आज की कुछ खास खवरे देखने के लिए नीचेदीगई लिक पर क्लिक करें-

आज बुधवार कीकुछ खास बड़ी खबरें……………….*

——–//////—/////////////-/////////////////////////////

➡लखनऊ- अवैध प्लाटिंग पर गरजा LDA का बुलडोजर, दुबग्गा व ठाकुरगंज में अवैध प्लाटिंग ध्वस्त, कटौली में विकसित की जा रही थी अवैध कॉलोनी, ठाकुरगंज में मौरा में अवैध प्लाटिंग हुई ध्वस्त, ज़ोन 7 में अवैध निर्माण की भरमार

➡लखनऊ- फर्जीवाड़ा कर 10 साल में LDA के 100 करोड़ के प्लॉट बेचे, कमजोर निगरानी तंत्र से बढ़ा गिरोह और बाबुओं का गठजोड़, STF की जांच में खुलासा, एक भी प्लॉट की रजिस्ट्री निरस्त नहीं, प्राधिकरण के प्लॉट बेचने वाला गिरोह दस साल तक सक्रिय रहा, बीते दिनों गिरोह के खुलासे में छह लोग गिरफ्तार हुए थे

➡लखनऊ- एनसीएलएटी में सुनवाई से पहले छापे से अंसल को झटका, एनसीएलटी के अपीलीय ट्रिब्यूनल में 18 अप्रैल को सुनवाई, आयकर के छापे से बिल्डर कंपनी की मुश्किलें बढ़ेंगी, सुशांत गोल्फ सिटी स्थित रियल एस्टेट कंपनी पर पड़ा था छापा.

➡लखनऊ- फर्जी आदेश पर बंदी को रिहा करने का मामले, वाराणसी के पूर्व जेल अधीक्षक समेत तीन लोग निलंबित, पूर्व अधीक्षक उमेश सिंह, जेलर राजेश पर कार्रवाई , डिप्टी जेलर मीना कनौजिया पर भी निलंबन की कार्रवाई, मंत्री दारा सिंह चौहान के निर्देश पर निलंबित किया गया.

➡लखनऊ- BJP की विकास यात्रा पर आधारित प्रदर्शनी , आज प्रदेश मुख्यालय में प्रदर्शनी का उद्घाटन होगा, भूपेंद्र चौधरी और धर्मपाल सिंह करेंगे उद्घाटन, आज सुबह 10.45 बजे भाजपा मुख्यालय में उद्घाटन

➡लखनऊ- शाम 6 बजे समाजवादी पार्टी कार्यालय में आयोजन, आज आओ गले मिलें सद्भाव मिलन कार्यक्रम, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कार्यक्रम में रहेंगे मौजूद, हिंदू,मुस्लिम, सिख और ईसाई धर्मगुरु बुलाए गए.

➡प्रयागराज – स्कूल सेंट जोसेफ कॉलेज से जुड़ी बड़ी खबर, बीएसए प्रयागराज ने कॉलेज को जारी किया नोटिस, 141 वर्ष पुराने कॉलेज की मान्यता न होने पर नोटिस, बीएसए ने 31 सवालों पर प्रधानाचार्य से मांगा जवाब, बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी की जारी नोटिस से हड़कंप, बिना मान्यता, बिना निर्धारित योग्यता वाले शिक्षक पढ़ा रहे- BSA, सेंट जोसेफ कॉलेज ज्ञान दीप विद्या सोसाइटी के द्वारा संचालित

➡बुलंदशहर- खुर्जा देहात व अरनिया पुलिस की गौकशों से मुठभेड़, मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी करने पर हुई मुठभेड़ , जवाबी फायरिंग में आरोपी अकरम और आरिफ घायल, अरनिया पुलिस ने तीसरे बदमाश वसीम को भी पकड़ा, घायल गौकशों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, कब्जे से तीन तमंचा, कारतूस, दो बाइक, कार, गोवंश बरामद, खुर्जा देहात के लखावटी व अरनिया क्षेत्र के महमदपुर में मुठभेड़

➡हमीरपुर- थप्पड़बाज इंस्पेक्टर संतोष कुमार का वीडियो वायरल, थाना चिकासी इंस्पेक्टर ने ग्रामीण महिला को मारे थप्पड़, पारिवारिक विवाद को सुलझाने के दौरान आया गुस्सा, गुस्से में आकर महिला को सरेआम मारा थप्पड़, थाना चिकासी इंस्पेक्टर मामला सुलझाने जिगनी गांव गए थे.

➡संभल – सीएमओ कार्यालय के चालक पर रेप के आरोप का मामला, तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया, चालक सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, युवती ने लगाया नौकरी लगवाने के नाम पर रेप का आरोप, सीएमओ कार्यालय में चालक है रेप का मुख्य आरोपी, बहजोई कोतवाली में दर्ज किया गया केस

➡प्रयागराज- आधी रात महिला को घर से उठाकर ले गई पुलिस, थाने में बंद कर महिला की पिटाई का आरोप, पीड़िता के सास-ससुर ने पुलिस कमिश्नर से लगाई गुहार, पुलिस कमिश्नर से गुहार के बाद डीसीपी ने लिया संज्ञान, डीसीपी के संज्ञान लेने के बाद विवाहिता को छोड़ा गया, कोरांव थाने क्षेत्र का है पूरा मामला

➡सोनभद्र- तबादला एक्सप्रेस पटरी पर, दर्जनो इंस्पेक्टर का तबादला, इंस्पेक्टर रामजी यादव का हुआ जौनपुर तबादला, करमा इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह का हुआ जौनपुर तबादला, इंस्पेक्टर संजय राय का हुआ जौनपुर तबादला, चोपन क्राइम इंस्पेक्टर इरफान अली का जौनपुर तबादला, इंस्पेक्टर रामकुमार सिंह का हुआ जौनपुर तबादला, पिपरी इंस्पेक्टर विश्वनाथ प्रताप सिंह का हुआ जौनपुर तबादला, इंस्पेक्टर देवेंद्र प्रताप सिंह का हुआ आजमगढ़ तबादला, इंस्पेक्टर राकेश सिंह का हुआ भदोही तबादला, विंढमगंज इंस्पेक्टर प्रमोद यादव का हुआ चंदौली तबादला, इंस्पेक्टर अजय यादव का हुआ भदोही तबादला

➡मेरठ – कस्तूरबा स्कूल से छात्राओं के “किडनैप” का मामला, बीएसए, जिला समन्वयक के खिलाफ एक्शन नहीं, डीएम ने दोनों अफसरों से मांगा था स्पष्टीकरण, छात्राओं की बरामदगी के बाद मामला दबाया गया, बीएसए आशा चौधरी ने देरी से दी थी जानकारी, जिला समन्वयक नेमपाल सिंह की कमियां मिली थी, अफसरों के शिथिल पर्यवेक्षण के चलते हुई थी घटना, महिला आयोग को मिली खामियां भी दबायी गयी थी, छात्राओं को लात मारने वाली शिक्षिका पर एक्शन नहीं, भूनी गांव के कस्तूरबा स्कूल से गायब हुई थी छात्राएं

➡रायबरेली- सांसद राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी का मामला, पुलिस ने युवक अभिषेक कुमार त्रिवेदी पर दर्ज किया केस, कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी की तहरीर पर केस दर्ज, सोशल मीडिया पर सांसद पर की थी अपमानजनक टिप्पणी, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी, शहर कोतवाली पुलिस ने तहरीर पर दर्ज किया मुकदमा

➡औरैया- देर रात गोलियों की तड़तड़ाहट से दहशत, एक युवक को लगी आधा दर्जन गोलियां, अपराधी पंकज यादव और पूतन यादव ने चलाई गोलियां, गोलियां चलाने के बाद पंकज यादव मौके से फरार, 1 महीने पूर्व हुआ था हमला, कार्रवाई न होने से हौसले बुलंद, घायल युवक गंभीर हालत में कानपुर में भर्ती, दिबियापुर थाना क्षेत्र के ककुरिया का मामला

➡एटा- तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, महिला की दर्दनाक मौत, बच्चों सहित 9 लोग घायल, पुलिस ने घायलों को कराया मेडिकल कॉलेज में भर्ती, पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा, कार सवार सभी लोग जालौन से जा रहे थे कुरुक्षेत्र, चालक को नींद की झपकी आने से कार अनियंत्रित हुई, थाना कोतवाली देहात के FCI गोदाम के पास की घटना

➡सीतापुर- सड़क हादसे में गंभीर घायल के साथ अमानवीय व्यवहार, खाकी और स्वास्थ्य कर्मचारियों की संवेदनहीनता ने झकझोरा, सड़क हादसे में घायल को जिला अस्पताल लाया गया था, बगैर स्टेचर पकड़े खींचने में जमीन पर औंधे मुंह गिरा घायल, अस्पताल के अंदर पहुंचने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित किया , रेउसा थाना क्षेत्र के देवरिया गांव अपने घर जा रहा था मृतक, अमानवीयता की यह तस्वीर भारत समाचार के कैमरे में कैद हुई

➡हरदोई – अज्ञात वाहन से कुचलकर बाइक सवार युवक की मौत, पुलिस ने शव को शिनाख्त के लिए मोर्चरी हरदोई भेजा, मौके पर मिट्टी भरे डम्पर से हादसा होने की हुई चर्चा, शाहाबाद में हाइवे पर हरियाली बाजार के पास हुआ हादसा.

➡देहरादून- सीएम पुष्कर सिंह धामी का आज का कार्यक्रम, सुबह 11.10 बजे तिरंगा झण्डा भूमि-पूजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कार्यक्रम में मौजूद होंगे, 11.20 बजे सैनिक सम्मान समारोह’ में शामिल होंगे

➡रूड़की- कूड़े के देर में लगी भयंकर आग, देर रात्रि आग लगने से अफरा तफरी का माहौल, फायर ब्रिगेड की टीम में घंटो बाद पाया आग पर काबू, कोतवाली गंग नहर के सालियर इलाके का मामला

➡वॉशिंगटन- डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को दिया तगड़ा झटका, अमेरिका ने ड्रैगन पर लगाया 104% टैरिफ, चीन पर नया बढ़ा हुआ टैरिफ आज 9 अप्रैल से लागू, अमेरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से एक्शन, अतिरिक्त 50% टैरिफ चीन पर लगाने की दी थी चेतावनी, चीन का वादा- अमेरिका के इस ब्लैकमेल का मुकाबला करेंगे, अमेरिका ने चीन समेत 180 देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया है.

➡लखनऊ- यूपी में अब नई बाइक और कार खरीदना होगा महंगा, 40 हजार रुपये से अधिक के वाहनों पर टैक्स बढ़ा, वन टाइम टैक्स 1% बढ़ा, कैबिनेट की नई दरों को मंजूरी, कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई, टैक्स की नई दरें अधिसूचना के बाद लागू होंगी, प्रदेश में अभी 7-10% तक वन टाइम टैक्स लगता है, निजी वाहनों की मूल कीमत पर 7-10% तक टैक्स , अब यह स्लैब बढ़कर 8% से 11% हो जाएगा, हालांकि 40 हजार से कम के दो पहिया वाहन पर, पहले की तरह 7% ही वन टाइम टैक्स लगेगा, सरकार की इलेक्ट्रिक व्हीकल की खरीद पर सब्सिडी, सब्सिडी की छूट 1000 करोड़ रुपये से अधिक है, नए स्लैब से लगभग 412 करोड़ विभाग को मिलेगा, गाड़ी के बेस प्राइस पर निर्भर करेगा स्लैब का फर्क

➡लखनऊ- डीएम लखनऊ सूचना आयोग में किये गये तलब, सूचना देने में लापरवाही पड़ी भारी, DM आयोग में तलब , सूचना न देने पर सरोजनीनगर तहसीलदार पर जुर्माना, सरोजनीनगर तहसीलदार पर 25 हजार का जुर्माना, सूचना आयुक्त ने सूचना न देने पर लगाया जुर्माना, अपीलकर्ता को सूचना ना देने पर लगाया गया जुर्माना, अगली पेशी पर DM को भी सूचना आयोग ने किया तलब, 2023 से अपीलकर्ता ने तहसील सरोजनीनगर में करा आवेदन, सूचना आयोग के कारण बताओ नोटिस को भी किया अनदेखा, लखनऊ DM सूचना ना देने का कारण स्पष्ट करने के लिये तलब

➡लखनऊ- संघ की घर बैठ चुके स्वयंसेवकों को मनाने की तैयारी , RSS प्रमुख ने प्रचारकों और पदाधिकारियों से कहा, ऐसे लोगों की लिस्ट बनाई जाए- मोहन भागवत, लखनऊ में चर्चा के दौरान संघ प्रमुख ने नसीहत दी, कार्यकर्ताओं की लिस्ट बनाएं जो पहले काम करते रहे हैं, जो किन्हीं वजहों से वे दूर हो गए, उनकी समस्या समझें, उन्हें फिर से सक्रिय करने के लिए काम करें- मोहन भागवत, साथ ही उन्होंने कहा कि गांवों में शाखाओं का विस्तार करें

➡लखनऊ- सपा नेता विनय शंकर तिवारी की गिरफ्तारी का मामला, विनय शंकर तिवारी, अजीत पांडे से ईडी ने की पूछताछ , टीम ने कस्टडी रिमांड के दौरान की 4 घंटे पूछताछ, मेसर्स गंगोत्री एंटरप्राइजेज का जीएम है अजीत पांडे, 11 अप्रैल तक है दोनों है ईडी की रिमांड पर, बैंकों से 754.24 करोड़ हड़पने के मामले में की पूछताछ, पूछताछ के दौरान ईडी को संपत्तियों की जानकारी मिली, बैंक से लोन लेकर करोड़ों की रकम हड़पने का है आरोप, मामले में सीबीआई ने दर्ज कराई थी एफआईआर, ईडी ने लखनऊ, गोरखपुर, नोएडा, मुंबई में की थी छापेमारी

➡लखनऊ- UP के 17 जिलों में IMD ने लू का अलर्ट जारी किया, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर में लू का अलर्ट, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा में भी अलर्ट, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा औरैया, जालौन में चलेगी लू, हमीरपुर, महोबा, झांसी में भी लू चलने का अलर्ट जारी, ललितपुर समेत आस-पास के इलाकों में लू की संभावना, इसके अलावा कई जिलों में बारिश की संभावना भी जताई, गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया में बारिश की संभावना है, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर में बारिश की उम्मीद, कुशीनगर और बस्ती में भी बारिश होने की संभावना जताई, इस दौरान कुछ इलाकों में वज्रपात के भी आसार हैं- IMD

➡लखनऊ- पावर कॉरपोरेशन भ्रष्टाचार अधिकारियों की कराएगी जांच, कमेटी 19 बिंदुओं पर पेश करेगी रिपोर्ट, हर माह पहले सप्ताह में पेश करेगी रिपोर्ट, सभी कर्मियों का डाटा इकट्ठा करने के दिए निर्देश, सात सदस्यीय कमेटी का किया गया है गठन, कमेटी का अध्यक्ष अधीक्षण अभियंता रजनीकांत को बनाया , रवि कुमार, राजेंद्र वर्मा, अनुज सेठ को बनाया गया सदस्य, पंकज गुप्ता, अखिलेश भास्कर को बनाया गया सदस्य.

➡लखनऊ- मिशन-2027 के लिए रोजगार के लिए काम करेगी सरकार, जनता के फीडबैक के आधार पर दिया गया सुझाव, आरएसएस के साथ आर्थिक समूह की हुई थी बैठक , समूह के अनुषांगिक संगठनों ने गिनाई समस्याएं, समाधान पर हुई चर्चा, आम जनता की ओर से आए फीडबैक, सरस्वती शिशु मंदिर निराला नगर में हुई थी बैठक, संघ के सह सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल ने की थी बैठक

लखनऊ- विश्व नवकार महामंत्र दिवस पर कार्यक्रम में CM योगी, यूपी जैन तीर्थंकरों की भूमि है- सीएम योगी, जैन धर्म दुनिया के प्राचीनतम धर्मों में से एक- CM, कल भगवान महावीर जी की जयंती है- CM योगी, मंत्र, साधना आत्मशुद्धि का माध्यम बनते हैं- सीएम, नवकार महामंत्र आज भी हम सबके लिए प्रेरणा- CM, भगवान महावीर की जयंती की हार्दिक बधाई- सीएम योगी

➡रायबरेली- निजी विद्यालयों में मासूम उठा रहे भारी बैग, मासूम छात्र 10 से 20 किलो का ले जा रहे बैग, निजी स्कूल संचालकों की मनमानी पड़ रही भारी, NCERT की पुस्तकों की जगह मोटे कमीशन का खेल, शासन की गाइडलाइन के इतर संचालक कर रहे काम, केंद्रीय विद्यालय में बच्चों की 600 रुपये की किताबें, निजी विद्यालयों में 6 हजार की मिलती हैं किताबें, कमीशन के खेल में छात्र, अभिभावक हो रहे परेशान, DIOS ने शिकायत मिलने और कार्रवाई की कही बात

➡रायबरेली- एनटीपीसी की राख लोगों के लिए बन रही जानलेवा, जहर उगल रही है एनटीपीसी की चिमनियां, एनटीपीसी से निकलने वाली राख से बढ़ रहा खतरा, बीमारियां को दावत दे रहा NTPC से निकलने वाला धुंआ, इंसान ही नहीं बल्कि पेड़-पौधे, जीव-जंतु भी परेशान, घरों में फैल जाती है एनटीपीसी से उड़ने वाली राख, ऊंचाहार तहसील क्षेत्र में स्थित है एनटीपीसी

➡हमीरपुर – डीजे में गाना बजाने को लेकर 2 पक्षों में खूनी संघर्ष, दोनों तरफ से जमकर चले लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी, एक पक्ष से तीन, दूसरे पक्ष से एक व्यक्ति घायल, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती, हालत गंभीर होने के चलते चारों कानपुर के लिए रेफर, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी, कुरारा थाना क्षेत्र के जलाला गांव का मामला

➡आगरा – मां-बेटी के संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से हड़कंप , पड़ोसियों ने बदबू आने पर पुलिस को दी सूचना, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थी पुलिस , बंद घर से पुलिस ने बरामद किए मां-बेटी के शव, तीन से चार दिन पुराने लग रहे है दोनों के शव, पांच माह पूर्व हुई थी मृतका शबीना की शादी , घर पर नहीं मिला पति और कोई भी ससुरालीजन, बेड पर कंबल के अंदर मिले दोनों के शव , पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना जगदीशपुरा के खतेना का मामला

➡अमेठी – गायब किशोर का फंदे से लटकता मिला शव, 13 वर्षीय किशोर का शव मिलने से मचा हड़कंप, कल दोपहर घर से अचानक गायब हुआ था किशोर, घर से कुछ ही दूर रस्सी के सहारे लटका मिला शव, मौके पर पहुंची पुलिस जांच और कार्रवाई में जुटी, संग्रामपुर थाना क्षेत्र के शुकुलपुर गांव की घटना

➡मेरठ – बीजेपी नेता के होटल में जुए का बड़ा मामला, दौराला थानेदार के संरक्षण में चल रहा था जुआ, DIG, SSP के आदेश पर SP क्राइम का छापा, 31 जुआरियों के साथ 17 लाख का कैश बरामद, 21 वाहन, दर्जनों मोबाइल फोन भी बरामद किए, थानेदार उत्तमसिंह राठौड़ लाइन हाजिर किए गए, उत्तम राठौड़ के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश, BJP नेता अंकित मोतला के होटल में जारी था जुआ, अंकित मोतला की मां जिला पंचायत की सदस्य है, अंकित मोतला सत्ता के करीबी मंत्री का खासमखास , बीजेपी नेता अंकित मोतला छापे के बाद से फरार, दौराला के दादरी में है अंकित मोतला का होटल

➡फतेहपुर – तिहरे हत्याकांड के अभियुक्तों की पुलिस से मुठभेड़, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, मुठभेड़ में दोनों को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती, प्रेमनगर-बुधवन मार्ग पर बरकतपुर के पास मुठभेड़, कब्जे से दो तमंचे, कारतूस,कार, मोबाइल बरामद, तिहरे हत्याकांड में अब तक चार लोग हुए गिरफ्तार, एसपी धवल जयसवाल ने दी जानकारी, हथगांव थाना क्षेत्र के अखरी गांव का मामला

➡सहारनपुर- चमारीखेडा टोल पर टोल नहीं देने पर मुकदमा, टोल नहीं देने पर पांच किसानों पर मुकदमा, किसान यूनियन संघर्ष ने जाम लगाते किया था हंगामा, हंगामा करते हुए टोल कर्मचारियों से की थी मारपीट, टोल मैनेजर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया, थाना फतेहपुर के चमारीखेडा का मामला

➡रायबरेली- मामूली बात को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, खेत में पानी जाने को लेकर हुआ खूनी संघर्ष, मारपीट में दोनों पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे, एक पक्ष से 3 लोग, दूसरे पक्ष से 2 लोग घायल, सभी घायलों को पहुंचाया गया सीएचसी, सलोन कोतवाली क्षेत्र के भाटन का पुरवा की घटना

➡मेरठ – 10वीं की छात्रा से किडनैप के बाद बलात्कार, घर से बुलाकर छात्रा को आरोपी ने अगवा किया, मुजफ्फरनगर के प्रथम चाहल ने की है वारदात, केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने बरामद की छात्रा, आरोपी, उसके साथी अभी तक गिरफ्तार नहीं, थाना पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में नाकाम, दौराला थाना इलाके में सनसनीखेज वारदात.

➡सहारनपुर – कुंडी में 2 पक्षों में मारपीट, फायरिंग का मामला , पुलिस ने 10 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 27 लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज, सरसावा पुलिस की आरोपियों के यहां दबिश जारी , फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी, सरसावा के गांव कुंडी का मामला

➡हरिद्वार- श्यामपुर में धमाके से दहशत, परिवार के 5 लोग घायल, तेज आवाज के साथ हुए ब्लास्ट से इलाके में हड़कंप, आसपास के मकानों की खिड़कियों तक पहुंचा धमाका, धमाके की वजह सिलंडर नहीं, सिलेंडर पूरी तरह सुरक्षित, फिलहाल ब्लास्ट के कारणों को लेकर सस्पेंस बरकरार है, मौके पर फॉरेंसिक टीम, अन्य एक्सपर्ट जांच में जुटे, पुलिस ने इलाके को सील कर दिया, तहकीकात जारी, श्यामपुर थाना क्षेत्र के गाजीवाली गांव की घटना

➡देहरादून- 11 अप्रैल से बनेंगे कमर्शियल वाहनों के ग्रीन कार्ड, यात्रा पर जाने वाले वाहन के लिए जारी होंगे ग्रीन कार्ड, 11 अप्रैल से ग्रीन कार्ड के लिए ऑनलाइन कर सकते आवेदन, लोकल वाहनों का ग्रीन कार्ड 30 नवंबर तक मान्य होगा, बाहरी राज्यों के वाहनों का 15 दिन के लिए मान्य होगा, सभी आरटीओ, एआरटीओ दफ्तरों से जारी किए जाएंगे

➡हरिद्वार- दिल्ली नेशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई, टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए, हादसे में एक युवक की मौके पर मौत, मृतक की पहचान सहारनपुर निवासी शगुन के रूप में हुई , कार में सवार दो अन्य लोग गंभीर घायल, रानीपुर झाल के पास की घटना

➡दिल्ली- आज भारत लाया जाएगा आतंकी तहव्वुर हुसैन राणा, 26/11 हमलों का मास्टरमाइंड अमेरिका से लाया जाएगा, दिल्ली, मुंबई की 2 जेलों में सुरक्षा के विशेष इंतजाम हुए, शुरुआती कुछ हफ्तों तक NIA की हिरासत में रहेगा राणा, पूरे ऑपरेशन की निगरानी NSA अजीत डोभाल ने की है, NSA, गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों ने की निगरानी, लश्कर-ए-तैयबा का एक्टिव मेंबर रह चुका है आतंकी राणा

➡दिल्ली- दिल्ली मंत्रिमंडल और LOP की हाउस अलॉटमेंट, कपिल मिश्रा को श्यामनाथ मार्ग पर मकान अलॉट, रविन्द्र इंद्रराज, मोहन सिंह बिष्ट को भी मकान अलॉट, पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी, नेता विपक्ष को भी मकान अलॉट, 115 अंसारी रोड पर बंगला आवंटित हुआ है, PWD 39 लाख रुपये से मरम्मत करेगा, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को अभी आवास नहीं मिला, मनजिंदर सिंह सिरसा, पंकज सिंह को अभी नहीं मिला, परवेश वर्मा विंडसर प्लेस वाले पुराने आवास में ही रहेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *