*दिनांक-13-10-2024, दिन:रविवार*
*****************
*भारत ने हैदराबाद में खेले गए तीसरे टी20 में बांग्लादेश को 133 रन से हराया*
भारत ने हैदराबाद में खेले गए तीसरे टी20 में 133 रन से हरा दिया। संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव की शानदार पारियों के बाद रवि बिश्नोई ने भी कहर बरपाया। उन्होंने चार ओवर के अपने कोटे में 30 रन देकर तीन विकेट झटके। बिश्नोई ने बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो, लिटन दास और रिशाद हुसैन के विकेट झटके। नजमुल ने 14 रन, लिटन ने 25 गेंद में 42 रन बनाए। वहीं, रिशाद को बिश्नोई ने खाता नहीं खोलने दिया। लिटन का विकेट लेते ही बिश्नोई ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50 विकेट पूरे कर लिए। वह अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ते हुए 50 टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले सबसे युवा भारतीय वन गए है ।
https://chat.whatsapp.com/BE3wUv2YB63DeY1hixFx55
*संघ देश सेवा के लिए समर्पित : मोदी*
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 99वां स्थापना वर्ष मना रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि देश सेवा में समर्पित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस अपने 100वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। अविरल यात्रा के इस ऐतिहासिक पड़ाव पर समस्त स्वयंसेवकों को मेरी हार्दिक बधाई और अनंत शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि मां भारती के लिए यह संकल्प और समर्पण देश की हर पीढ़ी को प्रेरित करने के साथ ही ‘विकसित भारत’ को साकार करने में भी नई ऊर्जा भरने वाला है। विजयादशमी के शुभ अवसर पर सरसंघचालक मोहन भागवत का भाषण सभी को जरूर सुनना चाहिए।
*संगठित रहेंगे तो ही स्वयं व देश को सुरक्षित रख पाएंगे : योगी*
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि हम संगठित रहेंगे तो ही स्वयं और देश को सुरक्षित रख सकेंगे। हमें उन पाखंडियों से दूरी बनाकर रहना है, जिनके चलते हमें गुलामी का दंश झेलना पड़ा और आक्रांताओं को हमारे धर्मस्थलों को खंडित करने और सामाजिक तानेबाने को छिन्न- भिन्न करने का मौका मिल सका। मुख्यमंत्री विजयदशमी के अवसर पर श्रीरामलीला समिति, आर्यनगर की ओर से शनिवार शाम मानसरोवर मैदान में आयोजित रामलीला के मंच से राम का राजतिलक करने के बाद जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। योगी ने सभी लोगों को विजयदशमी की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संगठित न रहने के कारण ही गुलामी के अलग-अलग कालखंड में कभी काशी में विश्वनाथ मंदिर, अयोध्या में राम मंदिर और मथुरा में श्रीकृष्ण मंदिर को अपवित्र करने दुस्साहस आक्रांताओं ने किया। हम परतंत्र होंगे तो फिर ऐसी परिस्थितियां उत्पन्न हो सकती हैं। राजनीतिक स्वतंत्रता सिर्फ राजनीतिक ही नहीं होती बल्कि वह सांस्कृतिक और आध्यात्मिक स्वतंत्रता की वाहक भी होती है। इसलिए हमें संगठित होकर स्वतंत्रता दिलाने वाले अनेकानेक बलिदानियों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देना है।*
*पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा दिसंबर में कराएगा आयोग, पढ़िए कब तक जारी होगी डेट*
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा फिर टल सकती है। आयोग ने 26 और 27 अक्टूबर को होने वाली पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा सात और आठ दिसंबर को कराने का विकल्प तैयार किया है। इसके पीछे अपरिहार्य कारण बताया जा रहा है। आयोग के सचिव की ओर से जिलाधिकारियों को जारी पत्र में उन सभी केंद्रों से सात और आठ दिसंबर के लिए सहमति लेने को कहा है, जिन्होंने 26 और 27 अक्टूबर के लिए सहमति दी है। अगले सप्ताह होने वाली बैठक में आयोग परीक्षा की तिथि की आधिकारिक घोषणा कर सकता है।
*अलीगढ़ में भयानक हादसा, खड़े ट्रक से टकराई अनियंत्रित बाइक, एक ही गांव के चार युवकों की मौत*
अलीगढ़ में एक भयानक सड़क हादसे में चार युवकों की मौत हो गई। बीती रात करीब दो बजे बड़ा हादसा हुआ। छेरत के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से तेजरफ्तार बाइक टकरा गई। हादसे में बाइक सवार चार युवकों की मौत हो गई। चारों बुलंदशहर के गांव दौलतपुर खुर्द के हैं। इनमें विकास, यश, रवि, सुनील हैं। हेलमेट नहीं लगाए थे। युवक अलीगढ़ की ओर आ रहे थे।
*तेज रफ्तार एंबुलेंस पलटी, गर्भवती महिला समेत 4 लोग गंभीर घायल*
एटा से गर्भवती महिला को अलीगढ़ लाने के दौरान अचल तालाब के पास एक एंबुलेंस पलट गई। हादसे के बाद चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और शीशा तोड़कर एंबुलेंस में फंसे लोगों को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि एंबुलेंस तेज रफ्तार में थी और चालक ऊंची आवाज में गाने बजा रहा था। इस दुर्घटना में गर्भवती महिला सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गर्भवती महिला को एटा से अलीगढ़ के जिला अस्पताल लाया जा रहा था, लेकिन हादसे के बाद सभी घायलों को मलखान सिंह जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। गर्भवती महिला को मोहनलाल महिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। यह घटना थाना गांधी पार्क क्षेत्र के अचल तालाब के पास हुई।
*संघ प्रमुख बोले, हिंदुओं को एकजुट होने की जरूरत*
मोहन भागवत ने कहा कि असंगठित रहना व दुर्बल होना यह दुष्टों के द्वारा अत्याचारों को निमंत्रण देना है, हिंदुओं को एकजुट होने की जरूरत है। भागवत ने कहा कि सरकार को नियंत्रित करने वाली परोक्ष ताकतें (डीप स्टेट), वोकिज्म और कल्चरल मा्िक्ससस्टसभी सांस्कृतिक परंपराओं के घोषित दुश्मन हैं। कई चुनौतियां और समस्याएं मौजूद भागवत ने कहा, भारत में आशाओं-आकांक्षाओं के अलावा चुनौतियां और समस्याएं भी मौजूद हैं। हमें अहिल्याबाई होलकर, दयानंद सरस्वती, बिरसा मुंडा और कई ऐसी हस्तियों से प्रेरणा लेनी चाहिए। इजरायल-हमास संघर्ष चिंता का विषय संघ प्रमुख ने कहा, पश्चिम एशिया में इजरायल के साथ हमास का संघर्ष अब कहां तक फैलेगा, यह चिंता का विषय है। ओटीटी प्लेटफॉर्म नैतिक भ्रष्टाचार का कारण भागवत नेकहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म नैतिक भ्रष्टाचार के कारणों में से एक है और इसे कानून के दायरे में लाने की जरूरत है।
*भाजपा आतंकियों की पार्टी, करते हैं लिंचिंग और अत्याचार : खरगे*
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अपनी पार्टी को अर्बन नक्सल गिरोह से संचालित बताए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा आतंकियों की पार्टी है। खरगे ने कहा, वे लिचिंग करते हैं व अनुसूचित जाति/ जनजाति (एससी- एसटी) समुदायों के लोगों पर अत्याचार करते हैं। खरगे ने कहा कि मोदी हमेशा से यह कहते रहे हैं। अब भी यही कह रहे हैं। अब तक वह चुप बैठे थे, थोड़ी जान आने के बाद वह फिर से बोल रहे हैं। वह प्रबुद्ध और प्रगतिशील लोगों को अर्बन नक्सल बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति समुदाय के लोगों के मुंह में पेशाब करते हैं आदिवासियों से दुष्कर्म करते हैं।
*पुतले बनाने में सरकारी पुस्तकें प्रयोग करने का आरोप*
रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतलों में सरकारी पुस्तकें प्रयोग करने का आरोप लगा है। नुमाइश मैदान में कारीगर ने रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतले बनाए थे। उसने पुतला बनाने में सरकारी पुस्तकों के पन्ने इस्तेमाल किए थे। कारीगर ने बताया कि उसने दुकान से पुस्तकों को रद्दी में 30- 35 रुपये प्रति किलो की दर से खरीदा था। इस संबंध में जिलाधिकारी विशाख जी. ने बताया कि आरोपों की जांच के लिए बीएसए को निर्देशित कर दिया गया है। बीएसए डॉ. राकेश कुमार सिंह ने बताया कि रावण, कुंभकरण, मेघनाद के पुतलों में पुस्तकों के पन्ने इस्तेमाल किए गए हैं या नहीं, इसकी गहनता से जांच की जाएगी। संबंधित कारीगर से भी पूछताछ की जाएगी कि उसने रद्दी कहां से खरीदी थी।
*श्रीकृष्ण ने किया कंस वध*
चिरंजीलाल कन्या इंटर कालेज में चल रही श्रीकृष्ण लीला में शनिवार को कंस का वध होते ही श्रीकृष्ण की जय-जयकार होने लगी। कथा में ब्रज में पहुंचे नारदजी ने श्रीकृष्ण से कहा कि आपका जन्म कंस को मारने के लिए हुआ है, लेकिन ब्रज वासियों के प्रेम में आप भूल गए कि यहां क्यों आए हैं। भगवान ने कहा कि किसी प्रकार आप हमें मथुरा बुला लें तो कंस को मार देंगे। नारद जी मथुरा आकर कंस को समझाते हैं। सेनापति अक्रूर को श्रीकृष्ण व बलराम को मथुरा लाने के लिए भेज देते हैं।
*दिवाली पर मिलेगी निर्बाध बिजली, दुरुस्त हो रहे ट्रांसफॉर्मर*
दिवाली पर बिजली व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए महकमे ने तैयारी शुरू कर दी है। बिजली ट्रांसफॉर्मरों को दुरुस्त कराया जा रहा है। ताकि उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली मिल सके। जर्जर लाइनों की मरम्मत कराई जा रही है। इसके साथ ही कंट्रोल रूम पर आने वाली शिकायतों की भी निगरानी की जा रही है। मुख्य अभियंता पंकज गोयल ने बताया कि निर्वाध बिजली आपूर्ति के लिए ट्रांसफॉर्मरों के आसपास सफाई शुरू करा दी है। जेई और तीनों अधीक्षण अभियंताों ने कार्य योजना बनाई है। पेड़ों की छंटाई, नए स्विच, खराब उपकरणों को बदला जा रहा है। नई लाइन डाली जा रही हैं।
*दुर्गाबाड़ी सम्मिलनी में हुई महानवमी की पूजा, उमड़े भक्त*
मैरिस रोड स्थित दुर्गावाड़ी में चल रहे पांच दिवसीय सम्मिलनी के शारदीय उत्सव में शनिवार को महानवमी की पूजा धार्मिक उल्लास से की गई। सिंदूर खेलने की परंपरा के निर्वहन के साथ ही प्रतिमा का विसर्जन रविवार को किया जाएगा। मीडिया प्रभारी बिपाशा मुखर्जी ने बताया कि महानवमी उत्सव में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। शाम को बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतियोगिताएं हुई। जिसमें बढ़-चढ़कर लोगों ने भाग लिया। पंडित निर्मल्या चटर्जी, अध्यक्ष चंदन चटर्जी व सचिव श्वेता चटर्जी ने महायज्ञ में भाग लिया। आयोजन में मीहिर राय, शुबीर राय, सतीश, बाबू मुखर्जी, सपना अधिकारी, शोमा चटर्जी, पुलक मुखर्जी, अशोक चक्रवर्ती, दीपा बंगावास, सविता भट्टाचार्य, सीमा पॉल आदि मौजूद रहे।
*रेलवे के ई टिकट की कालाबाजारी करने वाला आरपीएफ ने पकड़ा*
कस्वा में जनसेवा केंद्र पर शनिवार सुबह आरपीएफ की टीम ने कार्रवाई की। दुकान से बड़ी संख्या में रेलवे के ई टिकट व लैपटाप, प्रिंटर व कंप्यूटर माउसको जब्त कर केंद्र संचालक को हिरासत में ले लिया है। आरपीएफ के अधिकारी आरके सिंह ने बताया कि जनसेवा केंद्र से रेलवे ई टिकट की कालाबाजारी होने की मुखबिर से सूचना मिली थी। जिस पर केंद्र पर छापेमारी की। टीम ने केंद्र संचालक से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान संतुष्टपूर्ण जबाव न मिलने पर संचालक को हिरासत में लिया है। जनसेवा केंद्र का संचालक पर्सनल आईडी पर ही ई टिकट बनाकर ई टिकट की कालाबाजारी कर रहा था
*पश्चिमी उत्तर प्रदेश माहेश्वरी महासभा की बैठक आज*
पश्चिमी उत्तर प्रदेश माहेश्वरी महासभा की बैठक रविवार को जीटी रोड स्थित शगुन गेस्ट हाउस में सुबह 10 बजे से होगी। इसमें उत्तराखंड के विभिन्न जिलों के साथ पश्चिमी यूपी के अधिकांश जिलों के प्रतिनिधि भागीदारी करेंगे। मुख्य अतिथि अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के उपाध्यक्ष विनीत केला होंगे। अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष राकेश मोहता करेंगे। इसमें महासभा के मिशन 100 आइएएस की कार्यशाला आयोजन पर मंथन किया जाएगा। सजातीय बच्चों का आइक्यू बढ़ाने पर अभियान के राष्ट्रीय संयोजक पलतानी के नेतृत्व कार्यशाला के लिए स्थान तय किया जाएगा। संयोजक व माहेश्वरी महासभा अलीगढ़ के जिलाध्यक्ष संजीव माहेश्वरी ने बताया कि त्रैमासिक बैठक की मेजबानी करने का अवसर मिला है। राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारियों का मार्गदर्शन मिलेगा। विभिन्न कार्यक्रमों व कई ट्रस्ट की योजनाओं की समीक्षा की जाएगी। महासभा ने तीन बच्चे वाले दंपती को बच्चे के नाम 51 हजार रुपये की आरडी करने का निर्णय लिया है।
*मैकेनिकल इंजीनियर की ट्रेन से गिरकर मौत, हत्या की आशंका*
थाना बन्नादेवी क्षेत्र में महरावल स्टेशन के पास निजी कंपनी में मैकेनिकल इंजीनियर के रूप में काम करने वाले युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। परिजनों ने युवक की हत्या कर शव को फेंकने की आशंका जताई है। थाना गांधीपार्क क्षेत्र के प्रीमियर नगर, गांधीनगर निवासी 23 वर्षीय यश माहेश्वरी पुत्र शिव कुमार माहेश्वरी नोएडा में निजी कंपनी में नौकरी करता था। पिता शिव कुमार माहेश्वरी की जीटी रोड अचलताल पर पान की दुकान है। मां की मौत हो चुकी है। दो बहनों में इकलौते भाई था। दशहरा पर घर आने के लिए शुक्रवार रात गाजियाबाद से ट्रेन में सवार हुआ। परिजनों के अनुसार खुद का फोन खराब होने पर अन्य यात्री के फोन से घर आने की सूचना दी। देररात अलीगढ़ आते समय अलीगढ़-महरावल स्टेशन के मध्य किसी तरह ट्रेन से गिरकर उसकी मौत हो गई। शनिवार सुबह रेलवे ट्रैक के पास शव पड़ा होने की जानकारी मिली। आरपीएफ व बन्नादेवी पुलिस मौके पर पहुंची। जेब में मिले आधार कार्ड के आधार पर पुलिस ने परिजनों से संपर्क किया। जिसके बाद उन्होंने शव की शिनाख्त यश माहेश्वरी के रूप में कर ली। थाना प्रभारी बन्नादेवी पंकज मिश्रा ने बताया कि युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हुई है। परिजनों ने हत्या की आशंका जरूर जताई है, हालांकि उनकी ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है।
*बेटों के मुकाबले ज्यादा बेटियों का स्कूलों में प्रवेश*
पढ़ेंगी बेटिया, बढ़ेंगी बेटियां, जी हां प्रदेश सरकार का यह श्लोगन बेसिक शिक्षा मंत्री के जिले में सार्थक साबित हो रहा है। खुद मंत्री भी बालिका शिक्षा को वरीयता देते हुए बेटियों के नामांकन पर जोर दिया है। जिसका परिणाम है कि मंत्री के जिले में बालकों से तीन फीसदी अधिक बेटियां शिक्षा ग्रहण कर रहीं है। वहीं मंत्री के गृह क्षेत्र अतरौली में चार फीसदी अधिक बालिका परिषदीय स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहीं हैं। ऐसे में सरकार बालिका के जन्म से लेकर विवाह तक की कई सारी योजनाओं कन्याओं के लिए चला रही है। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में शिक्षा अध्ययन की बात करें तो जिले में 2024-25 में कुल विद्यार्थियों का नामांकन 2,26,426 है। इसमें बालकों का नामांकन 1,04,967 और बालिकाओं का नामांकन 1,11,469 है। यानी बालक की तुलना में 6,504 बालिकाएं यानी 3 फीसदी अधिक शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। वहीं 2023-24 में 2,13,499 विद्यार्थियों का नामांकन हुआ था। इसमें 1,03,588 बालक और 1,09,911 बालिकाओं ने शिक्षा ग्रहण किया।
*भाजपा हारी सीटों पर ज्यादा मेहनत कर रही*
भाजपा नेतृत्व ने झारखंड और महाराष्ट्र में पिछली बार हारी सीटों को लेकर खास रणनीति बनाई है। इन सीटों पर विरोधी दलों के विधायकों के खिलाफ माहौल है, जिसे वह भुनाने की कोशिश करेगी। हालांकि महाराष्ट्र में शिवसेना और राकांपा में टूट के बाद कई सीटों की स्थिति बदली है। वहां पर वह अपने हिस्से में आने वाली पिछली बार की हारी लगभग 65 सीटों पर नए समीकरण बना रही है। भाजपा झारखंड में विरोधी सत्तारूढ़ गठबंधन की लगभग 50 सीटों में से आधी जीतने को कोशिश कर रही है। इसके लिए भाजपा की अपनी टीम के साथ संघ के कुछ संगठन भी अपने स्तर पर मदद कर रहे हैं। झारखंड में भाजपा ने विधानसभा की 81 सीटों में से 25 जीती थी, जबकि जेवीएम को तीन व आजसू को दो सीटें मिली थीं। राज्य में भाजपा ने लगभग 50 हारी हुई सीटों के सामाजिक व राजनीतिक समीकरणों को अपने पक्ष में करने के लिए आदिवासी व गैर आदिवासी दोनों वर्गों में अपने दूसरे राज्यों के नेताओं को भी सक्रिय किया हुआ है। इनमें बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल व छत्तीसगढ़ के नेता शामिल हैं।लोकसभा चुनाव के समय से तैयारी महाराष्ट्र में पिछली बार भाजपा व शिवसेना के गठबंधन ने 288 में से 161 सीटें जीती थीं। इनमें भाजपा की 105 सीटें शामिल थीं। बाद में गठबंधन टूट गया और अब गठबंधन सरकार में भाजपा के साथ शिवसेना का एक बड़ा धड़ा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में और राकांपा का बड़ा धड़ा उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व में उसके साथ है। सूत्रों के अनुसार भाजपा महाराष्ट्र में लगभग 170 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उसके पास लगभग 65 सीटें ऐसी होंगी जो हारी हुई हैं।
*भाजपा को हराने के लिए कांग्रेस को सबको साथ लेना होगा*
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि धर्मनिरपेक्ष पार्टियां चुनावों में भाजपा-विरोधी मतों में सेंध लगाने के लिए उन पर आरोप लगाती थीं, लेकिन हरियाणा में हमारे प्रत्याशी न उतारने के बावजूद कांग्रेस कैसे हार गई? ओवैसी ने कहा, भाजपा को हराने के लिए ‘पुरानी पार्टी’ को सभी को साथ लेकर चलना होगा। तेलंगाना के विकाराबाद में शुक्रवार रात एक जनसभा में उन्होंने कहा कि भाजपा ने हरियाणा कैसे जीत लिया?
*अपने विवेक और अधिकार से किया लेखाकार को बर्खास्त*
बिजली निगम ट्रांसमिशन के एक्सईएन सुरेंद्र पॉल ने कहा कि अपने विवेक और अधिकार का प्रयोग कर सहायक लेखाकार को बर्खास्त किया है। इन्होंने अपने विवेक का प्रयोग कर कार्य नहीं किया है। यह नहीं कार्य करेंगे तो कोई दूसरा करेगा। यह बातें अकराबाद ट्रांसमिशन के 400 केवी के एक्सईएन सुरेंद्र पॉल और संगठन दो मिनट 41 सेंकेंड के वायरल वीडियो में सामने आया है। वायरल वीडियो में कर्मचारी संगठनों से बात करते हुए एक्सईएन ने कहा कि तुम लोग मुझे परेशान क्यों कर रहे हो? इन्होंने अपने अधिकार का प्रयोग कार्य नहीं किया। मैंने भी अपने अधिकार का प्रयोग कर इन्हें हटाया है। संगठन ने कहा कि सर यह आपके द्वार सही नहीं किया गया है। यह काम नहीं करेंगे, तो दूसरा आदमी करेगा। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि एक्सईएन के द्वारा गलत और बिना जीएसटी के वाउचर्स लगाकर जबरन सहायक लेखाकार पर टीआई को पास कराने का दवाब बनाया जा रहा था।
*17 हजार कर्मचारियों की छंटनी करेगी बोइंग*
अमेरिका की दिग्गज विमान निर्माता कंपनी बोइंग ने वैश्विक स्तर पर 17 हजार कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा की है। यह कंपनी के कुल श्रमबल का करीब 10 प्रतिशत है। करीब एक महीने लंबी हड़ताल के कारण 2024 की तीसरी तिमाही में कंपनी को करीब पांच अरब डालर का नुकसान हुआ है।
*जांच के बाद गड़बड़ मदरसे ही कराए जाएं बंद : अजय राय*
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) की ओर से राज्यों को मदरसों की वित्तीय सहायता रोके जाने के लिए पत्र भेजने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। राय का कहना है कि सभी मदरसों की वित्तीय सहायता रोका जाना व उन्हें बंद किया जाना कतई उचित नहीं है। जिन मदरसों में कहीं गड़बड़ी है, उसकी जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई जरूरी है। सभी मदरसों पर कार्रवाई से वह सहमत नहीं हैं
*खैर विधानसभा क्षेत्र को बसपा ने चार जोन में बांटा*
खैर विधासभा उप चुनाव को लेकर बसपा ने कमर कस ली है। वरिष्ठ नेता हितेंद्र उपाध्याय बंटी के रामघाट रोड सिटी एंक्लेब में आगरा व अलीगढ़ मंडल प्रभारी सूरज सिंह ने पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, जिसमें पार्टी ने खैर विधानसभ को चार जोन में बांटा है। हर जोन में मंडल प्रभारियों को चुनाव प्रचार के लिए जिम्मेदारी सौंपी है। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मोरध्वज कुशवाह ने की। प्रत्येक जोन में तीन से चार मंडल व जिला स्तर के पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। सेक्टर व्यवस्था लागू कर दी गई है। सूरज सिंह ने बताया कि पार्टी ने खैर विधानसभा उपचुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए हैं। करीब 450 बूथ हैं। प्रत्येक बूथ पर 10 कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी है। खैर विधानसभा क्षेत्र को जिन चार बूथ में बांटा है, जोन नंबर एक टप्पल में 13 सेक्टर है। खैर विधानसभा को 4 जोन में बांटा गया है जोन नंबर एक टप्पल में 13 सेक्टर है, जिसे मंडल प्रभारी विजेंद्र सिंह विक्रम, रतन दीप सिंह व हरेंद्र सिंह देखेंगे।
*🌹श्री रामलीला महोत्सव 2024 के कार्यक्रम🌹*
👉 *दिनांक 13 अक्टूबर दिन रविवार*👈
👉 *आयोजक -श्रीरामलीला गौशाला कमेटी (रजि.), अलीगढ़*
*स्थान:- श्रीरामलीला भवन (अचल सरोवर) अलीगढ़*
👉 *कार्यक्रम- श्री राम भरत मिलाप राज्याभिषेक लीला सांस्कृतिक कार्यक्रम, मयूर नृत्य*
……………………………….
*🌹श्री कृष्ण लीला महोत्सव 2024 के कार्यक्रम🌹*
👉 *दिनांक 13 अक्टूबर दिन रविवार*👈
👉 *आयोजक -श्रीकृष्ण सेवा संस्थान (रजि.), अलीगढ़*
*स्थान:-चिरंजीलाल कन्या इण्टर कॉलिज प्रांगण आगरा