हाथरस -आज दिनांक 3.10.2024 को ग्राम सोखना विकासखंड हाथरस में पं० दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला/शिविर का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि जिला विकास अधिकारी द्वारा गोपूजन एवं सरस्वती माता के छवि चित्र पर माल्यार्पण के बाद शिविर की शुरुआत हुई ।
जिला विकास अधिकारी के द्वारा पशुपालकों को गाय पालने के बारे में बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी दी एवं पशु पालकों को दूध पीकर अपने गोवंश को ना छोड़ने की अपील की मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी हाथरस डा०- प्रमोद कुमार के द्वारा फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया गया ।
शिविर में मौजूद उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुधीर कुमार डवास,डा०-सतीश यादव नोडल अधिकारी, डा०- गोपाल सिंह, डा०-सतीश कुमार ने पशुपालकों को विभाग के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में अबगत कराया तथा पशुओं में विभिन्न बीमारियों से बचाव हेतु समय से टीकाकरण, तथा कृत्रिम गर्भाधान
,बधिया करण, बांझपन आदि की जानकारी दी तथा शिविर मे रोगग्रस्त पशुओं का उपचार किया गया तथा शिविर में वेटरनरी फार्मासिस्ट सवि कुमारी ,प्रदीप पाराशर, तथा पशु धनप्रसार अधिकारी हरबंस वशिष्ठ ,अनिल कुमार शर्मा, भागीरथ, व लाखन सिंह के साथ साथ
विभागीय पैरावेट विपिनकुमार
शर्मा, ललित कुमार शर्मा ,रोहित कुमार, पुनीत कुमार ,बृजेश कुमार, अभय कुमार ,मनीष कुमार, विष्णु दत्त शर्मा ,आदि उपस्थित रहे