आज की कुछ खास खवरे देखने के लिए नीचेदीगई लिक पर क्लिक करें-

आज की कुछ खास खवरे-
************************
➡लखनऊ- लापरवाही के खनन से गई थी 2 किशोरों की जान,खनन से बने तालाब में डूबकर बच्चों की हुई थी मौत ,एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की लापरवाही आई सामने ,अथॉरिटी ने अपनी जमीन पर 8 साल तक खनन किया ,खनन विभाग को अथॉरिटी ने कोई सूचना नहीं दी थी,एयरपोर्ट अथॉरिटी ने खनन किया लेकिन गड्ढा भरा नहीं ,खनन के बाद गड्ढा भरा जाता तो बच जाती बच्चों की जान , सरोजनीनगर के रहीमाबाद में हुई थी 2 बच्चों की मौत

➡लखनऊ- यूपी में भारी बारिश से बदहाल हुई जिंदगी,मकान गिरे, सड़कें कटी, आठ लोगों की मौत ,अवध के जिलों में सबसे ज्यादा हुआ नुकसान ,बिजली के पोल गिरने से कई गांवों की बिजली गुल ,आज 30 जिलों में तेज हवा व भारी बारिश की चेतावनी, सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए राहत कार्य के निर्देश

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम,आज हरियाणा के दौरे पर जाएंगे सीएम योगी ,हरियाणा में चुनाव प्रचार करेंगे मुख्यमंत्री योगी ,2 दिन हरियाणा में सीएम योगी करेंगे जनसभाएं , पहले भी हरियाणा में प्रचार कर चुके हैं CM योगी

➡रायबरेली- प्रेमी से परेशान विवाहिता ने SP से लगाई न्याय की गुहार, शादी का झांसा देकर प्रेमी ने कई बार किया था दुष्कर्म,अश्लील वीडियो बनाकर पीड़िता को देता था धमकी ,शादी से इंकार करने के बाद पीड़िता ने की थी शादी ,वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसे लिए-पीड़िता, आरोपी आसिफ कुरैशी पर पीड़िता ने लगाए गंभीर आरोप, शहर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली है पीड़िता

➡वाराणसी – छात्रा से छेड़खानी के मामले में बढ़ाई गई दुष्कर्म की धारा,छात्रा ने मजिस्ट्रेट के सामने दिया था बयान ,छात्रा के बयान के आधार पर बढ़ाई गई दुष्कर्म की धारा ,पुलिस कोचिंग टीचर के खिलाफ जल्द चार्जशीट दाखिल करेगी ,छात्रा ने टीचर पर छेड़खानी, अश्लीलता का लगाया था आरोप,शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार , वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र का मामला

➡ललितपुर- सरेआम रिश्वत लेने मामले डीएम ने की बड़ी कार्रवाई, दो दिन में दो लेखपाल रिश्वतखोरी में हुए निलंबित,लेखपालों पर डीएम की कार्रवाई से मचा हड़कंप ,कलेक्ट्रेट में लेखपाल,दलाल नकल निकालने के ले रहे पैसा ,किसानों ने लगाए आरोप प्रशासन जांच में जुटा,मनोज कुमार और सुरेश निरंजन लेखपाल सस्पेंड

➡हापुड़ – हापुड़ में नकली दवाई फैक्ट्री का भंडाफोड़,केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन दिल्ली ने मारा छापा ,गाजियाबाद की टीम ने दवाई फैक्ट्री पर मारा छापा ,फैक्ट्री से करीब 25 लाख रुपए की नकली दवाई बरामद ,फैक्ट्री में भारी मात्रा में बनाई जा रही थी नकली दवाइयां,टीम ने मौके से फैक्ट्री संचालक को हिरासत में लिया ,नकली दवाइयों को कब्जे में लेकर फैक्ट्री को किया सील , टेक्सटाइल सेंटर स्थित रुस्तम इंडस्ट्रीज पर मारा छापा

➡बहराइच – सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स पर किया पोस्ट, बहराइच में हो रहे भेंडिए के हमलों को लेकर कहा,प्रशासन द्वारा भेड़िए की समस्या को नकारना एक समस्या- अखिलेश ,‘अबतक कहानी सुनने में आती थी भेड़िया आया भेड़िया या’ , ‘अब सच में भेंडिया आ रहा है तो प्रशासन उल्टी कहानी सुना रहा’,प्रशासन कह रहा है भेड़िया नहीं आया-भेड़िया नहीं आया- अखिलेश , जो हर समस्या से करे इंकार वही है भाजपा सरकार- अखिलेश

➡मेरठ – आर्मी वर्कशॉप के पास कत्ल के बाद लाश जलाई,देर शाम अज्ञात लाश की पुलिस ने की है शिनाख्त ,कंकरखेड़ा के रेस्टोरेंट संचालक की थी जली लाश ,नगला ताशी गांव का सचिन प्रजापति था मृतक ,गुरूवार शाम से घर से गायब था सचिन प्रजापति, सचिन का मोबाइल एक मजदूर को लावारिश मिला,पुलिस के पास अभी तक हत्यारों का सुराग नहीं , सदर के 510 आर्मी वर्कशॉप के पास मिली लाश

➡मेरठ- रियल स्टेट कारोबारी के घर चोरी की बड़ी वारदात,दो चोरों ने 50 लाख की चोरी को दिया अंजाम ,घर में रखे 12 लाख कैश, सोने हीरे के जेवरात चोरी ,बाइक सवार दो चोर CCTV में हुए हैं क़ैद ,मकान का गेट फांदकर घर में घुसे थे दोनों चोर,वृंदावन गया हुआ था कारोबारी का परिवार ,CCTV के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश में जुटी , थाना सदर बाज़ार क्षेत्र के 210 B का मामला

➡ मैनपुरी – अज्ञात वाहन ने मारी बाइक सवार को मारी टक्कर ,बाइक सवार दो युवकों की टक्कर लगने से हुई मौत ,इलाकाई पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया ,अस्पताल में डाक्टरों ने घायलों को किया मृत घोषित ,बाइक सवार समान कटरा से मैनपुरी लौट रहे थे , थाना एलाऊ के ग्राम लेखराजपुर के पास की घटना

➡बस्ती- जिले में चमक गरज के साथ हो रही लगातार बारिश,कभी तेज कभी धीमी बारिश के चलते जगह जगह जलभराव ,आकाशीय बिजली गिरने से युवक हुआ बेहोश, भर्ती ,बारिश को देखते हुए बीएसए ने जारी किया छुट्टी का आदेश , आकाशीय बिजली गिरने से कई स्थानों पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जले

➡बरेली- CO श्वेता यादव को लेकर कोर्ट ने टिप्पणी की, गैंगस्टर के एक केस में सीओ की लापरवाही सामने आई,1 साल से ज्यादा समय से केस डायरी दबाकर बैठी रहीं CO ,CO श्वेता यादव की जांच के लिए कोर्ट का आदेश ,शासन,एडीजी, SSP को कोर्ट ने आदेश की कॉपी भेजी, SHO या उसके नीचे अफसरों पर कार्रवाई होती है- कोर्ट,जबकि केस का पर्यवेक्षण‌क्षेत्राधिकारी करते हैं – कोर्ट , ‘शायद ही यूपी में CO लापरवाही पर दंडित किया जाता है’

➡बलिया- दो बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,35000 की लूट में शामिल थे दोनों बदमाश ,मौके से दो लूट की बाइक को भी किया बरामद ,पुलिस ने तमंचा और 7500 रूपए भी किए बरामद रतनपुरा-भीमपुर मार्ग पर की थी 35000 की लूट , ,भीमपुरा पुलिस ने बरौली नहर के पास से गिरफ्तारी

➡सीतापुर- सड़क हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत,बाइक सवार ने पैदल जा रही महिला को मारी टक्कर ,परिजनों ने लहरपुर अस्पताल में कराया भर्ती ,डॉक्टरों ने मृत किया घोषित, पुलिस मौके पर मौजूद ,पुलिस ने महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा , सकरन थाना क्षेत्र के ग्राम कड़बला का मामला

➡मेरठ – कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अमित मिरंडा का गैंग रजिस्टर्ड,पुलिस रिकॉर्ड में डी-155 हुआ अमित मिरंडा का गैंग ,मिरंडा के गैंग में मुकुल सैनी, टिल्लू पंडित का नाम ,मेडिकल कॉलेज थाने का कुख्यात बदमाश है मिरंडा ,मकान कब्जाने के लिए पिछले दिनों गैंग ने की फायरिंग , नौचंदी, मेडीकल पुलिस मिरंडा को पकड़ने में नाकाम है

➡गाज़ियाबाद- युवक से परेशान युवती ने दोस्त संग मिलकर की हत्या,युवक के एकतरफा प्यार से परेशान थी युवती ,महाराजपुर चौकी क्षेत्र में मिला नीतीश नामक युवक का शव ,सीने से नुकीले हथियार से वारकर की गई थी हत्या ,आरोपी युवती रानी ने दोस्त राजू थापा संग मिलकर की हत्या, दोनों हत्या के आरोपियों को पुलिस ने किया है गिरफ्तार , जनपद के लिंक रोड थाना क्षेत्र की है पूरी घटना

➡मेरठ- निर्माणाधीन दो मंजिला मकान का छज्जा गिरा,मकान की दूसरी मंजिल पर चल रहा था काम ,मलबे में दबने से कई स्थानीय लोग बचे ,मकान के नीचे किराना की दुकान संचालित थी ,चुन्नू नाम का शख्श करवा रहा था निर्माण , लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के श्याम नगर गली 7 का मामला

➡फर्रुखाबाद – आधा दर्जन बदमाशों ने युवक का किया अपहरण , युवक को बंधक बनाकर 30 हजार की मांग ,कोठरी में बंदकर लात घूसों से की जमकर मारपीट ,परिजनों ने जेवर गिरवी रखकर बदमाशों को दिए 30 हजार ,बदमाशों ने पैसे लेकर युवक को छोड़ा, शरीर में चोट के निशान,वक ने बदमाशों के खिलाफ थाने में दी तहरीर , कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के मुबारिक नगर का मामला

➡उन्नाव- आकाशीय बिजली गिरने से किसान झुलसा, जानवर चराने के दौरान अचानक गिरी बिजली,आस पास खेतों में मौजूद लोगों ने परिजनों को दी सूचना ,आनन फानन घायल को अस्पताल लाया गया , बीघापुर तहसील क्षेत्र के बेहटा भवानी गांव का मामला

➡सहारनपुर- अनियंत्रित पिकअप कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, हादसे में टक्कर लगने से बाइक सवार हुआ घायल ,लोगों ने घायल को नजदीकी अस्पताल में कराया भर्ती ,जिला पंचायत में लिपिक के पद पर कार्यरत है घायल ,पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को हिरासत में लिया,नपद के थाना सदर बाजार क्षेत्र की है पूरी घटना

➡बुलंदशहर – 127 वर्ष पुरानी महाकाली शोभायात्रा से पहले विवाद,अखाड़ा कमेटी व मंदिर कमेटी में मतभेद हुए सार्वजनिक ,अखाड़ा कमेटी ने लगाए मंदिर कमेटी पर गम्भीर आरोप ,मोटी रकम चढ़ावे में आने के बाद भी मंदिर की हो रही दुर्दशा , सिटी के सिद्धपीठ महाकाली मंदिर का प्रकरण

➡बहराइच – बहराइच में सो रहे युवक के हाथ पर सांप ने काटा,सांप के काटने से उठे युवक ने सांप को डिब्बे में कैद किया ,डिब्बे में सांप लेकर बहराइच मेडिकल कॉलेज पहुंचा युवक ,रामगांव के टेढ़ीया गांव का निवासी है 26 वर्षीय घायल युवक , बहराइच मेडिकल कालेज में चल रहा घायल युवक का इलाज

➡दिल्ली- तेल कंपनियों का मुनाफा 15 रुपए बढ़ा, ग्राहकों को राहत नहीं, 94 डॉलर से घटकर 71.31 डॉलर प्रति बैरल पहुंचा कच्चा तेल,इस आधार पर पेट्रोल-डीजल 3 रुपए/लीटर सस्ते हो सकते हैं ,इस साल 60 हजार करोड़ आयात पर बचा सकती है सरकार,मार्च से अभी तक कच्चे तेल की कीमत 12 फीसदी घट गई ,1 डॉलर/बैरल की गिरावट से देश को 13 हजार करोड़ फायदा ,पिछले वित्तीय वर्ष में 3 कंपनियों को 81 हजार करोड़ का लाभ ,इंडियन ऑयल,भारत पेट्रोलियम,हिंदुस्तान पेट्रोलियम को लाभ

➡दिल्ली – आज पीएम मोदी दो राज्यों में करेंगे जनसभा को सम्बोधित, जम्मू कश्मीर और हरियाणा में पीएम की कई रैलियां,जम्मू में दोपहर 12 बजे रैली करेंगे प्रधानमंत्री मोदी , हरियाणा के हिसार में दोपहर 3 बजे करेंगे जनसभा को सम्वोधित।
➡लखनऊ- लापरवाही के खनन से गई थी 2 किशोरों की जान,खनन से बने तालाब में डूबकर बच्चों की हुई थी मौत ,एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की लापरवाही आई सामने ,अथॉरिटी ने अपनी जमीन पर 8 साल तक खनन किया ,खनन विभाग को अथॉरिटी ने कोई सूचना नहीं दी थी,एयरपोर्ट अथॉरिटी ने खनन किया लेकिन गड्ढा भरा नहीं ,खनन के बाद गड्ढा भरा जाता तो बच जाती बच्चों की जान , सरोजनीनगर के रहीमाबाद में हुई थी 2 बच्चों की मौत

➡लखनऊ- यूपी में भारी बारिश से बदहाल हुई जिंदगी,मकान गिरे, सड़कें कटी, आठ लोगों की मौत ,अवध के जिलों में सबसे ज्यादा हुआ नुकसान ,बिजली के पोल गिरने से कई गांवों की बिजली गुल ,आज 30 जिलों में तेज हवा व भारी बारिश की चेतावनी, सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए राहत कार्य के निर्देश

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम,आज हरियाणा के दौरे पर जाएंगे सीएम योगी ,हरियाणा में चुनाव प्रचार करेंगे मुख्यमंत्री योगी ,2 दिन हरियाणा में सीएम योगी करेंगे जनसभाएं , पहले भी हरियाणा में प्रचार कर चुके हैं CM योगी

➡रायबरेली- प्रेमी से परेशान विवाहिता ने SP से लगाई न्याय की गुहार, शादी का झांसा देकर प्रेमी ने कई बार किया था दुष्कर्म,अश्लील वीडियो बनाकर पीड़िता को देता था धमकी ,शादी से इंकार करने के बाद पीड़िता ने की थी शादी ,वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसे लिए-पीड़िता, आरोपी आसिफ कुरैशी पर पीड़िता ने लगाए गंभीर आरोप, शहर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली है पीड़िता

➡वाराणसी – छात्रा से छेड़खानी के मामले में बढ़ाई गई दुष्कर्म की धारा,छात्रा ने मजिस्ट्रेट के सामने दिया था बयान ,छात्रा के बयान के आधार पर बढ़ाई गई दुष्कर्म की धारा ,पुलिस कोचिंग टीचर के खिलाफ जल्द चार्जशीट दाखिल करेगी ,छात्रा ने टीचर पर छेड़खानी, अश्लीलता का लगाया था आरोप,शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार , वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र का मामला

➡ललितपुर- सरेआम रिश्वत लेने मामले डीएम ने की बड़ी कार्रवाई, दो दिन में दो लेखपाल रिश्वतखोरी में हुए निलंबित,लेखपालों पर डीएम की कार्रवाई से मचा हड़कंप ,कलेक्ट्रेट में लेखपाल,दलाल नकल निकालने के ले रहे पैसा ,किसानों ने लगाए आरोप प्रशासन जांच में जुटा,मनोज कुमार और सुरेश निरंजन लेखपाल सस्पेंड

➡हापुड़ – हापुड़ में नकली दवाई फैक्ट्री का भंडाफोड़,केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन दिल्ली ने मारा छापा ,गाजियाबाद की टीम ने दवाई फैक्ट्री पर मारा छापा ,फैक्ट्री से करीब 25 लाख रुपए की नकली दवाई बरामद ,फैक्ट्री में भारी मात्रा में बनाई जा रही थी नकली दवाइयां,टीम ने मौके से फैक्ट्री संचालक को हिरासत में लिया ,नकली दवाइयों को कब्जे में लेकर फैक्ट्री को किया सील , टेक्सटाइल सेंटर स्थित रुस्तम इंडस्ट्रीज पर मारा छापा

➡बहराइच – सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स पर किया पोस्ट, बहराइच में हो रहे भेंडिए के हमलों को लेकर कहा,प्रशासन द्वारा भेड़िए की समस्या को नकारना एक समस्या- अखिलेश ,‘अबतक कहानी सुनने में आती थी भेड़िया आया भेड़िया या’ , ‘अब सच में भेंडिया आ रहा है तो प्रशासन उल्टी कहानी सुना रहा’,प्रशासन कह रहा है भेड़िया नहीं आया-भेड़िया नहीं आया- अखिलेश , जो हर समस्या से करे इंकार वही है भाजपा सरकार- अखिलेश

➡मेरठ – आर्मी वर्कशॉप के पास कत्ल के बाद लाश जलाई,देर शाम अज्ञात लाश की पुलिस ने की है शिनाख्त ,कंकरखेड़ा के रेस्टोरेंट संचालक की थी जली लाश ,नगला ताशी गांव का सचिन प्रजापति था मृतक ,गुरूवार शाम से घर से गायब था सचिन प्रजापति, सचिन का मोबाइल एक मजदूर को लावारिश मिला,पुलिस के पास अभी तक हत्यारों का सुराग नहीं , सदर के 510 आर्मी वर्कशॉप के पास मिली लाश

➡मेरठ- रियल स्टेट कारोबारी के घर चोरी की बड़ी वारदात,दो चोरों ने 50 लाख की चोरी को दिया अंजाम ,घर में रखे 12 लाख कैश, सोने हीरे के जेवरात चोरी ,बाइक सवार दो चोर CCTV में हुए हैं क़ैद ,मकान का गेट फांदकर घर में घुसे थे दोनों चोर,वृंदावन गया हुआ था कारोबारी का परिवार ,CCTV के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश में जुटी , थाना सदर बाज़ार क्षेत्र के 210 B का मामला

➡ मैनपुरी – अज्ञात वाहन ने मारी बाइक सवार को मारी टक्कर ,बाइक सवार दो युवकों की टक्कर लगने से हुई मौत ,इलाकाई पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया ,अस्पताल में डाक्टरों ने घायलों को किया मृत घोषित ,बाइक सवार समान कटरा से मैनपुरी लौट रहे थे , थाना एलाऊ के ग्राम लेखराजपुर के पास की घटना

➡बस्ती- जिले में चमक गरज के साथ हो रही लगातार बारिश,कभी तेज कभी धीमी बारिश के चलते जगह जगह जलभराव ,आकाशीय बिजली गिरने से युवक हुआ बेहोश, भर्ती ,बारिश को देखते हुए बीएसए ने जारी किया छुट्टी का आदेश , आकाशीय बिजली गिरने से कई स्थानों पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जले

➡बरेली- CO श्वेता यादव को लेकर कोर्ट ने टिप्पणी की, गैंगस्टर के एक केस में सीओ की लापरवाही सामने आई,1 साल से ज्यादा समय से केस डायरी दबाकर बैठी रहीं CO ,CO श्वेता यादव की जांच के लिए कोर्ट का आदेश ,शासन,एडीजी, SSP को कोर्ट ने आदेश की कॉपी भेजी, SHO या उसके नीचे अफसरों पर कार्रवाई होती है- कोर्ट,जबकि केस का पर्यवेक्षण‌क्षेत्राधिकारी करते हैं – कोर्ट , ‘शायद ही यूपी में CO लापरवाही पर दंडित किया जाता है’

➡बलिया- दो बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,35000 की लूट में शामिल थे दोनों बदमाश ,मौके से दो लूट की बाइक को भी किया बरामद ,पुलिस ने तमंचा और 7500 रूपए भी किए बरामद रतनपुरा-भीमपुर मार्ग पर की थी 35000 की लूट , ,भीमपुरा पुलिस ने बरौली नहर के पास से गिरफ्तारी

➡सीतापुर- सड़क हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत,बाइक सवार ने पैदल जा रही महिला को मारी टक्कर ,परिजनों ने लहरपुर अस्पताल में कराया भर्ती ,डॉक्टरों ने मृत किया घोषित, पुलिस मौके पर मौजूद ,पुलिस ने महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा , सकरन थाना क्षेत्र के ग्राम कड़बला का मामला

➡मेरठ – कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अमित मिरंडा का गैंग रजिस्टर्ड,पुलिस रिकॉर्ड में डी-155 हुआ अमित मिरंडा का गैंग ,मिरंडा के गैंग में मुकुल सैनी, टिल्लू पंडित का नाम ,मेडिकल कॉलेज थाने का कुख्यात बदमाश है मिरंडा ,मकान कब्जाने के लिए पिछले दिनों गैंग ने की फायरिंग , नौचंदी, मेडीकल पुलिस मिरंडा को पकड़ने में नाकाम है

➡गाज़ियाबाद- युवक से परेशान युवती ने दोस्त संग मिलकर की हत्या,युवक के एकतरफा प्यार से परेशान थी युवती ,महाराजपुर चौकी क्षेत्र में मिला नीतीश नामक युवक का शव ,सीने से नुकीले हथियार से वारकर की गई थी हत्या ,आरोपी युवती रानी ने दोस्त राजू थापा संग मिलकर की हत्या, दोनों हत्या के आरोपियों को पुलिस ने किया है गिरफ्तार , जनपद के लिंक रोड थाना क्षेत्र की है पूरी घटना

➡मेरठ- निर्माणाधीन दो मंजिला मकान का छज्जा गिरा,मकान की दूसरी मंजिल पर चल रहा था काम ,मलबे में दबने से कई स्थानीय लोग बचे ,मकान के नीचे किराना की दुकान संचालित थी ,चुन्नू नाम का शख्श करवा रहा था निर्माण , लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के श्याम नगर गली 7 का मामला

➡फर्रुखाबाद – आधा दर्जन बदमाशों ने युवक का किया अपहरण , युवक को बंधक बनाकर 30 हजार की मांग ,कोठरी में बंदकर लात घूसों से की जमकर मारपीट ,परिजनों ने जेवर गिरवी रखकर बदमाशों को दिए 30 हजार ,बदमाशों ने पैसे लेकर युवक को छोड़ा, शरीर में चोट के निशान,वक ने बदमाशों के खिलाफ थाने में दी तहरीर , कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के मुबारिक नगर का मामला

➡उन्नाव- आकाशीय बिजली गिरने से किसान झुलसा, जानवर चराने के दौरान अचानक गिरी बिजली,आस पास खेतों में मौजूद लोगों ने परिजनों को दी सूचना ,आनन फानन घायल को अस्पताल लाया गया , बीघापुर तहसील क्षेत्र के बेहटा भवानी गांव का मामला

➡सहारनपुर- अनियंत्रित पिकअप कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, हादसे में टक्कर लगने से बाइक सवार हुआ घायल ,लोगों ने घायल को नजदीकी अस्पताल में कराया भर्ती ,जिला पंचायत में लिपिक के पद पर कार्यरत है घायल ,पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को हिरासत में लिया,नपद के थाना सदर बाजार क्षेत्र की है पूरी घटना

➡बुलंदशहर – 127 वर्ष पुरानी महाकाली शोभायात्रा से पहले विवाद,अखाड़ा कमेटी व मंदिर कमेटी में मतभेद हुए सार्वजनिक ,अखाड़ा कमेटी ने लगाए मंदिर कमेटी पर गम्भीर आरोप ,मोटी रकम चढ़ावे में आने के बाद भी मंदिर की हो रही दुर्दशा , सिटी के सिद्धपीठ महाकाली मंदिर का प्रकरण

➡बहराइच – बहराइच में सो रहे युवक के हाथ पर सांप ने काटा,सांप के काटने से उठे युवक ने सांप को डिब्बे में कैद किया ,डिब्बे में सांप लेकर बहराइच मेडिकल कॉलेज पहुंचा युवक ,रामगांव के टेढ़ीया गांव का निवासी है 26 वर्षीय घायल युवक , बहराइच मेडिकल कालेज में चल रहा घायल युवक का इलाज

➡दिल्ली- तेल कंपनियों का मुनाफा 15 रुपए बढ़ा, ग्राहकों को राहत नहीं, 94 डॉलर से घटकर 71.31 डॉलर प्रति बैरल पहुंचा कच्चा तेल,इस आधार पर पेट्रोल-डीजल 3 रुपए/लीटर सस्ते हो सकते हैं ,इस साल 60 हजार करोड़ आयात पर बचा सकती है सरकार,मार्च से अभी तक कच्चे तेल की कीमत 12 फीसदी घट गई ,1 डॉलर/बैरल की गिरावट से देश को 13 हजार करोड़ फायदा ,पिछले वित्तीय वर्ष में 3 कंपनियों को 81 हजार करोड़ का लाभ ,इंडियन ऑयल,भारत पेट्रोलियम,हिंदुस्तान पेट्रोलियम को लाभ

➡दिल्ली – आज पीएम मोदी दो राज्यों में करेंगे जनसभा को सम्बोधित, जम्मू कश्मीर और हरियाणा में पीएम की कई रैलियां,जम्मू में दोपहर 12 बजे रैली करेंगे प्रधानमंत्री मोदी , हरियाणा के हिसार में दोपहर 3 बजे करे
*मजदूर वर्ग के लिए बड़ी खुशखबरी!*

मोदी सरकार ने बढ़ाई न्यूनतम मजदूरी, 1 अक्टूबर से लागू होंगी नई दरें।

केंद्र सरकार ने श्रमिकों की मजदूरी दर में महत्वपूर्ण वृद्धि की है।

नई दरों के अनुसार, अकुशल श्रमिकों को अब प्रति माह ₹20,358 मिलेंगे,/
अयोध्या-
स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की छोटी पुत्रवधू महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव पहुंची अयोध्या,राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से किया मुलाकात, कार सेवक पुरम में राम मंदिर आंदोलन के पुरोधा अशोक सिंघल के स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में लिया भाग,अयोध्या पहुंची अपर्णा यादव का बयान,अयोध्या है पावन धरती यहां आकर लगता है हमेशा अच्छा, राम भारत के है आदर्श, राम बसे हैं सबके मन में,500 वर्षों के संघर्ष का विराम प्रधानमंत्री के करकमलों से हुआ, कार सेवकों को भी है धन्यवाद, जिन्होंने इस लड़ाई में लिया है बढ़ चढ़कर हिस्सा, उन्हीं की प्रेरणा से रामलला है भव्य मंदिर में स्थापित, राहुल गांधी के द्वारा रामलला के प्राण प्रतिष्ठा पर दिए गए विवादित बयान पर भड़की अपर्णा यादव, राहुल गांधी ने नहीं देखा प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम अच्छे से,उद्योगपति क्या नहीं है देश का हिस्सा,प्रधानमंत्री ने मंदिर निर्माण करने वाले लोगों पर किया है फूलों की वर्षा, पहली बार हुआ है इतिहास में, राहुल गांधी के घर में थे तीन-तीन प्रधानमंत्री कोई एक व्यक्ति बता दें जिन्होंने सेवकों के धुले हो पाव,किया हो पुष्प वर्षा,लोगों के स्वागत और अभ्यागत में अयोध्या की जनता भी थी इंवॉल्व,राहुल गांधी चीन के प्रधानमंत्री से चले गए थे मिलने, कहीं का प्रधानमंत्री आता है तो उसका होता है एक प्रोटोकॉल, राहुल गांधी देश को भड़काने वाला भाषण देकर नहीं कर पाएंगे कुछ भी, अपनी राजनीति चमकाने के लिए प्रधानमंत्री और रामलला पर बोले तो गिरेंगे गर्त के गड्ढे में, नहीं उभार पाएगा कोई,समाजवादी सांसद अफजाल अंसारी के द्वारा साधु संतों पर दिए गए विवादित बयान पर भी अपर्णा यादव ने दिया प्रतिक्रिया,इस तरह की गलत बयान बाजी करके चमकाना चाहते हैं अपनी राजनीति, इस तरह की बयान बाजी से साधु समाज पर नहीं पड़ेगा कोई भी फर्क, अखिलेश यादव के मठाधीश माफिया के बयान पर भी अपर्णा यादव ने दिया नसीहत, उनके अपने विचार हैं उनके अपने हैं बयान, हर व्यक्ति को अपने अभिव्यक्त की है आजादी,अगर आप हैं किसी अच्छे पद पर और सदन में तो अच्छी तरह मर्यादित रह कर देना चाहिए बयान,अखिलेश यादव भाषण देकर विपक्षियों पर टिप्पणी कर के अपनी राजनीति ना चमकाएं, इस तरह की नहीं करनी चाहिए बात, महिला आरक्षण पर बोली अपर्णा यादव 33% का जो आरक्षण प्रधानमंत्री ने किया है ना पहले कभी हुआ था ना होगा, 2027 में हो जाएगा लागू,हमारे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है बड़ा काम, तिरुपति बालाजी में चर्बी युक्त प्रसाद को लेकर भी दिया प्रतिक्रिया,भगवान के प्रसाद में मिलावट करना है बहुत गलत बात, सही तरह से जांच करके होनी चाहिए करवाई दोषियों को मिले कड़ी सजा,उपचुनाव को लेकर अपर्णा यादव ने दिया बड़ा बयान,उपचुनाव होगा देखने वाला, हम सभी कर रहे हैं उपचुनाव के लिए मेहनत, प्रधानमंत्री के मूल मंत्र सबका साथ सबके विकास पर जीतेंगे के चुनाव– अपर्णा यादव उपाध्यक्ष महिला आयोग

अयोध्या-
अवध विश्वविद्यालय से संबंधित महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने विश्वविद्यालय परिसर में किया धरना प्रदर्शन, विश्वविद्यालय के कर्मचारियों पर छात्र-छात्राओं से धक्कामुक्की करने का आरोप, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भी छात्र छात्राओं के साथ में किया धरना प्रदर्शन, परीक्षा में बैकलॉग आने पर अगले वर्ष में नहीं हो रहा है प्रवेश, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चीफ प्रॉक्टर प्रो संत शरण मिश्र को दिया मांग पत्र, मांग न माने जाने पर 1 अक्टूबर से विश्वविद्यालय परिसर में करेंगे धरना प्रदर्शन, छात्रावास में रह रही छात्राओं को दूषित भोजन देने का आरोप, छात्रावास के टॉयलेट में नहीं है दरवाजा, चीफ प्राक्टर संत शरण मिश्रा ने दिया आश्वासन, समस्याओं का होगा समाधान।

*1* प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दी नवरात्रि की बधाई, कहा- पावन पर्व सभी के लिए शुभकारी सिद्ध हो

*2* SC बोला- जेल मैनुअल से भेदभाव बढ़ाने वाले नियम हटाएं, किसी विशेष जाति के कैदियों से सीवर टैंक साफ कराना गलत, पुलिस कार्रवाई करे

*3* राहुल गांधी बोले- हरियाणा में बेरोजगारी के जिम्मेदार मोदी, 56 इंच छाती की बात करते थे, अब चेहरा बदल गया; छोटी पार्टियां BJP की A,B,C टीमें

*4* चुनाव से पहले हरियाणा में BJP को तगड़ा झटका, 1 घंटे पहले अशोक तंवर थे पक्ष में, फिर 3 बजे हुई कांग्रेस वापसी

*5* वीर सावरकर पर कर्नाटक के मंत्री का विवादित बयान, बवाल मचा तो पोते ने कहा- मानहानि का केस करेंगे; भाजपा ने कांग्रेस को घेरा

*6* ‘भगवान इजरायल को शक्ति दे, सारे नसरल्लाह खत्म हों’, हिजबुल्लाह चीफ की मौत पर बोले असम CM हिमंत

*7* पंजाब-हरियाणा में किसानों ने रोकी ट्रेनें, रेलवे ट्रैक पर बैठ किया प्रदर्शन; कंगना और बिट्‌टू किसानों को बदनाम करने की कर रहे हैं कोशिश

*8* देश में नवरात्रि की धूम से अर्थव्यवस्था को लगे पंख, 10 दिन में होगा 50 हजार करोड़ से अधिक का व्यापार

*9* सेंसेक्स 1,769 अंक गिरकर 82,497 पर बंद, निफ्टी भी 546 अंक फिसला, निवेशकों की वेल्थ ₹10.7 लाख करोड़ घटी

*10* KRN हीट एक्सचेंजर का शेयर 118% ऊपर ₹480 पर लिस्ट, इश्यू प्राइस ₹220 था, ट्यूब टाइप हीट एक्सचेंजर्स बनाती है कंपनी

*11* हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह के दामाद की मौत का दावा, सीरिया में इजराइल के हवाई हमले में मौत; लेबनान बोला- सीजफायर के लिए हिजबुल्लाह
अयोध्या-
सरयू नदी में क्रूज चलाने की फिर कवायद तेज, जल मार्ग का निरीक्षण करने भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष विजय कुमार पहुंचे अयोध्या, सरयू जल मार्ग को लेकर बोले विजय कुमार, कहा सरयू नदी में किस तरह से जलमार्ग का विकास करें इसके लिए प्रयास किया जा रहे हैं, भारत सरकार का प्रयास है देश में जल मार्गों का विकास हो, कार्गो की आवाजाही बढ़े, पैसेंजर की आवाजाही बढ़े, इसी प्रक्रिया के अंदर अयोध्या पहुंचकर जल मार्ग की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करना है, इस प्रयास में यूपी सरकार और अयोध्या जिला प्रशासन का सहयोग मिल रहा है, सरयू जलमार्ग का सर्वे किया जाएगा, सरयू नदी में ड्रेजिंग करके पानी की मात्रा बढ़ाई जाएगी, जिससे जलवाहन अधिक से अधिक इसमें चल सकें, नदी में इलेक्ट्रिक व्हीकल लाने का प्रयास होगा जिसमें प्रदूषण नहीं होगा, इसके लिए हमारी संस्था आईएडब्ल्यूआई और उत्तर प्रदेश की पर्यटन विभाग के बीच में एक एमओयू हुआ है, क्रूज का संचालन पर्यटन विभाग कराएगा इसके लिए टेंडर प्रक्रिया जारी कर दी गई है,अक्टूबर के अंत तक इसकी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, आरटीओ रितु सिंह को अधिकार दिए गए हैं कि वह जल रूट को लेकर प्रक्रिया आगे बढ़ाएं, देश में जलमार्ग के विकास के लिए ढांचा तैयार किया जा रहा है- विजय कुमार, अध्यक्ष भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *