आज की कुछ खास खवरे देखने के लिए नीचेदीगई लिक पर क्लिक करें-

आज की कुछ खास खवरे-
*****************
*महाकुंभ मेला क्षेत्र में होगी ‘नेत्र कुंभ’ की स्थापना, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए योगी सरकार की पहल*
योगी सरकार प्रयागराज में होने जा रहे ऐतिहासिक महाकुंभ 2025 को भव्य, दिव्य, सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए दिन रात काम कर रही है। महाकुंभ में श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। इसी क्रम में मेला प्रशासन द्वारा महाकुंभ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं एवं स्नानार्थियों के लिए नेत्र कुंभ की स्थापना भी की जा रही है। 9 करोड़ से अधिक धनराशि से स्थापित होने वाला यह नेत्र कुंभ (नेत्र शिविर) श्रद्धालुओं को एक अस्थाई नेत्र देखभाल सुविधा प्रदान करेगा, जहां मेले के दौरान श्रद्धालुओं की दृष्टि सुधार, मोतियाबिंद सर्जरी और चश्मे का वितरण जैसी सेवाएं प्रदान की जाएंगी। नेत्र कुंभ के लिए एक बड़ी केंद्रीय इकाई मुख्य मेला क्षेत्र में स्थापित की जाएगी जो प्राथमिक नेत्र देखभाल केंद्र के रूप में कार्य करेगी ।
https://chat.whatsapp.com/BE3wUv2YB63DeY1hixFx55
*तपोवन में भगवान राम की 70 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण, फाइबर पॉलीमर से बनाई गई मूर्ति*
नासिक में भगवान राम की 70 फीट उंची मूर्ति का अनावरण किया गया है। इस मूर्ति के चारों ओर सात एकड़ जमीन पर केंद्र और राज्य सरकार के माध्यम से रामायण से जुड़ी घटनाओं को उजागर किया जाएगा। देश में लगी भगवान शिव की सबसे ऊंची प्रतिमा (351 फीट) राजस्थान में है। इसे स्टैच्यू ऑफ बिलीफ के नाम से भी जाना जाता है।

*अलीगढ़ में सीएम ग्रिड योजना के तहत चार सड़कों के निर्माण का हुआ शिलान्यास*
अलीगढ़ शहर में शनिवार को सीएम ग्रिड योजना के तहत चार सड़कों के निर्माण का शिलान्यास हो गया है। 71 करोड़ रुपये से ये सड़कें स्मार्ट बनाए जाएंगी। मेयर प्रशांत सिंघल, कोल विधायक अनिल पाराशर व नगर आयुक्त विनोद कुमार ने संयुक्त रूप से बन्नादेवी फायर स्टेशन के पास आयोजित कार्यक्रम में पूजा अर्चना कर सड़कों की नींव रखी। एक वर्ष में यानी अक्टूबर, 2025 तक इन सड़कों का निर्माण पूरा होना है। प्रदेश सरकार ने नगर निगमों के लिए सीएम ग्रिड योजना शुरू की है। इसमें चयनित सड़कों को स्मार्ट बनाया जाना है। सड़कों पर हरियाली के साथ लाइटिंग, डिवाइडर, फुटपाथ, अंडरग्राउंड विद्युत तार समेत अन्य काम किए जाएंगे। शिलान्यास कार्यक्रम में मेयर ने कहा कि शासन से योजना में सात सड़कों के निर्माण को स्वीकृति मिली है।

*मनरेगा में साइट पर दिखाया गया काम, मौके पर मिले केवल भ्रष्टाचार के निशान*
अलीगढ़ में मनरेगा में बड़ा गोलमाल सामने आया है। फर्जी मजदूर दिखाकर लाखों का भुगतान करा लिया गया। जिस साइट पर दर्शाया गया था कि वहां 100 मजदूर काम कर रहे हैं हकीकत में एक भी नहीं मिला। जबकि मजदूरों के काम करते हुए फोटो अपलोड किए गए थे। मिट्टी खोदने के लिए कहीं एक फावड़ा तक नहीं चला जबकि साइट पर सड़क बनाने के लिए भराव कर दिया गया। अब इस प्रकार के मामले सामने आने के बाद हड़कंप मचा है। इस संबंध में खंड विकास अधिकारियों से जवाब मांगा गया है।

*सारथी की साइट हुई हैक,अब ऑडिशन फॉर्म केवल हेबिटेट सेंटर पर ही 15 अक्टूबर को भर सकेंगे*
संगीत प्रेमियों के लिए बहुप्रतीक्षित सारथी संगीतम् के ऑडिशन का आयोजन 15 अक्टूबर को हबीटेट सेंटर, लाल डिग्गी पर होगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की साइट हैक हो गई है । अब इच्छुक प्रतिभागियों को केवल स्पॉट रजिस्ट्रेशन के माध्यम से ही प्रवेश दिया जाएगा। ऑडिशन में भाग लेने के लिए लोगों में भारी उत्साह है। गायन और वाद्य यंत्रों में अपनी प्रतिभा दिखाने के इच्छुक लोग अपनी कला को मंच पर पेश करने के लिए कतारों में लगे हुए हैं। आयोजकों ने बताया कि रजिस्ट्रेशन सीमित सीटों के आधार पर किया जा रहा है, इसलिए जो पहले पहुंचेंगे उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी। हबीटेट सेंटर में ऑडिशन का समय सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक रहेगा। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक प्रतिभागी 9045629209 पर संपर्क कर सकते हैं। इस कार्यक्रम के माध्यम से शहर की नई संगीत प्रतिभाओं को अपनी कला दिखाने का एक बड़ा मौका मिल रहा है।

*दबाव में खुद को साबित करना सीख लिया है’, पहला T20 शतक लगाने के बाद बोले सैमसन*
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने कहा कि उन्होंने शीर्ष स्तर की क्रिकेट में दबाव और असफलताओं के साथ जीना सीख लिया है। उन्होंने टीम प्रबंधन का भी आभार व्यक्त किया जिसने उन्हें विषम परिस्थितियों से बाहर निकलने और खुद को साबित करने के लिए एक और मौका दिया। सैमसन ने अपनी योग्यता के साथ पूरा न्याय करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ शनिवार को यहां टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पहला शतक जड़ा, लेकिन इससे पहले का उनका सफर अच्छा नहीं रहा था।सैमसन श्रीलंका के खिलाफ दो मैच में खाता भी नहीं खोल पाए थे जबकि बांग्लादेश के खिलाफ शुरुआती दो मैच में भी उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। सैमसन ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘श्रीलंका के खिलाफ दो मैच में खाता नहीं खोलने के बाद मुझे अगली सीरीज में मौका मिलने को लेकर थोड़ा संदेह था, लेकिन उन्होंने (कोचिंग स्टाफ और कप्तान) मुझ पर भरोसा बनाई रखा। वे कहते रहे कि वे समर्थन करना जारी रखेंगे।’

*न्यूजीलैंड की जीत ने बढ़ाई टीम इंडिया की मुश्किलें, सेमीफाइनल में पहुंचने का अब यह है समीकरण*
लेग स्पिनर एमिलिया केर और ऑफ स्पिनर लीग कास्पेरेक ने दो-दो विकेट लिए जिससे न्यूजीलैंड ने महिला टी20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में श्रीलंका को शनिवार को पांच विकेट पर 115 रन ही बनाने दिए। जवाब में न्यूजीलैंड ने 17.3 ओवर में दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड की इस जीत ने भारत की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। अब भारत को किसी भी हाल में ऑस्ट्रेलिया को हराना ही होगा, नहीं तो फिर उन्हें अन्य टीमों पर निर्भर रहना पड़ेगा।

*साइबर ठगों ने AMU की रिटायर्ड प्रोफेसर को बनाया शिकार, डिजिटल अरेस्ट कर ठगे 75 लाख रुपये*
एएमयू से सेवानिवृत्त 81 वर्षीय महिला प्रोफेसर को साइबर ठगों ने डिजिटल अरेस्ट करके 75 लाख रुपये की चपत लगाई है। मनी लॉन्ड्रिंग के केस में मदद करने के नाम पर गिरफ्तारी का डर दिखाकर ठगी की गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और 13 लाख रुपये होल्ड करा दिए हैं। डिजिटल अरेस्ट स्कैम और इससे बचने के लिए पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने को कहा है।

*यूपी में बारिश का दौर थमा, ठंड ने दी आहट, कई जिलों में तापमान 17 से 19 डिग्री के बीच*
उत्तर प्रदेश में बारिश का दौर पूरी तरह से थम चुका है, जिसकी वजह से मौसम शुष्क हो गया है। दिन भर जहां धूप खिल रही वहीं रात में लोगों को हल्की ठंड का एहसास हो रहा है। पश्चिमी यूपी के बरेली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, नजीबाबाद जैसे इलाकों में तो रात में एसी की जरूरत नहीं रही। इन इलाकों में रात का तापमान महज 17 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर प्रदेश में अगले दो दिन मौसम साफ रहने वाला है। हालांकि इस बीच बादलों की आवाजाही बनी रहेगी।

*त्योहारों के एक हफ्ते में 55000 करोड़ की ऑनलाइन बिक्री*
इस साल त्योहारी सीजन में होने वाली बिक्री की करीब 55 फीसदी बिक्री 26 सितंबर के बाद से अब तक हुई है। पिछले साल त्योहारों में ऑनलाइन खरीदी का मूल्य 9.7 अरब डॉलर था। इस बार 23 फीसदी बढ़कर 12 अरब डॉलर हो सकता है। खरीदारों में छोटे कस्बों व शहरों का बड़ा हिस्सा है। कुछ ब्रांडों ने कहा, आपूर्ति से ज्यादा मांग आ रही है।त्योहारी सीजन में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से जमकर खरीदी हो रही है। एक हफ्ते में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ने 55,000 करोड़ के सामान बेचे हैं। पिछले वर्ष की तुलना में यह 26 फीसदी अधिक है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *