आज की कुछ खास खवरे देखने के लिए नीचेदीगई लिक पर क्लिक करें

 

की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ- प्रदेश का सबसे बड़ा टेक्सटाइल पार्क स्थापित होगा, मलिहाबाद में प्रदेश का सबसे बड़ा टेक्सटाइल पार्क बनेगा, 10 अप्रैल को कंपनियों का चयन किया जाएगा, करीब 10000 करोड़ रुपये के निवेश होगा, एक लाख लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद, 700 करोड़ रुपये के दो एमओयू भी किए जा चुके हैं

➡लखनऊ- रामनवमी पर LDA अनंत नगर योजना में पंजीकरण, योजना में 3095 लोगों ने बुकलेट खरीदी, 148 लोगों ने 5% धनराशि जमा कर रजिस्ट्रेशन कराया, 9601 लोगों ने योजना की वेबसाइट पर विजिट किया , 785 एकड़ की आवासीय योजना में डेढ़ लाख लोगों को मिलेगा घर, 100 एकड़ क्षेत्रफल में विकसित की जाएगी एजुकेशन सिटी, CM योगी ने शुक्रवार को योजना का किया था शुभारंभ

➡लखनऊ – अंग्रेजी शराब के ठेके को लेकर विरोध, महिलाओं व स्थानीय लोगों ने जताया विरोध , चौक के फायर स्टेशन के पास खोली जा रही थी दुकान , महिलाओं, चौक पार्षद, स्थानीय लोगों ने बंद कराई दुकान, मौके पर कोतवाली चौक पुलिस मौजूद

➡लखनऊ- स्वैच्छिक संगठन का कार्यक्रम कल, एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर समागम कार्यक्रम, मुख्यमंत्री योगी की अध्यक्षता में होगा समागम कार्यक्रम, समागम कार्यक्रम में एक राष्ट्र एक चुनाव पर होगी चर्चा, कल दोपहर 3 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होगा कार्यक्रम

➡लखनऊ- किसानों के हितों के लिए उठाए जा रहे अनेक कदम, मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में उठाए जा रहे कदम , कृषि उत्पाद के भण्डारण की कोई समस्या नहीं , वर्तमान में प्रदेश में 2207 निजी शीतगृह संचालित, जिनकी भण्डारण क्षमता 192.43 लाख मीट्रिक टन

➡प्रयागराज- रामनवमी के मौके पर प्रयागराज में हंगामा, हिंदू संगठनों के सदस्यों ने किया जमकर हंगामा, सालार मसूद गाजी की दरगाह पर चढ़कर किया हंगामा, भगवा झंडा लेकर दरगाह की छत पर चढ़े कार्यकर्ता, दरगाह के गुंबद के पास भगवा झंडा लहराकर नारेबाजी, मनेंद्र प्रताप सिंह की अगुवाई में किया गया हंगामा, दर्जनों की संख्या में भगवाधारी शाम करीब 4 बजे पहुंचे, शहर से करीब 40KM दूर सिकंदर इलाके में हंगामा, यहां दीवारों के सहारे दरगाह की छत पर चढ़ गए, तीन युवक भगवा झंडा लेकर गुंबद तक पहुंचे, दर्जनों की संख्या में नीचे जमे लोगों ने नारेबाजी की, पुलिस के पहुंचने से पहले ही वापस चले गए लोग , दरगाह परिसर में अफरा-तफरी का माहौल रहा

➡मुजफ्फरनगर – जेल में पूर्व विधायक शाहनवाज राणा से जुड़ी खबर, जेल में हुए मोबाइल कांड को लेकर कार्रवाई, हेड वार्डन रामरुप को तत्काल प्रभाव से निलंबित, चार बंदीरक्षकों के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई शुरू, बंदी रक्षकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया, चेकिंग के दौरान राणा के पास मिला था मोबाइल, डीजी जेल पीवी रामा शास्त्री ने किया था निरीक्षण

➡बरेली – निलंबित एसआई बलबीर सिंह की सरकारी पिस्टल का मामला, पिस्टल जमा करने के मामले में दो कांस्टेबल निलंबित, एसएसपी ने सिपाही मनोज और रजत को किया सस्पेंड, नियम विरुद्ध पिस्टल जमा करने पर की कार्रवाई, दोनों के खिलाफ विभागीय जांच कराई शुरू, फतेगंज पश्चमी थाने में तैनात है दोनों कांस्टेबल.

➡पीलीभीत- खाना बनाते समय सिलेंडर लीक होने से लगी आग, आग की चपेट में आने से खाना बना रही युवती झुलसी, आग की लपटों में युवती बुरी तरह से झुलसी,हालत गंभीर, सीएचसी से युवती को डॉक्टरों ने हायर सेंटर किया रेफर, थाना बरखेड़ा क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 मुस्तफ़ानगर का मामला

➡पीलीभीत- कार ने बाइक, साइकिल सवार को मारी टक्कर, बाइक सवार की मौके पर मौत, दूसरा घायल, गुस्साई भीड़ ने कार चालक लेखपाल को घेरकर पीटा, सैकड़ों की भीड़ ने लेखपाल को पीटकर किया मरणासन्न, टक्कर में साइकिल सवार,पिटाई से लेखपाल की हालत नाजुक, परिजन सहित ग्रामीण शव हाईवे पर रखकर कर रहे हंगामा, सांस होने के बावजूद अस्पताल नहीं ले जाने का आरोप, सूचना मिलने पर मौके पर कई थानों की फोर्स मौजूद, थाना गजरौला की माला पुलिस चौकी के पास का मामला

➡आगरा – आगरा में भीषण सड़क हादसे में 2 की मौत, आगरा दिल्ली नेशनल हाईवे पर कई वाहन भिड़े, रोडवेज बस ने डीसीएम, कार में मारी टक्कर, हादसे में 2 की मौत, कार पूरी क्षतिग्रस्त, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, हादसे के बाद कई किलोमीटर तक लगा लंबा जाम, मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम क्लियर कराया, थाना सिकंदरा क्षेत्र का मामला

➡अलीगढ़ – खैर पुलिस ने 25000 के इनामी को अरेस्ट किया, इनामी गौकश को मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार, मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में लगी गोली, पुलिस ने एक अवैध तमंचा, एक बाइक की बरामद , थाना खैर इलाके के उटवारा नहर के पास की घटना है ।

➡लखनऊ -मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा को नोटिस जारी,वक्फ बिल के विरोध पर 10 लाख का मुचलका-सुमैया ,नो कोर्ट जाएंगी सुमैया राणा,सुमैया राणा को पुलिस ने व्हाट्सएप पर भेजा नोटिस

➡लखनऊ-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम,प्रथम अखिल भारतीय पुलिस हैंडबॉल क्लस्टर 2024-2025 उद्घाटन,उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे सीएम योगी ,दोपहर 2.30 बजे 35वीं वाहिनी पीएसी में कार्यक्रम

➡लखनऊ-स्वैच्छिक संगठन का कार्यक्रम आज,एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर समागम कार्यक्रम,सीएम योगी की अध्यक्षता में होगा समागम कार्यक्रम,समागम कार्यक्रम में एक राष्ट्र एक चुनाव पर होगी चर्चा,आज 3 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होगा कार्यक्रम

➡आगरा -आगरा में SDM और तहसीलदारों के तबादले,SDM बाह सृष्टि सिंह अपर उपजिलाधिकारी सदर बनी,हेमंत कुमार बने नए उपजिलाधिकारी बाह,SDM खेरागढ़ संदीप यादव का भी तबादला,ऋषि राव की SDM खेरागढ़ के पद पर नियुक्ति,संतोष कुमार शुक्ला को AMM प्रथम, SDM न्यायिक बाह,विनोद कुमार चौधरी SDM न्यायिक खेरागढ़, किरावली बने ,नीलम तिवारी अपर नगर मजिस्ट्रेट (तृतीय) बनाया ,दिव्या सिंह को केवल SDM न्यायिक फतेहाबाद का प्रभार,तहसीलदार फतेहाबाद आशीष कुमार त्रिपाठी का तबादला,आशीष कुमार त्रिपाठी तहसीलदार बाह बनाए गए,मनोज कुमार को तहसीलदार फतेहाबाद बनाया गया,देवेंद्र प्रताप को तहसीलदार किरावली से एत्मादपुर भेजा ,दीपांकर सिंह की तहसीलदार किरावली भेजा,सत्येंद्र कुमार तहसीलदार खेरागढ़ बनाए गए

➡गोरखपुर-सीएम योगी का गोरखपुर दौरे का आज तीसरा दिन,आज सुबह सीएम मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना, गौसेवा,आज सीएम योगी लगाएंगे जनता दर्शन कार्यक्रम,सीएम मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विवि जाएंगे,नवनियुक्त शिक्षकों के प्रेरण कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे,कई निर्माण परियोजनाओं का लोकार्पण,शिलान्यास करेंगे
➡अलीगढ़-डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य का अलीगढ़ दौरा आज,”माधव सम्मेलन केंद्र”,प्रेरणा स्थल का करेंगे लोकार्पण,सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे

➡मेरठ-CCSU यूनिवर्सिटी में छात्रों से दारोगा ने की अभद्रता,मंदिर के बाहर खड़े छात्रों से की गई गाली-गलौज,चौकी इंचार्ज सतीश चौधरी पर छात्रों ने लगाए आरोप,फोर्स बुलाकर बल प्रयोग कर छात्रों को खदेड़ा गया,पुलिस ने मौके से एक छात्र को हिरासत में लिया,छात्र को हिरासत में लेने के बाद में छोड़ा ,ग्रुप बनाकर खड़े छात्रों को पुलिस ने टोका था,छात्रों से साइड में खड़े होने को कहने पर हुई बहस,थाना मेडिकल क्षेत्र की CCSU यूनिवर्सिटी का मामला

➡दिल्ली-आज बिहार दौरे पर रहेंगे राहुल गांधी,कन्हैया कुमार की पद यात्रा में शामिल होंगे,बिहार को साधने की तैयारी में कांग्रेस,विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की तैयारी शुरू

➡देहरादून-सीएम धामी का आज का कार्यक्रम,सुबह 9 बजे DM के साथ करेंगे वर्चुअल बैठक,सीएम 11 बजे ‘चिन्तन शिविर’ में करेंगे प्रतिभाग,1 बजे सेतु आयोग की नीतिगत निकाय की बैठक होंगे शामिल

————————————————————————————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *