हाथरस -आज दिनांक 19.10.2024 को पशु पालन विभाग के द्वारा विकास खण्ड मुरसान क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पँचायत नगला बनारसी प्रहलाद में पं० दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला/ शिविर का आयोजन किया गया।
जिसका शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य श्री पंकज पलावत जी के द्वारा गोपूजन व गौमाता को माल्यार्पण कर एवं गौमाता को गुढ खिलाकर एवं सरस्वती माता की पूजाआराधना,माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन के बाद आरोग्य शिविर की शुरुआत की गई ।
पंकज पलावत जी के द्वारा पशुपालकों को गाय पालने के बारे में बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी दी एवं पशु पालकों को दूध पीकर अपने गोवंश को ना छोड़ने की अपील की , ग्राम प्रधान श्री योगेश कुमार जी द्वारा ग्रामीण वासियो से इस कैंप का लाभ लेने हेतु अनुरोध किया गया,
पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ सतीश कुमार यादव जी के द्वारा पशुपालकों को सहभागिता योजना के अंतर्गत गौशाला से गाय पालन के लिए प्रोत्साहित किया गया एवं विभागीय योजनाओं का भरपूर फायदा उठाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया,
पशु चिकित्सा अधिकारी मुरसान हाथरस डा०- कैलाश चंद लोधी जी के द्वारा पशुओं को विभिन्न बीमारियों से बचाव हेतु टीकाकरण एवं विभिन्न रोगों से बचाव हेतु जानकारी पशु पालको को दी । शिविर में मौजूद पशु चिकित्सा अधिकारी डा प्रिया गुप्ता केद्वारा पशु पालकों को पशुओं के बीमा कराने तथा सभी सरकारी योजनाओ की जानकारी उपस्थित पशु पालकों को दी ।तथा डा०सतीश कुमार यादव नौडल अधिकारी ने पशुपालकों को विभाग के द्वारा चलाई जारही विभिन्न योजनाओं के बारे में तथा बर्गीकृत बीर्य के द्वारा अपने पशुओं को गर्भित कराने हेतु पशु पालको को अबगत कराया तथा पशुओं में बीमारियों से बचाव हेतु टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान ,बधिया करण, बांझपन आदि की जानकारी दी गई, पशुधन प्रसार अधिकारी वेद प्रकाश त्यागी, हरवंश वशिष्ठ, नरेंद्र सिंह चौहान, पूर्व पशुधन प्रसार अधिकारी अहबरनपुर श्री रामबाबू शर्मा जी के द्वारा पशुपालन संबंधी जानकारी दी गई,
पैरावेट रवि कुमार, प्रदीप कुमार शर्मा, चेतन यादव, सोनू चौधरी ,विपिन शर्मा, श्याम हरि शर्मा, राकेश शर्मा, नागेश चतुर्वेदी, द्वारा टीकाकरण, बढ़ियाकरण, कृत्रिम गर्भाधान, में सहयोग रहा, ग्राम प्रधान धतरा खुर्द जितेंद्र जी, श्री देवेंद्र दीक्षित जी द्वारा पशुपालकों को विभाग द्वारा चलाए जा रही योजनाओं का लाभ लेने हेतु पशु पालकों को प्रोत्साहित किया गया,, मेले में कुल 437 पशु पालकों के पशुओं को दवाइयां दी गई,4 पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान,27 पशुओं का बढ़ियाकरण कराया गया,108 गोवंश को LSD टीकाकरण का कार्य कराया गया,