हाथरस जँक्शन कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत गांव मितनपुर मे ऊपर गामी/अन्डर ग्राउण्ड पुल की रेलवे के द्वारा गलत सर्वे करने तथा उचित स्थान पर पुल का निर्माण न करने के विरोध मे ग्रामीणो के द्वारा विरोध जताया गया तथा उच्चधिकारियों को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया-डा०-दिनेश कुमार शर्मा एडीटर एम.बी.न्यूज-24***

हाथरस-आज दिनाँक-26सितम्बर2024 को हाथरस जँक्शन कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत गांव मितनपुर मे पिछले काफी समय से रेलवे लाइन के ऊपर होकर या अन्डर ग्राउण्ड होकर पुल की मांग की जारहीथी जिसकी रेलवे के द्वारा गलत तरीके से सर्वे की गई तथा सर्वे करते समय गांव वासियों से न कोई परामर्श लिया गया न इसकी गांव वासियों को भनक न लग सकी तथा गोपनीय तरीक़े से सर्वे किया गया ।

जो कि बिलकुल विपरीत था । जिसके सम्वन्ध मे ग्रामीणो के द्वारा विरोध जताया जा रहा है तथा रेलवे प्रशासन के खिलाफ ग्रामीणो मेआक्रोश उत्पन्न हो रहा है इस सन्दर्भ मे गांव वासियों का कहना कि जहां पर पहले रेलवे के द्वारा जो सर्वे कराई गई थी तो वहां पर आँगनवाड़ी केन्द्र, प्राथमिक विद्यालय, पोलिंग बूथ. व समस्त धार्मिक पूजा स्थल मौजूद है जिसके कारण बच्चो व बुजुर्गों का हर समय आवागमन बना रहता है
अतः इस सम्वन्ध मे गांव वासियों के द्वारा उच्चाधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है तथा कहा है कि रेलवे पुल का निर्माण पूर्व निर्धारित स्थान जो कि रेलवे के पोल नँ०-अप-1292/27 तथा डाउन के पोल सँख्या-1292/28पर ही पुल का निर्माण जन हित मे होगा । अन्यथा की स्थिति मे गांव वासियों को अनशन हेतु मजबूर होना पढेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी रेलवे प्रशासन की होगी
आज की उक्त बैठक मैं मोहित कुमार, भीषमसिह,अश्विनी कुमार, सहावसिह,दुष्यन्त कुमार, शीलपालसिह,ज्ञानेंद्र सिंह, अरविन्द कुमार, अतुल कुमार. गिरीश कुमार, यतेन्द्र कुमार. धीरज कुमार, कपिल कुमार के साथ साथ अन्य काफी मात्रा मे ग्रामीण उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *