आज की कुछ खास खवरे-
*******************
लखनऊ।
ACS गृह दीपक कुमार और DGP प्रशांत कुमार की PC,
ACS गृह दीपक कुमार का बयान।
UP में कल मतगणना कराई जाएगी।
68 जिलों के 81 स्थलों पर होगी मतगणना।
सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें फैलाई जा रही है।
CCTV की निगरानी में कराई जाएगी मतगणना।
मतगणना स्थल पर बनेगा मीडिया सेंटर।
मीडियाकर्मियों को मतगणना स्थल पर जाने की होगी अनुमति।
सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरे फैलाने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई।
विजय जुलूस निकालने की नही मिलेगी अनुमति।
➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, बीजेपी ने जाति को जाति के साथ लड़वाया- अखिलेश, बीजेपी सरकार ने पेपर लीक करवाया- अखिलेश, चुनावी बॉन्ड से BJP ने भ्रष्टाचार किया- अखिलेश, BJP ने देश को मंदी का शिकार बनाया – अखिलेश, BJP ने महंगाई को कम नहीं किया- अखिलेश यादव, BJP ने पार्टी में अपराधियों को शामिल किया- अखिलेश, BJP किसानों के लिए 3 काले कानून लाई थी- अखिलेश, BJP ने किसानों की जमीन हड़पने की कोशिश की- अखिलेश, BJP ने किसानों का कर्ज माफ नहीं किया- अखिलेश यादव, BJP ने जनता की जान को खतरे में डाला- अखिलेश यादव, केंद्र सरकार की नीतियों पर अखिलेश का हमला.
➡मैनपुरी – ट्रक की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कोतवाली कुरावली की SBI के पास की घटना.
➡हमीरपुर- गैस में खाना बनाते समय सिलेंडर में विस्फोट, गैस का सिलेंडर फटने से मकान में लगी आग, मकान में मौजूद कई लोग हुए गंभीर घायल, अचानक गैस का सिलेंडर फटने से मचा हड़कंप, जरिया क्षेत्र के इटैलिया बाजा गांव का मामला
➡हापुड़ – अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप,शराब ठेके के पास मिला युवक का शव, लूटपाट के बाद हत्या करने की आशंका, दो थानों की पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, नगर कोतवाली के चितौली रोड का मामला
➡दिल्ली- पानी संकट को लेकर दिल्ली सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंची,दिल्ली के लिए तत्काल पानी जारी करने की मांग की है, हरियाणा राज्य को निर्देश देने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई, दिल्ली सरकार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा
➡मिर्जापुर – महिला की हत्या कर फेंका गया शव, अवैध सम्बन्ध में हत्या की आशंका,महिला का पति कर रहा था खोजबीनचुनार थाना क्षेत्र के रामपुर का मामला
➡नोएडा – गारमेंट की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, आग लगने से हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस , दमकल कर्मियों की टीम ने आग पर पाया काबू , आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख , आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं , सेक्टर फेस वन थाना क्षेत्र के सेक्टर 10 की घटना
➡बिजनौर- दिव्यांग बालक को दारोगा ने मारी लात, लात मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, दारोगा प्रमोद का वीडियो पहले भी हो चुका वायरल, दारोगा को एसपी नीरज जादौन ने किया सस्पेंड, बढ़ापुर थाने में तैनात था दारोगा प्रमोद कुमार
➡दिल्ली- दिल्ली में पानी की किल्लत पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, केंद्र सरकार को आपातकालीन बैठक के दिए निर्देश , 5 जून को आपातकालीन बैठक होगी, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली सरकार की बैठक होगी, पानी की समस्या का करना होगा समाधान – SC, दिल्ली को पानी देने को तैयार हैं- हिमाचल प्रदेश, हरियाणा सरकार ने पानी देने का विरोध किया.
➡दिल्ली- चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस, मतगणना से पहले चुनाव आयोग की प्रेसवार्ता, CEC राजीव कुमार और चुनाव आयुक्तों की पीसी, 64 करोड़ से ज्यादा वोटरों ने मतदान किया- EC, भारत का ये चुनाव ऐतिहासिक है – EC, महिलाओं ने बढ़-चढ़कर मतदान किया – EC, 31 करोड़ महिलाओं ने मतदान किया – EC, ये कई देशों की जनसंख्या से ज्यादा है – EC, हमने महिलाओं की गरिमा का सम्मान रखा- EC.