आज की कुछ खास खवरे देखने के लिए नीचेदीगई लिक पर क्लिक करें-

आज की कुछ खास खवरे देखे-
**************************†**
➡लखनऊ -लखनऊ विकास प्राधिकरण ने लिया बड़ा निर्णय , भवन निर्माण के बाद भी पास करा सकेंगे मानचित्र, पहले से बना निर्माण भी वैध करा सकेंगे लोग , अतिरिक्त निर्माण भी नए नक्शे में हो सकेगा पास , शमन मानचित्र को लेकर LDA ने जारी किया आदेश , यूपी नगर नियोजन की धारा 32 में स्वीकृत होगा नक्शा

➡लखनऊ-DM सूर्यपाल गंगवार ने राजस्व कार्यों की समीक्षा की, मुख्यमंत्री डैशबोर्ड से संबंधित राजस्व कार्यों की समीक्षा , राजस्व वसूली का लक्ष्य कार्ययोजना बनाकर पूरा करें-DM, समस्त विभाग रैंकिंग निर्धारण की स्थिति अवश्य देखें-DM

➡लखनऊ-यूपी आबकारी आयुक्त का लापरवाही-भ्रष्टाचार पर एक्शन , ललितपुर के आबकारी निरीक्षक संजय गौतम निलंबित हुए, झांसी प्रवर्तन 1 के आबकारी निरीक्षक भास्कर सिंह निलंबित , लापरवाही, भ्रष्टाचार के दोषी पाए जाने पर हुई कार्रवाई

➡सीतापुर -नजूल एवं शत्रु संपत्ति पर चला प्रशासन का बुलडोजर, अवैध अतिक्रमण पर चला जिला प्रशासन का बुलडोजर, प्रशासन ने अवैध निर्माणों को बुलडोजर से गिराया गया, बुलडोजर की कार्रवाई किए जाने से मचा लोगों में हड़कंप, लोगों ने नजूल एवं शत्रु संपत्ति पर किया था पक्का निर्माण, सीतापुर नगर कोतवाली क्षेत्र के बैजनाथ कॉलोनी का मामला

➡प्रयागराज -DCP गंगा नगर के आदेश पर बड़ी कार्रवाई, गंगानगर की पुलिस ने अपराधियों पर की कार्रवाई, एक साथ 77 वांछित अपराधी को पुलिस ने पकड़ा, गंगानगर जोन के विभिन्न थाना क्षेत्र में हुई कार्रवाई

➡कानपुर-ऐतिहासिक ग्रीन पार्क की विजिटर्स गैलरी में अवैध रेस्टोरेंट, CM योगी के आदेश के बाद भी संचालित हो रहा रेस्टोरेंट, 29 अगस्त को सीएम योगी ने हटाने के दिए थे आदेश, CM के आदेश के बावजूद प्रशासन ने रेस्टोरेंट नहीं हटवाया, विजिटर्स गैलरी में आज भी रेस्टोरेंट जस का तस संचालित, नियम कानूनों को ताक पर रखकर खोला गया है रेस्टोरेंट

➡सहारनपुर-समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण पहुंचे सहारनपुर राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण ने की बैठक, असीम अरुण ने विभागीय मंडल की समीक्षा बैठक की, सरकार की योजना का लाभ व्यक्ति तक पहुंचाने के दिए निर्देश

➡बदायूं -पुलिस ड्राइवर का पैसे को लेने का ऑडियो वीडियो, वायरल, खनन के पैसे को लेने का ऑडियो, वीडियो वायरल , ऑडियो, वीडियो वायरल होने से विभाग में मचा हड़कंप, थाने के ड्राइवर पर खनन माफिया को संरक्षण देने का आरोप, ऑडियो में सोनू को पैसा देने की बात कह रहा ड्राइवर, ऑडियो, वीडियो वायरल होने के बाद SSP ने की थी कार्रवाई, ड्राइवर को थाने से हटकर किया था लाइन हाजिर, कादरचौक थाना का पूरा मामला

➡बस्ती- सरयू नदी के कहर से नहीं बच पाया काली माता का स्थान,देखते ही देखते नदी की धारा में समा गया काली माता स्थान,माता के मूर्ति को बचाने के लिए ग्रामीणों ने किया अर्थक प्रयास

➡मिर्जापुर- अदवा बैराज के पानी ने जमकर इलाके में मचाई तबाही, हीरो एजेंसी में पानी पहुंचने से 70 से अधिक बाइक डूबी, बाइक डूबने से एजेंसी मालिक को लाखों का नुकसान, लगातार हो रहे बारिश के चलते छोड़ा जा रहा पानी, अदवा बैराज से 43329 क्यूसेक छोड़ा गया है पानी, अदवा बैराज के 5 गेट खोलकर निकाला जा रहा पानी, हलिया थाना क्षेत्र अदवा बैराज का मामला

➡फ़िरोज़ाबाद- पुलिस ने एक गोदाम में की छापेमारी, पुलिस ने भारी तादात में पटाखे बरामद किये, पूर्व में पटाखा विस्फोट से गई थी 5 लोगों की जान, पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर की छापेमारी, यह पर पटाखों का अवैध रुप से भंडारण हो रहा था, दक्षिण इलाके के पेमेश्वर गेट के पास का मामला

➡फ़िरोज़ाबाद- आज दिन भर हुई बारिश और कल के दिख रहे खराब हालत को देखते हुये जिलाधिकारी ने सरकारी व प्राइवेट स्कूलों का 19 सितम्बर कल का किया अवकाश घोषित

➡दिल्ली-संसदीय राजभाषा समिति की उपसमिति का गठन, गृह मंत्रालय ने किया 8 सदस्यीय उपसमिति का गठन, राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा उपसमिति संयोजक बने, टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह उपसमिति सदस्य, कांग्रेस सांसद सतपाल ब्रह्मचारी भी उपसमिति सदस्य

➡दिल्ली-करोलबाग में मकान गिरने से 3 लोगों की मौत, 6 से 7 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका , NDRF और फायर ब्रिगेड ने मलबे से 3 शव निकाले, सुबह से मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, हादसे के वक्त मकान के अंदर 20-25 लोग थे, मकान गिरने के वक्त पहले तेज धमाका हुआ था , फिर देखते ही देखते पूरी इमारत ध्वस्त हो गई ।

फिल्मी स्टाइल में नगर कोतवाली क्षेत्र के बेनीपुर से उठा ले गए युवक अरकम को बेखौफ दबंग!

पुरानी रंजिश में दबंगों द्वारा युवक की लाठी डंडों से जमकर की गई पिटाई।पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ जमकर वायरल।

युवक अरकम 18 वर्ष पुत्र मो. असलम निवासी जाफरपुर थाना कंधई आज सुबह लगभग 8:45 बजे अपनी माता के साथ प्रतापगढ़ जा रहा तभी बेनीपुर गांव के पास तीन मोटरसाइकिल पर आए दबंगों ने अवैध असलहा दिखाते हुए युवक का अपहरण कर लिया।

लगभग एक घन्टे बाद अरक़म के बड़े भाई नौशाद के मोबाइल पर सूचना मिला की आपका भाई ताला बाजार में बेहोश पड़ा है उसे एम्बुलेंस वाले सीएससी बाबा बेलखरनाथ ले गए है वहां पहुँचकर देखा तो उसके शरीर पर गंभीर चोट के निशान थे और उसका इलाज चल रहा है।

अरकम की माता ने कोतवाली नगर प्रतापगढ़ में महताब व शहबाज पुत्र मुकीम,वकास पुत्र नियाज मुंशी व गुफरान पुत्र अज्ञात,अरबाज पुत्र आशिक अली निवासी ताला के खिलाफ नामजद तहरीर देकर न्याय की गुहार लगायी है।

वायरल वीडियो कंधई थाना क्षेत्र के ताला बाजार का बताया जा रहा है फिलहाल दिनदहाड़े हुए कांड से क्षेत्र में दहशत का माहौल है ऐसे बेखौफ दबंगों के खिलाफ पुलिस को कठोर कार्यवाही करनी चाहिए।।

🔸लेबनान में पेजर के बाद वॉकी-टॉकी में ब्लास्ट, 9 मौतें, 300 घायल : हिजबुल्लाह कमांडर के जनाजे में भी हुआ धमाका

🔸लेबनान में हिजबुल्लाह लड़ाकों के जनाजों को कंधा देने वाला कोई नहीं! डर रहे, कहीं धमाका न हो जाए

🔸एक देश एक चुनाव वाली कोविंद समिति की रिपोर्ट को मोदी कैबिनेट से मिली मंजूरी

🔸सिंधु जल समझौते में बदलाव हो; भारत ने उठा दी मांग, पाकिस्तान को गिनाए तीन कारण

🔸लाउडस्पीकर अगर गणेशोत्सव पर हानिकारक हैं तो ईद पर भी नुकसानदेह: HC

🔸बजता रहा PAK का राष्ट्रगान, अफगान राजनयिकों ने खड़े होने से किया इनकार; मचा बवाल

🔸PM मोदी के साथ यूनुस की मुलाकात संभव नहीं, US में बातचीत को छटपटा रहा बांग्लादेश

🔸अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में की 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती, शेयर बाजार में दिखाई दे सकती है तेजी

🔸​जम्मू-कश्मीर चुनाव: पहले चरण में 58.85% मतदान, किश्तवाड़ में सबसे अधिक

🔸कोलकाता रेप-मर्डर, डॉक्टरों का हड़ताल खत्म करने से इनकार:चीफ सेक्रेटरी के साथ ढाई घंटे चली बैठक, प्रदर्शनकारी बोले- हम बातचीत से संतुष्ट नहीं

🔸नवादा में भू माफिया ने 80 घरों में लगाई आग:गांव वाले बोले- कई राउंड फायरिंग की, मारपीट भी हुई, 5 थानों की पुलिस तैनात

🔸लैंड फॉर जॉब केस में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में लालू यादव और तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ीं

🔸यूपी में मालगाड़ी डिरेल: 27 डिब्बे पटरी से उतरे, रूट पर कई ट्रेनों का संचालन बाधित, टीम घटनास्थल के लिए रवाना

🔸जम्मू-कश्मीर में PM मोदी की जनसभा आज:चुनाव लड़ रहे भाजपा उम्मीदवारों से मिलेंगे; 6 दिन बाद में यह दूसरा दौरा

🔸​​​​​​​चंद्रबाबू का दावा- तिरुपति लड्‌डूओं में एनिमल फैट मिलाया गया:बोले- जगन सरकार ने मंदिर की शुद्धता खंडित की; अब शुद्ध घी इस्तेमाल हो रहा

🔸केरल में मंकीपॉक्स का मरीज मिला, UAE से लौटा था:9 सितंबर को Mpox के स्ट्रेन वेस्ट अफ्रीकन क्लेड 2 का मरीज मिला था

🔸​​आरजी कर अस्पताल वित्तीय अनियमितता: ईडी ने तृणमलू विधायक के आवास और नर्सिंग होम से दस्तावेज जब्त किए

🔸खरगे ने NDA सरकार को ठगबंधन करार दिया, कहा- मोदी सरकार के 100 दिन देश के लिए बहुत कठिन रहे

🔹SA vs AFG : अफगानिस्तान ने लिया विश्व कप सेमीफाइनल हार का बदला, 6 विकेट से जीता पहला वनडे

* आज आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात….!*

जय हो🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *