हाथरस-आज दिनांक-14अप्रैल2025 को’भारत रत्न’ बाबा साहब डॉ0 भीमराव अंबेडकर की जयंती के शुभअवसर पर डी.पी.एस.पब्लिक स्कूल
जलालपुर,(हाथरस) में एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई ।
जिसमें डा०भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर डी.पी.एस.पव्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य अजीत सिंह चौहान के द्वारा पुष्प अर्पित कर
माल्यार्पण किया गया एवं विद्यालय में उपस्थित छात्र/छात्राओं को संबोधित कर सँविधान के बारे मे आवश्यक जानकारी प्रदान की गई तत्पश्चात संविधान के रचयिता डा०- भीमराव अम्बेडकर को समस्त उपस्थितजनो के द्वारा नमन किया गया ।
इस अबसर पर डी.पी.एस.पव्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य अजीत सिंह चौहान के अलावा योगेश विथ्रा,गीता शर्मा, हरीमोहन अग्निहोत्री, धर्मेंद्र कुमार, सुधीर कुमार, माधव उपाध्याय, गजेन्द्र अग्निहोत्री,
सविता गुप्ता, अँजनागोला,शिल्पीशर्मा,भावना शर्मा के साथ साथ
समस्तविधालय के छात्र/छात्राएं एवं विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।