आज की कुछ खास खवरे देखने के लिए नीचेदीगई लिक पर क्लिक करें-

आज की कुछ खास खवरे देखे-
*******************************
दिल्ली कोचिंग सेंटर में छात्रों की मौत का नोएडा में असर : दो नामी संस्थान किए सील, पूरे शहर में हड़कंप, जानिए क्यों हुआ एक्शन -*

नोएडा : दिल्ली के राजेंद्र नगर में हुए आईएएस कोचिंग सेंटर हादसे के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य भर में निजी कोचिंग संस्थानों पर कड़ी नजर रखना शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के निर्देश पर मानकों का पालन न करने वाले कोचिंग संस्थानों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में नोएडा के दो नामी संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई कर बेसमेंट को सील कर दिया गया है।

*इन इंस्टिट्यूट पर हुई कार्रवाई-
******************************
मिली जानकारी के मुताबिक, नोएडा में फायर विभाग, बेसिक शिक्षा अधिकारी और नोएडा अथॉरिटी की संयुक्त टीम ने कई कोचिंग सेंटरों का निरीक्षण किया। इस दौरान सेक्टर-62 में स्थित कुछ प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों के बेसमेंट में चल रहे केंद्रों को सील कर दिया गया। आकाश इंस्टिट्यूट और फिटजी इंस्टिट्यूट के बेसमेंट को सील करने की कार्रवाई की गई। अधिकारियों ने बताया कि निरीक्षण के दौरान जो भी कोचिंग सेंटर मानकों के अनुरूप नहीं पाए जा रहे हैं, उन पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है। विशेष ध्यान बेसमेंट में चल रहे संस्थानों पर दिया जा रहा है, जो आग लगने की स्थिति में छात्रों के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं।

*कोचिंग संस्थानों में मच हड़कंप-
****************************
इस कार्रवाई से शहर के कई कोचिंग संस्थानों में हड़कंप मच गया है। कई संस्थान अब अपने परिसरों में आवश्यक सुधार करने में जुट गए हैं। छात्रों और अभिभावकों ने इस कदम का स्वागत किया है, लेकिन कुछ लोगों ने चिंता जताई है कि इससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो सकती है। यह कार्रवाई प्रदेश के अन्य शहरों में भी जारी है। सरकार का कहना है कि छात्रों की सुरक्षा सबसे ऊपर है और इसमें किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।
*कांवड डयूटी पर अनुपस्थित मिलने पर 10 अधिकारियों के विरुद्ध स्पष्टीकरण देने के निर्देश-
*******************************
*मुजफ्फरनगर- 30.07.2024…* अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह ने कांवड डयूटी पर अनुपस्थित मिलने पर कांवड डयूटी कार्य में शिथिलता एवं लापरवाही को गम्भीरता से लिया है। उन्होने अनुपस्थित/फोन बन्द मिलने पर 10 अधिकारियों जिनमें श्री संजीव कुमार, गन्ना पर्यवेक्षक, गन्ना विकास परिषद, खतौली, श्री योगेन्द्र सिंह, पशुधन प्रसार अधिकारी इटावा, मु0नगर, श्री रविन्द्र कुमार, ज्येष्ठ लेखा परीक्षक, कार्यालय-जिला लेखा परीक्षा अधिकारी, सहकारी समितियां एवं पंचायते, श्री रामनारायण, अनुदेशक-आई.टी.आई., श्री प्रदीप कुमार बिशनोई, राज्य कर अधिकारी, सचलदल ईकाई खतौली, श्री अजय कुमार, अवर अभियन्ता, कार्यालय-सहायक अभियन्ता, लघु सिंचाई, श्री विकास त्यागी, जिला समन्यक, कार्यालय-जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, श्री सुशील कुमार, जिला समन्यक, कार्यालय-जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, श्री ब्रज मोहन शर्मा, अनुदेशक, आई.टी.आई., श्री सुन्दर पाल गौरया, अनुदेशक, आई.टी.आई. है, पर कडी कार्यावाही करते हुए स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये है।
उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर लिखित स्पष्टीकरण 02 दिन के अन्दर उपस्थित होकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है। विलम्ब एवं संतोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त न होेने की स्थिति में विभागीय कार्यवाही प्रारम्भ की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *