आज की कुछ खास खवरे देखने केलिये नीचेदीगई लिक पर क्लिक करें-

आज की बड़ी खबरें……………….*

लखनऊ-29 अप्रैल को सीएम योगी का देवरिया दौरा, देवरिया को 676.32 करोड़ की दी जाएगी सौगात, जनसभा में आमजन से स्थापित करेंगे संवाद, 341 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे सीएम, 160 परियोजनाओं का देवरिया में करेंगे शिलान्यास, PWD की 28 परियोजनाओं का होगा शिलान्यास

➡लखनऊ-अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद का बयान, शिक्षा निदेशालय में लगी आग जांच का विषय-दानिश,हम भरोसा दिलाते हैं कि कार्रवाई होगी, आतंकवादियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी

➡लखनऊ-अन्नदाता को सशक्त बना रही डबल इंजन सरकार, केंद्र सरकार ने कृषोन्नति योजना में किया धन आवंटन, डिजिटल खेती, हाइब्रिड फसलों से गांवों में आएगी खुशहाली, किसानों की आय बढ़ाने में टर्निंग प्वाइंट बनेगी योजना, खाद्यान्न फसलों की नई हाईब्रिड किस्मों पर फोकस

➡लखनऊ-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर किया पोस्ट, रामजीलाल सुमन पर हमले को लेकर दी प्रतिक्रिया, उनके काफिले पर टायर,पत्थर फेंककर हमला, ये जानलेवा हमला एक्सीडेंट का कारण बना है , जो प्राणांतक दुर्घटना में भी बदल सकता था, ‘इतने टायर इकट्ठा करना,गहरी साज़िश का सबूत है’, ये एक बार फिर इंटेलिजेंस की गहरी चूक है, या फिर जानबूझकर की गयी अनदेखी है, ये जान लें अराजकता किसी को नहीं बख्शती है, ‘भाजपाई,उनके साथी भी हिंसक तत्वों का शिकार होंगे’, अब क्या बुलडोज़र का दम बेदम हो गया है, ‘यूपी सरकार ने अराजकता के आगे समर्पण कर दिया है?’, या ये सब सरकार की रज़ामंदी से हो रहा है?

➡लखनऊ-मत्स्य मंत्री संजय निषाद का बयान, शिक्षा निदेशालय में जो आग लगी है जांच होनी चाहिए, अक्सर जानबूझकर इस तरह की आग लगाई जाती हैं, आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने की जरूरत है, आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं होता है

➡लखनऊ-केजीएमयू के बाहर बुलडोजर एक्शन, पुलिस फोर्स की मौजूदगी में अवैध निर्माण ढहाए, KGMU परिसर में अवैध निर्माण को जमींदोज किया, कल अवैध निर्माण हटाने के दौरान हुई थी पत्थरबाजी

➡लखनऊ-मंत्री एके शर्मा ने निकाय कार्यों की वर्चुअल समीक्षा की, बारिश से पहले छोटे बड़े नाले-नालियों की सफाई कराएं, 30 मई से पहले नाले,नालियों की सफाई पूर्ण कराए, नाले नालियों से अतिक्रमण को शीघ्र हटाया जाए, कही से जल भराव की शिकायत नहीं आनी चाहिए, सभी पंपिंग स्टेशन चालू हालात में रहे,जांच कर लें, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की व्यवस्था सुदृढ़ की जाए

➡अलीगढ़ – रामजीलाल सुमन के काफिले पर हमले का मामला, मामले में गभाना चौकी इंचार्ज को सस्पेंड किया गया, रामजीलाल सुमन के काफिले पर टायर फेंके गए थे, शिथिलता बरतने पर स्थानीय चौकी प्रभारी निलंबित, थाना प्रभारी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के आदेश

अलीगढ़ -रामजीलाल सुमन के काफिले पर हमले का मामला, मामले में गभाना चौकी इंचार्ज को सस्पेंड किया गया, रामजीलाल सुमन के काफिले पर टायर फेंके गए थे, शिथिलता बरतने पर स्थानीय चौकी प्रभारी निलंबित, थाना प्रभारी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के आदेश

➡संतकबीरनगर – मंत्री एके शर्मा संतकबीरनगर पहुंचे, ,यूपी में बिजली की कोई कमी नहीं है- एके शर्मा म लगातार बिजली उपलब्ध करा रहे हैं- एके शर्मा, बिना किसी भेदभाव के 24 घंटे विद्युत आपूर्ति-एके शर्मा, योगी सरकार में बिजली क्षेत्र में काम हुआ- एके शर्मा

➡मुजफ्फरनगर – मुजफ्फरनगर में शिवसेना का प्रदर्शन, शिवसैनिकों ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगाए नारे, शिव चौक पर पुतला जलाकर किया विरोध, पहलगाम में पर्यटकों पर हमले की निंदा की, सैकड़ों की तादाद में शिव सैनिक रहे मौजूद, मुजफ्फरनगर के शिव चौक का मामला

➡मुजफ्फरनगर – बारातियों का हुड़दंग करते वीडियो वायरल, कार के ऊपर स्टंट करते नजर आए बाराती, स्टंट, हुड़दंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, कई गाड़ियों के ऊपर हुड़दंग करते नजर आए बाराती, लगातार 8 से 10 गाड़ियों पर बारातियों का स्टंट, जोगिया खेड़ा से गांव दभेड़ी में आई है बारात, बुढ़ाना कोतवाली के गांव दभेडी का मामला

➡अलीगढ़ – सपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मी धनगर पर जानलेवा हमला, रामजीलाल सुमन के काफिले में शामिल थी लक्ष्मी धनगर, जिला अध्यक्ष लक्ष्मी धनगर की गाड़ी में की गई तोड़फोड़, जिला अध्यक्ष की गाड़ी का फ्रंट शीशा,साइड मिरर तोड़ा गया, लक्ष्मी धनगर समर्थकों के साथ एसएसपी आवास पर पहुंची, रामजीलाल के काफिले में शामिल होकर जा रही थी बुलंदशहर, गभाना टोल के पास गाड़ी पर किया गया हमला

➡मथुरा – हाईवे थाना इंस्पेक्टर आनंद शाही की कार्रवाई, 9 पिस्टल सहित 2 बदमाश किए गए गिरफ्तार , बदमाश रोहित, ओमप्रकाश शातिर किस्म के अपराधी , बदमाशों के कब्जे से 10 कारतूस,तमंचा भी बरामद, जिलों में पिस्टल सप्लाई का काम करते थे बदमाश, 50 हजार रुपए प्रति पिस्टल के हिसाब से सप्लाई करते थे , हाईवे थाना क्षेत्र के भरतपुर रोड से हुई बदमाशों की गिरफ्तारी

➡सीतापुर -तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटी, ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 19 लोग हुए घायल, ट्रैक्टर-ट्रॉली में लगभग 3 दर्जन लोग थे सवार, पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के अकैचनपुर फरीदपुर का मामला

➡बांदा-मामूली कहासुनी को लेकर बुजुर्ग पर दिनदहाड़े फायरिंग, अवैध असलहे से गोली मारकर नाली पर असलहा फेंका, गोली की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे, सीएचसी में इलाज के दौरान बुजुर्ग ने दम तोड़ा, हत्या में उपयोग तमंचा पुलिस ने किया बरामद
हत्या अभियुक्त को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, बबेरू कोतवाली के बबेरू कस्बे में हत्या से सनसनी

➡नैनीताल – 2 कारों की आमने-सामने भिड़ंत,लगी आग, एक व्यक्ति की मौके पर मौत,6 लोग घायल , घायलों को STH हल्द्वानी में भर्ती कराया गया,चोरगलिया थाने की प्रतापपुर मोड पर हादसा

➡उन्नाव-पहलगाम हमले को लेकर सुरक्षा का हाई अलर्ट, सड़क किनारे डेरा डालकर रहने वालों का सत्यापन शुरू, एसपी दीपक भूकर ने शुरू कराया सत्यापन, हर व्यक्ति पर रखी जा रही है निगरानी

➡रायबरेली-मामूली विवाद को लेकर दबंगों ने की मारपीट, पीड़ित दुकानदार की है ज्वैलरी की दूकान, दंबगों ने दुकानदार को जान से मारने की धमकी दी, दुकानदार को सीएचसी में कराया गया भर्ती, पीड़ित ने शिकायती पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार, बछरावां थाना क्षेत्र के कुन्दनगंज गांव की घटना

➡इटावा-15 जुआरियों को रंगे हाथ पुलिस ने पकड़ा, पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर पकड़ा, 15 जुआरियों को दबोचा, करीब 22 सदस्य फरार, जुआरियों से 2 लाख 67 हजार रुपए बरामद किए, इटावा पुलिस ने जुआरियों पर की बड़ी कार्रवाई

➡बदायूं -राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल बदायूं पहुंचे, लोधी छात्रावास निःशुल्क कोचिंग सेंटर का उद्घाटन, राष्ट्रीय महामंत्री ने फीता काटकर किया उद्घाटन, उझानी में हुआ लोधी छात्रावास का उद्घाटन

➡मऊ-डीएम के आदेश की दुकानदार उड़ा रहे धज्जियां, रविवार साप्ताहिक बंदी का नहीं कर रहे पालन, धड़ल्ले से खुल रही बंदी वाले दिन भी दुकानें

➡दिल्ली-उपराष्ट्रपति के आवास पहुंचे मुख्यमंत्री योगी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से करेंगे मुलाकात

➡अमेठी -30 अप्रैल को राहुल गांधी आएंगे अमेठी, 30 अप्रैल को 12.45 बजे आएंगे राहुल गांधी, इंडो रशियन राइफल प्राइवेट लिमिटेड “गन फैक्ट्री” पहुंचेंगे, ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का करीब 1 घंटे तक करेंगे भ्रमण, 2.50 बजे संजय गांधी अस्पताल पहुंचेंगे राहुल गांधी, ओपन हार्ट सर्जरी ऑपरेशन थिएटर का करेंगे उद्घाटन

➡अलीगढ़ -रामजीलाल सुमन के काफिले पर हमले का मामला, गभाना चौकी इंचार्ज आलोक शर्मा को सस्पेंड किया गया, रामजीलाल सुमन के काफिले पर टायर फेंके गए थे, शिथिलता बरतने पर स्थानीय चौकी प्रभारी निलंबित, थाना प्रभारी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के आदेश

➡अलीगढ़ -ग्राम प्रधान ने मनरेगा मजदूरों को नहीं दिए पैसे, पिछले साढ़े तीन वर्ष से मजदूरों के रोक रखे हैं पैसे, एक-एक मनरेगा मजदूर के रोक रखे है 10-10 हजार रुपये, मनरेगा मजदूरी मांगने पर मजदूरों को पीटने की दी धमकी, मनरेगा मजदूरों ने एकत्रित होकर पुलिस से की शिकायत, टप्पल थाना इलाके के लालपुर रैयतपुर पंचायत का मामला

➡आगरा -सपा सांसद रामजीलाल सुमन पर हमले का मामला, हमले के बाद सरकार पर जमकर बरसे रामजीलाल , ‘निर्धारित कार्यक्रम की पुलिस प्रशासन को थी जानकारी’, सुनियोजित तरीके से किया गया जानलेवा हमला, मेरी हत्या की रची गई है साजिश, कथित करणी सेना को सरकार का संरक्षण, बुलंदशहर में दलित परिवार से मिलने जा रहा था सपा डेलिगेशन

➡दिल्ली-रक्षा मंत्री और CDS अनिल चौहान की मुलाकात, पहलगाम आतंकी हमले को लेकर हुई मुलाकात, 40 मिनट तक रक्षा मंत्री के आवास पर चली बैठक

➡प्रतापगढ़-तालाब में नहाते समय 3 बच्चों की मौत, तीनों की तालाब में डूबकर मौत, मचा हड़कंप, पुलिस व प्रशासन की टीम जांच में जुटी, कोहंडौर थाना के परसुपुर धरौली का मामला

➡मिर्जापुर -बिहार,दिल्ली के डिप्टी CM पहुंचे विंध्याचल धाम, मां विंध्यवासिनी धाम में किया दर्शन पूजन, नगर MLA रत्नाकर मिश्रा ने कराया दर्शन पूजन

➡रायबरेली-नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का 2 दिवसीय रायबरेली दौरा, 29 व 30 अप्रैल को रायबरेली दौरे पर रहेंगे राहुल गांधी, 29 अप्रैल को सड़क मार्ग होते हुए रायबरेली पहुंचेंगे राहुल, विशाखा फैक्ट्री में 2 मेगावाट सोलर प्लांट का उदघाटन करेंगे, सिविल लाइन में सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा का करेंगे अनावरण, बचत भवन में दिशा की बैठक में राहुल गांधी करेंगे शिरकत, लालगंज स्थित रेलकोच फैक्ट्री का निरीक्षण करेंगे राहुल गांधी, सरेनी विधानसभा में बूथ के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे , भुएमऊ गेस्टहाउस में पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे, भुएमऊ गेस्टहाउस में रात्रि विश्राम करेंगे राहुल गांधी, 30 अप्रैल को भुएमऊ गेस्ट हाउस में लोगों की सुनेंगे समस्याएं

➡मथुरा -कुएं में युवती का शव मिलने से मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया, पुलिस शव की शिनाख्त का कर रही प्रयास, थाना जैंत क्षेत्र के रेलवे फाटक के पास मिला शव
➡लखनऊ-सपा कार्यालय में लोहिया वाहिनी की बैठक कल, सपा कार्यालय में कल 11 बजे से होगी बैठक, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बैठक में रहेंगे मौजूद, 2027 की तैयारी को लेकर दिए जाएंगे निर्देश, PDA को मजबूत करने के दिशा निर्देश दिए जाएंगे

➡लखनऊ-सपा सैनिक प्रकोष्ठ के पूर्व सैनिकों ने निकाला कैंडल मार्च, 1090 चौराहे पर एकत्र होकर निकाला गया कैंडल मार्च, पहलगाम में आतंकी घटना को लेकर कैंडल मार्च निकाला, पहलगाम हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई

➡लखनऊ-गड्ढे में डूबने से 2 मासूम बच्चों की मौत, नहर के कटाव से बने गड्ढे में डूबकर मौत, रवि-सोहित के रूप में हुई बच्चों की पहचान, ईंट भट्टे में काम करते है बच्चों के परिजन, पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे, गोसाईगंज थाने के मोहम्मदपुर गढ़ी का मामला

➡लखनऊ-करोड़ों की धोखाधड़ी में दम्पति समेत 4 पर मुकदमा, धोखाधड़ी की 7 वारदातों को अंजाम दे चुके दम्पति , दम्पति और उनके 2 साथियों पर गैंगस्टर एक्ट में केस, आरोपितों के खिलाफ पुलिस चार्जशीट दाखिल कर चुकी, फर्म से करीब सवा करोड़ की शराब ली,भुगतान नहीं किया

➡अलीगढ़ -रामजीलाल सुमन के काफिले पर हमले का मामला, करणी सेना के नेता ज्ञानेंद्र चौहान ने ली जिम्मेदारी, मेरे द्वारा पूर्व में ही चेतावनी दी गई थी- ज्ञानेंद्र चौहान, अगर रामजीलाल अलीगढ़ आए तो हम विरोध करेंगे, ज्ञानेंद्र ने पत्थर बाजी,टायर फेंकने की जिम्मेदारी ली, रामजीलाल सुमन ने राणा सांगा को लेकर बयान दिया था

➡अलीगढ़-भारत समाचार पर रामजीलाल सुमन का बयान, गभाना टोल प्लाजा पर हमें रोका गया-रामजीलाल, हमारे काफिले पर हमला किया गया-रामजीलाल, ये एक जानलेवा हमला था- रामजीलाल सुमन, गाड़ियों पर टायर, पत्थर फेंके गए-रामजीलाल, मेरे घर पर प्राणघातक हमला किया गया-रामजीलाल, करणी सेना ने आगरा में तलवारें लहराई-रामजीलाल, हमारे देश में हिंसा के लिए जगह नहीं-रामजीलाल, खुराफाती लोगों पर कोई नियंत्रण नहीं-रामजीलाल, इसे राज्य सरकार का संरक्षण प्राप्त है-रामजीलाल, इन बहादुरों की बॉर्डर पर जरुरत है-रामजीलाल, क्या दलितों का पक्ष लेना गुनाह है-रामजीलाल, अत्याचार के खिलाफ बोलना हमारा धर्म-रामजीलाल, दलितों,वंचितों के पक्ष में हम बोल रहे हैं-रामजीलाल, ये बाबा साहेब, दलितों के विरोधी है- रामजीलाल, प्रशासन,लखनऊ के तार इससे जुड़े है-रामजीलाल, ये हमारी हत्या की साजिश कर रहे हैं-रामजीलाल, सरकार को हमारी सुरक्षा की चिंता नहीं है-रामजीलाल, मैं अपने स्टैंड पर लगातार कायम हूं- रामजीलाल, ये चुनौती सम्पूर्ण पीडीए को है-रामजीलाल

➡बस्ती-क्रिकेट खेलने के दौरान बच्चो में विवाद, बीच-बीच बचाव में गई पिता की जान, क्रिकेट खेलने के दौरान हुआ था विवाद, मृतक की पत्नी ने तहरीर देकर लगाया आरोप, तहरीर देकर लगाया मारने-पीटने का आरोप, बचाने गए बेटे को भी दबंगों ने की जमकर पीटा, दबंगों ने पिता की भी की लाठी-डंडों से पिटाई, जिला अस्पताल बस्ती के लिए किया था रेफर, बीच रास्ते में ही 55 वर्षीय साजन की हुई मौत, नगर थाना क्षेत्र स्थित नगर बाजार के रहने वाला था

➡अमेठी -UP का तीसरा हाईटेक मॉडल कोतवाली बनी मोहनगंज, कोतवाली परिसर को अत्याधुनिक सुविधाओं से किया जाएगा लैश, मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने पहुंचकर किया शुभारंभ, विवेचना कक्ष, पुलिस बैरक आवास का किया शुभारंभ, अयोध्या मंडल में प्रथम स्थान है अमेठी का मोहनगंज थाना

➡संभल -उप संभागीय कार्यालय,सारथी कार्यालय का किया भूमि पूजन, एआरटीओ पी के सरोज ने किया भूमि पूजन, 3 दिन पूर्व तय था मंत्री दयाशंकर सिंह के आने का कार्यक्रम, कार्यक्रम निरस्त होने पर एआरटीओ ने किया भूमि पूजन, संभल तहसील क्षेत्र के किसोली के पास बनना प्रस्तावित है भवन

➡दिल्ली-रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले सीएम योगी, रक्षा मंत्री के आवास पर जाकर की मुलाकात, उपराष्ट्रपति के बाद रक्षा मंत्री से मिले CM योगी, उपराष्ट्रपति से करीब डेढ़ घंटे तक चली मुलाकात

➡बस्ती-प्राइमरी के रंगबाज टीचर का कारनामा आया सामने, लड़कियों के नहाने की जगह लगाया चोरी से CCTV कैमरा, लड़कियों पर नजर रखता था शिक्षक अली आजम, शिकायत के बाद मौके से पुलिस ने CCTV किया बरामद, पुलिस ने शिक्षक अली आजम का शांति भंग में किया चालान, अबतक शिक्षक के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई भी नहीं की, सोनहा थाना क्षेत्र के चिरई बाधा गांव का पूरा मामला

➡कुशीनगर-तेज रफ्तार कार हुई भीषण दुर्घटना का शिकार, पुल की रेलिंग से टकरा कार के उड़े परखच्चे, कार सवार 2 बच्चों समेत 5 लोग हुए घायल, सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा गया, डॉक्टरों ने 5 घायलों को गोरखपुर मेडिकल किया रेफर, कार सवार सभी बरेली से जा रहे थे दरभंगा, तमकुहीराज थाना क्षेत्र के NH 28 पर हादसा

➡बुलंदशहर-पुलिस द्वारा एक युवक को पीटने का वीडियो वायरल, वीडियो में युवक को जमीन पर गिराकर पीट रहे पुलिसकर्मी, रामघाट थाना क्षेत्र का बताया जा रहा वायरल वीडियो

➡अलीगढ़-रामजीलाल सुमन के काफिले पर हमले का मामला…”, हमले की जिम्मेदारी क्षत्रिय करणी सेना ने ली, हमें दुख है कि वो बच गया, हमले में सिर्फ कुछ गाड़ियां टूट पाई हैं, आज फिर प्रशासन ने बचा लिया

➡अयोध्या-जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले का मामला, चौक घंटा घर पर मुस्लिम समाज के लोगों ने किया प्रदर्शन, हाथों में कैंडल लेकर मुस्लिमों ने किया विरोध प्रदर्शन, पाकिस्तान मुर्दाबाद की तख्ती लेकर मुस्लिमों ने किया प्रदर्शन

➡बदायूं -मछली पकड़ने का विरोध करना पुजारी को पड़ा भारी, पुजारी को मछली पकड़ने के विरोध करने पर दबंगों ने पीटा, पुजारी को घसीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पुजारी के साथ जमकर मारपीट करते नजर आ रहे हैं दबंग, पुजारी ने थाना पुलिस को तहरीर देकर की कार्रवाई की मांग, उसहैत थाना क्षेत्र के अटेना गंगा घाट का मामला

➡सहारनपुर -गांव उमाही में बारात को बनाया गया बंधक, हरिद्वार के ज्वालापुर से आई हुई थी बारात , लड़की पक्ष ने दहेज में देने के लिए लाई थी स्विफ्ट कार, दूल्हे द्वारा लड़की के भाई को फोन कर थार गाड़ी की डिमांड, दहेज में थार कार मांगने को लेकर हुआ विवाद, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस, नागल थाना क्षेत्र के उमाही गांव का मामला

➡बरेली-सपा नेता राजपाल कश्यप का बड़ा बयान, भाजपा सरकार पर जमकर साधा निशाना , भाजपा पर लगाया अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप, दलितों,आदिवासियों के खिलाफ अत्याचार, ‘अग्निपथ योजना से सेना का मनोबल तोड़ रही सरकार’

➡देवरिया -जिले में मौसम का मिजाज बदला, भीषण गर्मी से लोगों को मिली राहत,b तेज हवाओं के साथ हुई हल्की बारिश, आसपास के इलाकों में काटी गई बिजली, कई स्थानों पर पेड़ गिरे, टीन शेड उड़े, CDO आवास की बाउंड्री वॉल पर गिरा पेड़

➡आजमगढ़-DM रविंद्र कुमार पहुंचे कान्हा गौशाला कटघर लालगंज, डीएम ने आकस्मिक निरीक्षण के दौरान दिए निर्देश, पशुओं की सुरक्षा हेतु टीन शेड बढ़ाने के दिए निर्देश, पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने दिए निर्देश

➡बुलंदशहर -सपा के कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज, अरनिया थाने में कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज, पुलिस से अभद्रता की धाराओं में एफआईआर दर्ज, सरकारी कार्य में बाधा डालने की धाराओं में भी FIR, सपा कार्यकर्ताओं पर हंगामा करने का भी आरोप, सपा सांसद रामजीलाल सुमन बुलंदशहर जा रहे थे, गभाना टोल पर हुई थी पुलिस,सपाइयों की तनातनी

➡सोनभद्र-मंत्री अनुप्रिया पटेल पहुंची सोनभद्र, पार्टी के जिला सचिव की सड़क हादसे में हुई थी मौत, सड़क दुर्घटना में हुई मौत पर मिलने पहुंचीं अनुप्रिया, अनुप्रिया पटेल ने मृतक परिवार से मुलाकात की, 11 दिन पूर्व जिला सचिव राम सूरत पटेल की हुई थी मौत, घोरावल कोतवाली क्षेत्र के कुसम्हा गांव पहुंची अनुप्रिया पटेल

➡कानपुर -कॉलेज रिजल्ट के आंकड़ों से कर रहे खेल, 10वीं के छात्रा को मिले 89% नंबर, लेकिन प्रचार किया 94% नंबर का, स्कूल का अच्छा रिजल्ट दिखाने के लिए प्रचार, महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज का पूरा मामला

➡संभल-बीजेपी नेता के भाई कपिल सिंघल की मुश्किलें बढ़ी, गोरखपुर मठ के नाम से 3 आरोपियों ने फर्जी कॉल की, फर्जी कॉल करके धमकाने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, कपिल सिंघल के कहने पर कॉल करने का आरोप, पीड़ित विपुल की तहरीर पर किया गया था केस दर्ज, कपिल सिंघल,अन्य के खिलाफ किया गया था केस दर्ज, आज पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, संभल कोतवाली क्षेत्र का मामला

➡मुजफ्फरनगर में फूड प्वाइजनिंग से परिवार बीमार, मां सहित तीन बच्चे फूड प्वाइजनिंग का शिकार, पिज़्ज़ा रेस्टोरेंट का पिज़्ज़ा खाने से परिवार बीमार, हालत बिगड़ने पर चारों को अस्पताल भेजा गया, पीड़ित परिजनों ने खाद्यान्न विभाग से की शिकायत, चरथावल थाने के निर्धाना गांव का निवासी परिवार

➡बागपत-पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार, शराब तस्कर के पास से अवैध शराब बरामद, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तस्कर को भेजा जेल, दोघट थाना पुलिस ने की तस्कर महेश की गिरफ्तारी

➡आगरा में दोस्त ने दोस्त को मारी गोली-स्कूटी पर जा रहे थे दोनों दोस्त, इस्लाम ने असलम को मारी गोली, हड़कंप, आरोपी इस्लाम को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा, आरोपी इस्लाम से पुलिस कर रही है पूछताछ, ACP मयंक तिवारी मौके पर मौजूद, जांच जारी, दोनों का है आपराधिक इतिहास,जा चुके है जेल, हत्या,चोरी समेत कई मामलों में गए है जेल, नशेबाजी में हुआ गोलीकांड,आरोपी गिरफ्तार, शाहगंज थाना क्षेत्र के नरीपुरा का मामला

➡मुजफ्फरनगर -पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़, 2 लुटेरों के पैर में गोली लगने से घायल, लुटेरे विशाल, विशेष घायल, गिरफ्तार हुए, लुटेरों से लूटे गए 2 लाख की नगदी भी मिली, घायलों से तमंचे कारतूस और बाइक भी मिली, लुटेरों ने 6 दिन पूर्व व्यक्ति से की थी लूट, SP सत्यनारायण ने घटनास्थल का किया निरीक्षण, नगर कोतवाली के बडकली फाटक पर हुई मुठभेड़

➡मथुरा -एसएसपी श्लोक कुमार ने वृंदावन का किया निरीक्षण, गोल्फ कार्ट में बैठकर किया क्षेत्र का निरीक्षण, श्रदालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिए निर्देश, श्रदालुओं के साथ अभद्र व्यवहार बर्दाश्त नहीं-एसएसपी, एसएसपी के साथ अधीनस्थ अधिकारी भी रहे मौजूद, पुलिस फ़ोर्स के साथ एसएसपी ने किया निरीक्षण

—————————————————————————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *