आज की कुछ खास खवरे देखने के लिए नीचेदीगई लिक पर क्लिक करें-

आज की बड़ी खबरें……………….*
******************(***********
➡लखनऊ-यूपी रोडवेज बस चालकों को दिवाली तोहफा, नई वर्दी में नजर आएंगे ड्राइवर और कंडक्‍टर, यूपी रोडवेज के चालकों-परिचालकों के लिए खुशखबरी, नई वर्दी के लिए रकम सीधे उनके खाते में भेजेगा विभाग, हजारों रोडवेज चालक और परिचालक को मिलेगा फायदा, नई वर्दी के लिए 1800 रुपये देगा परिवहन विभाग, योगी सरकार ने 6.70 करोड़ रुपए स्वीकृत किए

➡लखनऊ-यूपी विधानसभा उपचुनाव में अब तक कोई नामांकन नहीं , 18 और 19 दोनों तिथियों में नहीं हुआ कोई नामांकन , किसी भी पार्टी के प्रत्याशी ने अब तक नहीं भरा पर्चा , 25 अक्टूबर तक 9 विधानसभा सीटों पर है नामांकन

➡लखनऊ-फन मॉल एशिया-इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज , 24 कैरेट गोल्ड प्लेटेड गणेश लक्ष्मी की मूर्ति का अनावरण, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मूर्ति का अनावरण किया, फन रिपब्लिक का यह कार्य बेहद सराहनीय- ब्रजेश

➡बागपत -बागपत पुलिस के रिकॉर्ड में मृत युवक पाकिस्तान में जिंदा, पाकिस्तान सेंट्रल जेल में तेजवीर के बंद होने का दावा, 2022 में तेजवीर की हत्या के आरोप में 4 लोग हुए थे अरेस्ट, एक हत्यारोपी गौरव त्यागी ने RTI लगाकर जुटाए सबूत, तेजवीर के पाकिस्तान में जिंदा होने के सबूत जुटाए, युवक ने कोर्ट, SP को ज्ञापन सौंप रिहाई की लगाई गुहार

➡लखनऊ-करवा चौथ पर सोने चांदी की दुकानों में बढ़ी रौनक़, सर्राफा बाजार में सोने चांदी के आभूषण ले रही महिलाएं, चांदी के आईफोन वाला लॉकेट बना आकर्षण का केंद्र, कुंदन और मोती की जड़ाऊ पायल की मार्केट में मांग, बिछिया करवा नज़र बट्टू पायल की बाज़ार में मांग, सोने के जड़ाऊ सेट बालिया अंगूठियों की खूब मांग, करवा चौथ पर बाजारों में महिलाओं की भारी भीड़

➡जालौन-MSME कैबिनेट मंत्री राकेश सचान जालौन पहुंचे, कालपी के कागज उद्योग पर आयोजित हुआ सम्मेलन, सम्मेलन, प्रदर्शनी में राकेश सचान ने की शिरकत, कालपी में बनाए जा रहे हस्तनिर्मित कागज की स्थिति , निरीक्षण करने के बाद बोले मंत्री राकेश सचान, वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के तहत आयोजन- मंत्री , ‘कालपी के कागज उद्योग को किया जा रहा प्रोत्साहित’

➡लखनऊ-निषाद पार्टी अध्यक्ष संजय निषाद ने ली बैठक, प्रत्याशी चाहे बीजेपी का हो,सिंबल निषाद का हो-संजय, निषाद पार्टी के कार्यकर्ता ने बैठक में रखा सुझाव , पहले सिम्बल ना मिलने से कई सीट हारे- संजय , मंझवा और कटेहरी की सीट पर निषाद पार्टी का दावा, केंद्रीय नेतृत्व को बात करने जाएंगे संजय निषाद

➡लखनऊ-यूपीपीसीएल चेयरमैन आशीष गोयल का एक्शन जारी , UPPCL चेयरमैन ने कई विद्युत कार्यों की समीक्षा की , शटडाउन की सूचना न देने वाले 4 अधिकारियों पर कार्रवाई , बिना जानकारी के 4 घंटे बिजली आपूर्ति रही बाधित , जानकीपुरम लखनऊ के चीफ इंजीनियर, एसई को एडवर्स एंट्री , एक्सईएन और एसडीओ को निलंबित करने का निर्देश , कनेक्शन देने में देरी करने पर भी एक्शन के निर्देश , गलत मीटर रीडिंग करने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई के निर्देश

➡लखनऊ-फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप लखनऊ पहुंचे, पुराने लखनऊ में इदरीस बिरयानी का चखा जायका, पुराने लखनऊ से रूबरू हुए अनुराग कश्यप, अनुराग कश्यप के साथ लोगों ने ली सेल्फी

➡लखनऊ-फन मॉल एशिया-इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज , 24 कैरेट गोल्ड प्लेटेड गणेश लक्ष्मी की मूर्ति का अनावरण, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मूर्ति का अनावरण किया, फन रिपब्लिक का यह कार्य बेहद सराहनीय- ब्रजेश

➡लखनऊ-लखनऊ में सुल्तानपुर रोड पर भीषण ट्रैफिक जाम, कैंट से लेकर आहिमामऊ तक भीषण ट्रैफिक जाम, VIP मूवमेंट्स और उसके बाद ट्रैफिक जाम की समस्या, ट्रैफिक पुलिस का सुल्तानपुर रोड पर VIP पर फोकस

➡बहराइच -23 मकानों पर बुलडोजर कार्रवाई को लेकर जारी नोटिस, प्रशासन द्वारा मकान, दुकान मालिकों को दिया समय, प्रशासन ने सभी लोगों को तीन दिन का दिया समय, 24 घंटे बीत जाने के बाद सक्रिय हुए स्थानीय लोग, दुकान के समान के साथ साथ घर को गिराना किया शुरू, आशियाने को अपने ही हाथों से उजड़ते नजर आए लोग

➡प्रयागराज -पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह पहुंचे प्रयागराज, चतुर्थ भोजपुरी महोत्सव “माई” में की शिरकत, मैं झुक जाता तो मसला खत्म हो जाता- बृजभूषण , परन्तु मेरे किरदार का कत्ल हो जाता- बृजभूषण सिंह, अवधी और भोजपुरी में कोई फर्क नहीं है- बृजभूषण , अवधी की जींस भोजपुरी से ही है- बृजभूषण शरण सिंह, जनता का क्या रुख यह मीडिया अच्छी तरह जानती , बहराइच जैसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए- बृजभूषण सिंह

➡मुज़फ्फरनगर -मीरापुर विधानसभा सीट पर AIMIM ने किया प्रत्याशी घोषित , अरशद राणा को बनाया AIMIM ने अपना प्रत्याशी , अरशद राणा ने कांग्रेस छोड़ AIMIM का थामा दामन , AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की मौजूदगी में की ज्वाइन

➡प्रयागराज -पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह पहुंचे प्रयागराज, चतुर्थ भोजपुरी महोत्सव “माई” में की शिरकत, मैं झुक जाता तो मसला खत्म हो जाता- बृजभूषण , परन्तु मेरे किरदार का कत्ल हो जाता- बृजभूषण सिंह, अवधी और भोजपुरी में कोई फर्क नहीं है- बृजभूषण , अवधी की जींस भोजपुरी से ही है- बृजभूषण शरण सिंह, जनता का क्या रुख यह मीडिया अच्छी तरह जानती , बहराइच जैसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए- बृजभूषण सिंह

➡मैनपुरी -डीएम ने भारत समाचार की खबर का लिया संज्ञान , डीएसओ पर की गई शिकायत की पत्रावली की तलब, DSO कयामुद्दीन अंसारी पर की शिकायत की पत्रावली को तलब, DSO के ख़िलाफ़ कार्रवाई न होने पर बैठेगा राशन डीलर , उपभोक्ता के राशन कार्ड को निरस्त करके किया था प्रताड़ित , डीएसओ की दफ्तर में कर्मचारियों पर चलती है गुंडई , जांच अधिकारी नहीं कर पा रहे हैं डीएसओ पर कार्रवाई, राशन कार्ड बनवाने के नाम पर लिए जाते है पैसे , कचहरी मुख्यालय पर बने जलापूर्ति डीडीए दफ्तर का मामला.

➡गाजियाबाद- गाजियाबाद में सवा से डेढ़ घंटे रेल रूट बाधित रहा, दिल्ली आने जाने वाली सभी ट्रेनें रोक दी गई थी, रेलवे कर्मचारी की मौत के बाद विरोध में उतरे रेलवे कर्मी, गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर अप एंड डाउन ट्रैक बाधित था, वंदे भारत और राजधानी एक्सप्रेस भी रेलवे ट्रैक पर खड़ी रही, कार्रवाई न होने के विरोध में ट्रैक और लूपलाइन दोनों बंद, EMU ट्रेन की चपेट में आने से हुई थी गैंगमैन की मौत, दनकौर से दिल्ली जा रही EMU की चपेट में आय़ा गैंगमैन, प्रदर्शन कर रहे गैंगमैन को पुलिस-GRP ने ट्रैक से हटाया, सवा से डेढ़ घंटे तक दिल्ली हावड़ा रेल रूट बाधित रहा.

➡फिरोजाबाद- जमीनी विवाद में चचेरे भाइयों ने किया हमला, परिवार के 4 लोगों पर लाठी डंडे से किया हमला, हमले में एक व्यक्ति की हुई मौत, 3 लोग घायल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी, थाना टूंडला क्षेत्र के गांव जलोपुरा इलाके का मामला.

➡टिहरी-आदमखोर गुलदार में बच्ची को बनाया निवाला, भिलंगना ब्लॉक के महेर गांव तल्ला में दहशत, वन विभाग के खिलाफ ग्रामीणों ने जताया आक्रोश, आदमखोर गुलदार को मारने की ग्रामीणों ने की मांग , इस क्षेत्र में आदमखोर गुलदार की है तीसरी घटना, 30 सितंबर को 3 साल के बच्चे को बनाया था निवाला, जुलाई में भौंड़ गांव में बच्ची को बनाया था निवाला

➡कन्नौज-निर्माणाधीन रोमा स्मारक पहुंचे मंत्री असीम अरुण, निर्माण कार्य पर मंत्री असीम अरुण ने जताई संतुष्टि, रोमा स्मारक के डिजाइन को भी मंत्री ने देखा, मंत्री ने जल्द काम पूरा होने की जताई उम्मीद

➡बरेली-ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत आया ऐतिहासिक फैसला, 18 महीने में ऑनर किलिंग के मामले में सुनाई सजा, पिता,भाई और दो जीजा सहित 5 लोगों को सुनाई सजा, 5 लोगों को सुनाई गई आजीवन कारावास की सजा, सभी पर लगाया गया 20-20 हजार का जुर्माना, झूठी शान के खातिर परिवार वालों की थी बेटी की हत्या, फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के जंगल में मिली थी युवती.

➡दिल्ली-IAS सुब्रत गुप्ता खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय के सचिव बने, IAS एस.गोपालकृष्णन कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष, IAS पुनीत गोयल राष्ट्रीय SC-ST आयोग के सचिव बने, IAS तन्मय कुमार पर्यावरण,वन मंत्रालय के सचिव बने, IAS वी.उमाशंकर सड़क परिवहन-राजमार्ग मंत्रालय के सचिव, IAS विक्रम देव दत्त नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव, IAS सतेंद्र कुमार बागड़े लोक शिकायत विभाग के सचिव, IAS नीरजा शेखर
——————————-

*#उत्तर प्रदेश सरकार की केंद्र बिंदु अयोध्या में” बड़े पैमाने पर धर्मांतरण का खेला जा रहा बड़ा खेल#*
________________________________________________________________________
*#जहां पर बात करें तो अभी तक जनपद के लगभग आधा दर्जन थाना क्षेत्रों में यीशु दूर करेंगे सारे दुख के नाम पर धर्मांतरण कराने वाले आरोपियों को दिखाई जेल की राह#*

*#जैसे-महाराजगंज थाना,अयोध्या कोतवाली,बीकापुर कोतवाली,कुमारगंज थाना,पूराकलंदर थाना व अन्य#*

इसी कड़ी में जनपद के कुमारगंज थाना क्षेत्र में धर्मांतरण की सूचना पर सक्रिय पुलिस मुख्य आरोपी अरूण कुमार को भी दिखाई जेल की राह

बताते चलें कि ईसाई धर्म की प्रार्थना सभा आयोजित कराने वाले शिव मिलन को पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही थी जबकि शिव मिलन घर में ताला बंद कर परिवार सहित फरार हो गया था

जिसको कुमारगंज थाना क्षेत्र के तिंदौली पूरे पासिन गांव में बीते शुक्रवार को आयोजित की गई ईसाई धर्म की प्रार्थना सभा में शामिल होने के लिए अयोध्या जिले के अलावां काफी संख्या मे सुल्तानपुर,अमेठी जनपद के कई महिलाएं व पुरूष आए थे।

*जिसमें सभी को पैसे का लालच देकर ईसाई धर्म स्वीकार करने के लिए कहां जा रहा था।*

वही ग्रामीणों ने जिसकी सूचना पुलिस को दी इसके बाद पहुंची पुलिस ने घर के अंदर से कई महिलाओं,बच्चों तथा मुख्य आरोपी अरुण कुमार को मौके से गिरफ्तार कर लिया

जहां पर जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दबाव मे ने आनन – फानन में अरुण कुमार व शिव मिलन के बिरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर अरूण कुमार को जेल भेज दिया।

वही बीते शनिवार को पुलिस आयोजन कर्ता शिव मिलन के घर आठ बार दबिश दी लेकिन उसके घर में ताला ही बंद था जिसकी तलाश में पुलिस कई लोगों से उसके बारे में पूछताछ कर रही लेकिन आज थाना प्रभारी अमरजीत सिंह के कुशल नेतृत्व में धर दबोचा गया और दिखाई जेल की राह।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *