आज की कुछ खास खवरे देखने के लिये नीचेदीगई लिक पर क्लिक करें-

आज की बड़ी खबरें……………….*

➡प्रयागराज – संभल की जामा मस्जिद को लेकर हाईकोर्ट का फैसला, जामा मस्जिद की बाहरी दिवारों पर रंगाई-पुताई की मंजूरी, एक हफ्ते में ASI की निगरानी में हो रंगाई-पुताई- हाईकोर्ट, ASI आदेश का पालन करने में असफल रहा – हाईकोर्ट, ASI सरकार के आदेश पर काम कर रहा – हाईकोर्ट, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ASI पर सख्त टिप्पणी की

➡दिल्ली – केंद्र सरकार ने पासपोर्ट नियमों में बदलाव किया .पासपोर्ट के लिए अब बर्थ सर्टिफिकेट जरूरी- सरकार, 1 अक्टूबर 2023 के बाद जन्म लेने वालों के लिए नियम, उसके पहले जन्मे लोगों के लिए नियम नहीं होगा लागू, लास्ट पेज पर अब नहीं छपेगा एड्रेस, माता-पिता का नाम, बारकोड स्कैन करके ही इमीग्रेशन वाले ले सकेंगे जानकारी

➡दिल्ली – दिल्ली पुलिस का रोहिंग्या पर अभियान जारी, 12 से अधिक बांग्लादेशी रोहिंग्या गिरफ्तार, साउथ ईस्ट और साउथ दिल्ली से गिरफ्तारी , ये बांग्लादेशी अवैध तरीके से भारत में घुसे थे, इनके पास से कई दस्तावेज बरामद हुए हैं

➡लखनऊ – मंत्री एके शर्मा आज बिजली विभाग की समीक्षा करेंगे, 1.30 बजे शक्ति भवन में अफसरों के साथ बैठक करेंगे, होली में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए निर्देश देंगे

➡लखनऊ – LDA ट्रांसपोर्ट नगर में फ्री होल्ड की सुविधा करेगा शुरू, दस्तावेज न जमा करने वालों के प्लॉट होंगे नीलाम, ट्रांसपोर्ट नगर में सैकड़ों, आवंटियों का रिकॉर्ड गायब, रिकॉर्ड ना मिलने की दशा में होगी प्लॉट की नीलामी

➡लखनऊ – अवैध असलहों और कैश के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार, कैसरबाग बस स्टैंड से मुस्कान तिवारी गिरफ्तार , जौनपुर के रुदौली की रहने वाली मुस्कान तिवारी अरेस्ट, STF की वाराणसी यूनिट ने लखनऊ से अरेस्ट किया, असलहा तस्कर गिरोह की सक्रिय सदस्य मुस्कान तिवारी, मेरठ से असलहे लेकर लखनऊ में सप्लाई करने आई थी,STF और वजीरगंज पुलिस ने कैसरबाग से अरेस्ट किया

➡लखनऊ – गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी वितरण कार्यक्रम, मुख्यमंत्री योगी कार्यक्रम में मौजूद, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, सुरेश खन्ना मौजूद, मंत्री सतीश शर्मा सहित अन्य विधायक मौजूद, 1.86 करोड़ परिवारों को गैस सिलेंडर की सब्सिडी

➡लखनऊ – उज्ज्वला योजना सब्सिडी धारकों को चेक वितरण, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चेक वितरित किया, गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी वितरण कार्यक्रम, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, मंत्री सुरेश खन्ना मौजूद, 1.86 करोड़ परिवारों को गैस सिलेंडर की सब्सिडी, 1890 करोड़ की धनराशि से सब्सिडी का वितरण

➡लखनऊ – कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह का बयान, महिलाओं को सिलेंडर दिया जा रहा – जयवीर, हमारे गठबंधन का कोई साथी नाराज नहीं- जयवीर, रघुराज प्रताप सिंह नाम से कोई मंत्री नहीं- जयवीर, होली पर बेकार की बयानबाजी की जा रही- जयवीर

➡लखनऊ – बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में 3 दिन छुट्टी, होली पर तीन दिन छुट्टी का आदेश जारी, 13 व 14 मार्च के साथ 15 मार्च निर्बंधित अवकाश।निवंधित अवकाश सीएल के अतिरिक्त दो आप ले सकते हैं यह निवंधित की सूची में होना चाहिए। वास्तव में यह अवकाश उस स्थिति के लिए है जब वह त्योहार एक स्थान पर धूमधाम से मनाया जाता हो और दूसरे स्थान पर कम, लेकिन आप त्योहार को मनाते हैं लेकिन आपके यहां अवकाश नहीं है लेकिन निवंधित सूची में यह अवकाश है तो आप ऐसे दो अवकाश ले सकते हैं और यह अवकाश आपको निवंधित अवकाश से लेना है ।

➡लखनऊ – सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान, होली, दिवाली पर फ्री सिलेंडर दे रहे हैं- सीएम, होली भी है, रमजान का पवित्र महीना है- सीएम, अच्छी बात है कि दोनों परिवारों को लाभ मिलेगा- सीएम, हमने जो वादा किया था वो हम पूरा कर रहे- सीएम, CM योगी ने मंत्री सुरेश खन्ना की चुटकी ली, ‘बेलन की मार से बचने के लिए कुछ लोगों ने शादी नहीं की’

➡लखनऊ – सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान, बेटी की शादी के लिए 1 लाख की सहायता देंगे- CM, बोर्ड नतीजों के बाद हम स्कूटी भी देंगे- सीएम योगी, किसानों के लिए गेहूं का दाम बढ़ाया गया- सीएम योगी

➡लखनऊ – समाज कल्याण अधिकारी अमेठी पर गंभीर आरोप, वसूली का आरोप, मंत्री ने दिए जांच के निर्देश, जबरन पत्नी के खाते में डलवाए 40 हज़ार रुपए, अयोध्या मंडल के उपनिदेशक करेंगे मामले की जांच, मनोज कुमार शुक्ल पर लिपिक गोकुल प्रसाद का आरोप, मंत्री असीम अरुण ने 20 मार्च को रिपोर्ट तलब की

➡कानपुर – सड़क हादसे में 3 की मौत, तेज रफ्तार पिकअप अनिंत्रित होकर पलटी, हादसे में 3 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत, गंगा बैराज मैगी पॉइंट पर पलटी पिकअप , पिकअप में लगभग 2 दर्जन से अधिक मजदूर थे, नवाबगंज थानाक्षेत्र के गंगा बैराज की घटना

➡अयोध्या – होली के मौके पर परिवहन निगम की भी तैयारी, अयोध्या,सुल्तानपुर डिपो से चलाई जा रही 450 बस , 18 मार्च तक चलेगी अतिरिक्त बस सेवा, अयोध्या दिल्ली के लिए 10 अतिरिक्त बस , कानपुर के लिए 15 अतिरिक्त बस , गोरखपुर, लखनऊ के लिए 17- 17 अतिरिक्त बस, सुल्तानपुर डिपो से दिल्ली के लिए 10 अतिरिक्त बस , इस बार होली पर ज्यादा उपलब्ध कराई गई बसें

➡कुशीनगर – आबकारी विभाग,पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई, संयुक्त कार्रवाई में 2400 किलोग्राम लहन किया नष्ट, मौके से 2 लोगों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल, गंडक नदी के किनारे अवैध शराब की जलती है भट्टियां, 13 भट्टियों को तोड़कर अवैध शराब के अड्डों को किया नष्ट, कसया थाना क्षेत्र के भैंसहा सदर टोला का मामला

➡कुशीनगर – 12वीं की छात्रा लव जिहाद की शिकार हुई, मुस्लिम युवक ने संजीव मिश्रा बनकर बात की, हिंदू लड़की को अगवा कर युवक हुआ फरार, पीड़ित परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका , पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी, नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र का मामला

➡प्रयागराज – रिक्रूटमेंट मैनेजर मानव शर्मा की आत्महत्या का मामला, आरोपियों को इलाहाबाद हाईकोर्ट से लगा झटका, हाईकोर्ट ने चारों आरोपियों की याचिका की खारिज, आरोपियों ने FIR रद्द करने के लिए इलाहाबाद HC पहुंचे थे, आरोपी पत्नी निकिता के पिता नृपेंद्र ने दाखिल की थी याचिका, निकिता की मां पूनम, दोनों बहनों ने दाखिल की थी याचिका, पत्नी समेत सभी को बनाया गया आत्महत्या मामले में आरोपी, मामले में मानव की पत्नी निकिता अभी भी चल रही फरार, आगरा के सदर बाज़ार थाने में 28 फरवरी को दर्ज हुई है FIR, 24 फरवरी की अपने घर में फांसी लगाकर की थी आत्महत्या , वीडियो बनाकर आत्महत्या के लिए पत्नी जिम्मेदार ठहराया था, सुसाइड की वीडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर याचिका खारिज

➡मुजफ्फरनगर – संभल सीओ अनुज चौधरी पर टिप्पणी मामला, आरोपी युवक ने माफी का वीडियो जारी किया, टिप्पणी पर पुलिस ने आबाद को अरेस्ट किया था, आबाद ने माफी मांगी, पुलिस ने वीडियो जारी किया

➡प्रतापगढ़ – MLC कुंवर अक्षय प्रताप सिंह गोपाल जी का पोस्ट, राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह को लेकर खुलासे, भानवी को राजा भैया से 100 करोड़ चाहिए- गोपाल जी

➡अम्बेडकरनगर – पुरानी रंजिश में दबंगों ने युवक को मारी गोली, घायल युवक राज यादव के हाथ में लगी गोली , स्थानीय लोगों ने 2 हमलावरों को दौड़ाकर पकड़ा, घायल युवक को अस्पताल में कराया गया भर्ती , पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया , बसखारी थाना क्षेत्र के गायत्री मंदिर के पास की घटना

➡आगरा – समाजसेविका ने डेटिंग पर युवक को बुलाया, डेटिंग पर बुला युवक को पुलिस से कराया अरेस्ट, 4 महीने से युवक दोस्ती का बना रहा था दबाव, युवती द्वारा मना करने पर भी नहीं माना युवक, युवती ने युवक को पकड़वाने की बनाई थी प्लानिंग, सदर सेवला का रहने वाला था आरोपी युवक , पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी थाना पुलिस , थाना सदर पुलिस ने युवक को किया अरेस्ट

➡बलिया – पुलिस की वर्दी में जमके हो रही शराब तस्करी, पुलिस की वर्दी पहनकर तस्कर कर रहे शराब तस्करी, नरही के भरौली पुल पार करते ही पुलिस ने किया गिरफ्तार , नरही थाना क्षेत्र से ले जा रहा था अवैध शराब

➡मैनपुरी – जिला पंचायत कार्यालय के अपर मुख्य अधिकारी पर आऱोप, अपर मुख्य अधिकारी पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप , ठेकेदारों से जिला पंचायत में काम दिलाने के नाम पर वसूली, टेंडर प्रक्रिया होने के बाद भी नहीं खोले गए थे टेंडर , फ़र्म एएसके कंस्ट्रक्शन के स्वामी से की लाखो की वसूली , कार्तिक कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक से भी लाखों की वसूली

➡संभल – होली, रमजान के जुमे को लेकर डीएम का बयान, जिला स्तर पर समितियों की बैठक की गई- डीएम, 27 त्वरित कार्यवाही दलों का गठन किया गया- डीएम , जिले को 6 जोन, 29 सेक्टरों में बांटा गया- डॉ राजेंद्र पेंसिया, हर सेक्टर पर 1 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किया गया- DM, सभी एसएचओ को गश्त करने के निर्देश दिए गए- डीएम, 250 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए- डीएम डॉ राजेंद्र पेंसिया, जिससे कोई गड़बड़ी होने पर रिकॉडिंग देखी जा सके- DM, ‘नगर पालिका की ओर से 150 कैमरे अतिरिक्त लगाए गए’, ‘3 स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पीएसी बटालियन तैनात’, ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है- डीएम डॉ राजेंद्र पेंसिया

➡संभल – जामा मस्जिद के मौलाना आफताब का बयान, जुमे की नमाज़ दोपहर 2 बजे के बाद होगी- आफताब, ‘प्रशासन की अपील को लेकर2 बजे के बाद होगी नमाज’, जुमे की नमाज़ व होली को लेकर मौलाना आफताब का बयान , भाईचारे के साथ होली और रमजान मनाने की अपील

➡दिल्ली – केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा का बयान, जुमे की नमाज हर हफ्ते होती है- बीएल वर्मा, नमाज में कोई व्यवधान नहीं होता- बीएल वर्मा, फिर होली पर ये सब क्यों हो रहा है- बीएल वर्मा, सपा मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति करती है- वर्मा

➡दिल्ली – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज दिल्ली पहुंचेंगे, दोपहर 2 बजे दिल्ली आएंगे CM पुष्कर सिंह धामी, अजय टम्टा के आवास पर होली मिलन समारोह

➡देहरादून – सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से नाराज़ हुए संत, इटावा में केदारनाथ के स्वरूप जैसा बनवाया मंदिर, साधु संतों ने CM धामी को लिखा पत्र, यूपी सरकार से बात की जाएगी- CM धामी

➡देहरादून – 13,14 व 15 मार्च को हो सकती है बारिश, मौसम विज्ञान केंद्र ने जारी किया बारिश का पूर्वानुमान, कई जिलों में हो सकती है हल्की से मध्यम बारिश-IMD, रेन थंडरस्टॉर्म एक्टिविटी की भी संभावना जताई

➡देहरादून – BJP प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट के बयान से खलबली, बेरोजगार संघ ने पुतला जलाकर किया विरोध-प्रदर्शन, महेन्द्र भट्ट के “सड़क छाप नेता” वाले बयान से नाराज़गी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने दी प्रतिक्रिया, देवभूमि में हिंसा का कोई स्थान नहीं-करन माहरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *