पिछले दिनों आगरा मे अपरनिदेशक पशु पालन विभाग व उनके ड्राइवर को रिश्वत लेते रँगे हाथ गिरफ्तार किया कार्यवाही शुरू-

आगरा – उत्तर प्रदेश आगरा मँडल मे पशुपालन विभाग मे तैनात अपर निदेशक पशुपालन पर अथाह संपत्ति! विजिलेंस जुटा रही बैंक खातों का ब्योरा; इनकी रिश्वत लेते हुई थी गिरफ्तारी
अपर निदेशक पशुपालन के घर पर से मिले दस्तावेज और जेवरात कोर्ट में पेश किए गए। इसके बाद प्रपत्रों और आभूषणों को मालखाने में जमा कराया गया। अधिकारी के कई बैंक खातों, मोबाइल नंबरों की जांच की जा रही है।
Additional Director of Animal Husbandry has immense wealth! Vigilance is collecting details of bank accounts
अपर निदेशक और उनका ड्राइवर
आगरा सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) के द्वारा रिश्वत लेते हुए पकड़े गए अपर निदेशक (पशुपालन विभाग) और उनके चालक के घरों से मिले परिसंपत्तियों के प्रपत्रों का ब्योरा तैयार कर रही है। अधिकारी के कई बैंक खातों, मोबाइल नंबरों की जांच की जा रही है। विजिलेंस ने दोनाें आरोपियों के घरों से मिले प्रपत्रों को एंटी करप्शन कोर्ट में प्रस्तुत करने के बाद नाई की मंडी थाने के मालखाने में जमा कराया।
विजिलेंस ने 20 जून को अपर निदेशक पशुपालन विभाग डॉ. विवेक कुमार भारद्वाज को एक लाख रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया था। उन्होंने पशुधन प्रसार अधिकारियों कोमल राम, बलवीर सिंह और राधेश्याम को स्थानांतरण की धमकी देकर एक लाख रुपये घूस मांगी थी। विजिलेंस ने उनके चालक संतोष शर्मा को भी जेल भेजा था। उसकी बाइक से 35 हजार रुपये बरामद किए थे। यह रकम भी कर्मचारियों से वसूली की थी।

विजिलेंस ने अपर निदेशक के सिकंदरा थाना क्षेत्र के बजरंग नगर और मथुरा में कोतवाली थाने की टीचर्स काॅलोनी के घरों को खंगाला था। वहां से परिसंपत्तियों के प्रपत्र के अलावा लाखों के जेवरात मिले थे। छानबीन में अपर निदेशक के आधा दर्जन से अधिक बैंक खातों की जानकारी मिली है। इन खातों में जमा रकम की जानकारी जुटा रही है। इसके साथ ही गढ़ी भदौरिया निवासी चालक संतोष शर्मा के घर से मिले परिसंपत्तियों के प्रपत्रों में दो फ्लैट व एक मकान की जानकारी मिली है।
एसपी विजिलेंस शगुन गौतम ने बताया कि अपर निदेशक की परिसंपत्तियों समेत बैंक खातों आदि की विस्तृत जांच का ब्योरा तैयार किया जा रहा है। उनकी आय से अधिक संपत्ति की जांच के लिए इसे शासन को भेजा जाएगा।
हाथरस में बीएसए का कार्यालय खंगाला
विजिलेंस ने बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में तैनात वरिष्ठ सहायक देवेंद्र सिंह को 27 जून को 30 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया था। वरिष्ठ सहायक ने सहपऊ ब्लाक के चंदवार विद्यालय में तैनात सिद्धार्थ कुमार से प्रतिकूल प्रविष्टि हटाने के लिए रिश्वत मांगी थी। जिसमें 25 हजार रुपये बीएसए को देने और पांच हजार रुपये अपने लिए मांगे थे। विजिलेंस ने मुकदमे में हाथरस के बीएसए को भी आरोपी बनाया है। उसे भी जेल भेजा जा चुका है। एसपी विजिलेंस ने बताया टीम ने रविवार को आरोपी वरिष्ठ सहायक के हाथरस में घर को खंगाला। टीम को वहां से मिले प्रपत्रों की जांच करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *