आज की कुछ खास खवरे देखने के लिए नीचेदीगई लिक पर क्लिक करें-

आज की कुछ खास खवरे- 👇🏻
*===============================*

*1* छत्तीसगढ़ के सुकमा में 17 नक्सलियों का एनकाउंटर, इनमें झीरम कांड का आरोपी भी; 2 जवान घायल, नक्सलियों के शव कंधे पर लादकर लाए जवान

*2* सुकमा में सुरक्षाबलों की कार्रवाई ‘नक्सलवाद पर एक और प्रहार’, अमित शाह ने बताया संकल्प का हिस्सा

*3* म्यांमार में भूकंप- 10 हजार लोगों के मरने की आशंका, एक हजार की मौत, 2300 घायल; मोदी ने सैन्य सरकार के प्रमुख से बात की

*4* भूकंप से एक हजार मौतें, PM मोदी ने म्यांमार सेना के जनरल से की बात, बोले- मुश्किल घड़ी में भारत आपके साथ

*5* ‘बैंकों को लूट का कलेक्शन एजेंट बना रही मोदी सरकार’, एटीएम से धन निकासी शुल्क बढ़ने पर खरगे का हमला

*6* BJP की सांठगांठ के कारण बैंकिंग क्षेत्र संकट में, जूनियर कर्मचारी परेशान, राहुल ने बोला सरकार पर हमला

*7* चुनाव हारने के बाद से अमेठी नहीं लौटीं स्मृति ईरानी, घर सूना, ऑफिस बंद; लोग बोले- राहुल की हार से कुछ सीख लेतीं

*8* ISRO का एक और कमाल, LVM3 के लिए सेमीक्रायोजेनिक इंजन बनाने की दिशा में मिली अहम कामयाबी

*9* वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति से छेड़छाड़ पर जयपुर में बवाल, सड़क जाम-बाजार बंद, पुलिस बल तैनात,टोंक रोड स्थित प्रसिद्ध तेजाजी मंदिर में देर रात असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ की घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया है

*10* कसाब को जिंदा पकड़ने वाले वीर तुकाराम ओंबले का बनेगा स्मारक, महाराष्ट्र सरकार ने लिया फैसला

*11* भाजपा को जिताएं नहीं तो बंगाल में नहीं बचेगा हिंदुओं का अस्तित्व; मिथुन चक्रवर्ती बोले- बांग्लादेश तो ट्रेलर है

*12* IPL में आज GT vs MI, दोनों टीमों का अहमदाबाद में चौथी बार होगा सामना, यहां मुंबई को पहली जीत की तलाश

➡लखनऊ- नवरात्र को लेकर मां चंद्रिका देवी मंदिर में सफाई और सजावट का काम जोर शोर से चल रहा है। मंदिर को फूल-मालाओं से सजाया गया है और भक्तों की कलश स्थापना के लिए दुकानों में भी भीड़ देखने को मिल रही है। कल सुबह से दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगने की उम्मीद है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी।

➡लखनऊ-जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालयों की प्रवेश परीक्षा, 30 मार्च को हजारों छात्रों के बीच होकी कड़ी प्रतिस्पर्धा,62,382 छात्रों ने किया आवेदन, सीमित सीटों पर प्रतिस्पर्धा31 मार्च को जारी होगी लिस्ट,1 अप्रैल से कक्षाएं होंगी शुरू, 85% सीटें ग्रामीण छात्रों के लिए, आरक्षित वर्गों को विशेष लाभ, DIET तैयार करेगा प्रश्नपत्र, डीएम की निगरानी में पूरी प्रक्रिया

➡लखनऊ-फ्लाइट में यात्री की मौत, लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग, पटना से दिल्ली जा रहा था इंडिगो का विमान, इंडिगो की फ्लाइट 6E 2163 में 1 यात्री की मौत , असम के नलबारी निवासी सतीश चंद्र बर्मन की मौत, उड़ान के दौरान सतीश की तबीयत अचानक बिगड़ी थी , क्रू मेंबर्स को सूचना मिलते ही पायलट को जानकारी दी गई

➡लखनऊ-केंद्रीय मंत्री श्रीपद येसो नायक का लखनऊ में कार्यक्रम, ऊर्जा जरूरतों को लेकर लखनऊ में अहम बैठक, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु के ऊर्जा मंत्री रहे मौजूद, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री, अफसर रहे मौजूद, लाइन लॉस रोकथाम को लेकर बैठक में चर्चा की गई, यूपी के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा का बयान
ट्रांसफार्मर जला तो अधिकारी जिम्मेदार होंगे – शर्मा, लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी- शर्मा, गर्मी में लोगों को निर्बाध बिजली मिलेगी – एके शर्मा

➡लखनऊ-पुलिस ने चोरी की घटना का किया खुलासा, ज्वैलरी की दुकान में चोरी करने वाले 3 लोग अरेस्ट, चोरी का सामान और गाड़ी भी हुई बरामद, आरोपी शिवराज सुभाष शिवम हुए अरेस्ट, आरोपियों का रहा है पुराना आपराधिक रिकॉर्ड, पहले भी कई घटनाओं को दे चुके हैं अंजाम, इटौंजा पुलिस ने अरेस्ट कर भेजा जेल

➡अलीगढ़-दबंग ने घर में चढ़ाई कर महिलाओं से की मारपीट, तमंचे के बल पर महिलाओं के साथ की मारपीट, विरोध करने पर दबंग ने घसीटा, CCTV फुटेज वायरल, एक महिला को अर्धनग्न अवस्था में अपहरण कर ले गया , घर से कई किमी दूर घायल अवस्था में फेंककर फरार, घटना में अन्य कई लोग भी थे शामिल- महिलाओं के परिजन, घायल तीनों महिलाएं सरकारी अस्पताल में भर्ती, दादों थाना इलाके के गांव लहरा की घटना

➡गाजियाबाद -हिंडन एयर बेस से म्यांमार के लिए राहत सामग्री रवाना. राहत सामग्री की तीसरी खेप म्यांमार के लिए रवाना, 80 सदस्यीय NDRF की रेस्क्यू टीम भी की गई रवाना, ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत भारत सरकार पहुंचा रही मदद, राहत सामग्री की पहली खेप यांगून पहले ही पहुंच चुकी है

➡लखनऊ- बिजली विभाग ने ईद की छुट्टी को कैंसिल कर दिया है। मार्च क्लोजिंग को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। अब 30 और 31 मार्च को सभी कर्मचारी और अधिकारी कार्यालय जाएंगे। कैश काउंटर और उपभोक्ताओं से जुड़े सभी काम किए जाएंगे। पहले 31 मार्च को ईद की छुट्टी घोषित की गई थी, लेकिन अब इसे रद्द कर दिया गया है।

➡लखनऊ-केंद्रीय मंत्री श्रीपद येसो नायक का लखनऊ में कार्यक्रम, ऊर्जा जरूरतों को लेकर लखनऊ में अहम बैठक, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु के ऊर्जा मंत्री रहे मौजूद, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री, अफसर रहे मौजूद, लाइन लॉस रोकथाम को लेकर बैठक में चर्चा की गई

➡संभल -2 सप्ताह पूर्व युवक क़ी हत्या का ASP ने किया खुलासा, हत्या के आरोप में 3 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, बहन से प्रेम प्रसंग को लेकर कराई थी युवक क़ी हत्या, मुख्य आरोपी क़ी बहन से था मृतक का प्रेम प्रसंग, आरोपी ने पांच लाख की दी थी हत्या की सुपारी, हैंडीक्राफ्ट का ऑडर दिलाने के बहाने बुलाकर की थी हत्या, संभल कोतवाली क्षेत्र बेगमपुर के जंगल में मिला था शव, कोतवाली संभल क्षेत्र का मामला

➡कोटद्वार – उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय संरक्षक डॉ. शक्ति शैल कपरवान ने कोटद्वार में प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि भारत सरकार ने उत्तराखंड को पहाड़ी राज्य का दर्जा दिया है और इसकी संस्कृति भी पहाड़ी है। उन्होंने यह भी बताया कि 1950 से पहले जो रुड़की में रह रहा होगा, वह भी पहाड़ी था।

➡फतेहपुर- तेल लदे टैंकर ने ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मारी, जिससे हादसे में ट्रैक्टर सवार मजदूर की मौके पर मौत हो गई। वहीं, वाहनों में सवार शिक्षक समेत तीन लोग घायल हो गए। जोरदार टक्कर के कारण दोनों वाहन पलट गए। यह हादसा बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के खजुहा रोड पावर हाउस के पास हुआ।

➡अलीगढ़- ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। युवक काम से घर लौटते समय ट्रैक पार कर रहा था, तभी ट्रेन की चपेट में आ गया। युवक मोबाइल शॉप पर काम करता था और अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। यह हादसा सिविल लाइन क्षेत्र के मीनाक्षी पुल के नीचे हुआ।

➡रायबरेली – दीवार गिरने से एक महिला की मौत का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार ने गांव के युवक पर आरोप लगाया है कि नींव में पानी भरने के कारण दीवार गिरी, जिससे महिला की मौत हो गई। घटना के बाद थाने पर सुनवाई न होने से पीड़ित ने एसपी से गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। यह घटना शिवगढ़ थाना क्षेत्र के जगतपुर असहान गांव की है।

➡हरदोई – पत्नी ने अपने पति को गिराकर बेरहमी से पिटाई की। महिला ने पति के सीने पर बैठकर उसे पीटा, और इस पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। घटना के बाद ग्रामीण पति को बचाने का प्रयास कर रहे थे। यह घटना मल्लावां के बिराइचमऊ गांव की है।

➡कानपुर- कोर्ट के आदेश पर एक भवन मालिक कब्जा लेने के लिए पहुंचा, लेकिन यहां किरायेदार और भवन मालिक के बीच पत्थरबाजी शुरू हो गई। इस घटना के कारण भगदड़ मच गई, और लोग अपनी जान बचाने के लिए भागे। कोर्ट के आदेश पर तीन थानों की पुलिस फोर्स मौके पर थी ताकि कब्जा दिलाया जा सके। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कई लोगों को हिरासत में लिया। यह घटना थाना चकेरी के चंद्रनगर क्षेत्र की है।

➡मेरठ – रक्षा लेखा नियंत्रक के ऑडिटर पर केस दर्ज किया गया है। ठेकेदार लखविंदर पाल सिंह ने आरोप लगाया था कि ऑडिटर अखिलेश यादव ने रिश्वत मांगी थी। CBI की 2 दिन तक चली जांच में पुख्ता सबूत नहीं मिले। ऑडिटर को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। अखिलेश यादव CDA के GEM सेल के ऑडिटर हैं। CBI ने केस दर्ज कर CDA में छापा मारा था।

➡ऋषिकेश- डीएम टिहरी मयूर दीक्षित ने चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में एसएसपी टिहरी सहित अन्य आला अधिकारी भी मौजूद रहे। डीएम ने 15 अप्रैल तक संबंधित विभागों से कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

➡गाजियाबाद – सबा हैदर ने अमेरिका में ड्यूपेज काउंटी का चुनाव जीतकर भारत का नाम रोशन किया। संजय नगर स्थित अपने आवास लौटने पर उन्हें गर्मजोशी से स्वागत किया गया। यह उनकी पहली बार जीत है, और वह अब घर वापस लौटी हैं।

➡मुंबई-सलमान खान की 35 लाख की राममंदिर वॉच पर विवाद, फिल्म अभिनेता सलमान खान ने कहा, विवाद नहीं चाहिए, हम बहुत सारे विवादों से गुजर चुके हैं- सलमान खान, मुझे नहीं लगता विवाद से फिल्में हिट होती हैं- सलमान

➡महराजगंज-अमरमणि त्रिपाठी रिहा होकर क्षेत्र में लौटे, करीब दो दशक जेल में सजा काट चुके हैं, कई मांगलिक कार्यक्रमों में आए नजर अमरमणि, नौतनवां क्षेत्र के कई मांगलिक कार्यक्रमों में आए नजर, एक कार्यक्रम में संबोधित करते नजर अमरमणि त्रिपाठी, मधुमिता शुक्ला हत्याकांड के आरोपी है अमरमणि त्रिपाठी

➡गोंडा -उमरी बेगमगंज में दहेज हत्या का मामला, नाराज मायके वालों का परसपुर में प्रदर्शन, हत्यारोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग, सूचना पर पुलिस ने गांव को बनाया छावनी , नाराज घरवालों को समझाने में जुटी पुलिस, परसपुर की चांदनी की उमरी बेगमगंज में हुई शादी, कल चांदनी का फांसी पर लटका मिला था शव, पुलिस ने चांदनी के पति को कल ही किया गिरफ्तार, बाकियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज मायके वाले, परसपुर थाना क्षेत्र के आंटा गांव का मामला
———————————————————————————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *