आज की कुछ खास खवरे-

आज की कुछ खास खवरे-
*******************(((((*
➡️अयोध्या -भदरसा क्षेत्र में किशोरी से हुए सामूहिक दुष्कर्म दुष्कर्म के आरोपी राजू खान के खिलाफ दर्ज मुकदमे में लैंगिक अपराध की कई गंभीर धाराओं की बढ़ोत्तरी की गई है।मुकदमे के विवेचना अधिकारी ने विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट प्रथम निरुपमा विक्रम की अदालत में 14 अगस्त को पॉक्सो एक्ट की कई गंभीर धाराओं को बढ़ाए जाने के लिए अनुमति मांगी थी। न्यायाधीश ने प्रार्थना पत्र पर सुनवाई के लिए 16 अगस्त की तिथि नियत की थी। शुक्रवार को राजू खान को न्यायिक रिमांड पर विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट द्वितीय नूरी अंसार की अदालत में पेश किया गया।न्यायालय की अनुमति से जेल में निरुद्ध दुष्कर्म के आरोपी राजू पर किशोरी से कई बार दुष्कर्म करने की धारा की बढ़ोत्तरी की गई। इसके बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इस प्रकरण में राजू सपा के भदरसा नगर अध्यक्ष मोईद खान के साथ आरोपी है। वह सीतापुर जिले का निवासी है।

➡️अयोध्या-दर्शन मार्ग से घुसा पूर्व ठेका कर्मी, काट ले गया सीसीटीवी केबल
रामनगरी के अति सुरक्षित क्षेत्र स्थित भक्ति पथ से गोबो प्रोजेक्टर व रामपथ से बंबू लाइट के चोरी के बाद सुरक्षा में सेंध का एक नया मामला प्रकाश में आया है। पूर्व ठेका कर्मी सुरक्षा निगरानी के लिए लगे सीसीटीवी की 50 मीटर ऑप्टिकल फाइबर केबल काट ले गया। एलईडी लाइट खोल लिए जाने का मामला सामने आया है। कंपनी के प्रतिनिधि ने प्रकरण में रिपोर्ट रामजन्मभूमि थाना पुलिस में दर्ज कराई है। इन्डेलीबल टेक्नोलॉजी, लखनऊ के प्रतिनिधि मुनेश कुमार निवासी पट्टी कल्यानपुर, ककरऊया, जिला रामपुर हालपता सैयद बाड़ा, लक्ष्मण घाट, कोतवाली अयोध्या का कहना है कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में परिसर में सीसीटीवी कैमरों का अधिष्ठापन व उनके वार्षिक अनुरक्षण की जिम्मेदारी उनके कंपनी के पास है। वह कंपनी में टेक्नीकल इंजीनियर के रूप में तैनात हैं। पांच जुलाई को क्रॉसिंग 11 और इसके आसपास निगरानी के लिए लगे 10 कैमरे अचानक बंद हो गए। मौके पर पड़ताल की तो पता चला कि आउटडोर रैंक के पास सीसीटीवी की लगभग 50 मीटर मोलेक्स मेक व छह कोर फाइबर केबिल काट ली गई है। सीसीटीवी रिकॉर्डिंग से पता चला कि एलएंडटी के कुछ कर्मचारी सीसीटीवी रैंक के पास कार्य कर रहे थे। जिसमें एक शख्स रैंक के पास केबिल व वैरीकेटिंग पर लगी एलईडी लाइटों को निकालते हुए दिखा। सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी का कहना है कि मामला कई दिन पूर्व का है। शिकायत पर आरजेबी थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी, विवेचना कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि बंबू और गोबो लाइट की चोरी के मामले में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगा है, जल्दी ही मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

➡️अयोध्या-अयोध्या गैंगरेप मामला, गैंगरेप की आरोपी मोईद खान के बाद अब भदरसा के सपा नेता व चेयरमैन राशिद खान पर भी कसा शिकंजा, कोतवाली नगर में उपस्थित होने के लिए चेयरमैन के घर पर नोटिस चश्पा, आज 17 अगस्त को कोतवाली नगर में पेश होकर दर्ज कराना है बयान, चेयरमैन मोहम्मद राशिद खान पर पीड़िता को धमकी देने का कोतवाली नगर में दर्ज है मुकदमा।

➡️लखनऊ- कोलकाता में डॉक्टर का रेप, मर्डर का मामला, घटना के विरोध में आज डॉक्टरों की हड़ताल, आईएमए ने 24 घंटे हड़ताल का एलान किया है, इमरजेंसी सेवाएं छोड़कर सभी अस्पतालों में OPD बंद, ऑपरेशन, जांच, OPD समेत कई सेवाएं प्रभावित, कल सुबह 6 बजे तक डॉक्टरों की हड़ताल जारी रहेगी, सभी सरकारी, निजी अस्पतालों के डॉक्टर हड़ताल पर, डॉक्टरों और अस्पतालों पर हमले का मुद्दा भी उठाया.

➡️लखनऊ- यूपी में ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन को लेकर अलर्ट, बिहार सीमा से लगे जिलों में विशेष निगरानी के निर्देश, लखनऊ में बरामद हुआ था 1.38 करोड़ के इंजेक्शन, ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन गर्भाशय संकुचन के समय दिया जाता, बच्चों के जन्म के समय गर्भाशय संकुचन बढ़ाने में दिया जाता, इंजेक्शन से प्रसव शुरू करने में मिलती है मदद, जानवरों पर इंजेक्शन का प्रयोग है प्रतिबंधित.

➡️लखनऊ- स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक्स पर लिखा, 69000 शिक्षक भर्ती मामले में कोर्ट के आदेश का मामला, उच्च न्यायालय के निर्णय का हम स्वागत करते हैं- स्वामी, विश्वास है कि आरक्षित वर्ग को अब न्याय मिलेगा- स्वामी, आरक्षित पदों पर सामान्य वर्ग के लोगों की भर्ती हुई- स्वामी, हाईकोर्ट ने नई मेरिट लिस्ट बनाने का आदेश दिया – स्वामी.

➡️लखनऊ- डॉक्टरों की हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित, सिविल अस्पताल में मरीजों को नहीं मिला इलाज, सिविल अस्पताल की ओपीडी पूरी तरह हुई बंद, सिविल अस्पताल में डॉक्टरों की चल रही हड़ताल, पर्चा काउंटर पर लोग इलाज के लिए लाइनों में लगे

➡️कानपुर- गोविंदपुरी स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन डीरेल, ट्रेन हादसे के चलते कई ट्रेनें कैंसिल, कई के रूट डायवर्ट , ट्रेन नंबर 01823/01824 झांसी-लखनऊ JCO आज कैंसिल , ट्रेन नंबर 11109 झांसी-लखनऊ जंक्शन JCO आज कैंसिल , ट्रेन नंबर 01802/01801 कानपुर-मानिकपुर JCO कैंसिल, ट्रेन नंबर 01814/01813 कानपुर-झांसी JCO आज कैंसिल, ट्रेन नंबर 01887/01888 ग्वालियर-इटावा JCO आज कैंसिल, ट्रेन नंबर 01889/01890 ग्वालियर-भिंड JCO कैंसिल की गई, जबकि तीन ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है, ट्रेन नंबर 11110 लखनऊ-झांसी का रूट डायवर्ट किया गया, ट्रेन नंबर 22537 गोरखपुर-लो.तिलक टर्मिनल भी डायवर्ट, ट्रेन नंबर 20104 गोरखपुर-लो.तिलक टर्मिनल भी डायवर्ट

➡️कन्नौज – आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी, हादसे में बस सवार कई यात्री हुए घायल, पुलिस व यूपीडा कर्मियों ने घायलों को कराया भर्ती, 17 गंभीर घायल मेडिकल कॉलेज में कराए गए भर्ती, लखनऊ से दिल्ली की ओर जा रही बस, तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के 194 किलोमीटर कट की घटना

➡️प्रयागराज – नवाबगंज थाने में तैनात अतिरिक्त इंस्पेक्टर गिरफ्तार, अतिरिक्त इंस्पेक्टर रमेश कुमार रिश्वत लेते रंगे हाथ अरेस्ट, एंटी करप्शन ने 40 हजार रुपए घूस लेते किया गिरफ्तार, आनापुर के मोहम्मद सलीम ने एंटी करप्शन से शिकायत की थी, केस में फाइनल रिपोर्ट लगाने के लिए आरोपी मांगे थी रिश्वत , आरोपी इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

➡️प्रयागराज – जालौन में राष्ट्रीय ध्वज अपमान केस में HC से राहत नहीं, मुस्लिम समाज के 6 व्यक्तियों को नहीं मिली राहत, मुस्लिम समाज के लोगों ने झंडे पर लिखी थी अरबी आयत, HC ने आपराधिक मामला रद्द करने से किया इनकार, कोर्ट ने कहा यह राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के समान , राष्ट्रीय सम्मान अपमान निवारण अधिनियम का उल्लंघन है, याचियों के खिलाफ थाना जालौन में FIR दर्ज की गई है,, ऐसी घटना सांप्रदायिक विवाद पैदा कर सकती हैं- हाईकोर्ट, गुलामुद्दीन 5 अन्य की ओर से दाखिल याचिका खारिज, जस्टिस विनोद दिवाकर की सिंगल बेंच में हुई सुनवाई.

➡️पीलीभीत- गर्भवती महिला BDC सदस्य के पति को ले जाने पर बवाल, चुनाव को लेकर सदस्यों के जोड़ तोड़, खरीद फरोख्त शुरू, होटल में मैदान में उतरे 2 पक्षों में जमकर हुई मारपीट, दावेदार अपूर्व, अतेंदर गुट के बीच फिल्मी स्टाइल में मारपीट, 22 अगस्त को होना पूरनपुर में ब्लॉक प्रमुख का चुनाव, पूरनपुर कोतवाली इलाके के राम होटल का मामला.

➡️अमेठी – अमेठी में मामूली बात को लेकर दबंग यवकों ने की मारपीट , मारपीट के बाद दबंग युवकों ने की तोड़फोड़, हवाई फायरिंग, CHC फुरसतगंज परिसर में खड़ी कार में साथ की तोड़फोड़, पुलिस ने गंभीर घायलों को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा, सूचना पर पहुंची पुलिस पूरे मामले को लेकर जांच में जुटी, फुरसतगंज क्षेत्र के सीएचसी फुरसतगंज परिसर का मामला.

➡️बिजनौर – मंदिर में सो रहे पुजारी पर जानलेवा हमला, हमले के बाद बदमाश 2 फोन, 2 बैग लेकर फरार, मंदिर से कुछ ही दूरी पर चोरी हुआ मिला सामान, बदमाशों ने साधु पर कई बार हमला कर किया घायल, पुजारी पर हमले के बाद पुलिस के खिलाफ लोगों में रोष, थाना नांगल सोती के महमसापुर मंदिर की घटना.

➡️हापुड़ – पेड़ पर लटका मिला अज्ञात युवक का शव, युवक की हत्या कर शव को लटकाने की आशंका, शव के पास मिली शराब और कोल्ड ड्रिंक की बोतल, मृतक युवक की शिनाख्त में जुटी पुलिस, नगर कोतवाली के निजामपुर स्थित लक्ष्मण गढ़ी का मामला.

➡️आज़मगढ़ – आजमगढ़ की महिलाओं ने PM मोदी को भेजी राखी, ब्लैक पॉटरी की बनी राखी महिलाओं ने की भेंट, कारीगरों से स्पेशल महिलाओं ने बनवाई राखी, सुपर ब्रदर राखी का रखा गया है नाम, 4 साल से महिला भेज रही है PM मोदी को राखी, PM मोदी की लंबी आयु की भगवान से की कामना.

➡️बरेली- बरेली में युवक ने पेड़ से लटककर की आत्महत्या, मृतक सूरज कुछ दिन पहले लड़की को ले गया था, लड़की के परिजनों ने मृतक सूरज पर दर्ज कराई थी FIR, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में सूरज ने किया सुसाइड.

➡️हापुड़ – हापुड़ की सड़कों पर स्टंटबाजी का मामला, पुलिस ने एक बाइक का काटा चालान, दो बाइक के नम्बर खोज रही पुलिस, स्टंटबाजी पर 8 हजार रुपए का चालान काटा, तीन बाइकों पर सवार स्टंटबाजों ने किया था स्टंट, कॉलेज की युवतियों को देख किया था स्टंट, नगर कोतवाली के दिल्ली रोड का मामला.

➡️मऊ – ट्रक और बाइक में हुई जोरदार टक्कर , बाइक सवार की ट्रक के नीचे आने से मौत , ग्रामीणों ने पुलिस की लापरवाही देख किया हंगामा, सैकड़ों की संख्या में लोगों ने सड़क किया जाम , ट्रक चालक फरार,ट्रक को पुलिस ने लिया कब्ज़े में, पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर कर कराया शांत, कोपागंज थाना क्षेत्र का है मामला.

➡️पीलीभीत – दवाई लेकर घर लौट रही बुजर्ग महिला से हुई लूट, आरोपी ने महिला के कान के कुंडल लूटे, वारदात CCTV में कैद , कुंडल लूटने का सीसीटीवी सोशल मीडिया पर वायरल, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, बीसलपुर कोतवाली के मोहल्ला दुर्गा प्रसाद का मामला .

➡️दिल्ली- कानपुर में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन डीरेल, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का घटना को लेकर बयान, किसी बड़े पत्थर से टकराई ट्रेन – अश्विनी वैष्णव, घटना की जांच IB को सौंपी गई है – अश्विनी वैष्णव, IB, यूपी पुलिस घटना की जांच में जुटी- अश्विनी वैष्णव, किसी के घायल होने की खबर नहीं – अश्विनी वैष्णव, कुछ सूबत मिले हैं उसकी जांच हो रही- अश्विनी वैष्णव ।
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर, शिक्षा विभाग के अफसरों के साथ कल CM बैठक करेंगे ,शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को लेकर बैठक में चर्चा करेंगे सीएम, शिक्षा मंत्री समेत विभाग के सभी अफसर रहेंगे मौजूद , हाईकोर्ट के आदेश के बाद कल CM योगी की बड़ी बैठक

➡लखनऊ- BSP अध्यक्ष मायावती ने एक्स पर लिखा,. 69 हजार शिक्षक भर्ती में हाईकोर्ट के आदेश का मामला, आरक्षण वर्ग के पीड़ितों को न्याय मिलना सुनिश्चित हो- माया, सरकार ने अपना काम निष्पक्षता,ईमानदारी से नहीं किया- माया,‘नौकरियों की भर्ती में पेपर लीक से सरकार का रिकॉर्ड ठीक नहीं’

➡हरदोई – दबंग ने बाइक सवार युवक को पीटा, पिता के साथ बाइक पर जा था युवक, युवक को पीटे जाने का वीडियो वायरल, कोतवाली शहर क्षेत्र के मोमिनाबाद मोहल्ले का मामला.

➡प्रयागराज – 69000 शिक्षक भर्ती को लेकर आए फैसले का किया स्वागत, HC के फैसले का कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने किया स्वागत, ‘शर्मनाक है शिक्षा देने वाले शिक्षकों को ही न्याय नहीं मिला’, शिक्षक भर्ती में आरक्षण के नियमों का पालन नहीं हुआ , बीजेपी की सरकार में तो पेपर लीक हो जाते है- प्रमोद , या तो फिर भर्ती में घोटाला हो जाता है- प्रमोद तिवारी

➡अयोध्या- अयोध्या में गैंगरेप का मामला, पुलिस ने सपा चेयरमैन राशिद खान पर भी कसा शिकंजा, कोतवाली में उपस्थित होने के लिए घर पर नोटिस चस्पा, आज कोतवाली नगर में पेश होकर दर्ज कराना है बयान, राशिद खान पर पीड़िता को धमकी देने पर दर्ज है मुकदमा

➡बुलंदशहर – BJP MLA के गुर्गे पर फैक्ट्री हथियाने का मामला, पुलिस ने कारोबारी की पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेजा, कारोबारी की पत्नी, 2 बहन और भाभी को भी जेल भेजा, पुलिस ने शांतिभंग की धाराओं में चारों को जेल भेजा , चारों लोगों को 3 दिन बाद जेल से मिल सकी जमानत,थानेदार रविरतन महिलाओं पर आरोप बताने को तैयार नहीं, BJP MLA लक्ष्मीराज के गुर्गे अजय ने कब्जाई मेटल फैक्ट्री, पुलिस की मदद से फैक्ट्री का सामान बेचा, अब टिन शेड बेचा जा रहा , बुलंदशहर निवासी कारोबारी वाहिद की सिकंदराबाद में फैक्ट्री.

➡बहराइच – बहराइच में डीजे धीमा कराने गए युवक की पिटाई, युवक ने धारदार हतियार से हमला करने की कही बात, 4 लोगों द्वारा मिलकर युवक की जमकर की गई पिटाई, घायल का बहराइच मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज, रामगांव के गुलहरिया गांव का रहने वाला घायल अकील.

➡सुल्तानपुर- जल निगम ग्रामीण के अधिशासी अभियंता की हत्या, अधिशासी अभियंता संतोष कुमार की पीट-पीटकर हत्या, बदमाशों ने रात में मकान में घुसकर निर्मम हत्या की, किराए के मकान में अकेले रहते थे संतोष कुमार, नगर कोतवाली के विनोबापुरी मोहल्ले में मर्डर की घटना.

➡बागपत- व्यक्ति ने महिला से दुष्कर्म करने का प्रयास किया, महिला ने पुलिस को व्यक्ति के खिलाफ दी तहरीर, पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश की शुरू,बिनौली थाना क्षेत्र के एक गांव का पूरा मामला

➡वाराणसी – सीएम योगी का आज दो दिवसीय वाराणसी दौरा, शाम 3 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचे सीएम योगी, सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे ,m कानून व्यवस्था, विकास कार्यों को लेकर बैठक करेंगे,लक्ष्मी नारायण हॉस्पिटल में डायलिसिस मशीन का शुभारंभ करेंगे, बाबा काशी विश्वनाथ, काल भैरव मंदिर में पूजा करेंगे.

➡बागपत- ससुरालियों पर विवाहिता से मारपीट का आरोप, मारपीट कर मायके वालों के पास भेजने का आरोप, विवाहिता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग,पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर जांच की शरू, दोघट क्षेत्र के आजमपुर मुलसम गांव का मामला.

➡मेरठ- 2 वर्षीय बच्ची की अपहरण के बाद हत्या, भागते वक्त आरोपी ने बच्ची को नाले में फेंका हुई मौत, नशे में बच्ची का झुग्गी से किया था अपहरण, अपहरणकर्ता के पीछे भाग रहे थे परिजन, अपहरणकर्ता ने खुद को बचाने के लिए बच्ची नाले में फेंकी, पुलिस ने शव नाले से निकाल मोर्चरी भेजा, अपहरणकर्ता मोइश हिरासत में पूछता जारी, सदर क्षेत्र के योगेंद्र हाट झुग्गी झोपड़ी का मामला.

➡प्रयागराज- इलाहाबाद हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला, आपराधिक केस होने से नियुक्ति नहीं रोक सकते- कोर्ट, मिर्जापुर के एक मामले में केस कार्रवाई पर लगी रोक, नियुक्ति देने से इनकार नहीं किया जा सकता – कोर्ट, डीएम मिर्जापुर, मुख्य अभियंता लघु सिंचाई को नोटिस, हाईकोर्ट ने नोटिस देकर दोनों अफसरों से जवाब मांगा, IPC की धारा 498-A को लेकर भी कोर्ट ने टिप्पणी की, परिवार पर दबाव के लिए धारा लगाई जाती है – कोर्ट, इस आधार पर नौकरी देने से इनकार नहीं कर सकते- कोर्ट, जस्टिस जेजे मुनीर की सिंगल बेंच में ने दिया आदेश.

➡ललितपुर- चंदेरी में करोड़ों रुपये की बेशकीमती जमीन का मामला, पीड़ित युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, शिकायत, कोर्ट वाद दायर की वजह से नहीं हुई सुनवाई, भू कारोबारियों ने मृतक, परिवार पर लिखा दिए मुकदमे, जमीन, मुकदमे की पैरवी करते करते हो चुका था परेशान, मृतक का शव रोड पर रखकर परिजनों ने किया प्रदर्शन, परिजनों ने भू कारोबारियों पर लगाये थे गंभीर आरोप, सदर कोतवाली क्षेत्र बड़ापुरा मुहल्ले का मामला.

➡बिजनौर- बिजनौर में महिला पर गुलदार ने किया हमला, गुलदार हमले में महिला संतोष की मौत, गुलदार हमले से परेशान ग्रामीणों ने लगाया जाम, आदमखोर गुलदार से ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग गुलदार को पकड़ने में नाकामयाब, सूचना पर मौके पर पुलिस,प्रशासन के अधिकारी पहुंचे, हीमपुर दीपा के गांव सिसोना पिलाना की घटना.

➡नोएडा – CP लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर चलाया गया अभियान, जिले में शराबियों के लिए चलाया गया अभियान, नोएडा,सेंट्रल नोएडा, ग्रेनो में पुलिस में चलाया अभियान, सार्वजनिक जगह पर शराब पीते हुए लोगों को पकड़ा, पुलिस ने 786 लोगों को शराब पीते किया गिरफ्तार.

➡लखीमपुर- वन निगम पर गड़बड़ी करने का आरोप लगा, लकड़ी नीलामी में गड़बड़ी करने का आरोप लगा,l 26 लाख की लकड़ी विभाग के चहेते को दी, वन विभाग ने 5 लाख में लकड़ी नीलाम कर दी, महसीर कोठी, मैगलगंज थाने में काटे गए पेड़, मामले में आरोपो की जांच आरोपी अधिकारी को दी गई, मामले की शिकायत IGRS से की गई, RM वन निगम ने गंभीरता से जांच करने के निर्देश दिए.

➡सुल्तानपुर- जल निगम ग्रामीण के अधिशासी अभियंता की हत्या, अधिशासी अभियंता संतोष कुमार की पीट-पीटकर हत्या, बदमाशों ने रात में मकान में घुसकर निर्मम हत्या की, किराए के मकान में अकेले रहते थे संतोष कुमार, नगर कोतवाली के विनोबपुरी मोहल्ले में मर्डर की घटना.

➡शामली- बिडोली सादात रेत के स्टॉक पर देर रात चली गोलियां, बिडोली सादात निवासी तालिब, वली मोहम्मद के लगी गोली, गोली लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती, SP, एडिशनल एसपी, फॉरेंसिक टीम कर रही जांच पड़ताल, घटनास्थल पर पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी.

➡देवरिया- पुलिस ने 57 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी, कार से तस्करी कर बिहार जा रही 57 पेटी शराब, बिहार बॉर्डर पर दुकानों से आए दिन होती तस्करी, आबकारी विभाग की मिलीभगत से होती तस्करी, बिहार बॉर्डर पर सबसे अधिक है शराब की लाइसेंसी दुकानें.

➡बाराबंकी – दलित परिवार की पिटाई का लाइव वीडियो वायरल, मछली पकड़ने की मामूली बात को लेकर हुआ था विवाद, मछली पकड़ने से मना करने पर नाराज युवक ने पीटा, मारपीट में मां अनीता देवी व बेटा सूरज गंभीर घायल, पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा किया दर्ज, फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के गौरा गजनी का मामला.

➡दिल्ली- विनेश फोगाट दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचीं, विनेश फोगाट का दिल्ली एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत, पेरिस से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचीं विनेश फोगाट, विनेश के स्वागत में एयरपोर्ट पर उमड़ी भारी भीड़, गांव तक जाने में 20 जगहों पर स्वागत कार्यक्रम, समर्थकों को देख एयरपोर्ट पर भावुक हुईं विनेश फोगाट, दीपेंद्र हुड्डा, साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया साथ मौजूद

➡दिल्ली- 1 सितंबर से BJP का सदस्यता अभियान, विनोद तावड़े सदस्यता अभियान के प्रभारी बने, बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री हैं विनोद तावड़े.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *