आज की कुछ खास खवरे देखने के लिए नीचेदीगई लिक पर क्लिक करें-

आज की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ – फर्जी GST-रजिस्ट्रेशन से ठगी की कोशिश , कर्मचारी के नाम पर फर्म का जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराया,. लखनऊ की एक कंपनी ने कर्मचारी का किया इस्तेमाल, 59.09 करोड़ रुपए का फर्जी लेन-देन किया , 10.71 करोड़ रुपए जीएसटी का घपला कर दिया, नोटिस मिलने पर कर्मचारी ने खुलासा किया, हुसैनगंज पुलिस FIR दर्ज कर जांच में जुटी

➡लखनऊ – आईएसआई मॉड्यूल का सक्रिय आतंकवादी गिरफ्तार, बब्बर खालसा इंटरनेशनल और ISI का आतंकी, मकोवाल, थाना रामदास अमृतसर का निवासी है, कौशांबी जिले के कोखराज थाना से पकड़ा गया, आरोपी स्वर्ण सिंह से हथगोले, 2 सक्रिय डेटोनेटर मिले, विदेशी निर्मित पिस्तौल, कारतूस भी बरामद, कब्जे से सफेद रंग का विस्फोटक पाउडर मिला, गाजियाबाद पते वाला आधार कार्ड, फोन मिला, यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस ने पकड़ा

➡लखनऊ- 6 आईएएस अधिकारी हुए इम्पैनेल्ड, भारत सरकार में ज्वॉइंट सेक्रेटरी के पद के लिए इम्पैनेल्ड, यूपी से सुहास एल वाई का नाम शामिल , ओडिसा से अरविंद अग्रवाल का नाम शामिल, पंजाब से प्रवीन कुमार थर्ड का नाम, हरियाणा से दुष्मंता कुमार बेहरा का नाम शामिल, सिक्किम से प्रभाकर का नाम शामिल , विनोद कुमार सुमन का भी नाम शामिल, 2007 बैच के सभी 6 आईएएस अधिकारी

➡लखनऊ- अंसल के बैंक खातों पर रिसीवर ने लगाई रोक, राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण यानी NCLT का एक्शन, एनसीएलटी के रिसीवर ने रोक संबंध भेजा पत्र, खातों के संचालन के लिए नए अधिकारी नियुक्त होंगे, फाइनेंस कंपनी के बकाया पर एक्शन, बोर्ड को भंग करते हुए नवनीत गुप्ता रिसीवर नियुक्त.

➡गाजियाबाद- 13 साल के किशोर की दोस्तों ने ली जान, चाकू और ईंट से कुचलकर की निर्मम हत्या, 2 दिन से घर से लापता था मृत किशोर, परिजनों ने पुलिस को दी मामले की सूचना, छानबीन में दोस्तों से पूछताछ पर खुलासा, निर्माणाधीन बिल्डिंग के पास से मिला शव, साहिबाबाद थाना क्षेत्र के अर्थला इलाके की घटना.

➡गोरखपुर- गोरखपुर के दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आज सुबह करेंगे पूजा अर्चना और गौ सेवा, गौ सेवा के बाद सीएम का जनता दर्शन कार्यक्रम, 11 बजे बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह पहुंचेंगे सीएम, 125 करोड़ का ब्याजमुक्त ऋण वितरित करेंगे

➡कन्नौज- सबमर्सिबल पंप चुराने वालें चढ़े पुलिस के हत्थे, तीसरी आंख के जरिये पुलिस को मिली सफलता, सौरिख थाना क्षेत्र में सुरेश और नरेंद्र ने की थी चोरी, चोरो का एक साथी विशाल चकमा देकर फरार.

➡अयोध्या- मां कामाख्या धाम महोत्सव का आज से आगाज , 6 मार्च से 12 मार्च तक 7 दिवसीय होगा महोत्सव, भोजपुरी गायक अभिनेता पवन सिंह बिखेरेंगे जलवा

➡बुलंदशहर – थाना पहासू पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को लगी गोली, घायल बदमाश कलाम करेना थाना शिकारपुर निवासी, पशु व्यापारी से लूट की घटना में वांछित था आरोपी, अवैध तमंचा, कारतूस और लूट की रकम बरामद , थाना पहासू इलाके के खंडार रोड का मामला

➡अलीगढ़- कार ने बाइक सवार को रौंदा, मौत, दोस्त की शादी समारोह से लौट रहा था, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कैमथल गोण्डा वापस लौटते वक्त हुआ हादसा, लोधा थाना इलाके के बड़े गांव की घटना

➡हरदोई – अवैध रूप से चल रहे OYO होटल में हंगामा, लड़कियों के चक्कर में आपस मे भिड़े युवक, हंगामा देखकर लगी ग्रामीणों की भारी भीड़, सूचना पाकर मौके पर पहुंची भारी संख्या में पुलिस, माधौगंज थाना क्षेत्र के कटरा बिल्हौर हाइवे का मामला

➡सीतापुर- सड़क पर बाइक सवार युवक की स्टंटबाजी , स्टंट बाजी का वीडियो हो रहा वायरल, हाथ छोड़कर बाइक चला रहा है युवक, थाना खैराबाद क्षेत्र के NH 30 का पूरा मामला

➡देहरादून – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तरकाशी दौरा आज, आज एक दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे प्रधानमंत्री मोदी, शीतकालीन गद्दी स्थल मुखबा में दर्शन-पूजन करेंगे, मुखबा व्यू प्वॉइंट से ही हिमालय के दर्शन करेंगे, हर्षिल में सार्वजनिक समारोह में शामिल होंगे पीएम

➡पटना-RSS प्रमुख मोहन भागवत पटना में मौजूद, 9 मार्च तक बिहार दौरे पर रहेंगे भागवत, आज सुपौल के वीरपुर जाएंगे मोहन भागवत, सरस्वती विद्या मंदिर के भवन का उद्घाटन करेंगे

➡फ्रांस – फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का बड़ा बयान, मैक्रों ने यूरोप की स्वतंत्रता पर ज़ोर देते हुए कहा, यूरोप का भविष्य न तो मॉस्को में तय होगा- मैक्रों, और न ही वॉशिंगटन में तय होगा- मैक्रों, यूरोप का भविष्य मॉस्को या वॉशिंगटन में तय नहीं, मैक्रों ने चेताया कि अमेरिका का समर्थन जरूरी है, यूरोप को इसके बिना भी तैयार रहना होगा- मैक्रों , यूरोप की रणनीतिक स्वायत्तता को लेकर कड़ा संदेश
———————————————————————————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *