का बयान, अपराधी किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं- सीएम धामी, देवभूमि में अपराधियों को बख्शेंगे नहीं- सीएम धामी, नैनीताल, उधमसिंह नगर घटनाओं को लेकर बैठक, हाईलेवल मीटिंग में सीएम ने कार्रवाई के निर्देश दिए, नैनीताल में पीड़िता को सुरक्षा मुहैया कराएं – सीएम, सरकार पीड़िता के परिवार के साथ खड़ी- सीएम धामी

➡देहरादून – सीएम पुष्कर सिंह धामी का बयान, एक देश एक चुनाव पर बोले सीएम धामी, ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ देश के लिए जरूरी- सीएम , आज अर्थव्यवस्था 5वें नंबर पर पहुंच गई- सीएम, अर्थव्यवस्था तीसरे पायदान पर लाना लक्ष्य- सीएम , बार-बार चुनाव प्रक्रिया बड़ा बोझ बन जाती है- सीएम, आचार संहिता से विकास कार्य ठप हो जाते हैं- सीएम

➡देहरादून – उत्तराखंड में धामी सरकार का बड़ा फैसला, पंतनगर में एयरपोर्ट के रनवे में होगा विस्तार, रनवे विस्तार के लिए 3 करोड़ की राशि स्वीकृत, चंपावत, लमगडा तहसील भवन के लिए 17.74 करोड़ रुपए, राज्य कर्मचारियों, पेंशनरों को 2% महंगाई भत्ता बढ़ाया

➡देहरादून – चारधाम यात्रा को लेकर भारी उत्साह, अबतक 9895 लोगों ने ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कराया, 23 लाख से अधिक लोगों ने कराया ऑनलाइन पंजीकरण, केदारनाथ के लिए 7,92,312 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया, बदरीनाथ के लिए 7,11,434 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया, गंगोत्री धाम के लिए 4,19,180 लोगों ने कराया पंजीकरण, यमुनोत्री धाम के लिए 3,84,052 पंजीकरण कराया गया है, हेमकुंड साहिब के लिए 43,867 पंजीकरण अभी तक हुए हैं
*राफेल की दहाड़ से कांपा पाकिस्तान,रात के अंधेरे में सुखोई, जगुआर और मिराज ने गंगा एक्सप्रेस-वे पर की लैंडिंग*

शाहजहांपुर।जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार है।उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार दिन में भारतीय वायुसेना ने युद्धाभ्यास किया।रात के अंधेरे में राफेल,जगुआर, सुखोई और मिराज जैसे विमानों की नाइट लैंडिंग कराई गई।

*फाइटर जेट्स ने किया शक्ति प्रदर्शन*-
^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^
शुक्रवार रात को हुए युद्धाभ्यास में राफेल,सुखोई,जगुआर, मिराज जैसे फाइटर जेट्स इस ट्रायल में शामिल हुए।गंगा एक्सप्रेस-वे के साढ़े तीन किलोमीटर की हवाई पट्टी पर फाइटर जेट्स ने शक्ति प्रदर्शन किया,जो आपातकालीन स्थितियों में एक्सप्रेस-वे को वैकल्पिक रनवे के रूप में इस्तेमाल करने की क्षमता को दर्शाता है।

*लड़ाकू विमानों ने दिखाया दमखम*-
^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^
इससे पहले शुक्रवार दोपहर में लड़ाकू विमानों ने अपना दमखम दिखाया था।ये ट्रायल ऐसे समय में हो रहा है,जब भारत-पकिस्तान के बीच तनाव है।ऐसे में राफेल की दहाड़ से पाकिस्तान कांप रहा है। गंगा एक्सप्रेस-वे पर ये पहली हवाई पट्टी है,जहां फाइटर जेट्स की भी नाइट लैंडिंग की जा सकती है।

*वायुसेना ने शक्ति और साहस का दिया परिचय*+-
^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^
भारतीय वायुसेना ने यह साबित कर दिया कि भारतीय सेना अपनी शक्ति और साहस के लिए जानी जाती है। यह हवाई पट्टी देश की एकलौती नाइट लैंडिंग हवाई पट्टी है, जिसमें रात के समय भी बिनी किसी रुकावट के लड़ाकू विमान उतर सकते हैं।हाईवे पर हवाई पट्टी बनाने का मुख्य उद्देश्य युद्ध की स्थिति में बमबारी के दौरान एयरबेस की हवाई पट्टी नष्ट होने की स्थिति में हाईवे की हवाई की पट्टी को इस्तेमाल आपातकाल में किया जा सके।

*जानिए क्यों खास है गंगा एक्सप्रेस-वे* +
^^^^^^^&&&^^^^^^^&^&^^^^^^^^^^^&^^^^
गंगा एक्सप्रेस-वे की खासियत यह है कि यहां से लड़ाकू विमान दिन और रात में उड़ान भर सकते हैं।अपनी इस अनूठी क्षमता के कारण यह देश में इस तरह की पहली हवाई पट्टी बन गई है।अब तक लखनऊ-आगरा और पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर विमानों को उतारने और उड़ाने का इस तरह का आपातकालीन अभ्यास किया जा चुका है,लेकिन वे दिन के समय तक ही सीमित थे।

*युद्धाभ्यास में ये विमान हुए शामिल*+
^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^
शुक्रवार को दिन में हुए इस युद्धाभ्यास में राफेल,एसयू-30 एमकेआई, मिराज-2000, मिग-29, जगुआर, सी-130जे सुपर हरक्यूलिस, एएन-32 और एमआई-17 वी5 हेलीकॉप्टर सहित भारतीय वायुसेना के कई विमान शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *