आध्यात्मिक ज्ञान मे आज आप देखे नन्दा नाई की रोचक कहानी को पूरी देखने के लिए नीचेदीगई लिक पर क्लिक करें-डा०-दिनेश कुमार शर्मा एडीटर एम.बी.न्यूज-24💐💐💐💐

“नंदा नाई” की रोचक कहानी-

***************************

एक  गांव मे एक नाई  रहता था  ।जिसका नाम नंदा था वह एक कृष्ण भक्त था। सुबह उठकर कृष्ण की सेवा करता, उन्हें भोग लगाता, कीर्तन करता फिर अपने काम पर निकलता था।

सबसे पहले राजा की हजामत करता था क्योंकि राजा को दरबार जाना होता था। राजा की हजामत के बाद नगर के लिए निकलता था।

एक दिन कृष्ण सेवा के बाद कीर्तन करते-करते कृष्ण के ध्यान में खो गया। पत्नी ने देर होते देख और राजा के क्रोध की बात सोचकर नंदा को झंझोड़ते हुये कहा – अजी सुनते हो! राजा के दरबार जाने का समय हो गया है। राजा की हजामत करनी है, राजा क्रोधित हो जायेंगे।

नंदा ने जल्दी अपना सामान लिया और महल की ओर चल दिया। महल पहुंचा तो देखा कि वहां से राजा दरबार के लिए निकल रहे थे।

राजा ने नंदा को देखकर कहा – अभी तो हजामत करके गये हो! क्या तुम्हे कोई परेशानी है या किसी चीज आवश्यकता है?

नंदा ने कहा – जी नहीं! मुझे लगा मैं शायद कुछ भूल रहा था।

नंदा मन में सोचने लगा; मैं तो अभी आ रहा हूं, मैं तो कीर्तन में मुग्ध था तो राजा की हजामत किसने की?

नंदा को मन मे विचार आया, मेरी लाज रखने और राजा के क्रोध से बचाने मेरे कृष्ण ही मेरे रूप में आये होंगे।
https://chat.whatsapp.com/BE3wUv2YB63DeY1hixFx55
ईश्वर कहते हैं –

डर मत! मैं तेरे साथ हूं और कही नहीं तेरे आस-पास हूं।
आँखे बंद करके मुझे याद कर और कोई नही मैं तेरा विश्वास हूँ।।

जय जय श्री राधे कृष्णा
*।।जय जय श्री राम।।*
*।।हर हर महादेव।।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *