आज की कुछ खास खवरे-
***********************
➡लखनऊ- इन्वेस्टर्स समिट के एमओयू धरातल पर उतारे जा रहे, हेल्थ सिटी विस्तार हॉस्पिटल,ट्रॉमा सेंटर इसका उदाहरण, लखनऊ में 300 बेड के स्पेशेलिटी हॉस्पिटल का लोकार्पण , GIS का प्रतिफल है हेल्थ सिटी विस्तार हॉस्पिटल-CM योगी, पवित्र हृदय से किया गया है यह कार्य- सीएम योगी, उत्तम स्वास्थ्य सेवाओं के साथ रोजगार मिलेगा- सीएम , ‘पिछले 10 वर्षों में प्रदेश के स्वास्थ्य क्षेत्र में परिवर्तन’, इन्वेस्टर समिट ने खोला प्रदेश में निवेश का द्वार-CM, युवाओं के विकास,रोजगार के सपने हो रहे साकार-सीएम,‘3 एकड़ क्षेत्र में बना हेल्थ सिटी विस्तार हॉस्पिटल है’, 8 OT, 40 OPD, 60 क्रिटिकल केयर बेड- CM योगी
➡लखनऊ- मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली का बयान , हमारे बुजुर्गों ने अपनी संपत्ति दान दी थी- महली, जो नियम पहले से हैं वो पर्याप्त हैं- महली, वक्फ प्रॉपर्टी का गलत परसेप्शन बना रहे हैं- महली
➡फर्रुखाबाद- भतीजी को बचाने आए चाचा की करंट से मौत , भतीजी बोर्ड में लगा रही थी बिजली का तार , तार लगाते समय भतीजी को लगा था करंट, चाचा ने भतीजी को बचाया, खुद चपेट में आया, कपिल क्षेत्र के इकलहरा गांव का मामला
➡मेरठ – मनचले से परेशान नाबालिग छात्रा घर में कैद, स्कूल आते जाते छेड़छाड़ करता है पड़ोसी मनचला, तमंचे के बल पर अपहरण कर रेप की दे रहा धमकी, परिजनों के विरोध करने पर पथराव कर की मारपीट,छात्रा के परिजनों ने पथराव मारपीट की बनाई वीडियो, थाना पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, SSP से लगाई गुहार, मेरठ के मुंडाली थाना क्षेत्र का मामला.
➡हल्द्वानी- हल्द्वानी का कूड़ा ट्रेंचिंग ग्राउंड के बजाय सड़कों पर , राष्ट्रीय राजमार्ग पर गिर रहा कूड़ा, दुर्गंध से जीना बेहालk, रोजाना लाखों क्विंटल कूड़ा शहर से निकलता है , मामला पर मुख्य नगर आयुक्त ने दी प्रतिक्रिया, ‘बारिश में गाड़ियां ग्राउंड के भीतर न जाने पाने से ऐसे हालात’, रामपुर काठगोदाम NH में हल्द्वानी आवला चौकी का पास का मामला.
➡सहारनपुर – सहारनपुर पुलिस ने नशा तस्कर को किया गिरफ्तार , नशा तस्कर के कब्जे से 100 ग्राम स्मैक बरामद , बरामद स्मैक की कीमत 2 लाख रुपए बताई जा रही , कार्रवाई के दौरान तस्कर का एक साथी हुआ फरार, थाना नकुड क्षेत्र में पुलिस ने की कार्रवाई.
➡नोएडा – फर्जी पुलिस वेरिफिकेशन करने वाले गिरोह का खुलासा , पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार , कब्जे से पुलिस अधीक्षक की फर्जी मुहर बरामद , आरोपी छपरौली गांव में चलाते थे जन सेवा केंद्र , 2 लैपटॉप, 130 पुलिस वेरिफिकेशन फर्जी सत्यप्रति बरामद, नोएडा के एक्सप्रेसवे थाना पुलिस ने खुलासा किया.
➡प्रतापगढ़- निजी हॉस्पिटल में ऑपरेशन के बाद मां-बेटे की हालत बिगड़ी, प्राइवेट डॉ. 6 दिन तक प्रसूता का करता रहा गलत इलाज, हालत बिगड़ने पर जौनपुर के प्राइवेट हॉस्पिटल भेजा, प्रसूता की हालत बिगड़ने पर बीएचयू में कराया भर्ती, महिला के पति ने डॉक्टर पर लगाए कई गंभीर आरोप, गलत मेडिसन से खराब हुई पत्नी की हालत-पति, परिजनों ने जिला अस्पताल में सीएमओ से की शिकायत, पट्टी तहसील के अभीदीप हॉस्पिटल दूरबीन सेंटर का मामला.
➡देहरादून- मुख्यमंत्री धामी का आश्वासन, कार्य पर लौटे अधिवक्ता, नई ऑनलाइन रजिस्ट्री प्रक्रिया का कर रहे थे विरोध, कई दिनों से बंद चल रहा था रजिस्ट्री का कार्य, उत्तराखंड बार काउंसिल के सदस्यों ने सीएम को सौंपा ज्ञापन, मुख्यमंत्री ने अधिवक्ता हितों के संरक्षण की बात कही- काउंसिल, पुरानी रजिस्ट्री प्रक्रिया फिर से सुचारू- उत्तराखंड बार काउंसिल.
➡झांसी- महिला ने युवक की चप्पलों से की जमकर पिटाई , महिला ने पीटा, युवक ने भागकर बचाई जान , जमीन के विवाद को लेकर महिला ने पीटा, युवक ने 52 लाख लेकर फर्जी ज़मीन दी-महिला, झांसी के नबाबाद थाना क्षेत्र का मामला .
➡बुलंदशहर- चोटिल हुए सीआरपीएफ के जवान का निधन, फ्लैग मार्च के दौरान गिरने से लगी थी चोट, अरुणाचल प्रदेश में चोटिल हुए थे रमेश चंद , लोकसभा चुनाव ड्यूटी में गिरकर चोटिल हुए थे , हॉस्पिटल में उपचार के दौरान हुआ निधन, पैतृक गांव लाया गया जवान का पार्थिव शरीर, रामपुर आर्मी कैंप में बतौर ए.एस.आई तैनात थे , सलामी के बाद दी जाएगी अंतिम विदाई, खुर्जा के गांव किला मेवई निवासी थे रमेश चंद.
➡दिल्ली- लोकसभा में पास नहीं हो पाया वक्फ संशोधन बिल,, सरकार ने बिल को JPC को भेजने की मांग की ,आज पास नहीं हो पाया वक्फ संशोधन बिल,संसदीय कमेटी के पास भेजा जाएगा वक्फ संशोधन बिल,मंत्री किरेन रिजिजू ने JPC को भेजने की सिफारिश की
➡दिल्ली – एक केस की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने दोहराया, जांच में सहयोग करने का मतलब अपराध कबूल करना नहीं, आरोपी पर अपराध कबूलने की बाध्यता नहीं- सुप्रीम कोर्ट, कोर्ट ने जांच में सहयोग की परिभाषा पर टिप्पणी की, ‘जांच में सहयोग का मतलब यह नहीं की अपराध कबूल करो’, आरोपी द्वारा सहयोग न करना एक बात है- सुप्रीम कोर्ट, ‘आरोपी द्वारा अपराध कबूल करने से इनकार करना दूसरी बात’,m ‘यह बाध्यता नहीं कि पूछताछ में अपराध कबूल करना ही होगा’
*विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल दिए जाने के समर्थन में बीएचयू के समाजवादी छात्रों ने BHU गेट पर किया प्रदर्शन*
⚡️वाराणसी : काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के छात्रों ने विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल दिए जाने के समर्थन में गुरुवार को बीएचयू गेट पर प्रदर्शन किया। छात्रों ने विनेश फोगाट की प्रतिभा और ओलंपिक में उनकी उपलब्धि का सम्मान करने के लिए इस प्रदर्शन का आयोजन किया।
⚡️”विनेश फोगाट ने ओलंपिक में भारत का गौरव बढ़ाया है और हम उनकी उपलब्धि का सम्मान करते हैं,” बीएचयू समाजवादी छात्र नेता आशुतोष सिंह “यीशु” ने कहा की “हमारा मानना है कि उन्हें सिल्वर मेडल दिया जाना क्योंकि यह उनकी मेहनत और समर्पण का प्रतीक है।” अगर UWW बिना गेम को खेले रेस्टलर को गोल्ड मेडल दे सकता है तो सेकंड पोजीशन पर रहने वाले विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल क्यों नहीं दे सकता है। छात्रों ने विनेश फोगाट के समर्थन में नारे लगाए और उनकी उपलब्धि का जश्न मनाया। उन्होंने यह भी मांग की कि विनेश फोगाट को उनकी उपलब्धि के लिए सम्मानित किया जाना चाहिए।
⚡️इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से आशुतोष सिंह “यीशु”, शशांक , शिवांश, अजित, गुलाम, संतोष, करन, सुमित, अमित,सूरज, अनिल, उदय, अभिषेक आदि लोग उपस्थित रहें
सुल्तानपुर
*चैंपियन का निधन खिलाड़ियों के लिए बड़ी क्षति -विनोद सिंह*
सुल्तानपुर विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह ने आज भी क्षेत्रभ्रमण कर लोगों का हाल चाल लिया। शुरुवात उन्होंने नगर के सिविल लाइन से की। जहां वेद प्रकाश उपाध्याय उर्फ चैंपियन के आकस्मिक निधन पर उनके घर पहुंचे और परिवार वालों से मिलकर शोक जताया। उन्होंने कहा की वेद प्रकाश राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी रह चुके थे। जिले से उन्होंने तमाम प्रतिभाओं को निखारा और आज वे बाहर निकल कर पूरे जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। वेद प्रकाश उर्फ चैंपियन के निधन से पूरा जिला स्तब्ध है। यहां के बाद पूर्व पालिका अध्यक्ष शिवकुमार अग्रहरि के घर पहुंचे। दरअसल शिवकुमार अग्रहरि पिछले काफी दिनों से अस्वस्थ चल रहे हैं, लिहाजा उनसे मिलकर कुशल क्षेम जाना और उन्होंने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। इसके पहले आवास पर उन्होंने क्षेत्र वासियों से मुलाकात कर लोगों का हाल चाल लिया। वहीं कुछ लोगों की उन्होंने समस्याएं सुनी साथ ही उनका निस्तारण किया। साथ ही कुछ समस्यायों के लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को फोन किया।