आज की बड़ी खबरें……………….*
➡मथुरा-सीएमयोगीआदित्यनाथकाबरसानादौराआज, 11.35 बजे बरसाना के हेलीपैड पहुंचेंगे सीएम योगी,11.50 पर बरसाना के राधा रानी मंदिर पहुंचेंगे CM,
12.15 बजे तक राधा रानी मंदिर में पूजन करेंगे,12.25 बजे राधा बिहारी इंटर कॉलेज में रंगोत्सव,1 बजे बरसाना के लोक निर्माण गेस्ट हाउस पहुंचेंगे,1.30 पर सीएम योगी आगरा के लिए होंगे रवाना.
➡लखनऊ-अंसलकीलगातारबढ़रहीदिक्कतें, ज़मीन से जुड़े फ़र्ज़ीवाड़े का मामला,मामले की जांच के लिए कमेटी का होगा गठन, मंडलायुक्त के निर्देश पर कमेटी को देनी होगी जांच रिपोर्ट,LDA VC की अध्यक्षता में 1 महीने में देने होगी रिपोर्ट ,इस जांच रिपोर्ट को शासन को भेजा जाएगा, इस कमेटी में कई विभागों के अफ़सर होंगे शामिल,मंडलायुक्त के अनुमोदन के बाद कमेटी का आदेश होगा जारी.
➡लखनऊ-सिल्वरलाइनअपार्टमेंटकी 5वींमंजिलसेकूदीयुवती,कूदने से युवती की मौके पर हुई दर्दनाक मौत,पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी,बीबीडी क्षेत्र के सिल्वरलाइन अपार्टमेंट का मामला.
➡लखनऊ-तेजरफ्तारकार अनियंत्रित होकर पलटी, चार रईसजादे कार में थे सवार, कार डिवाइडर पर लगे खंभों को तोड़ते हुए पलटी,चिनहट क्षेत्र के सेमरा मोड़ के पास की घटना.
➡लखनऊ-युवकनेफांसीलगाकरकीआत्महत्या,युवक ने पंखे से लटककर आत्महत्या की,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही,ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के अमन विहार का मामला.
➡लखीमपुर-लखनऊमेंबेहोशकिएगएबाघकोछोड़ागया, दुधवा के सोनारीपुर रेंज में छोड़ा गया बाघ,कैद से निकलते ही जंगल की तरफ भागा बाघ,बाघ को मेडिकल करने के बाद दुधवा में छोड़ा.
➡रायबरेली- भारतसमाचारकीखबरकादमदारअसर,पुलिस ने अरबाज उर्फ सनी को किया अरेस्ट,महिला ने युवक अरबाज पर लगाए थे आरोप ,अरबाज धर्म बदलकर करता था बात- पीड़िता,खुद को सनी बताकर करता था बात- पीड़िता,प्रेम जाल में फंसा कर बनाई अश्लील वीडियो- पीड़िता ,हकीकत सामने आने पर पीड़िता ने युवक से बनाई दूरी,विवाह के बाद भी आरोपी कर रहा था परेशान,परिजनों ने थाने में आरोपी के विरुद्ध दी तहरीर,पुलिस ने गंभीर धाराओं में दर्ज किया मुकदमा, शिवगढ़ थाना क्षेत्र की रहने वाली है पीड़िता.
➡झांसी-पब्जी, फ्री फायर एडिक्ट ने किया सुसाइड,झांसी मेडिकल में इलाज के दौरान हुई मौत,गेम खेलने के लिए युवक ने लिया था लोन,घरवालों को बिना बताए लिया था पर्सनल लोन,दो किस्त ड्यू होने पर जहर खाकर दी जान,मृतक फूल सिंह के मोबाइल से खुला राज,पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा,थाना टहरौली क्षेत्र के तेंदुआ गांव का मामला.
➡अलीगढ़- दबंगोंनेयुवककेसाथकीमारपीट, लूटपाट.युवक दुकान बंद कर आपने घर जा रहा था युवक,रास्ते में पड़कर युवक के साथ की जमकर मारपीट, अलीगढ़ के थाना अतरौली इलाके की घटना.
➡मेरठ-छेड़छाड़सेआहत 10वींकीछात्रानेकीआत्महत्या, वीडियो वायरल करने की धमकी दे कर रहा था ब्लैकमेल, आरोपी से तंग आकर छात्रा ने छोड़ा था ट्यूशन,
शिकायत करने पर दी थी जान से मारने की धमकी, घटना के बाद आरोपी भाई संग घर से हुआ फरार, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,
छात्रा की मां की तहरीर पर केस किया गया दर्ज.
➡रायबरेली-संदिग्धपरिस्थितियोंमेंमहिलाकामिलाशव,घर के अंदर फांसी के फंदे से लटकता मिला शव,पुलिस ने शव को उतारकर कब्जे में लिया,नर्सिंग का कोर्स कर रही थी मृतका अमीषा,रायबरेली में किराए के मकान में रहती थी मृतका,मिल एरिया के जवाहर विहार कॉलोनी की घटना.
➡मेरठ-चलतीकारअचानकबनीआगकागोला, कार सवार प्रॉपर्टी डीलर ने कूदकर बचाई जान,दमकल ने मौके पर पहुंच आग पर पाया काबू,शॉर्ट सर्किट बताई जा रही आग लगने की वजह,लोहिया नगर के बिजली बंबा बाईपास की घटना.
➡फ़िरोज़ाबाद-डंपरमेंअज्ञातवाहनमारीटक्कर, हादसे में डंपर चालक की हुई मौत, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी , पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा
उसायनी वैष्णो देवी मंदिर के पास की घटना.
➡हरदोई-भीषणसड़कहादसेमें 2 युवकों की मौत, ट्रैक्टर और बाइक की आमने-सामने टक्कर,बाइक सवार 2 युवकों की मौके पर हुई मौत,1 युवक गंभीर रूप से घायल,अस्पताल में भर्ती,पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,कछौना कस्बे में स्टेशन रोड के पास की घटना.
➡सीतापुर- छात्रोंकेदोगुटोंमेंमारपीट, वीडियो हुआ वायरल,परीक्षा केंद्र से छूटने के बाद हुई जमकर मारपीट, पुलिस को देख भागने का प्रयास करते दिखे छात्र,
पुलिस ने झगड़ा कर रहे कुछ छात्रों को दबोचा,नगर कोतवाली के उजागर लाल कॉलेज की घटना.
➡लखनऊ- अंसलग्रुपकीबढ़ीमुसीबत, सुशांत गोल्फ सिटी की आज कटेगी बिजली,आज 10 बजे बिजली काटेगा विद्युत विभाग,अंसल ने करोड़ों का बिजली बिल नहीं किया जमा, अंसल वासियों से पैसे लेकर बिल नहीं किया जमा,बिजली विभाग ने अंसल को नोटिस किया है जारी, लोगों को होने वाली असुविधा की जिम्मेदारी अंसल की- बिजली विभाग.
➡लखनऊ-अंतर्राष्ट्रीयमहिलादिवसपरआजकार्यक्रम,BJP महिला मोर्चा का आज 3.30 बजे कार्यक्रम,डिप्टी CM ब्रजेश पाठक कार्यक्रम में शामिल होंगे,
हलवासिया कोर्ट हजरतगंज में आज होगा कार्यक्रम.
———————————————————————————–
————————————————————————————–
[3/7, 10:53 AM] +91 77859 46222: ब्रेकिंग
लखनऊ।
प्रदेश में बेसिक शिक्षकों के परस्पर तबादले का आदेश जारी ।
गर्मी की छुट्टियों में होगा तबादला
एक अप्रैल से रजिस्ट्रेशन होंगे शुरू।
15 मई को तबादला आदेश होगा जारी।
बेसिक शिक्षा विभाग ने तबादले के लिए समय सारणी जारी की
परस्पर तबादले के लिए सेवा अवधि की कोई बाध्यता नहीं होगी।
परस्पर तबादले ग्रामीण सेवा संवर्ग से ग्रामीण सेवा संवर्ग व नगर से नगर में होंगे।
परस्पर तबादला स्कूल से स्कूल में किया जाएगा।
एक बार तबादला होने पर शिक्षक आवेदन वापस नहीं ले सकेंगे।
[3/7, 10:54 AM] +91 77859 46222: ब्रेकिंग
लखनऊ।
यूपी में शिक्षामित्र, अनुदेशकों का बढ़ सकता है वेतन
संविदा कर्मियों के बाद अब शिक्षामित्र और अनुदेशकों का वेतन बढ़ाने की तैयारी
शिक्षामित्र को 25 और अनुदेशकों का 22000 हो सकता है मानदेय
आज की कुछ खास खवरे-
यूपी में 143450 शिक्षामित्र और 22223 अनुदेशक
उच्च स्तर पर सहमति बनने के बाद तैयार किया जा रहा है प्रस्ताव
वेतन बढ़ाने का प्रस्ताव मंजूरी के लिए कैबिनेट को भेजने की तैयारी
शिक्षामित्र और अनुदेशकों को 3 वर्षों पर वेतन वृद्धि की भी मिलेगी सुविधा
दूसरे राज्यों के वेतन स्ट्रक्चर का भी किया
लखनऊ।
प्रदेश में 1 घंटे बढ़ाया गया निबंधन कार्यालयों का समय
शाम 5 बजे शाम तक रजिस्ट्री के लिए मिलेगा स्लॉट
शाम 6 बजे तक करेंगे रजिस्ट्री का कार्य
स्टांप पंजीयन मंत्री ने अफसरों को दिए निर्देश
➡अमेरिका – आतंकी तहव्वुर राणा की याचिका खारिज, अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने याचिका खारिज की, प्रत्यर्पण से बचने के लिए याचिका डाली थी, राणा ने स्वास्थ्य और यातना का हवाला दिया , याचिका खारिज, राणा के प्रत्यर्पण का रास्ता साफ
➡लखनऊ – नगरीय निकाय निदेशालय में कार्यशाला, महिला जनप्रतिनिधियों के लिए क्षमता संवर्धन कार्यशाला , कृषि उत्पादन आयुक्त मोनिका एस गर्ग रहेंगी मौजूद, सुबह 10:30 बजे स्वाति सभागार में होगी कार्यशाला
➡लखनऊ – पंडित गोविंद वल्लभ पंत की पुण्यतिथि, डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने माल्यार्पण किया, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया माल्यार्पण, लोक भवन प्रांगण में प्रतिमा पर माल्यार्पण किया
➡लखनऊ – सुभासपा महासचिव अरुण राजभर का बयान, सपा औरंगजेब को आदर्श बना रही- अरुण राजभर, औरंगजेब क्रूर शासक, मंदिरों को तोड़ा था- अरुण, सपा लोहिया के विचारों से भटक गई है – अरुण
➡गोरखपुर – CM योगी ने लगाया जनता दरबार, दूर-दूर से आए फरियादियों की सुनी समस्याएं, अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश, पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी रहे मौजूद, गोरखनाथ मंदिर में लगा जनता दर्शन कार्यक्रम
➡प्रयागराज – शंकर पार्वती के नाम से बीड़ी बेचने के खिलाफ याचिका, आरोपों के अनुसार याचिका में जनहित का आधार नहीं-HC, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिका को खारिज किया, चीफ जस्टिस की डिविजन बेंच ने याचिका खारिज की
➡प्रयागराज – RJD प्रवक्ता प्रियंका भारती को हाईकोर्ट से झटका, टीवी चैनल शो में मनुस्मृति फाड़ने का मामला, इलाहाबाद हाईकोर्ट से प्रियंका भारती को राहत नहीं, प्रियंका ने एफआईआर रद्द करने की मांग की थी, हाईकोर्ट ने कहा मामला संज्ञेय अपराध का है, एफआईआर रद्द नहीं की जा सकती – हाईकोर्ट, अलीगढ़ के रोरावर थाने में दर्ज है एफआईआर
➡मिर्जापुर – एसपी ने 2 थानों में तैनात किए SHO, विजय शंकर सिंह चील्ह थाने के प्रभारी बने, चील्ह SHO को एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा था, जिगना एसओ को किया गया था लाइन हाजिर, अभय सिंह जिगना थाने के प्रभारी बनाए गए
➡प्रतापगढ़ – पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ में बदमाश अरविंद बिंद को लगी गोली, महिलाओं से चेन लूट में फरार चल रहा था, एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार,बाइक, तमंचा व कारतूस बरामद, कोतवाली देहात के एटीएल मैदान के पास मुठभेड़
➡चंदौली – अपराधियों ने युवक की पीट-पीटकर हत्या की, युवक की हत्या कर आरोपी मौके से फरार, हत्यारों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, बुरी तरह कुचला, अलीनगर के बरहुली के पास हत्या की घटना
➡मुरादाबाद – शराब की दुकानों की हुई ई-लॉटरी, 30 प्रतिशत दुकानें महिलाओं को आवंटित, शराब कारोबार में बढ़ा महिलाओं का वर्चस्व, देशी शराब की 31 दुकानें महिलाओं को आवंटित, अंग्रेजी शराब की 45 दुकानें महिलाओं को आवंटित, नगर की एकमात्र मॉडल शॉप भी महिला के नाम
➡ललितपुर – फर्जी कंपनी बनाकर धोखाधड़ी करने वालों पर शिकंजा, 2 करोड़ 17 लाख 65 हजार की संपत्ति कुर्क की गई, गैंगस्टर एक्ट में गैंगलीडर की संपत्ति पुलिस ने कुर्क की, स्टार लाइफ ऑनलाइन बेवसाइट बनाकर किया फर्जीवाड़ा, सदर कोतवाली क्षेत्र में जुगपुरा पर बना बंगला कुर्क किया
➡अलीगढ़ – कोल SDM नहीं करते कमिश्नर के आदेश का पालन, वकीलों ने की SDM कोल दिग्विजय सिंह की शिकायत, परवाने को खतौनी में अमल दरामद नहीं कर रहे SDM, 3 माह बाद भी खतौनी में दर्ज नहीं किए नाम, जिलाधिकारी संजीव रंजन ने जांच करने की बात कही
➡दिल्ली – बीजेपी नेताओं ने अपने आवास पर नेम प्लेट बदले, नेम प्लेट में विवेकानंद मार्ग लिखा गया, तुगलक लेन के साथ विवेकानंद मार्ग भी लिखा गया , राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने विवेकानंद मार्ग लिखवाया, कृष्ण पाल गुर्जर ने आवास पर विवेकानंद मार्ग लिखवाया
➡देहरादून – 20 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का देहरादून दौरा, अत्याधुनिक सार्वजनिक पार्क की रखेंगी आधारशिला, राष्ट्रपति आशियाना में आयोजित हुई उच्च स्तरीय बैठक , राष्ट्रपति के अतिरिक्त सचिव की अध्यक्षता में बैठक, 2026 में पार्क जनता को समर्पित किया जाएगा
➡देहरादून – बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, प्रति यूनिट 95 पैसे की मिलेगी छूट, घरेलू उपभोक्ताओं को ही मिलेगा फायदा, बिजली विभाग ने किया टैरिफ नियमों में बदलाव, अनुमोदित विद्युत क्रय मूल्य पर निर्भर करेगी छूट
➡देहरादून – इग्नू में आयोजित हुआ 38वां दीक्षांत समारोह, 3478 शिक्षार्थियों को प्रदान की गई उपाधियां, सभी उपाधियां डिजिलॉकर में भी होंगी उपलब्ध, दून विश्वविद्यालय की VC रहीं मुख्य अतिथि
—————————————————-