आध्यात्मिक ज्ञान मे आज आप देखे कि सँसार मे दो तरह के पेड़ होते है इस लेख को पूरा पढने के लिए नीचेदीगई लिक पर क्लिक करें-डा०-दिनेश कुमार शर्मा एडीटर एम.बी.न्यूज-24****

इस संसार में दो प्रकार के पेड़ पौधे होते हैं-
********************************
प्रथम – अपना फल स्वयं दे देते हैं… जैसे आम, अमरुद, केला इत्यादि।
https://chat.whatsapp.com/BE3wUv2YB63DeY1hixFx55
द्वितीय – अपना फल छिपाकर रखते हैं… जैसे – आलू, अदरक, प्याज, मूंगफली इत्यादि।
जो फल अपने आप दे देते हैं, उन वृक्षों को सभी खाद-पानी देकर सुरक्षित रखते हैं और ऐसे वृक्ष फिर से फल देने के लिए तैयार हो जाते हैं।

किन्तु जो अपना फल छिपाकर रखते है वे जड़ सहित खोद लिए जाते हैं और एक बार तो उनका वजूद ही खत्म हो जाता हैं।

ठीक इसी प्रकार…

जो व्यक्ति अपनी विद्या, धन, शक्ति स्वयं ही समाज सेवा में समाज के उत्थान में लगा देते हैं उनका सभी ध्यान रखते हैं और वे मान-सम्मान पाते है।

वही दूसरी ओर…

जो अपनी विद्या, धन, शक्ति स्वार्थवश छिपाकर रखते हैं। किसी की सहायता से मुख मोड़े रखते है। वे जड़ सहित खोद लिए जाते है अर्थात् समय रहते ही भुला दिये जाते है।

प्रकृति कितना महत्वपूर्ण संदेश देती है बस समझने,सोचने और कार्य में परिणित करने की बात है।
आपको हमारी प्रस्तुति कैसी लगी?
अपने अनमोल विचार कमेंट्स में जरूर दीजियेगा 🙏
ऐसी ही और दिलचस्प, मार्मिक, प्रेरणादायक,प्रस्तुति के लिए आप हमें फॉलो करके सहयोग करें 🙏
🙏धन्यवाद🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *