आज की कुछ खास बड़ी खबरें……………….*
*********************************
➡लखनऊ- 72 देशों के खरीदार वैश्विक व्यापार महाकुंभ में हिस्सा लेंगे, वैश्विक बाजार में उत्तर प्रदेश के उत्पादों की मांग बढ़ेगी , बल्कि ब्रांड यूपी का वैश्विक स्तर पर प्रमोशन भी होगा, उत्तर प्रदेश में सितंबर में दो प्रमुख आयोजन होने जा रहे हैं, पहला आयोजन 11 से 13 सितंबर के बीच आयोजित होगा , ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित होगा , इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया, सेमीकॉन इंडिया,प्रोडक्टॉनिका इंडिया का होगा, दूसरा आयोजन इसी स्थान पर 25 से 29 सितंबर के बीच होगा, 25 से 29 सितंबर के बीच यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2024 का होगा, इसमें प्रदेश के सभी प्रमुख सेक्टरों को शोकेस किया जाएगा.
➡लखनऊ- सुल्तानपुर में डकैती के आरोपी से मुठभेड़ का मामला, आरोपी मंगेश यादव के मारे जाने के बाद राजनीति तेज, आरोपी मंगेश यादव की मुठभेड़ में हत्या के बाद शिकायत, मामले को मानवाधिकार आयोग ले जाया गया है, HC के अधिवक्ता ने इसकी शिकायत आयोग में की है, मामले की शिकायत राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में की गई, इलाहाबाद HC के अधिवक्ता गजेंद्र सिंह यादव ने की शिकायत.
➡लखनऊ- आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के डैशबोर्ड के आंकड़े जारी, सरकारी अस्पतालों में ऑनलाइन ओपीडी पंजीकरण के आंकड़े, पंजीकरण में पिछले दो साल में 4.7 करोड़ ऑनलाइन पंजीयन हुए, इसमें 1.24 करोड़ के साथ उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर है, ओपीडी पंजीकरण वाले 25 अस्पतालों में 15 उत्तर प्रदेश के हैं.
➡लखनऊ – मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में फर्जीवाड़ा रोका जाएगा, फर्जी शादियों का पता लगाने के लिए मुखबिर का लेंगे सहारा, योजना से लाभान्वित परिवार का सत्यापन कराने की तैयारी, समाज कल्याण विभाग के अधिकारी सत्यापन कराने में जुटे , सुल्तानपुर जिले में फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद शुरू हुई जांच, पहले से विवाहित महिलाओं को भी दिया गया योजना का लाभ , यूपी सरकार हर जोड़े पर 51 हजार रुपए करती है खर्च, योजना के तहत कन्या के खाते में 35000 जमा कराए जाते हैं.
➡बांदा : भारत समाचार की खबर का दमदार असर, खबर चलने के बाद दुबई सरकार ने लिया संज्ञान, दुबई सरकार ने जारी किया ईमेल और फोन नम्बर, बेटी शहजादी की भारत समाचार ने चलाई थी खबर, ईमेल और फोन नम्बर के माध्यम से मांगे साक्ष्य, दुबई सरकार ने शहजादी मामले में मांगे साक्ष्य,सुझाव, शहजादी मामले में निस्तारण करने का दिया भरोसा, पिछले दिनों भारत समाचार ने प्रमुखता से चलाई थी खबर, शहजादी को न्याय दिलाने के लिए दिखाई थी खबर, खबर चलने के सक्रिय हुए थे राजनीतिक दल, दुबई सरकार एक ही दिन में करेगी मामले का समाधान, सुझावों व साक्ष्यों का महज एक दिन में करेगी निस्तारण, दुबई सरकार के संज्ञान लेने पर परिवार को दिखी न्याय की आस, दुबई सरकार ने फांसी देने का सुनाया था फरमान, 21 सितम्बर को होने वाली फांसी से जुड़ा है मामला, अबूधाबी जेल में 21 सितम्बर को होने वाली थी फांसी
➡कुशीनगर- मानवता को शर्मासर करने वाली घटना, नवजात-पत्नी को अस्पताल से छुड़ाने के लिए बेटे को बेचा, व्यक्ति ने दो लोगों को बचाने के लिए बेटे को बेचा, अस्पताल से छुड़ाने के लिए 20 हजार में बेटे को बेचा, बिल न चुका पाने पर नवजात-पत्नी को बंधक बनाया था, उन्हें छुड़ाने के लिए दो साल के बेटे को बेचना पड़ा, अस्पताल में मौजूद महिला ने बेचवाया था बच्चा, अस्पताल को 4 हजार रुपये चुकाने के लिए नहीं थे पैसे, एक महिला ने दूसरे के हाथ बिकवा दिया उसका बेटा, 20 हजार रुपये लेकर पीड़ित व्यक्ति ने बेटे को बेचा, 20 हजार की रकम से पुलिस ने 5 हजार छीन लिये, सूचना पर पहुंची पुलिस 5 हजार रुपये लेकर गई, निजी अस्पताल में महिला को हुआ था नॉर्मल प्रसव, दो साल के बेटे के घर न पहुंचने पर हुआ था खुलासा, बरवा पट्टी थाना क्षेत्र के दशहवा भेड़िहारी का मामला.
➡जौनपुर – जौनपुर में महिला ने बच्ची का अपहरण कर हत्या की , अपने पड़ोसी को फंसाने के लिए बच्ची का अपहरण किया , ढाई साल की मासूम बच्ची का अपहरण कर हत्या की, घर के करीब खेत से बच्ची का शव बरामद किया गया, पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया , कोतवाली क्षेत्र के मुरादपुर कोटिला गांव का मामला.
➡सहारनपुर – दुष्कर्म पीड़िता के बयान करवाना बनी समस्या, पीड़िता के 164 के बयान बेहद अहम होते हैं, जिले में पहला ऐसा मामला सामने आया है, पीड़िता के बयान समझने के लिए दो एक्सपर्ट की तलाश, युवती के हावभाव से दोनों एक्सपर्ट बयानों को समझेंगे, दुष्कर्म पीड़ित युवती मानसिक रूप से कमजोर है, जिस कारण वह कुछ भी बताने में असमर्थ है, 8 दिन बीतने के बाद भी बयान दर्ज नहीं हो पा रहे.
➡रायबरेली- शादी का झांसा देकर युवती से रेप की वारदात, 8 साल से शादी का झांसा देकर युवती से कर रहा रेप, कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा, 2015 में शादी का झांसा देकर युवती को भगा ले गया था आरोपी, युवती का आरोप, युवक ने ले रखे हैं ढाई लाख रुपए, खीरों थाने में दर्ज हुई कोर्ट के आदेश पर एफआइआर.
➡अयोध्या- एक लाख रुपए की रिश्वत लेते सहायक लेखाकार अरेस्ट , शिक्षा विभाग का सहायक लेखाकार अमरेंद्र प्रताप सिंह अरेस्ट, विजिलेंस की टीम ने एक लाख की रिश्वत लेते पकड़ा, बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के पास से किया ट्रैक, ABSA मसौधा में तैनात है सहायक लेखाकार अमरेंद्र सिंह, GFPF का पैसा निकालने के लिए पीड़ित से मांगी थी रिश्वत, शहर के हसनू कटरा का रहने वाला था पीड़ित पति.
➡हापुड़ – सिंभावली पुलिस ने शातिर ठग गिरोह के 2 सदस्य दबोचे, सस्ते ब्याज पर लोन दिलाने के नाम पर ठगते थे , शातिर प्रोसेसिंग फीस के लिए मैजिक पेन से भरवाते थे चेक , आग के नजदीक लाकर मैजिक पेन से लिखावट मिटा देते, लिखावट मिटाकर अपने मर्जी से चेक में भरते थे रकम , मनचाही रकम भरकर बैंक से निकाल लेते थे पैसा , आरोपियों से नगदी, मैजिक पेन सहित अन्य सामान बरामद.
➡हापुड़ – कर्ज में डूबे दंपति सहित बेटी की मौत का ममाला, परिवार को सुसाइड के लिए मजबूर करने वाले एजेंट गिरफ्तार, पुलिस ने फाइनेंस कंपनी के 3 एजेंटों को दबोचा, कंपनी संचालकों के खिलाफ अभी तक कोई एक्शन नहीं, कंपनी और एजेंटों के उत्पीड़न से परेशान था परिवार, दंपति सहित बेटी ने जहर खाकर दी थी जान, थाना कपूरपुर के गांव सपनावत का मामला.
➡हमीरपुर- मकान में कब्जे को लेकर दबंग ने मां-बेटे पर चलाई गोली, मां के सिर में गोली लगने से मौके पर हुई दर्दनाक मौत, युवक के पेट में गोली लगने से गंभीर रूप से हुआ घायल, हालत गंभीर होने के चलते मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर, दबंग घटना को अंजाम देकर धमकी देते हुए मौके से फरार, हमीरपुर के जरिया थाना क्षेत्र की घटना.
➡ललितपुर – संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला किशोर का शव, माल गोदाम के पास खाली मैदान में पड़ा मिला शव, गांधी नगर के 16 वर्षीय विक्रम के रूप में हुई मृतक की पहचान, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सदर कोतवाली क्षेत्र रेलवे लाइन के माल गोदाम के पास का मामला.
➡जालौन- जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में खूनी संघर्ष, संघर्ष में अधेड़ व्यक्ति पर जानलेवा हमला, 3 लोगो ने लाठी-डंडे, कुल्हाड़ी से किया जानलेवा हमला, हमले में अधेड़ गंभीर रूप से घायल, दूसरा पक्ष भी चोटिल, घायल को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रिफर किया, जालौन के सिरसा थाना क्षेत्र के अभैदेपुर का मामला.
➡बाराबंकी- विद्यालय में कक्षा 5 की छात्रा की पिटाई का मामला, छात्रा से पिटाई,जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया था, मामले में सहायक अध्यापक को किया गया निलंबित, जांच के दौरान शिक्षण कार्य में लापरवाही पर निलंबित, आरोपों में दोषी पाए जाने पर बीएसए ने की कार्रवाई, दबंग छात्रों ने छात्रा की पिटाई,जाति शब्द बोले थे, हैदरगढ़ के जारमऊ प्राथमिक विद्यालय का मामला.
➡श्रावस्ती- नेशनल थाई बॉक्सिंग में श्रावस्ती के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, 4 गोल्ड मेडल सहित 6 पदकों पर जमाया कब्जा, आगरा में आयोजित हुई 5वीं नेशनल थाई बॉक्सिंग प्रतियोगिता, DM और SP ने विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित, खिलाड़ियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित.
➡रायबरेली- आईडीटीआर में वसूली का चल रहा खुला खेल, कागज पूरे होने के बाद भी कर्मचारियों को देनी पड़ती है रिश्वत, काम कराने के नाम पर चलता है रिश्वतखोरी का खुला खेल, पीड़ित ने IDTR में तैनात दीपक पर लगाया रिश्वत का आरोप, 1500 रुपए देने के बाद कागजों की मार्किंग की गई, रायबरेली के हरचंदपुर में बना है आईडीटीआर का कार्यालय.
➡रायबरेली- ट्रक द्वारा स्कूली छात्राओं को कुचलने का मामला, ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर हुआ फरार, दर्दनाक हादसे में 2 छात्राओं की हुई मौत, घायल एक छात्रा की हालत नाजुक, आक्रोशित ग्रामीणों ने रायबरेली-प्रतापगढ़ रोड की जाम, सड़क जाम कर पुलिस के विरोध में कर रहे नारेबाजी, सलोन कोतवाली क्षेत्र के करहिया बाजार नहर के पास की घटना.
➡बदायूं- डायल 112 पीआरवी से 200 मीटर दूरी पर लूट, बाइक रोककर आंखों में मिर्ची डालकर की लूट , बाइक सवार बदमाशों ने युवक से की लूटपाट, मोबाइल, मोटरसाइकिल और पर्स लूटकर बदमाश हुए फरार, पीड़ित ने 200 मीटर दूर खड़ी डायल 112 पुलिस को दी सूचना, रात के वक्त हुई लूट की घटना से इलाके में दहशत का माहौल, बिल्सी थाना क्षेत्र के रमनगला और गढ़ोली गांव के बीच का मामला.
➡हापुड़ – तेज रफ्तार बस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को मारी टक्कर, स में पीछे से ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मारी, हादसे के दौरान बस में लगी आग, सवारियों ने बस से कूदकर बचाई जान, दमकल विभाग की गाड़ी ने आग पर पाया काबू, बस में बैठी सवारियां मामूली रूप से घायल, थाना बाबूगढ़ के कुचेसर चोपले के पास की घटना.
➡रामपुर – किशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म करने का मामला, दुष्कर्म के मामले में अस्पताल संचालक पर केस दर्ज, अपहरण कर अलग-अलग जगहों पर लेकर किया रेप, अस्पताल संचालक और उसके साथी पर केस दर्ज, अस्पातल संचालक का साथी को भेजा गया जेल, अस्पातल संचालक फरार,पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, बाजापुर थाना क्षेत्र के कनोरा गांव का मामला.
➡रामपुर – स्वार क्षेत्र की नाबालिग लड़की को 4 लोगों ने किया अगवा, पीड़िता के भाई की तहरीर पर 4 लोगों पर केस दर्ज, पुलिस चारों आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुटी, पुलिस ने अगवा हुई लड़की को किया बरामद.
➡लखीमपुर- इलाज के नाम पर गरीबों को लूट रहे प्राइवेट अस्पताल, इलाज के नाम पर वसूली और मारपीट के आरोप, सदर कोतवाली में मिडलाइफ अस्पताल पर केस दर्ज, पीड़ित ने अस्पताल के डॉ खालिद, आरिफ पर केस दर्ज कराया.
➡कन्नौज – मानसिक रूप से विक्षिप्त वृद्धा का साथ दुष्कर्म, 90 वर्ष की वृद्धा के साथ युवक ने किया दुष्कर्म, झाड़ियों में ले जाकर दिया दुष्कर्म की घटना को अंजाम, वृद्ध महिला की बहू ने आरोपी पर दर्ज कराया केस, इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव की घटना.
➡गाजियाबाद – खोड़ा में पति ने की पत्नी की चाकू मारकर हत्या , पति ने पत्नी को आपसी विवाद में मारा था चाकू , इलाज के दौरान नोएडा के फोर्टिस हॉस्पिटल में मौत, वारदात को अंजाम देकर आरोपी पति लोकेश फरार, गाजियाबाद के खोड़ा थाना क्षेत्र की घटना.
➡बागपत- सड़क हादसों में 3 लोगों की मौत, सड़क हादसों में 6 लोग गंभीर रूप से घायल, पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, बागपत के अलग-अगल क्षेत्रों में हुए 3 सड़क हादसे
➡गाजियाबाद – भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत, बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर , बाइक सवार उमर फारूक, बेटी की हुई मौत, 4 वर्षीय पोता, बहू गंभीर रूप से घायल, पुलिस ने घायलों को अस्पताल में किया भर्ती, वेवसिटी थाना एरिया के NH 9 की घटना.
➡बागपत- हाईवे पर लूट करने वाले गैंग के गिरोह का किया खुलासा, पुलिस ने गैंग के 7 शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार, लूट की प्लानिंग करते हुए पकड़े गए सभी लुटेरे बदमाश, बदमाशों से एक पिस्टल, 3 तमंचे और 2 चाकू हुए बरामद, मेरठ जिले की पुलिस ने भी की लुटेरों से पूछताछ, सिंघावली अहीर थाना पुलिस ने किया गैंग का खुलासा.
————————————————————————————