,हाथरस-आज दिनांक-25-7-2024को पशुचिकित्सालय हाथरस सदर की चयनित टीम के द्वारा डा०-सुधीर कुमार डवास की उपस्थिति मे गांव बेरगाँव व खरवा मे खुरपका मुँहपका रोग के टीकेपशुओं मे निशुल्क लगाये गए तथा इसी टीम के द्वारा खरवा गौशाला मे उपस्थित गायो मे टैगिंग का कार्य किया गया इस मौके पर डा०-सुधीर कुमार डवास के साथपशुधन प्रसार अधिकारी भागीरथ के साथ अजनेश. यतेन्द्र कुमार. भगवान सिंह.मुनेशकुमार. प्रेम सिंह.असलम.लेखराज. व.के.के इत्यादि साथ मे उपस्थित रहे
आज दिनांक-25-7-2024 को राजकीय पशुचिकित्सालय कलवारी सदर हाथरस की टीम के द्वारा गांव बेरगाँव व खरवा मे पशुओं के खुरपका मुँहपका रोग से बचाव हेतु निशुल्क टीके लगवाये गये तथा खरवा गौशाला मे टैगिंग कार्य किया गया-दिनेश कुमार शर्मा एडीटर एम.बी.न्यूज-24***
