आज की बड़ी खबरें……………….*
———————————-
➡लखनऊ-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम, ‘3 साल बेमिसाल, सरोजिनी नगर आभार दिवस’ कार्यक्रम,कार्यक्रम में शामिल होंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,डॉ. राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय में कार्यक्रम,दोपहर एक बजे से कार्यक्रम का होगा आयोजन, सीएसआर फण्ड से 13 कार्यों का लोकार्पण/ शिलान्यास,सरोजनीनगर सोलर संवाद एवं विकास प्रदर्शनी, 4000 से अधिक कार्यों की प्रदर्शनी लगेगी, प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,
दोपहर 3.30 बजे से आशियाना में कार्यक्रम.
➡लखनऊ-आज लोकभवन में होगी कैबिनेट की बैठक, आज 10 बजे होगी कैबिनेट की बैठक, कैबिनेट बैठक के बाद मंत्री परिषद की बैठक होगी, सभी मंत्रियों को बैठक में बुलाया गया, राज्य मंत्रियों को भी बैठक में बुलाया गया, मंत्री परिषद की बैठक में पहुंचेंगे राज्य मंत्री, आज 10:30 बजे से मंत्री परिषद की बैठक.
➡लखनऊ- आजाद समाज पार्टी का आज प्रदर्शन का ऐलान, सांसद चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में होगा प्रदर्शन,आज राजभवन घेराव का किया है ऐलान,पुलिस ने कई आसपा नेताओं को किया हाउस अरेस्ट,हजरतगंज पुलिस ने पार्टी नेताओं की धड़पकड़ तेज की,जिला संगठन मंत्री सूफियान खान हाउस अरेस्ट,नगर महासचिव मो दाऊद को किया हाउस अरेस्ट.
➡लखनऊ-“प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना” पर कार्यशाला, योजना की प्रगति, कार्यान्वयन व रणनीतियों पर चर्चा, कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार होंगे कार्यक्रम में शामिल, मंत्री नंद गोपाल गुप्ता, मुख्य सचिव मनोज कुमार भी जाएंगे, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, मर्करी हॉल में कार्यक्रम, सुबह 10 से शाम 4 बजे तक होगा आयोजन.
➡ रायबरेली-भारत की जीत पर जमकर झूमे युवा,अबीर गुलाल के साथ लोगों ने मनाया जश्न,भारत का झंडा लेकर जमकर की नारेबाजी,भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में था मुकाबला,भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन, शहर के रामकृपाल चौराहे पर मनाया गया जश्न
➡रायबरेली-दबंगों की दबंगई का वीडियो हुआ वायरल,लाठी डंडों व कुल्हाड़ी से मारपीट का वीडियो वायरल,घर में घुसकर मारपीट से एक दर्जन लोग घायल,पुलिस ने दोनों पक्षो की तहरीर पर दर्ज किया केस,घायलों का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज,गुरबख्शगंज थाना क्षेत्र के नगदिलपुर गांव की घटना.
➡हापुड़-टूरिस्ट बसों को निशाना बनाने वाला गिरफ्तार,पुलिस ने शातिर चोर को धर दबोचा,आरोपी से चोरी का कैमरा भी बरामद,बसों की रेकी कर चोरी करता था गिरोह,थाना बाबूगढ़ पुलिस ने की गिरफ्तारी
➡मुरादाबाद- जुमे की नमाज के वक्त को लेकर बदलाव, जामा मस्जिद में जुमे की नमाज दोहपर 3 बजे होगी,कई मस्जिदों में इसे लेकर ऐलान कर दिया गया,
नायब इमाम सैय्यद फहद ने दी जानकारी, कहा- जामा मस्जिद में जुमे की नमाज के वक्त में बदलाव, बाकी मस्जिदों में भी समय में बदलाव किया जाएगा.
➡हापुड़- किसान के लिए मसीहा बनी हापुड़ पुलिस,हाईवे पर आलू से भरी टैक्टर ट्राली पलटी,पुलिस ने हाईवे से किसान के आलू को इकट्ठा किया,कड़ी मेहनत कर पुलिस ने किसान का आलू बचाया,हाईवे पर दो अलग अलग स्थानों पर पलटा था वाहन,थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के हाईवे का मामला.
➡सहारनपुर-घंटाघर पुलिस चौकी पर जमकर हंगामा,भारत की जीत के जश्न में हुआ बवाल,सब इंस्पेक्टर ने युवक से तिरंगा छीना ,गलत तरीके से पकड़ कर लोगों को फटकारा,आक्रोशित भीड़ की सब इंस्पेक्टर संग धक्का मुक्की,सब इंस्पेक्टर ने चौकी में घुस कर बचाई जान,मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल.
➡बहराइच- गर्म तेल की कढ़ाई में गिरकर झुलसी मासूम, गैस के पाइप में पैर फंसने से हुआ हादसा,रामगांव के कसमां गांव निवासी 5 वर्षीय नैंसी, बच्ची नैंसी को इलाज के लिए कराया गया भर्ती,थाना रामगांव इलाके के कसमां गांव का मामला.
➡बहराइच- 11 हजार लाइन की चपेट में आकर झुलसा युवक,ड्रिल मशीन से टीनशैड काटते वक्त हुआ हादसा,युवक का दाया पैर व चेहरा बुरी तरह झुलसा,बौंडी के तिवारीपुरवा का निवासी 45 वर्षीय अशोक ,शिकायत के बाद भी बिजली विभाग ने नहीं लिया संज्ञान,घायल को इलाज के लिए कराया गया भर्ती,थाना बौंडी इलाके के तिवारीपुरवा गांव का मामला.
➡रायबरेली-500 से अधिक फ़र्ज़ी वीजा बनाकर बेरोजगारों से ठगी,विदेश भेजने के नाम पर करोड़ों की लगाई चपत,फ़र्ज़ी वीजा बनाने वाले गिरोह का एक आरोपी गिरफ्तार,इलाइट सर्विस के नाम से खोली थी शहर में कंपनी,मुंबई से कंपनी चलता था आरोपी युवक नसीम,रायबरेली में सहयोगी विनय व रिजवान देखते थे काम,
कब्जे से 26 पासपोर्ट, वीजा व अन्य सामग्री हुई बरामद,एसओजी व पुलिस टीम के द्वारा की गई गिरफ्तारी,शहर कोतवाली क्षेत्र के बरगद चौराहे का मामला.
➡संभल- संतरा खोजने कोल्ड स्टोरेज पहुंची MP पुलिस,बिना पेमेंट 900 पेटी संतरा लाया था आरोपी,सीडीआर के आधार पर पहुंची MP पुलिस,
थाना बनिया ठेर क्षेत्र का मामला.
➡ नई दिल्ली-महाकुंभ में नहाने योग्य था गंगा जल,सीपीसीबी की नई रिपोर्ट में हुआ खुलासा,रिपोर्ट संख्यिकीय विश्लेषण के आधार पर तैयार,एक ही जगह और एक ही दिन में अलग स्थानों से नमूनों,स्थानों से लिए गए नमूनों के आंकड़ों में भिन्नता थी,नदी के समग्र जल की गुणवत्ता का पता नहीं चलता.
➡लखनऊ – चंद्रशेखर आजाद के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस चौकन्नी, केडी सिंह बाबू मेट्रो स्टेशन को किया गया बंद , केडी सिंह मेट्रो स्टेशन पर आज नहीं रुकेगी मेट्रो , विश्वविद्यालय गेट नंबर एक पर भी पुलिस तैनात, सिकंदरबाग से हजरतगंज चौराहे पर भारी पुलिस तैनात, परिवर्तन चौक से हजरतगंज तक प्रदर्शन की योजना , चंद्रशेखर के कई कार्यकर्ताओं को किया गया हाउस रेस्ट, कानून व्यवस्था पर गवर्नर को ज्ञापन देने की है योजना
➡लखनऊ – पीएम-सीएम की मुलाकात के बाद कैबिनेट विस्तार की अटकलें , PM और CM में दिल्ली में 1 घंटे से ज्यादा समय तक चर्चा, उपचुनाव के अलावा नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर भी हुई चर्चा, 6 मंत्रियों को मंत्री परिषद में दी जा सकती है जगह- सूत्र , आधा दर्जन नए चेहरे योगी टीम में शामिल होना तय- सूत्र, मौजूदा मंत्रियों में से कुछ के विभागों में होगा बदलाव- सूत्र, मौजूदा कुछ मंत्रियों को दिखाया जा सकता है बाहर का रास्ता- सूत्र
➡लखनऊ – “प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना” पर कार्यशाला, योजना की प्रगति, कार्यान्वयन व रणनीतियों पर चर्चा, कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार होंगे कार्यक्रम में शामिल, मंत्री नंद गोपाल गुप्ता, मुख्य सचिव मनोज कुमार भी जाएंगे, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, मर्करी हॉल में कार्यक्रम , सुबह 10 से शाम 4 बजे तक होगा आयोजन
➡लखनऊ – 2 बिजली निगमों के निजीकरण का मामला, सलाहकार की टेंडर बिड आज खुलने की उम्मीद , बिजली कर्मचारी विरोध में करेंगे विरोध-प्रदर्शन, आज शक्ति भवन मुख्यालय पर करेंगे प्रदर्शन
➡लखनऊ – ई ऑफिस प्रणाली लागू करने में पुलिस महकमा लापरवाह, ई ऑफिस प्रणाली लागू करने में मेरठ जोन, लखनऊ टॉपटेन में, प्रयागराज व कानपुर नगर में काम ही नहीं किया गया शुरू, IG भवन कल्याण आर के भारद्वाज ने विभागों को भेजा पत्र, कानपुर,प्रयागराज,बरेली, वाराणसी जोन में सुधार की बात कही, बहराइच,चित्रकूट, कानपुर देहात में अभी काम शुरू तक नहीं
➡बाराबंकी – FSDA की टीम ने चलाया छापेमारी अभियान, होली पर्व के मद्देनजर सघन छापेमारी अभियान , बाराबंकी टीम ने 4 स्थानों पर दूध,खोये के सैंपल लिए, 2 क्विंटल दूध को एफएसडीए टीम ने नष्ट कराया
➡कन्नौज – कंपनी के अफसरों ने पकड़ी लाखों कीमत की नकली कोल्डड्रिंक, कंपनी के सेल्स मैनेजर ने सूचना पर पकड़ी नकली कोल्डड्रिंक, छापे में नकली बिल और नकली बार कोड से हुआ खुलासा, पकड़ी गई नकली कोल्डड्रिंक की कीमत करीब 12 लाख रुपए, गुरसहायगंज के समधन में बड़ी कार्रवाई
➡अयोध्या – अक्षय तृतीया पर होगी 16 मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा, जयपुर में बनकर तैयार हुईं 16 मूर्तियां, राम जन्मभूमि परिसर में होगी प्राण प्रतिष्ठा , तुलसीदास की मूर्ति हो चुकी स्थापित, शेष मूर्तियां 15 से 25 अप्रैल तक पहुंचेंगी अयोध्या
➡अयोध्या – विदेश में नौकरी दिलाने के झांसे से जुड़ा मामला, ठग ने लोगों से ठगे 13.18 लाख रुपए, कोर्ट के आदेश पर ठग पिता-पुत्र पर केस दर्ज, बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के नंदरौली का मामला
➡बस्ती – कार और ट्रक की टक्कर में 5 की मौत, 3 लोगों की हालत गंभीर,अस्पताल में भर्ती, नगर के गोटवा टाटा एजेंसी के पास की घटना, लेन बदलने के दौरान हुआ दर्दनाक हादसा, सीएम योगी ने घटना पर दुख व्यक्त किया, CM ने घायलों के समुचित उपचार के दिए निर्देश
➡रायबरेली – त्योहारों पर भी सक्रिय नहीं दिख रही FSDA टीम, रोजाना सैकड़ों टन मावा बाजारों में हो रहा सेल, जांच के लिए नहीं जा रही खाद्य विभाग की टीम, शहर स्थित खोया मंडी में सुबह से लगी भारी भीड़
➡सोनभद्र – बोलेरो और ट्रक में हुई जोरदार टक्कर, बोलेरो सवार दंपति की हुई मौके पर मौत, कार सवार 2 सगे भाई गंभीर रूप से घायल, विंढमगंज थाना क्षेत्र के कोलिनडुबा में हादसा
➡लखीमपुर – DM दुर्गा शक्ति नागपाल की पहल पर महिलाओं को समर्पित स्टोर, नारी के स्वावलंबन के प्रतीक आकांक्षा स्टोर का आज उद्घाटन, आकांक्षा समिति की प्रदेश अध्यक्ष डॉ रश्मि सिंह करेंगी उद्घाटन, कमिश्नर रोशन जैकब की मौजूदगी में स्टोर की शुरुआत होगी, शहर से सटे राजापुर चौराहे पर स्टोर का आज उद्घाटन
➡सुल्तानपुर – फिर से सुर्खियों में आया मोची रामचेत, राहुल गांधी ने मोची रामचेत को मुंबई बुलाया, चमड़ा व्यापारी सुधीर राजभर से राहुल ने मुलाकात कराई, अपनी मौजूदगी में राहुल ने रामचेत को मिलवाया, रामचेत ने चमड़े का जूता और पर्स सिलकर दिखाया, फ्लाइट से मुंबई जाकर वापस अपने घर लौटा रामचेत, कूरेभार के विधायक नगर चौराहे पर रामचेत की दुकान
➡मुरादाबाद – मुरादाबाद में फिर दिखा तेंदुआ, जंगल से गांव में घुसने लगा तेंदुआ, किसान के घर के बाहर तेंदुआ CCTV में कैद, छजलैट थाना क्षेत्र के नक्शंदाबाद में तेंदुआ
➡मुरादाबाद – बीच हाईवे पर दबंगों की गुंडई, हाईवे पर बाइक टकराने के बाद दबंगों ने मचाया तांडव, बाइक सवार 2 युवकों को बेरहमी से पीटा, लाठियों से कई दबंगों ने बाइक सवारों को मारा, भगतपुर क्षेत्र के कोल्ड स्टोर के बाहर की घटना
➡मुरादाबाद – दलित किशोरी के अपहरण और गैंगरेप का मामला, इंस्पेक्टर भगतपुर संजय पंचाल हटाए गए, आरपी सिंह को बनाया गया नया कोतवाल, मुस्लिम समुदाय के 4 युवकों पर गैंगरेप का आरोप, एक आरोपी को अभी भी अरेस्ट नहीं कर सकी पुलिस, लड़की का कार सवार युवकों ने किया था अपहरण, मुरादाबाद के भगतपुर थाना क्षेत्र में हुई थी घटना
➡आगरा – सुसाइड की कोशिश करने का वीडियो वायरल, सुसाइड कोशिश करते फेसबुक पर किया था लाइव , सोशल मीडिया पर वीडियो देखते ही पुलिस एक्टिव, लोकेशन निकाल पुलिस ने युवक की बचाई जान, तत्काल SN मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती , परिवार में कहासुनी के बाद सुसाइड कर रहा था युवक, नाई की मंडी पुलिस की तत्परता से बची युवक की जान
➡दिल्ली – आप सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में नोटिस दिया, नियम 267 के तहत कार्य स्थगन नोटिस दिया, शेयर बाजार में तीव्र गिरावट पर चर्चा की मांग की, खुदरा निवेशकों को हुए नुकसान पर चर्चा की मांग
➡दिल्ली – आज से संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण, 11 बजे से शुरू होगी लोकसभा, राज्यसभा की कार्यवाही, आज से 4 अप्रैल तक चलेगा संसद का बजट सत्र, सरकार कई अहम बिल संसद में करेगी पेश
➡रुड़की – क्रिकेट पर सट्टा लगाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, भारत-न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल पर लगा था सट्टा , पुलिस ने मकान पर छापा मारकर 2 बुकीज को पकड़ा, लैपटॉप, नोटपैड, आईपैड और 10 मोबाइल फोन बरामद, डिफेंस कॉलोनी में मकान में चल रहा था सट्टा
————————————————————————-