आज की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ: होली पर प्रदेशभर में अलर्ट, प्रदेश के सभी जिलों में सुरक्षा कड़ी, शरारती तत्वों पर नजर रखने के निर्देश। नई परंपराओं की अनुमति नहीं- DGP। सोशल मीडिया निगरानी बढ़ाई गई, संवेदनशील जिलों में 60 कंपनी PAC तैनात। काशी, मथुरा, अयोध्या में सख्त सुरक्षा, ड्रोन से निगरानी।
➡लखनऊ: विदेश भेजने के नाम पर ठगी, युवक से डेढ़ लाख लेकर एजेंट ने भेजा था म्यांमार। ठगी का अहसास होने पर युवक ने लौटकर दर्ज कराई FIR। आरोपी एजेंट का गोमती नगर में ऑफिस, पुलिस जांच में जुटी।
➡बरेली: चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या, खेत की रखवाली जाते समय बदमाशों ने गोलियों से भून डाला। बाइक सवार बदमाश फरार, इलाके में दहशत। पुलिस मौके पर पहुंची, हत्यारों की तलाश जारी।
➡हरदोई: चोरी के मामले में शातिर गिरफ्तार, जनरेटर का अल्टीनेटर और तांबे का तार बरामद। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा। घटना सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र की।
➡औरैया: पुलिया से टकराई बाइक, एक की मौत, दिल्ली से ससुराल जा रहे थे दो युवक। हादसे में एक की मौके पर मौत, दूसरा गंभीर घायल। घायल को सैफई रेफर किया गया।
➡बदायूं: आउटर रिंग रोड का प्रस्ताव, सपा सांसद आदित्य यादव ने लोकसभा में रखा प्रस्ताव। हादसों और ट्रैफिक समस्या को देखते हुए की मांग। रिंग रोड से कई जिलों के मुख्य मार्ग जुड़ेंगे।
➡संभल: शाही जामा मस्जिद की रंगाई शुरू, ASI की निगरानी में बाहरी हिस्से की रंगाई-पुताई होगी। मस्जिद कमेटी को अधिकारियों के आने का इंतजार। संवेदनशील मामला होने से प्रशासन सतर्क।
➡अयोध्या: गन्ना भुगतान पर कृषि मंत्री का बयान, सपा सरकार में किसानों का भुगतान रुका रहता था- सूर्य प्रताप शाही। योगी सरकार ने मिलों की क्षमता बढ़ाई, किसानों की आय दोगुनी की।
➡संभल: 46 साल बाद कार्तिकेय मंदिर में होली, भक्तों ने जमकर उड़ाया गुलाल। नखासा थाना क्षेत्र के खग्गू सराय स्थित मंदिर में उल्लास।
➡मैनपुरी: मकान का लेंटर गिरने से हादसा, परिवार पर गिरा लेंटर, महिला की मौत, तीन घायल। घायलों को अस्पताल भेजा गया, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
➡कोटद्वार: हिन्दू युवा वाहिनी में नई नियुक्ति,धर्मवीर सिंह बने उत्तराखंड और पश्चिमी यूपी के प्रभारी। संगठन विस्तार का दावा, हिंदुओं को संगठित करने की बात कही।
➡देहरादून: BJP प्रदेश अध्यक्ष पर विरोध, महेन्द्र भट्ट के बयान पर बेरोजगार संघ और विपक्ष हमलावर। पूर्व सीएम हरीश रावत ने साधा निशाना, BJP प्रवक्ता ने किया बचाव।
➡देहरादून: तेज रफ्तार कार ने ली चार की जान, कार ने स्कूटी सवार और राहगीरों को मारी टक्कर। चार की मौत, दो घायल, पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुटी।
—————————————————————————