आज की कुछ खास खवरे-
******************(((((***
➡️लखनऊ । जहां एक और लोक निर्माण विभाग हमेशा चर्चा का विषय बना रहता है चाहे स्थानांतरण हो अथवा विकास कार्यों में वहीं दूसरी ओर विभाग में कड़ी सुधार की आवश्यकता है ।उत्तर प्रदेश में लोक निर्माण विभाग (PWD) में तबादलों में भ्रष्टाचार के कुछ संभावित कारण हो सकते हैं। यह महत्वपूर्ण है कि इन कारणों को समझा जाए ताकि उनसे निपटने के उपाय किए जा सकें ।
➡️राजनीतिक हस्तक्षेप➡️ राजनीतिक नेताओं का हस्तक्षेप तबादलों में एक बड़ा कारण हो सकता है। नेताओं के अपने हितों के चलते योग्य और सक्षम अधिकारियों को गलत स्थानों पर तैनात किया जा सकता है।
➡️निजी लाभ ➡️ कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों को तबादलों के माध्यम से आर्थिक लाभ प्राप्त करने का अवसर मिलता है। यह रिश्वतखोरी और अन्य अवैध तरीकों से होता है।
➡️पसंदीदा पोस्टिंग➡️कुछ कर्मचारियों और अधिकारियों को उन स्थानों पर पोस्टिंग चाहिए होती है जहां अधिक लाभ और कम काम हो। इसके लिए वे भ्रष्टाचार का सहारा लेते हैं।
➡️अयोग्यता और अकर्मण्यता➡️अगर विभाग में कार्यरत लोग अपने काम के प्रति समर्पित नहीं हैं, तो वे अपने लिए सुविधाजनक स्थानों पर पोस्टिंग के लिए पैसे देने या अन्य अवैध तरीकों का सहारा लेते हैं।
➡️प्रशासनिक कमियां➡️लोक निर्माण विभाग में प्रशासनिक कमजोरियां और निगरानी की कमी भी भ्रष्टाचार को बढ़ावा देती है। अगर विभाग में पारदर्शिता और जवाबदेही का अभाव है, तो भ्रष्टाचार आसानी से पनपता है।
➡️समूहबद्धता➡️विभाग के भीतर आपसी मिलीभगत और समूहबद्धता भी भ्रष्टाचार को बढ़ावा देती है। अधिकारी और कर्मचारी अपने हितों को साधने के लिए एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करते हैं।
➡️समाधान के उपाय➡️
➡️पारदर्शिता बढ़ाना➡️तबादलों की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाना जरूरी है। इसके लिए डिजिटल प्लेटफार्म और ऑनलाइन ट्रांसफर प्रणाली का उपयोग किया जा सकता है।
➡️राजनीतिक हस्तक्षेप कम करना➡️राजनीतिक हस्तक्षेप को कम करने के लिए कड़े नियम और कानून बनाए जाने चाहिए। स्वतंत्र ट्रांसफर बोर्ड की स्थापना की जा सकती है।
➡️सख्त निगरानी और जवाबदेही➡️तबादलों की प्रक्रिया की सख्त निगरानी और अधिकारियों की जवाबदेही तय की जानी चाहिए। भ्रष्टाचार में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
➡️योग्यता के आधार पर पोस्टिंग➡️अधिकारियों और कर्मचारियों की पोस्टिंग योग्यता और प्रदर्शन के आधार पर होनी चाहिए, न कि व्यक्तिगत लाभ के आधार पर।
➡️सामाजिक जागरूकता➡️भ्रष्टाचार के खिलाफ सामाजिक जागरूकता फैलाना भी जरूरी है। लोग जब जागरूक होंगे तो वे भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने में सक्षम होंगे।
लोग निर्माण विभाग में इन प्रणाली का इस्तेमाल कर उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग में तबादलों में हो रहे भ्रष्टाचार को कम किया जा सकता है । और विकास कार्यों में हो रहे भ्रष्टाचार को रोका जा सकता है l
➡️लखनऊ ।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सुबह लोग भवन सभागार में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत चयनित 7720 लेखपालों को नियुक्ति पत्र वितरण किया ।इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उपस्थित लेखपालों एवं जनों को संबोधित किया। संबोधन में मुख्यमंत्री ने विपक्षी पार्टियों को एवं पूर्व सरकारों को आड़े हाथों लिया । श्री योगी क्या कहा सुनिए,,,
इस अवसर पर वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना सहित एवं उच्च अधिकारी उपस्थित थे ।
➡️उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज पीलीभीत बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का हवाई निरीक्षण किया
पूरनपुर तहसील
सदर तहसील
बीसलपुर तहसील पीलीभीत बाढ़ से प्रभावित गांव का हवाई निरीक्षण उपस्थित अधिकारियों को बाढ़ से निपटने के कड़े निर्देश दिए । विस्तृत रिपोर्ट बाद में ।
➡️लखनऊ ।उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग में आधा दर्जन से अधिक अपर पुलिस अधीक्षक अस्तर का किया स्थानांतरण ।
➡️प्रवीण सिंह चौहान उपसेना नायक 4वी वाहिनी पीएसी प्रयागराज से अपर पुलिस अधीक्षक कुंभ मेला प्रयागराज ।
➡️ अनित कुमार अपर पुलिस अधीक्षक अपराध मेरठ से उपसेना नायक चौथी वाहिनी पीएसी प्रयागराज ।
➡️अवनीश कुमार उपसेना नायक 2वी वाहिनी एस एस एफ गोरखपुर से अपर पुलिस अधीक्षक अपराध जनपद मेरठ ।
➡️असीम चौधरी अपर पुलिस अधीक्षक जालौन से अपर पुलिस अधीक्षक कुंभ मेला प्रयागराज ।
➡️प्रदीप कुमार वर्मा उपसेनानायक1वी वाहिनी एस एस एफ लखनऊ से अपर पुलिस अधीक्षक जनपद जालौन ।
➡️वीरेंद्र कुमार प्रथम अपर पुलिस उपायुक्त जनपद गाजियाबाद से उपसेना नायक 01 वाहिनी एसएसएफ लखनऊ ।
➡️पीयूष कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक पी टी एस सुल्तानपुर से अपर पुलिस उपायुक्त गाजियाबाद ।
➡️देवेश कुमार शर्मा अपर पुलिस अधीक्षक यातायात जनपद मथुरा से अपर पुलिस अधीक्षक यूपीपीसीएल मुख्यालय लखनऊ ।
➡️मनोज कुमार यादव अपर पुलिस अधीक्षक पुलिस अकादमी मुरादाबाद सेएएसपी ट्रैफिक जनपद मथुरा ।
➡️कृष्णकांत सरोज एएसपी उपयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी से अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बदायूं राम मोहन सिंह की सेवानिवृत्ति के उपरांत ।
➡️आगरा I मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार पहुंचे खेरिया एयरपोर्ट।
जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी, आईजी पुलिस दीपक कुमार, पुलिस आयुक्त जे रविंद्र गौड़ और सीडीओ प्रतिभा सिंह ने पुष्पगुच्छ देकर किया स्वागत।
मुख्य सचिव और डीजीपी को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर।
मथुरा दौरे पर आए हैं मुख्य सचिव मनोज कुमार, पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार सहित कई अधिकारी मथुरा में साथ मौजूद ।
➡️अंबेडकर नगर । सरकार चाहे जितने भी प्रयास करले भ्रष्टाचार एवं निर्माण कार्यों में अनियमित रोकने की परंतु रुकने का नाम नहीं ले रही है । ऐसा ही मामलाजहांगीरगंज ब्लॉक अंर्तगत ग्राम सभा तेंदूवाई कला में पहली बारिश नही झेल पाई यह नाली ,उद्योग विभाग का काम बताया जा रहा है,पूरा होने से पहले ही ढह गई ऐसे ही कई मामले ब्लॉकों में भी सामने आए हैं जिसकी जांच की आवश्यकता है ताकि जिम्मेदारों के प्रति कार्रवाई की जा सके । जारी वीडियो इस बात काउदाहरण है ।
जनपद बाराबंकी के ब्लॉक बनीकोडर में मनरेगा योजना बनी दुधारू गाय ।।
बरसात में भी तालाबो और चक मार्गो के साथ बांध का हो रहा ऑनलाइन कार्य ।।
मौके पर नही हो रहा कार्य फिर भी ऑनलाइन हाजरी जॉब कार्ड धारकों की हो रही दर्ज ।।
ग्राम पंचायत भरहे मऊ, हाजीपुर,लकड़ियां, मझौटी उमरापुर राय साहब सहित कई अन्य ग्राम पंचायतों में हो रहा खेल ।
इस बरसात में भी मनरेगा योजना के तहत हो रहा कच्चा कार्य ।
मनरेगा योजना का कार्य देखने वाले बने है अंजान ।।
सरकारी धन का हो रहा जमकर दुरुपयोग ।।
पूरी कवरेज अखबारों की होगी सुर्खियां ।।