आज की कुछ खास खवरे देखने के लिए नीचेदीगई लिक पर क्लिक करें-

आज शाम 7 .30 बजे तक की बड़ी खबरें……………….*
********************(*****((((((

➡लखनऊ- विधायक बेदीराम को MP-MLA कोर्ट से बड़ा झटका, MP-MLA कोर्ट में विधायक बेदीराम हुए थे पेश, विपुल दुबे समेत सभी 18 आरोपी कोर्ट में पेश हुए, MP-MLA कोर्ट ने आरोपियों की डिस्चार्ज अर्जी की खारिज , सभी 18 आरोपियों पर कोर्ट ने तय किए आरोप, पेपर लीक मामले का ट्रायल हुआ शुरू, 2006 में रेलवे में ग्रुप डी की परीक्षा में हुई थी सेंधमारी, कृष्णा नगर कोतवाली में STF ने दर्ज कराई थी FIR, बाद में सभी के खिलाफ कोर्ट में दाखिल हुई थी चार्जशीट, गैंगस्टर सहित अन्य मामले में दाखिल हुई थी चार्जशीट.

➡लखनऊ- कौशल विकास से जुड़ रहे परिषदीय स्कूलों के बच्चे , बचपन से छात्रों को भविष्य के लिए तैयार कर रही सरकार, कौशल विकास से जोड़कर भविष्य के लिए किया जा रहा तैयार, स्कूलों में मनाया कौशल एवं डिजिटल इनिशिएटिव्स दिवस, छात्रों को संचार, बिक्री तकनीक, विपणन रणनीतियां बताई, विशेषज्ञों ने शिक्षकों, बच्चों को विभिन्न जानकारियां दी.

➡लखनऊ- शहरी स्थानीय निकायों में होगा बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर, मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना की होगी निगरानी , इंफ्रास्ट्रक्चर,इनकम में वृद्धि के लिए सरकार प्रतिबद्ध , स्टेट लेवल गवर्निंग बॉडी से लेकर गठित होंगी कमेटियां, नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत तक कमेटी , टेक्निकल एप्रेजल कमेटी करेगी प्रोजेक्ट्स का मूल्यांकन , शहरी इंफ्रास्ट्रक्चर में एकरूपता बनाने का होगा प्रयास , वन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था में योगदान बढ़ाना उद्देश्य, नगरीय निकायों का योगदान बढ़ाना योजना का उद्देश्य , शीर्ष स्तर पर प्रोजेक्ट की नगर विकास मंत्री करेंगे मॉनिटरिंग

➡लखनऊ- एंबुलेंस के रिस्पॉन्स टाइम में देशभर में यूपी टॉप पर, सिर्फ 7 मिनट में मरीजों तक पहुंच रही योगी की एंबुलेंस, देश में उत्तर प्रदेश की एंबुलेंस सेवा पहले पायदान पर, रोजाना 16 हजार से अधिक मरीजों को मिल रही सेवा, प्रदेश में एंबुलेंस सेवा 108 की 2200 एंबुलेंस संचालित, रिस्पांस टाइम में राजस्थान दूसरे, केरल तीसरे पायदान पर , झारखंड का है सबसे खराब रिस्पांस टाइम 16.02 मिनट.

➡लखनऊ- अग्निवीर जवानों पर सीएम योगी का बड़ा ऐलान, अग्निवीरों को पुलिस-PAC में देंगे वेटेज-सीएम योगी, ,अग्निवीर के रूप में मिलेंगे ट्रेंड,अनुशासित युवा-सीएम अग्निवीर को लेकर युवाओं में उत्साह है- सीएम, अग्निवीरों के लिए सरकार प्रतिबद्ध-सीएम योगी , हर प्रगति में अफवाह फैलाना विपक्ष का काम-सीएम, पीएम के नेतृत्व में देश 5वीं अर्थव्यवस्था बना है-CM, देश भर 10 साल में हुए बेहतरीन रिफॉर्म- सीएम

➡लखनऊ- कैम्पियरगंज विधायक फतेह बहादुर सिंह का बयान, CM योगी में पहले भी था विश्वास,आज भी है-फतेह, हाल में फतेह बहादुर ने खुद की जान को खतरा बताया था, मामले में जांच यूपी एसटीएफ कर रही हैं , सही दिशा में है एसटीएफ की जांच-फतेह बहादुर, Y प्लस सुरक्षा सीएम द्वारा उपलब्ध कराई गई है-फतेह, मैं पूरी तरह निष्ठा,आस्था के साथ विश्वास रखता हूं, योगी जी के नेतृत्व में चहुंमुखी विकास हो रहा है-फतेह.

➡लखनऊ- मुख्य सचिव मनोज सिंह से मिले अनिल जैन , पीएनजीआरबी के चेयरपर्सन हैं अनिल जैन, यूपी में गैस आधारित परियोजनाओं पर चर्चा की, यूपी में नेचुरल गैस डिस्ट्रीब्यूशन को लेकर चर्चा , इलेक्ट्रिक के साथ PNG वाहनों के प्रमोशन पर बनी बात , CNG और PNG को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा , पूरे सहयोग का मुख्य सचिव ने दिया आश्वासन.

➡लखनऊ- कमलेश तिवारी की हत्याऱोपी की जमानत का विरोध, हिंदू समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, लखनऊ के परिवर्तन चौराहे पर किया जोरदार प्रदर्शन, GPO पर धरना प्रदर्शन करने की मांग पर अड़े कार्यकर्ता, ADCP हजरतगंज के माध्यम से राज्यपाल को भेजा ज्ञापन, कमलेश तिवारी की पत्नी ने कोर्ट से इच्छामृत्यु की मांग की, सुप्रीम कोर्ट जाएंगे और इच्छामृत्यु की मांग करेंगे-किरण

➡अलीगढ़ – अलीगढ़ नगर निगम में हुआ बड़ा खेल, सदन को अंधेरे में रखकर 1.02 अरब हुआ ठेका, पार्षदों ने ठेका देने,नए वाहन खरीद का लगाया आरोप,. अर्बन एनवायरोटोक कंपनी को डोर-टू-डोर कलेक्शन का ठेका, सदन में प्रस्ताव लाए बिना ठेका देना है नियम विरुद्ध, नियमावली के विरुद्ध काम करने का लगाया आरोप, नगर आयुक्त अमित आसेरी ने आरोपों को बताया निराधार, सदन को अवगत कराने के बाद दिया गया ठेका-अमित.

➡अलीगढ़ – 2 सगे भाइयों ने नामचीन स्वीट्स सेंटर के नाम की ठगी, 17 लाख रुपये के सामान की हेराफेरी कर की ठगी, नोएडा की कंपनी से केसर, चांदी वर्क मंगाकर की ठगी, ठगी करने वालों ने समृद्धि टाउनशिप पर मगाया था माल, विकास स्वीट के आगे पानी भरे होने का बनाया बहाना, बहाना बनाकर अन्य जगह किया था केसर, चांदी वर्क, शाहपुर बॉर्डर आगरा रोड से दोनों अभियुक्तों को पकड़ा, कब्जे से 11 लाख रुपए का माल, कार भी की बरामद, मडराक पुलिस के नेतृत्व में सीओ ने किया खुलासा.

➡बहराइच- अलग-अलग सड़क हादसों में 3 की मौत, 3 घायल, बाइक को बचाने के चक्कर ट्रक से टकराया पिकअप, गिलौला निवासी त्रिलोकी की मौत, चालक घायल, कैसरगंज हुजूरपुर मार्ग पर हुआ भीषण हादसा, बाइक सवार पिता पुत्र को वाहन ने मारी टक्कर, क्कीपुरा निवासी पुत्र मोहम्मद शकील की मौत, बाइक सवार पति पत्नी को स्कूली बस ने मारी टक्कर, हादसे में पत्नी की मौत, पति घायल इलाज जारी, सीतापुर के रेवसा की रहने वाली थी मृतका ममता

➡गोंडा- गोंडा में टीचरों की भर्ती के नाम पर वसूली का रैकेट, नौकरी देने के नाम पर रैकेट ने करोड़ों उगाहे, क्लर्क स्वयं प्रकाश शुक्ला पर एफआईआर दर्ज, स्वयं प्रकाश शुक्ला ने टीचर भर्ती में फर्जीवाड़ा किया है, स्वयं प्रकाश के साथ सिंडिकेट में कई अधिकारी शामिल, स्कूल से लेकर बीएसए ऑफिस तक स्वयं प्रकाश सिंडिकेट, स्वयं प्रकाश शुक्ला से साथ 3 और अधिकारी शामिल है, FIR के बाद भी स्वयं प्रकाश की अबतक गिरफ्तारी नहीं

➡प्रयागराज- विवादित एसडीएम ज्योति मौर्या का मामला, ,निलंबित होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे को मिली राहत ,इलाहाबाद HC ने मनीष दुबे के निलंबन पर लगाई रोक जस्टिस जेजे मुनीर की सिंगल बेंच में हुई सुनवाई, मनीष को पिछले साल जांच के बाद किया था निलंबित , मनीष दुबे ने इलाहाबाद HC में याचिका दाखिल की थी, याचिका दाखिल कर अपने निलंबन को दी थी चुनौती, HC ने ACS होमगार्ड, डीजी होमगार्ड से मांगी जानकारी, मनीष दुबे की याचिका पर मांगी जानकारी, दो हफ्ते में कोर्ट में दाखिल करनी होगी जानकारी, अगस्त महीने के दूसरे हफ्ते में होगी मामले की सुनवाई

➡शामली – पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा का बयान, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान किया पलटवार, सपा किस मुंह से कानून व्यवस्था की बात कर रही, सपा सरकार में व्यापारियों का पलायन लोग भूले नहीं, जवाहर बाग की घटना को लोग भूले नहीं है- सुरेश राणा, समाजवादी पार्टी सरकार में थाने जलाए जाते थे- सुरेश, चौकियां फूंकी जाती थी, आम जन सुरक्षित नहीं थी- सुरेश , 2013 का मुजफ्फरनगर का दंगा लोग भूले नहीं है- सुरेश.

➡मैनपुरी- अब्दुल नईम के मैरिज होम पहुंचा सपा का प्रतिनिधिमंडल, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी है अब्दुल नईम , अब्दुल नईम के मैरिज होम पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया था, सपा का प्रतिनिधिमंडल करहल स्थित मैरिज होम पर पहुंचा, प्रतिनिधिमंडल में शामिल सपा MLA ब्रजेश कठेरिया ने कहा, यहां की रिपोर्ट अखिलेश यादव को सौंपेंगे- ब्रजेश कठेरिया, जो जायज कार्रवाई होगी वो कोर्ट के माध्यम के करवाएंगे

➡अम्बेडकरनगर- गांव में बने निर्माणाधीन खड़ंजे को दबंगों ने उखाड़ा , ट्रैक्टर से खड़ंजा उखाड़ते वीडियो हुआ वायरल , गांव के ग्राम प्रधान ने खड़ंजे का करवाया था निर्माण , खड़ंजा उखाड़ने का विरोध करने पर 2 महिलाओं को पीटा , पीड़ित ने थाने पर दी तहरीर जांच में जुटी पुलिस , सम्मनपुर थानाक्षेत्र के कटुई बसौड़ी गांव का मामला

➡फर्रुखाबाद- दबंगों ने घर में घुसकर जमकर की मारपीट , दबंगों ने लाठी डंडों से जमकर की मारपीट, खेत में जानवर घुसने को लेकर किया हमला, दबंगों की मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, दबंग की मारपीट से सात लोग गंभीर घायल , जहानगंज क्षेत्र के भडौसा गांव का मामला

➡अयोध्या- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, खेत में लगे पेड़ से लटका मिला शव, खेत में कर रहा था धान की सिंचाई, मां से कहासुनी के बाद युवक ने की आत्महत्या- पुलिस, थाना पटरंगा के मुरलीपुर गांव का मामला

➡हरदोई- नहीं थम रहा चोरियों का सिलसिला, 1 ही परिवार के 2 घरों में हुई चोरी, लाखों की चोरी बनी चर्चा का बिषय, मझिला थाने की आलमनगर का मामला

➡जालौन- संदिग्ध हालत में व्यक्ति की हुई मौत, विषाक्त पदार्थ के सेवन से व्यक्ति की मौत, नहर किनारे खेत पर बने ट्यूबवेल पर मिला शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा , जालौन के एट कोतवाली क्षेत्र का मामला

➡बिजनौर – BJP चेयरमैन के डॉक्टर बेटे पर मारपीट का मामला, चेयरमैन इंदिरा सिंह के बेटे पर मारपीट का मामला, दबंग डॉक्टर ने बुजुर्ग दंपति से की थी जमकर मारपीट, मारपीट की घटना सीसीटीवी में हुई थी कैद, FIR के बावजूद भी डॉक्टर पुलिस की गिरफ्त से बाहर , थाना कोतवाली शहर के मंडावर रोड की घटना.

➡गोंडा- डीएम बंगले के बाद अब स्कूल में दिखा तेंदुआ , फातिमा स्कूल में तेंदुआ दिखने से हड़कंप , स्कूल प्रबंधन ने वन विभाग को दी सूचना , सूचना पर वन विभाग ने लगवाया पिंजरा, सीसीटीवी में कैद हुई तेंदुए की लाइव तस्वीर , तेंदुआ पकड़ने को बहराइच से बुलाया एक्सपर्ट, गोंडा वन प्रभाग के गोंडा रेंज का मामला

➡उन्नाव- टायर फटने से बस अनियंत्रित होकर डंपर से टकराई, बस सवार 9 लोग हुए गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चलाया रेस्क्यू, असोहा क्षेत्र के कांथा के निवासी हैं सभी घायल यात्री, अंतिम संस्कार में शामिल होकर लौट रहे थे सभी यात्री, दही थाना क्षेत्र के कुमुदान खेड़ा के पास हुई दुर्घटना.

➡वाराणसी- वाराणसी में एल्विश यादव का शुरू हुआ विरोध, पुलिस से शिकायत के बाद बीजेपी नेता ने किया विरोध, ⁠एल्विश के दर्शन के ख़िलाफ़ लगाया गया पोस्टर बैनर , विश्वनाथ मंदिर में VIP व्यवस्था दिए जाने का विरोध, ⁠⁠ VIP दर्शन करवाने वाले लोगों की जांच की मांग की , ⁠वाराणसी के अस्सी घाट, गंगा महल घाट पर लगे पोस्टर

➡देवरिया- भारत समाचार के खबर का बड़ा असर , ,ख़बर चलने के बाद SP संकल्प शर्मा ने लिया एक्शन दोषी दारोगा लक्ष्मी नारायण पांडेय को किया निलंबित , पुलिस कर्मियों ने पीड़ित परिवार से लिए थे रुपए, किशोरी की बरामदगी के लिए रुपए लिए थे , मुंबई जाने के लिए फ्लाइट का करवाया था टिकट, बाकी अन्य पुलिसकर्मियों पर बैठाई गई जांच , बघौचघाट थाना क्षेत्र का मामला

➡सहारनपुर- सहारनपुर चिकित्सक से फिरौती मांगने वाला गिरफ्तार, नकुड स्थित चिकित्सक से 10 लाख की फिरौती मांगी थी, फिरौती मांगने वाले अभियुक्त, महिला अभियुक्त को पकड़ा, चिकित्सक से पत्र भेजकर फिरौती मांगी गई थी, चिकित्सक की शिकायत पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

➡बिजनौर- निजी अस्पताल में मरीज़ के घर वालों से मारपीट , अस्पताल द्वारा रूपये मांगने को लेकर हुआ विवाद , परिजनों द्वारा कुछ कम रूपये देने को लेकर मारपीट , 5 हज़ार से कुछ कम रूपये देने को लेकर मारपीट, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल , नगीना के अलका निजी अस्पताल मे हुई मारपीट

➡मेरठ- खेत में जानवर जाने को लेकर दो पक्षों में संघर्ष, एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर बोला हमला, चारा काट रहे लोगों पर लाठी डंडों से किया वार, ग्रामीणों ने घटना का बनाया लाइव वीडियो, लाइव वीडियो के बाद पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, एसएसपी को लाइव वीडियो सौंप कार्रवाई की मांग, थाना मुंडाली के गांव मुंडाली का मामला

➡बुलंदशहर- खुर्जा नगर पालिका EO पूजा श्रीवास्तव की मनमानी, स्थानांतरण के बाद भी CUG नंबर,लैपटॉप साथ ले गई, OTP के लिए अन्य अधिकारियों को हो रही परेशानी, SDM खुर्जा को दिया गया नगर पालिका का कार्यभार, बुलंदशहर के खुर्जा नगर पालिका का मामला

➡बिजनौर – निजी अस्पताल में मरीज के घर वालों से मारपीट, अस्पताल के डॉक्टर, स्टाफ पर मारपीट का आरोप, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, 2 दिन पहले का बताया जा रहा वायरल वीडियो, पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता होने की बात कही, नगीना के अलका निजी अस्पताल में हुई मारपीट.

➡अम्बेडकरनगर- डॉक्टर की लापरवाही से युवक की मौत का आरोप , तबियत बिगड़ने पर डॉक्टर मरीज को ले गया आजमगढ़, रास्ते में मरीज की मौत होने पर मरीज को भेजा घर, मरीज की मौत होने पर प्राइवेट एंबुलेंस से भेजा घर, परिजनों का आरोप डॉक्टर की लापरवाही से हुई मौत , कटका थाना क्षेत्र के महमदपुर का रहने वाला है मृतक.

➡प्रयागराज- जौहर यूनिवर्सिटी में सफाई मशीन मिलने मामला, आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी में मिली थी मशीन, इलाहाबाद HC में आजम खान, बेटे की याचिका पर सुनवाई, आजम, बेटे अब्दुल्ला की जमानत याचिका पर हुई सुनवाई, कोर्ट ने याचिका पर राज्य सरकार से मांगा जवाब, रामपुर की MP/MLA स्पेशल कोर्ट ने खारिज की थी याचिका, 12 अगस्त को होगी मामले की अगली सुनवाई.

➡अमेठी- यूपीसीडा के अधिकारियों ने हटवाया अतिक्रमण, बुलडोजर का सहारा लेकर हटवाया अतिक्रमण, सालों से सड़क के किनारे बनी दुकानों को हटवाया, सभी दुकानदारों ने अधिकारियों पर लगाए आरोप , सिर्फ छोटे दुकानदारों से ही होता अतिक्रमण- व्यापारी, यूपीसीडा के अधिकारियों ने चहेतों की नहीं हटाई दुकानें,. जगदीशपुर औद्योगिक क्षेत्र के रोड नं 4 का मामला.

➡रायबरेली- रायबरेली में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र का मामला, मामले में सीएम योगी से मिले बीजेपी MLA, BJP MLA अशोक कोरी ने सीएम को दिया पत्र, फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में जांच की मांग की, रायबरेली में बनाया गया है फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, गैर प्रांत के लोगों के बने है फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, 20 हजार से ज्यादा बने है फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, मामले में अब तक 4 लोगों को भेजा जा चुका है जेल.

➡एटा – जलेसर तहसील परिसर में जगह जगह भरा गंदा पानी, खुलेआम उड़ाई जा रही हैं स्वच्छता मिशन की धज्जियां, तहसील परिसर में जगह जगह गड्ढों में भरा पानी ,, DM संचारी रोगों को लेकर जागरूकता अभियान चला रहे, दूसरी तरफ तहसील परिसर में उड़ाई जा रही धज्जियां, नायब तहसीलदार ऑफिस, फर्द खतौनी रूम के भरा पानी, जलेसर तहसील परिसर का मामला.

➡नोएडा – डीएम ने ARTO और रजिस्ट्रार ऑफिस का किया निरीक्षण, डीएम के पहुंचने से दोनों दफ्तरों के कर्मचारियों में हड़कंप, DM ने दलालों को लेकर लोगों से की पूछताछ, ली जानकारी, ARTO, रजिस्टार ऑफिस में साफ सफाई के दिए निर्देश .

➡दिल्ली- डिप्टी CM केशव मौर्य का अखिलेश यादव पर हमला, अखिलेश यादव पिछड़ों और दलितों के विरोधी है-केशव, अखिलेश यादव कांग्रेस पार्टी के मोहरा है-केशव प्रसाद

➡दिल्ली- सीएम योगी थोड़ी देर में दिल्ली पहुंचेंगे, लखनऊ से हिंडन पहुंचने वाले हैं सीएम योगी, हिंडन एयरबेस से दिल्ली के लिए होंगे रवाना

➡दिल्ली- उत्तराखंड सीएम पुष्कर धामी पहुंचे दिल्ली, नीति आयोग की बैठक में कल होंगे शामिल

➡जयपुर- यूपी डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक एयरपोर्ट पहुंचे, लखनऊ से जयपुर पहुंचे डिप्टी CM ब्रजेश पाठक.
#️⃣मेरठ में कांवड़ियों ने कार सवार चार लोगो को पीटा, कपड़े फाड़े, गाड़ी तोड़ी, पुलिस ने कराया मामला शांत।

कावड़ियो का आरोप है कि कार सवार रोंग साइड से आ रहे थे, हम लोग हरिद्वार से जल लेकर लौट रहे थे। गाड़ी रोकने का इशारा भी किया लेकिन नहीं माने, जिसके बाद कार की टक्कर से कावड़ खंडित हुई और कार सवार लोगो ने उनके साथ गलत व्यवहार किया।
*पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से उतरते ही जगह-जगह हुआ राहुल गांधी का स्वागत*
*सुल्तानपुर में एक अभियुक्त की तरह नहीं बल्कि एक जन नेता के रूप में आए राहुल गांधी: अभिषेक सिंह राणा*
*दीवानी न्यायालय परिसर में भी राहुल गांधी का हुआ भव्य स्वागत*
सुल्तानपुर. सिविल कोर्ट (एमपी एमएलए कोर्ट) में बयान के दौरान आते समय राहुल गांधी का जगह-जगह कांग्रेस और स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से उतरते ही जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा प्रदेश सचिव व प्रभारी अर्जुन पासी प्रदेश महासचिव योगेंद्र मिश्रा,प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष मिश्र ने स्वागत करते हुए उनकी अगवानी की, मुजेश चौराहे पर कूरेभार ब्लाक अध्यक्ष नफीस पठान योगेश पांडे धर्मराज मिश्रा, बाबूगंज बाजार में जिला उपाध्यक्ष सुब्रत सिंह सनी व युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष मानस तिवारी ने नौजवानो व छात्रों के साथ राहुल गांधी स्वागत किया छात्रों ने नीट परीक्षा का मामला उठाने पर राहुल गांधी को धन्यवाद भी दिया, कटका बाजार में वरिष्ठ नेता कृपा तिवारी जिला पंचायत सदस्य निकलेश सरोज काली सहाय सिंह विभू पांडेय आदि ने स्वागत किया, टांटिया नगर में अखंड नगर करौंदी कला कादीपुर के ब्लाक अध्यक्ष विनोद पांडेय और जिला उपाध्यक्ष रामशरण गौतम ने अपनी टीम के साथ स्वागत किया, सुल्तानपुर की तरफ आगे बढ़ने पर टेढुई तिराहे पर जिला महासचिव अतहर नवाब प्रतापपुर कमैचा ब्लॉक अध्यक्ष लालता पाठक लम्भुआ ब्लॉक अध्यक्ष ,मेराज भदैया ने स्वागत किया, पांचोपीरन मे पूर्व विधानसभा प्रत्याशी फिरोज अहमद वह युवा नेता शादाब अहमद ने अपनी टीम के साथ स्वागत किया, गोलाघाट पहुंचने पर शहर अध्यक्ष शकील अंसारी वरिष्ठ नेता लाल पद्माकर सिंह शहर के कॉंग्रेस जनों के साथ भव्य स्वागत किया, दीवानी मोड पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ओपी चौधरी सिराज अहमद भोला महेंद्र सिंह प्रेम भारती ममनून आलम उपाध्यक्ष तेज बहादुर पाठक, पवन मिश्रा कटावा आवेश अहमद इंद्रकेश शर्मा राहुल पांडे रणजीत सिंह सलूजा पूर्व प्रदेश सचिव राहुल त्रिपाठी पवन मिश्र नन्हें आदि लोगों ने जोरदार स्वागत किया दीवानी न्यायालय परिसर में वरिष्ठ अधिवक्ता मोहम्मद अनवर, बृजेश पांडेय प्रमोद मिश्र लक्ष्मी कांत मिश्रा आदि लोगों ने गुलाब की पंखुड़ियां की बारिश करते हुए राहुल गांधी का जोरदार स्वागत कि
*#️⃣बड़ी खबर: टोल को लेकर नितिन गडकरी ने लिया बड़ा फैसला, मौजूदा सिस्टम होगा खत्म*

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ा फैसला लेते हुए मौजूदा टोल सिस्टम को खत्म कर दिया है. इसके साथ ही सैटेलाइट टोल कलेक्शन सिस्टम लॉन्च करने की घोषणा की है. उन्होंने आज शुक्रवार (26 जुलाई) को कहा कि सरकार टोल खत्म कर रही है और जल्द ही सैटेलाइट आधारित टोल संग्रह प्रणाली शुरू की जाएगी. इस सिस्टम को लागू करने के पीछे का उद्देश्य टोल कलेक्शन को बढ़ाना और टोल प्लाजा पर लगने वाली भीड़ को कम करना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *