आज की कुछ खास खवरे देखने के लिए नीचेदीगई लिक पर क्लिक करें-

आज की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ- सचिवालय सेवा के 150 अफसरों का वेतन रुका, सचिवालय सेवा के समूह क और ख श्रेणी के लोगों का रूका वेतन, 150 अफसरों का जनवरी का वेतन रोक दिया गया, मानव संपदा पोर्टल पर स्वमूल्यांकित आख्या नहीं की दाखिल , गोपनीय प्रविष्टि की स्वमूल्यांकित आख्या नहीं की दाखिल

➡दिल्ली- आज संसद में पेश होगा इस वर्ष का केंद्रीय बजट, सुबह 11 बजे संसद में पेश होगा आम बजट , वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी बजट , वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए किया जाएगा बजट पेश, बजट से पहले कल हुआ था इकोनॉमिक सर्वे 2024-25 पेश, इकोनॉमिक ग्रोथ 6.5 से 6.8 के बीच रहने का अनुमान

➡प्रयागराज- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का महाकुंभ दौरा आज, सुबह 11:45 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे उपराष्ट्रपति, महाकुंभ से जुड़े कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे उपराष्ट्रपति

➡प्रयागराज- सीएम योगी आदित्यनाथ का प्रयागराज दौरा आज, बमरौली एयरपोर्ट पर उपराष्ट्रपति की अगवानी करेंगे CM, सीएम उपराष्ट्रपति के साथ महाकुंभ कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे, सीएम योगी सेक्टर-21 स्थित सतुआ बाबा आश्रम भी जाएंगे, सेक्टर-5 स्थित भारत सेवा श्रम शिविर का दौरा भी करेंगे, सर्किट हाउस में राजनयिकों से सीएम करेंगे मुलाकात

➡कन्नौज – 198 किलो मादक पदार्थ किए गए नष्ट, नष्ट हुआ मादक पदार्थ साल 2024 में किया गया था जब्त, 87 मुकदमों में सभी थानों की पुलिस ने किया था जब्त, इंडियन ऑयल के वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट में किया गया नष्ट, SP की अध्यक्षता में जिला ड्रग डिस्पोजल समिति ने की कार्रवाई

➡गाजियाबाद – गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी भीषण आग, सिलेंडर में रुक रुक कर हो रहा ब्लास्ट, ब्लास्ट से आसपास के घरों के शीशे भी टूटे, ब्लास्ट के चलते लोग घरों से बाहर निकल कर भागे, देर रात हुए ब्लास्ट से अफरा-तफरी का माहौल, दमकल की कई गाड़ियों मौके पर हुई रवाना, टीला मोड़ क्षेत्र के भोपुरा चौक दिल्ली वजीराबाद रोड की घटना

➡संतकबीरनगर- मगहर महोत्सव में हरियाणवी नाइट कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें मशहूर गायिका रेणुका पवार ने अपनी सुरीली आवाज में गीतों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया

➡बहराइच – तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, हादसे वक्त बाइक पर 3 बच्चों समेत 5 लोग थे सवार , टक्कर लगने से बाइक क्षतिग्रस्त, बाइक सवार घायल, मां, मामा और तीन भांजी हादसे में हुई गंभीर घायल, सीतापुर अपने घायल छोटे भाई को देखने गई थी महिला, कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र स्थित लखनऊ मार्ग की घटना

➡दिल्ली- सपा सांसद इकरा हसन आज दिल्ली में करेंगी जनसभा, इकरा हसन दिल्ली में करेंगी 3 जनसभा को संबोधित , शाम 5 बजे संगम विहार विधानसभा में करेंगी जनसभा , शाम 7 बजे शाहदरा विधानसभा में सभा को संबोधित करेंगी, रात 8 बजे मुस्तफाबाद विधानसभा में सभा को संबोधित करेंगी

➡बहराइच – दोस्त ने दोस्त पर किया चाकू से हमला दोनों में कहासुनी के बाद एक ने किया हमला दोस्त ने अपने दोस्त के पेट में मारा चाकू मोहल्ला अकबरपुर का रहने वाला है घायल फैसल, पड़ोस में रखने वाले दोस्त ने किया हमला, घायल फैसल को अस्पताल में किया गया भर्तीकोतवाली नगर इलाके के अकबरपुर का मामला

➡दिल्ली- TMC सांसद महुआ मोइत्रा आप के लिए करेगी प्रचार, दिल्ली में आम आदमी पार्टी के लिए करेगी चुनाव प्रचार , आज 3 बजे करावल नगर विधानसभा में करेगी प्रचार, आप पार्टी के प्रत्याशी मनोज त्यागी के लिए करेगी प्रचार , शाम 4 बजे करोल बाग में जनसभा को करेंगी संबोधित

➡बांदा-पुलिस लाइन परिसर के बाहर रखे ट्रांसफार्मर में लगी आग, धू धू कर जला ट्रांसफार्मर, लोगों ने भागकर बचाई जान, महाराणा प्रताप पुलिस लाइन परिसर के बाहर का मामला

➡रायबरेली- तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर खाई में पलटा, बाइक सवार को बचाने के चक्कर में खाई में पलटा , डंपर चालक और खलासी डंपर में फंसे, पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को निकाला , दोनों की हालत नाजुक, जिला अस्पताल रेफर, गुरबक्शगंज थाना क्षेत्र के शहजौरा की घटना

➡अलीगढ़ – ओजोन सिटी के मालिक प्रवीण मंगला पर लगाया आरोप , प्रवीण मंगला पर लगा जमीन कब्जा करने का आरोप, पीड़ित किसान राजकुमार और पत्नी ने लगाया आरोप, पीड़ित दंपति ने प्रवीण मंगला से बताया जान का खतरा, दंपति ने कहा प्रवीण मंगला जान से मरवा सकता है , प्रवीण मंगला पर पुलिस से धमकवाने का भी लगा आरोप, अलीगढ़ के थाना महुआ खेड़ा इलाके का है मामला

➡बलिया – 6 श्रद्धालुओं को पिकअप ने मारी जोरदार टक्कर, महाकुंभ से लौट रहे थे 6 श्रद्धालु, दो घायल, नशे में धुत पिकअप सवार ने मारी जोरदार टक्कर , बेल्थरा रोड चौकिया मोड़ ब्लॉक के पास की घटना

➡गोरखपुर- CM योगी आदित्यनाथ के दौरे का दूसरा दिन, सुबह सीएम योगी करेंगे पूजा अर्चना, गोसेवा, सीएम योगी जनता दर्शन कार्यक्रम भी करेंगे, गोरखनाथ मंदिर में लगेगा जनता दर्शन कार्यक्रम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *