आज की बड़ी खबरें……………….*
**************************(***(
➡लखनऊ- आज से प्रारंभ हो रहे हैं शारदीय नवरात्र, नौ दिनों तक होगी मां दुर्गा के नव रूपों की पूजा,पहले दिन होती है माता शैलपुत्री की पूजा ,मां दुर्गा का भव्य रूप से किया गया श्रंगार ,देवी मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़,भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर ,सीसीटीवी के जरिए चप्पे चप्पे पर रखी जा रही पैनी नजर
➡लखनऊ- राजधानी में लगातार बढ़ रहा डेंगू, मलेरिया का कहर , पिछले 24 घंटे में लखनऊ में डेंगू के 49 मरीज मिले, लखनऊ में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मरीज , जनवरी से अबतक लखनऊ में मिले 585 डेंगू मरीज,इंदिरा नगर, अलीगंज, आलमबाग में सबसे ज्यादा मरीज , सरोजिनीनगर, बाजार खाला, ऐशबाग में मिले मरीज
➡लखनऊ- एससी आयोग के अध्यक्ष आज संभालेंगे कार्यभार, SC आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत संभालेंगे कार्यभार, भागीदारी भवन में शपथ लेने के बाद कार्यभार ग्रहण करेंगे,उपाध्यक्ष बेचन राम जीत सिंह खरवार कार्यभार ग्रहण करेंगे, आयोग के सदस्य भी शपथ लेकर कार्यभार ग्रहण करेंगे,समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण भी शामिल होंगे
➡लखनऊ- सड़क निर्माण में गड़बड़ी पर 4 इंजीनियर निलंबित , सड़कों को गड्ढा मुक्त किए जाने के अभियान में लापरवाही,सड़कों पर गड्ढे,काम की गुणवत्ता खराब होने पर कार्रवाई ,मैनपुरी के 2 सहायक अभियंता हरिओम और विनोद सस्पेंड , बलिया में सहायक अभियंता बाबर अली, के राहुल सिंह सस्पेंड
➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की घोषणा, यूपी एक साल में होगा गरीबी मुक्त- सीएम,गांधी जयंती पर शुरू किया जीरो पॉवर्टी अभियान ,मुख्य सचिव की ओर से सभी डीएम को रोडमैप जारी ,प्रत्येक ग्राम पंचायत में निर्धनतम 10 से 25 परिवार चिन्हित होंगे
➡बागपत- पुराने टायर और रबर गलाने की फैक्ट्री में आग, फैक्ट्री में रखे पुराने टायर, रबर और अन्य सामान जले ,आग की चपेट में आने से युवक के झुलसा , घंटो तक धू धूकर जली पूरी फैक्ट्री,मालिक ने फायर ब्रिगेड को दी आग की सूचना, बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के बोहला गांव की है घटना
➡ग्रेटर नोएडा – महिला हॉस्टल में बाहरी युवकों के घुसने का मामला, 4 दिन बाद भी छात्रावास लौटने को तैयार नहीं छात्राएं ,200 में सिर्फ 6 छात्राएं ही लौटी कॉलेज के छात्रावास में ,चार दिन पहले छात्रावास में हुआ था जमकर हंगामा,देर रात बाहरी युवकों के घुसने का लगाया था आरोप ,प्रशासन ने हॉस्टल में 32 CCTV कैमरे लगवाए , राजकीय महिला पॉलिटेक्निक हॉस्टल का मामला
➡नोएडा – विदेशी नागरिकों के साथ धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का खुलासा, ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा , 15 आरोपी गिरफ्तार, 18 लैपटॉप व 24 मोबाइल फोन बरामद,98 हजार की नगदी और तीन कार व दो बाइक भी बरामद ,VOIP, TFN और स्मार्ट फोन के माध्यम से करते थे धोखाधड़ी , सेक्टर-39 थाना पुलिस ने गिरोह का किया खुलासा
➡प्रतापगढ़- महिला डांसर के साथ राजस्व कर्मियों ने किया डांस, लालगंज परिसर में तहसीलदार का विदाई समारोह, डांसर की कमर में हाथ डालकर थिरके राजस्व कर्मी,अश्लील गाने पर डांसकर तहसीलदार को दी विदाई, महिला डांसर पर नोट बरसाए,रातभर हुई शराब पार्टी,समारोह यादगार बनाने के लिए डांसर बुलाई गई थी ,राजस्व कर्मियों ने रंगारंग कार्यक्रम का किया आयोजन ,महिला डांसर की कमर में हाथ डालकर थिरके कर्मचारी, प्रतापगढ़ के लालगंज में तहसीलदार का विदाई समारोह
➡बहराइच – वन विभाग के पिंजरे में कैद हुआ दूसरा खूंखार तेंदुआ, बीती रात अयोध्या गांव की वृद्धा पर किया था हमला, हमला करने वाला तेंदुआ पिंजरे में हुआ कैद,कतर्नियाघाट के आसपास आतंक का पर्याय बना था तेंदुआ, तेंदुए को पकड़ने के लिये वन विभाग ने लगाया था पिंजरा,दहशत के साये में जी रहे ग्रामीणों ने ली राहत की सांस ,डॉक्टरों की टीम करेगी पकड़े गए तेंदुए की मेडिकल जांच , उच्चाधिकारियों के निर्देश पर भेजा जाएगा सुरक्षित स्थान
➡नोएडा – इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगी करने का मामला, गैंग का मास्टरमाइंड चढ़ा साइबर क्राइम पुलिस की हत्थे , आदाब आलम नाम के साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार,आरोपी साथी अजय कुमार के साथ मिलकर करता था ठगी , आरोपी एनसीआर के लोगों को बनाता है ठगी का शिकार ,फरार चल रहे आरोपी अजय की तलाश में जुटी साइबर क्राइम ,नोएडा में रहने वाली एक महिला से ठगे थे 32,44,968 रुपए ,पुलिस ने महिला के बैंक खाते में 24,87,146 रुपए कराए वापस , सेक्टर -36 साइबर क्राइम थाना पुलिस ने गैंग का किया खुलासा
➡ग्रेटर नोएडा – जेवर एयरपोर्ट में एविएशन,MRO हब का शुरू होगा अधिग्रहण ,संचालन समय तय होने के बाद अधिग्रहण की तैयारी ,1080 परिवारों से करी जाएगी 1365 हेक्टेयर ज़मीन अधिग्रहीत ,सभी परिवारों को मादोलपुर और फलेंदा में विस्थापित ,MRO में विमानों के पार्ट्स मैन्युफैक्चरिंग,मरम्मत का यूनिट बनेगी , 17 अप्रेल 2025 को पहली उड़ान उड़ाने का रखा गया लक्ष्य
➡रायबरेली- NHAI विभाग की लापरवाही से हो सकता है बड़ा हादसा, जलमग्न हुई सड़के,पानी से हो रहा राहगीरों का आवागमन,विभाग ने नाले को दिया पाट, पानी निकालने का रास्ता नहीं ,प्रतापगढ़ व कानपुर जनपद को जोड़ता है मार्ग,स्थानीय लोगों ने अधिकारियों से की है कई बार शिकायत , जगतपुर कस्बे के मुख्य चौराहे से लक्ष्मण मार्ग का मामला
➡आगरा – नो एंट्री में बस रोकना पुलिस को पड़ा भारी, ट्रैफिक पुलिस के साथ लोगों ने की मारपीट, चालक परिचालक समेत चार लोगों ने की मारपीट,बस सवार लोगों ने पुलिस पर भी लगाया आरोप ,लोगों ने पुलिस कर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाया, पुलिस संग अभद्रता और हाथापाई का वीडियो वायरल,चालक समेत चार लोग पुलिस हिरासत में लिए गए , थाना सदर क्षेत्र के रोहता नहर के पास की घटना
➡अयोध्या- आरोपी सपा नेता मोईद खान की मुश्किलें नहीं हो रही कम, मोईद खान के खिलाफ अब जालसाजी का मुकदमा दर्ज,गलत तरीके से बैंक को दिया था किराए पर ,प्राधिकरण द्वारा नोटिस देने के बाद बैंक हुई जानकारी,पीएनबी के भदरसा शाखा प्रबंधक थाना पूराकलंदर में दी तहरीर , मोइद के ऊपर गैंगरेप व गैंगस्टर का पहले से दर्ज है केस
➡मेरठ- बेटी का शव लेकर जा रहे ड्राइवर ने मारी टक्कर,सड़क किनारे खड़े दो लोगों को कार से रौंदा,घसीटा ,टक्कर होने के बाद दोनों कार के बोनट में फंस गये ,दोनों की मौत होने पर कार छोड़कर भागा ड्राइवर,ड्राइवर ने पुलिस को दी हादसे की सूचना ,6 महीने की बेटी का शव हरिद्वार ले जा रहा था ड्राइवर , एनएच-58 पर शोभापुर गांव के पास हुआ हादसा
➡कन्नौज – चलती कार में शार्ट सर्किट के कारण लगी आग, कार सवारों ने कूदकर बचायी अपनी जान, स्थानीय लोगों ने आग लगी कार पर पाया काबू, कानपुर से गुड़गांव जा रहा था परिवार, बरामऊ कोतवाली क्षेत्र के कांशीराम कॉलोनी की घटना
➡मेरठ – लोहिय़ानगर में युवक से 1.5 लाख लूट का मामला, पुलिस ने एनकाउंटर में एक लुटेरा किया गिरफ्तार, एक बदमाश के पैर में लगी गोली, दूसरा फरार, घायल बदमाश के पास से 65 हजार रूपये बरामद, लोहियानगर के बिजली बंबा बाईपास पर मुठभेड़
➡गोरखपुर- गुरु गोरक्षनाथ पीठ में आज से मां आदिशक्ति की पूजा, गोरक्षनाथ पीठाधीश्वर में CM योगी करेंगे कलश स्थापना, शाम 5 बजे शक्ति मंदिर में कलश स्थापना करेंगे सीएम,10 दिन के विशेष अनुष्ठान का आज से होगा शुभारंभ,सुबह, शाम नवरात्र में प्रतिदिन होंगे पूजा पाठ और आरती , 10 अक्टूबर को सीएम योगी पूजन और हवन करेंगे
➡इजरायल- इजरायल के तेल अवीव पर ड्रोन से अटैक, एक ड्रोन को इजरायली सेना ने रोका, दूसरा ड्रोन खुले क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया
➡दिल्ली- कार शोरूम में फायरिंग का मामला, एक आरोपी हरियाणा के रोहतक से गिरफ्तार,आरोपी दीपक अंतरराष्ट्रीय स्तर का किकबॉक्सिंग प्लेयर ,नारायणा में कार शोरूम में फायरिंग की गई थी , दीपक ने साथियों के साथ मिलकर रंगदारी मांगी थी, दीपक का रोहतक में किक बॉक्सिंग का कोचिंग सेंटर है ।
➡हरियाणा-हरियाणा में जिंद में सीएम योगी आदित्यनाथ, कांवड़ यात्रा में DJ बजेगा, घंटा-घड़ियाल भी बजेगा-CM, जिन्हें घंटे,शंख से परेशानी,वो कान बंद कर लें-सीएम, 2017 से पहले कांवड़ यात्रा नहीं निकलने देते थे-CM, जिनको परेशानी वो अपने घरों में रहें- सीएम, बाध उत्पन्न करने वालों पर कार्रवाई करेंगे-सीएम, हमारी संस्कृति,परंपराओं में कोई समझौता नहीं होगा-CM, धार्मिक ध्वनियां गूंजेंगी,यही हमारी शक्ति-आस्था है-CM
➡लखनऊ- MSME मंत्री राकेश सचान का बयान,ODOP उत्पादों को पहचान मिली – राकेश सचान ,ट्रेड शो से उद्योगों को बहुत ऑर्डर मिले- सचान ,हस्तशिल्प कारीगरों को बड़ा मंच मिला- सचान , यूपी के उत्पादों को वैश्विक मंच मिला – सचान, 70 देशों के लोग ट्रेड शो में शामिल हुए – सचान
➡लखनऊ-गोचर भूमि को कब्जा मुक्त कराएगी योगी सरकार , प्रदेश में 65 हजार से अधिक हेक्टेयर है गोचर भूमि, 27 हजार से अधिक भूमि कब्जा मुक्त कराई गई, मॉनीटरिंग के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए, CM कार्यालय को उपलब्ध कराई जाएगी अभियान की रिपोर्ट
➡हरियाणा- बल्लभगढ़ में सीएम योगी की जनसभा,जब-जब अत्याचार बढ़ेगा हरि आएंगे – सीएम योगी ,हरियाणा का मतलब हरि का बार-बार आना – सीएम ,देश को नशे में झोकना चाहती है कांग्रेस – सीएम,कांग्रेस को सनातन से नफरत – सीएम योगी ,समाज को बांटना कांग्रेस की पुरानी नीति – सीएम ,यह लोग नशे के कारोबारी हैं – सीएम योगी ,ये लोग आज से चंड और मुंड हैं – सीएम योगी
नशे के कारोबारी आज के चंड-मुंड, महिषासुर हैं- CM
➡पीलीभीत- सड़क किनारे फांसी के फंदे पर युवक का शव मिलने का मामला, 8 सितंबर को गांव के आधा दर्जन लोगों ने घर में घुसकर पीटा,मारपीट के दौरान भाई के सामने बहन के कपड़े फाड़ने का आरोप, रंजिश के चलते 11 सितंबर को हत्या कर शव लटकाने का आरोप, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव लेकर हाईवे जाम किया था, हाईवे जाम के बाद पुलिस ने हत्या, छेड़छाड़ में दर्ज किया केस,केस दर्ज के बावजूद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर रही, 17 सितंबर को परिजनों ने SP से मिलकर न्याय की लगाई गुहार,बहन से छेड़छाड़ के विरोध में परिजनों का हत्या का आरोप ,कार्रवाई न होने पर परिवार ने विधानसभा में आत्मदाह का किया प्रयास, घटना के 23 दिन बाद कार्रवाई न होने से परिजनों नाराज, बीसलपुर कोतवाली इलाके के जोगीठेर गांव का है मृतक सुनील
➡बांदा-बंद पड़ी नहर के पुनरुद्धार कार्यक्रम का शिलान्यास, 2.67 करोड़ की लागत से नहर निर्माण की योजना , अलोना पंचायत से रजवाहा ग्राम पंचायत तक निर्माण, 2 हजार हेक्टेयर तक किसान कर सकेंगे खेतों की सिंचाई , केन नहर प्रखंड और सिंचाई विभाग अधिकारी रहे मौजूद, पैलानी थाना क्षेत्र के कालेश्वर मंदिर में कार्यक्रम सम्पन्न
➡वाराणसी -दांदूपुर में अधजला शव मिलने का मामला, पुलिस ने जांच में प्रथम दृष्टया आत्महत्या बताया, पुलिस के मुताबिक गिरफ्तारी के डर से की आत्महत्या , परिजनों ने पुलिस की जांच पर खड़े किए सवाल, सत्ता पक्ष से जुड़े लोगों के दबाव में आत्महत्या करार दिया- परिजन, 20 सितंबर को 18 वर्षीय नितेश मौर्या का मिला था शव, घर से 100 मीटर की दूरी पर मिला था अधजला शव, परिजनों ने मामले में सीबीआई जांच की मांग की, वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र के दांदूपुर का मामला
➡अलीगढ़ -सीएमओ कार्यालय में तैनात बाबू का रिश्वत लेते वीडियो , बाबू रणधीर चौधरी का 1 लाख रुपये रिश्वत लेते वीडियो , प्राइवेट हॉस्पिटल की सील खोलने के नाम पर मांगी रिश्वत, हॉस्पिटल संचालक ने रुपये रिश्वत देकर बनाई वीडियो, वीडियो के साथ डीजी हेल्थ, मुख्य सचिव से की शिकायत, छर्रा थाना इलाके के दिव्या हॉस्पिटल का मामला
➡चित्रकूट-भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का दो दिवसीय दौरा, आज रात ट्रेन से चित्रकूट पहुचेंगे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे भूपेंद्र चौधरी, कल सुबह कामतानाथ मंदिर में करेंगे दर्शन पूजन, कल भाजपा कार्यालय का भूपेंद्र चौधरी करेंगे भूमि पूजन, पीएम मोदी के जीवन पर आधारित गोष्ठी में करेंगे शिरकत
➡गोंडा -8 माह की बच्ची की हत्या का मामला , पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार, मां ने ही अपनी बच्ची की हत्या की थी, पति से विवाद के बाद की बच्ची की हत्या , हत्या कर बच्ची को सेप्टिक टैंक में फेंका , महिला का पति 10 महीने से था बाहर , आए दिन पति के साथ होती थी लड़ाई , परसपुर के अभईपुर मेहरबानपुरवा का मामला
➡बाराबंकी -विद्युत संविदा कर्मियों को 2 माह का वेतन न मिलने का मामला, वेतन की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं विद्युत संविदा कर्मी, बडेल स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय का मामला
➡वाराणसीतीन मंजिला मकान गिरने से मचा हड़कंप, तीन लोगों को सुरक्षित निकाला गया बाहर, विशेश्वरगंज के पत्थरी गली की घटना
➡हाथरस-भर भराकर गिरी दो मंजिला मकान की छत, मलबे में दबकर एक ही परिवार के 3 लोग घायल, स्थानीय लोगों ने मलबे में दबे लोगों का किया रेस्क्यू, घायलों को स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल, थाना सदर कोतवाली क्षेत्र के लाला का नगला की घटना
➡अयोध्या-मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा पहुंचे अयोध्या, मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर अयोध्या का दौरा किया, डीएम,एडीएम प्रशासन, एसपी ग्रामीण भी रहे मौजूद, नवंबर में आ सकती है उपचुनाव की डेट- नवदीप, भ्रामक खबरें फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई-नवदीप
➡हरियाणा-हरियाणा के जींद में सीएम योगी आदित्यनाथ, हरियाणा में आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन
➡मेरठ- जेठ ने भाभी से छेड़छाड़ कर दुष्कर्म का किया प्रयास,शराब पीकर मारपीट,छेड़छाड़ और दुष्कर्म का प्रयास ,शोर मचाने पर कपड़े फाड़ कमरे में बंद करने का आरोप ,बेटी को बदनाम कर शादी तुड़वाने की दी जा रही घमकी- परिजन,शिकायत करने पर आरोपी जेठ दे रहा धमकी ,पीड़ित महिला ने SSP से लगाई न्याय की गुहार , थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के खड़ौली का मामला
➡सहारनपुर – प्रदेश सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर पहुंचे सहारनपुर , मां शाकंभरी देवी मंदिर में लगने वाले मेले का किया उद्घाटन , मां शाकंभरी देवी मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ मौजूद
➡देहरादून- डीजीपी के निर्देशों पर पुलिस की फुट पेट्रोलिंग, प्रत्येक थाना, चौकी क्षेत्र के पुलिसकर्मी करेंगे पैदल गश्त,क्षेत्र में 1 से 2 घंटे करेंगे फुट पेट्रोलिंग , अवैध शराब पर भी पुलिस सख्ती बरतेगी
————————————————————————-