कुछ मुख्य खबरें……………….*
*******************************
➡लखनऊ – सीएम योगी ने भारतीय हॉकी टीम को दी बधाई, भारतीय हॉकी टीम ने इतिहास रच दिया- सीएम, ओलंपिक में भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को हराया-CM, 52 वर्षों की प्रतीक्षा के बाद ऑस्ट्रेलिया पर विजय-सीएम, सभी खिलाड़ियों और देश वासियों को हार्दिक बधाई-CCM, ये ऐतिहासिक विजय हर भारतीय की है -सीएम योगी, विजय का यह क्रम ऐसे ही चलता रहे-सीएम योगी
➡लखनऊ – बीजेपी राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा का बयान, राहुल गांधी अफवाह फैलाने वाले नेताओं के सरगना है-दिनेश, ‘झूठ फैलाने के कारण नेता प्रतिपक्ष बेचैन,अपराधबोध से ग्रस्त’, ‘वायनाड के कठिन समय में राहुल तत्काल मदद को नहीं पहुंचे’, RSS के स्वयंसेवकों ने जान जोखिम में डालकर की मदद-दिनेश, विपक्ष झूठी रील बनाकर रेल को कर रहा है बदनाम-दिनेश
➡लखनऊ – CM योगी से मिले उत्तराखंड के मंत्री धनसिंह रावत, 5 केडी सीएम आवास पर शिष्टाचार भेंट की, सीएम योगी से मंत्री धनसिंह रावत ने की मुलाकात, उत्तराखंड सरकार में शिक्षा मंत्री हैं धनसिंह रावत
➡लखनऊ – यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय पहुंचे पुराने लखनऊ, नक्खास में वकील आसिफ रिजवी के घर पहुंचे अजय राय, बड़ी संख्या में अधिवक्ता और अन्य लोग रहे मौजूद
➡लखनऊ – डग्गामार वाहनों पर यातायात पुलिस की बड़ी कार्रवाई,m पुलिस ने अभियान चलाकर 19 वाहनों को सीज़ किया, 78 डग्गामार वाहनों को शहर की सीमा से लौटाया, 11 डग्गामार वाहनों के यातायात पुलिस ने काटे चालान
➡लखनऊ – पाकिस्तान का अनोखे तरीके से हुआ विरोध, जमीन पर चिपकाया गया पाकिस्तान का झंडा, ऐतिहासिक बड़े इमामबाड़े में ज़मीन पर झंडा, बड़े इमामबाड़े के गेट के अंदर लगा झंडा, बड़े इमामबाडे में आने वाले लोगों ने रौंदा झंडा, चांद तारे लगे झंडे में लिखा डाउन WITH पाकिस्तान, पाकिस्तान में शिया नरसंहार पर हो रहा विरोध
➡लखनऊ – अयोध्या में मासूम बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म मामला, CM योगी के निर्देश पर पूराकलंदर SHO,चौकी इंचार्ज सस्पेंड, आरोपी सपा नेता के जमीन-जायदाद की पैमाइश शुरू, आरोपी सपा नेता के घर दल-बल के साथ पहुंचे अधिकारी, सुबह ही पीड़िता की मां से सीएम योगी से की मुलाकात, सीएम योगी ने कठोर कार्रवाई का दिलाया है भरोसा, आरोपी सपा नेता की संपत्तियों की जांच पड़ताल शुरू
➡लखनऊ – अवैध निर्माण के खिलाफ LDA की कार्रवाई जारी, गोमती नगर विस्तार में अवैघ रोहाउस हुए सील, आशियाना में निर्माणाधीन कॉम्पलेक्स सील किया, LDA VC प्रथमेश कुमार के आदेश पर हुई कार्रवाई, जोन 1 और 2 ने अवैध निर्माण पर करी कार्रवाई
➡लखनऊ – वित्त राज्यमंत्री के निजी सचिव बने ऋषिरेंद्र कुमार, मंत्री पंकज चौधरी के निजी सचिव बने ऋषिरेंद्र कुमार, 2011 बैच के आईएएस अधिकारी हैं ऋषिरेंद्र कुमार
➡लखनऊ – ऊर्जा मंत्री अरविंद शर्मा ने 24 घंटे आपूर्ति के निर्देश दिए, कांवड़ यात्रा मार्गों-धार्मिक स्थलों 24 घंटे आपूर्ति के निर्देश, सभी क्षेत्रों और कृषि कार्यों के लिए पर्याप्त बिजली मिले, निर्धारित समय में ट्रांसफार्मर बदलने की प्रक्रिया पूरी करें, ट्रांसफार्मर जलने-बदलने की जानकारी सोशल मीडिया पर दें, विद्युत कार्यों में सामग्री की गुणवत्ता से समझौता न हो-शर्मा, ‘ट्रांसफार्मर जलने,ओवरलोड फीडर की लगातार करें निगरानी’,‘विद्युत कार्मिक पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ कार्य करें’
➡लखनऊ – AXIS बैंक ने पूर्व विधायक बृजेश मिश्रा को ठगा, 20 लाख लोन के बदले होल्ड किया अकाउंट, 1.3 करोड़ का हिसाब 57 लाख में निपटाया, बैंक ने शेयर के अगेंस्ट 20 लाख का लोन दिया-बृजेश, बिना बताए 46 लाख का शेयर भी रोक लिया-बृजेश, लोन क्लोज करने पर बैंक एजेंट ने मना कर दिया, बैंक के जिम्मेदारों ने फोन नहीं उठाया-बृजेश, पूर्व विधायक बृजेश मिश्रा ने सीपी से शिकायत की
➡सीतापुर – भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत, तेज रफ्तार कार ने ई रिक्शा को मारी टक्कर, हादसे में बच्ची की मौके पर भी दर्दनाक मौत, लोगों ने 7 घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, इलाज के दौरान घायल 1 व्यक्ति की भी मौत, थानगांव क्षेत्र के थानगांव रेउसा मार्ग की घटना
➡उन्नाव – युवक की हत्या कर शव को गोमती नदी में फेंका, पैसे के लेनदेन में हत्या कर युवक को नदी में फेंका, कानपुर के बर्रा का रहने वाला था मृतक अभय, शुक्लागंज में किराए के मकान में रहता था अभय, युवक 25 जुलाई से अपने फ्लैट से था लापता, युवक के नम्बर पर दो बार दोस्त तुषार ने की थी बात, पुलिस ने दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की, 50 हजार के लेनदेन में हत्या की वारदात को दिया अंजाम, गंगाघाट पुलिस शव को लाने के लिए लखनऊ हुई रवाना
➡प्रतापगढ़ – कलेक्शन एजेंट को बदमाशों ने लूटा, वैपेन दिखाकर करीब एक लाख लूटे, बदमाशों ने बाइक सवार एजेंट को धक्का मारा, एजेंट की सूचना पर एएसपी, सीओ पहुंचे, एजेंट की निशानदेही पर पुलिस तलाश में जुटी, कोहड़ौर थाना के मामूली गांव के पास की घटना
➡मेरठ – शरद गोस्वामी गैंग का 25 हजार का इनामी गिरफ्तार, पुलिस ने मुंबई से किया नदीम सलमानी को गिरफ्तार, 2 साल पहले पुलिस ने रखा था 25 हजार का इनाम, नेपाल और बांग्लादेश में बेचता था लूटे हुए मोबाइल, 2 साल से चेहरा बदलकर मुंबई में छिपा था नदीम, एसओजी, पुलिस ने जाल बिछाकर नदीम को दबोचा, एसपी सिटी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा
➡अमरोहा – अमरोहा में लापता युवक का पेड़ से लटका मिला शव, युवक के घर के पास ही जंगल में लटका मिला शव, परिजनों ने हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया, कार्रवाई की मांग को लेकर परिजनों ने लगया जाम, 24 घंटे से लापता युवक की तलाश में जुटी थी पुलिस, थाना नौगांवा सादात क्षेत्र बास खेड़ी मार्ग का मामला
➡बिजनौर – ज्वेलर्स की दुकान से गहनों से भरा बैग चोरी, महिला ने गहनों से भरा बैग किया था पार, चोरी की वारदात सीसीटीवी में हुई कैद, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, थाना धामपुर के रमेश ज्वेलर्स की घटना
➡बिजनौर – दिल्ली जाने के लिए निकला युवक लापता, 4 दिन पहले युवक हुआ था लापता, बस पकड़ने के इंतजार में खड़ा था युवक, पीड़ित मां ने थाने में दी तहरीर, कोतवाली शहर के बैराज पेट्रोल पंप के पास की घटना
➡बिजनौर – 5 बदमाशों ने बैंक कर्मी को बंधक बनाकर वसूले रुपए, बैंक कर्मी से 45 हजार बदमाशों ने कराया गूगल पे, बदमाशों ने वीडियो वायरल, जान से मारने की दी धमकी, पंजाब नेशनल बैंक में दफ्तरी के पद पर तैनात है कर्मी, पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा किया दर्ज, थाना कोतवाली शहर क्षेत्र की घटना
➡बलिया – SHO द्वारा कांस्टेबल को छुट्टी न देने का मामला, दुबारा SHO दिनेश पाठक की घिनौनी करतूत आई सामने, SHO ने अपने चौकी इंचार्ज को कांस्टेबल के पास भेजा, मामले को खत्म करने के लिए कांस्टेबल के पास भेजा, चौकी इंचार्ज ने कांस्टेबल को 1 लाख की पेशकश की, चौकी इंचार्ज ने कांस्टेबल को मामले को खत्म करने को कहा, कांस्टेबल प्रदीप ने समझौता करने से किया इनकार, SHO साहब ने मेरे साथ बहुत अन्याय किया- कांस्टेबल, छुट्टी न देने से मेरी पत्नी की हुई है मौत- कांस्टेबल
➡हापुड़ – कांवड़ पर थूकने के आरोप में झड़प का मामला, आक्रोशित कांवड़ियों ने मदरसे पर किया पथराव, पुलिस की मौजूदगी में मदरसे पर पथराव किया, पथराव करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, कल कांवड़ पर थूकने के आरोप में हुआ था हंगामा, नगर कोतवाली क्षेत्र का मामला
बरेली – रोडवेज परिचालक ने की नीट की छात्रा से छेड़छाड़, छात्रा के कहने पर नहीं रोकी रोडवेज बस, परिचालक ने छात्र को दी गंदी-गंदी गालियां, छात्रा के शोर मचाने पर पब्लिक ने बस को रोका, रोडवेज परिचालक ने की छात्रा के पिता से मारपीट, पुलिस ने आरोपी परिचालक पर दर्ज किया मुकदमा, थाना फरीदपुर क्षेत्र के हाईवे की घटना
➡बदायूं – पंखे का तार लगाते समय करंट लगने से व्यक्ति की मौत, करंट लगते ही जमीन पर गिरे व्यक्ति की हुई मौत, बदायूं के फैजगंज बेहटा क्षेत्र के परमानंदपुर गांव का मामला
➡श्रावस्ती- डीएम अजय कुमार द्विवेदी का अधिकारियों को सख्त निर्देश, जनता दर्शन में आई शिकायतों का प्राथमिकता से करें निस्तारण, हर शिकायत के निस्तारण के बाद रिपोर्ट दें
➡अलीगढ़ – ट्रेन के सामने कूदकर युवक ने की खुदकुशी, रेलवे स्टेशन क्रॉसिंग के पास हुई दर्दनाक घटना, सूचना पर पहुंची GRP ने शव को कब्जे में लिया, युवक की अभी तक नहीं हो सकी है पहचान, अलीगढ़ के रेलवे स्टेशन के पास की घटना
➡कौशाम्बी – दुष्कर्म के अभियुक्त कों 20 वर्ष की सजा, कोर्ट ने 25 हजार का अर्थदंड भी लगाया , 2022 में मंझनपुर थाना में दर्ज हुआ था केस, एडीजे-07/पॉक्सो कोर्ट ने सुनाई सजा
जौनपुर – कार सवार 4 लोगों ने नाबालिग से किया गैंग रेप, नाबालिक को कार में बैठाकर किया गैंग रेप, वाराणसी मार्ग पर सड़क के किनारे फेंक हुए फरार, लोगों ने एकत्रित होकर पुलिस को सूचना दी, पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी, नाबालिग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, थाना जलालपुर क्षेत्र के एक गांव का मामला.