आज की कुछ खास खवरे देखने के लिए नीचेदीगई लिक पर क्लिक करें-

आज की कुछ खास खवरे-
****************(((((****((
➡️ उत्तर प्रदेश के आधा दर्जन से अधिक पीसीएस अधिकारियों को 8900 ग्रेड पे मिला।
अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक देवेश चतुर्वेदी ने आदेश जारी किए l

➡️दिल्ली के मधु विहार इलाके में पार्किंग में खड़े वाहनों में लगी आग, 17 कारें जलीं l

➡️न्यू मैक्सिको के अल्बुकर्क में दुर्घटनाग्रस्त हुआ अमेरिकी सैन्य विमान l

➡️राजकोट TRP गेम जोन केस: 5वें आरोपी किरीट सिंह जडेजा को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार l

➡️नोएडा ऑडी कार एक्सीडेंट केस में, लव और प्रिंस, दो युवक गिरफ्तार l

➡️जम्मू-कश्मीर के पुंछ में LoC के पास संदिग्ध पाक ड्रोन पर BSF ने की फायरिंग l

➡️छिंदवाड़ा: एक ही परिवार के 8 लोगों की कुल्हाड़ी मार कर हत्या, हत्यारे ने की खुदखुशी l

➡️सांगली: आधी रात को नहर में गिरी ऑल्टो कार, एक ही परिवार के 6 सदस्यों की मौत l

➡️शेयर बाजार हुआ धड़ाम, सेंसेक्स 500 अंक और निफ्टी 22,750 अंक नीचे l

➡️गोंडा के करनैलगंज में बृजभूषण शरण के बेटे बीजेपी प्रत्याशी करण भूषण सिंह के काफिले की गाड़ी ने 4 युवकों को कुचला, 2 की मौत 2 घायल l

➡️ दिल्ली में गर्मी के सारे रिकॉर्ड टूटे…दिल्ली में पहली बार तापमान 52 डिग्री पार l

➡️लखनऊ नगर निगम ने गर्मी को देखते हुए आदेश जारी किया की दोपहर में किसी सफाई कर्मी से कार्य नहीं लिया जाए l

➡️दिल्ली एनसीआर में अचानक बदला मौसम, तेज हवा के साथ बूंदाबांदी l

➡️बिहार: गर्मी के चलते सीएम ने दिया स्कूलों को
*1* मोदी बोले- ओडिशा CM की बिगड़ती तबीयत साजिश तो नहीं, जांच करवाएंगे; नवीन पटनायक बोले- इतना चिंतित थे तो फोन लगाकर पूछ लेते

*2* आज शाम से थम जाएगा देश भर में चुनावी शोर, एक जून को होगा अंतिम चरण का मतदान; इस बार पीएम मोदी रहेंगे मैदान में

*3* भारत ने रुद्रम-II मिसाइल का सफल परीक्षण किया, रेंज 350 किमी; हवा से जमीन पर दुश्मन के कमांड और कंट्रोल सेंट्रर्स तबाह कर सकती है

*4* इस चुनाव में 1643 दागी, 2572 करोड़पति; पांच सबसे अमीर उम्मीदवारों में नवीन जिंदल और कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ भी

*5* लंबी चलेगी दोस्ती या फिर होगी खटपट…सपा-कांग्रेस लंबी दोस्ती के लिए बना रहे रणनीति; युपी के नतीजे तय करेंगे मियाद

*6* लोकसभा चुनाव-2024: शाह बोले- यूपी में सपा का शासन था तो माफिया परेशान करते थे, 2017 में योगी आए तो सबको उल्टा लटकाकर सीधा कर दिया

*7* ‘अग्निवीर योजना को रद करेंगे…’पंजाब में, रोड शो के बाद अचानक बलिदानी के घर पहुंचे राहुल, बंद कमरे में परिजनों से की बातचीत

*8* ममता बोलीं- मोदी का ध्यान टेलिकास्ट हुआ तो शिकायत करूंगी, सिब्बल बोले- प्रायश्चित करने जा रहे तो अच्छा है; PM कन्याकुमारी में 48 घंटे ध्यान लगाएंगे

*9* हरियाणा में इंटरनल रिपोर्ट ने BJP की टेंशन बढ़ाई, 2 लोकसभा सीटों पर बुरी तरह पिछड़ रहे; 4 पर कांग्रेस से टफ फाइट में फंसे

*10* अशोक गहलोत की तबीयत बिगड़ी, बिना प्रचार किए पंजाब से लौटे; सारे कार्यक्रम रद्द

*11* मौसम विभाग बोला- दिल्ली में रिकॉर्ड पारा 52.3º सेंसर एरर, बिहार में गर्मी से 80 स्टूडेंट्स बेहोश, 8 जून तक स्कूल बंद करने का आदेश

*12* दिल्ली में नहीं पहुंचा पारा 52 डिग्री के पार! मंत्रालय ने दी सफाई, बताया तकनीकी दिक्कतों से हुई गलती

*13* और सात महीने गाजा में चल सकती है जंग’: इस्राइल ने कहा- 2024 युद्ध का वर्ष, हमास को नष्ट करने का लिया प्रण
*बलिया – BJP के पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह पर मुकदमा दर्ज*

सुरेंद्र सिंह के आधा दर्जन समर्थकों पर भी मुकदमा दर्ज

चुनावी रंजिश को लेकर आर्मी के जवान की पिटाई की थी

जवान का आरोप डेढ़ लाख की सोने की चेन भी लूटी

नीरज शेखर के समर्थन में वोट देने का बना रहे थे दबाव

बैरिया कोतवाली क्षेत्र में बीच सड़क पर पीटा था
➡उत्तर प्रदेश – प्रदेश में बिजली कटौती की समस्या से लोग परेशान, प्रदेश में भारी बिजली कटौती, लो वोल्टेज की समस्या, भीषण गर्मी के चलते फुंक जा रहे बिजली ट्रांसफार्मर, ट्रांसफार्मरों को ठंडा करने के लिए कूलर भी लगाए गए, लखनऊ में प्रियदर्शिनी-गहरु उपकेंद्र पर रात में हंगामा, बिजली कटौती से परेशान लोगों ने किया हंगामा,बवाल, अंबेडकरनगर में 14 घंटे से ज्यादा समय से बिजली गुल, अधिकतर जिलों में रात के समय में भारी बिजली कटौती, बिजली विभाग का दावा, सिर्फ 40 उपकेंद्र ही ओवरलोड, उपकेंद्रों का भार आसपास के उपकेंद्रों में बांटने के निर्देश, हर दिन बिजली आपूर्ति की समीक्षा करने के भी निर्देश

➡लखनऊ- चिकित्सा अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश, गर्मी और लू के मद्देनजर अधिकारियों को निर्देश, गर्मी और लू को देखते हुए अस्पतालों में व्यवस्था पुख्ता की गई, लू और गर्मी की संभावना के चलते अलर्ट पर रहेंगे अस्पताल

➡लखनऊ – कैब चालक से मारपीट का मामला, पेश हुई रिपोर्ट, निशानेबाज विनोद मिश्रा का लाइसेंस होगा निरस्त, पुलिस ने शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की भेजी रिपोर्ट, कैब चालक को लाइसेंसी पिस्टल की बट से मारने का आरोप, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल

➡लखनऊ – साली से मारपीट के बाद जीजा ने आत्महत्या की, नाराज जीजा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मारपीट के बाद पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की थी, नाराज जीजा ने पेड़ में फंदे से लटककर दी जान, लखनऊ में मोहनलालगंज थाना क्षेत्र का मामला

➡लखनऊ – मड़ियांव पुलिस ने हुक्का बार में मारा छापा, हुक्का बार से 2 ग्राहक समेत 4 लोगों को दबोचा, हुक्का बार में चिलम, फ्लेवर पुलिस ने बरामद किया ,महर्षि विश्वविद्यालय के पास डार्क कैफे में छापा

➡लखनऊ – लाइट ना आने पर बुजुर्ग ने सड़क पर लेटकर किया प्रदर्शन, राजाजीपुरम के सी ब्लॉक विद्युत उपकेंद्र पर प्रदर्शन, नाराज बुजुर्ग सड़क पर अचानक लेट गए, रुका ट्रैफिक, 80 साल के बुजुर्ग ने रोड पर लेटकर किया धरना प्रदर्शन, लखनऊ के टिकैत राय तालाब के पास का मामला

➡प्रयागराज – इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी खबर, श्रीकृष्ण जन्मभूमि, शाही ईदगाह मामले में आज सुनवाई, सिविलवाद की पोषणीयता के बिन्दु पर आज होगी सुनवाई, शाही ईदगाह कमेटी के वकील हाईकोर्ट में अपना पक्ष रखेंगे, सुबह 10 बजे से हाईकोर्ट में होगी सुनवाई

➡रॉबर्ट्सगंज -सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, BJP पर अखिलेश यादव ने बोला हमला, सबसे ज्यादा खनन BJP के लोग कर रहे- अखिलेश, रिसोर्सेज की चोरी BJP के लोग कर रहे- अखिलेश, मुख्यमंत्री दूसरों को माफिया कहते हैं – अखिलेश, लूटने वाले लोग सरकार के मंच पर रहते हैं- अखिलेश, जनता अब BJP को हराने जा रही है- अखिलेश यादव

➡बस्ती- अमानाबाद में अवैध रूप से संचालित हो रही आरा मशीन, धड़ल्ले से काट रहे अवैध रूप से बिना परमिट की लकड़ियां, दो भाइयों गोरख, अशरफ द्वारा लागई गई हैं आरा मशीनें, अवैध मशीने चलाने में दिख रही फारेस्ट विभाग की संलिप्तता, विभाग ने दोनों मशीनों को नही दिया गया है कोई लाइसेंस, मुंडेरवा थाना क्षेत्र के अमानाबाद गांव का मामला

➡एटा – नहर की पटरी पर महिला और बच्चे का शव मिलने से हड़कंप, SSP और CO जलेसर भारी पुलिस फोर्स के साथ जांच में जुटे, मां बेटे के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, SSP ने बताया दोनों की जहर देकर हत्या की आशंका, कहीं बाहर से लाकर शव यहां फेंके जाने की आशंका, शिनाख्त के बाद ही हत्या के कारणों का चल सकेगा पता, थाना अवागढ़ क्षेत्र के गदनपुर नहर की पटरी का मामला

➡हापुड – पूर्व आईएएस दिनेश गोयल की कंपनी पर छापा, जीएसटी की एसआईबी टीम की छापेमारी से हड़कंप, फर्म पर 25 करोड़ रूपये की फर्जी आईटीसी का आरोप, एसजी इस्फ्राट्रक्चर नामक कम्पनी पर मारा है छापा, कंपनी करती है रोड और कंस्ट्रक्शन आदि का काम, टीम ने मोबाइल की रोशनी में खंगाले अहम दस्तावेज, थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के जरोठी रोड का मामला

➡फिरोजाबाद – पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, 2 बदमाशों के पैर में लगी गोली, अस्पताल में भर्ती, बदमाशों ने सिरसागंज के 1 हिस्ट्रीशीटर की हत्या की थी, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी, दोनों बदमाश आज मुठभेड़ में हुए गिरफ्तार

➡फिरोजाबाद- झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से महिला की मौत, परिजनों ने शव गेट पर रखकर हंगामा काटा, डॉक्टर फरार, मरीज के मना करने के बाद भी जबरदस्ती इंजेक्शन लगाया था , पुलिस मौके पर परिजनों को समझाने में जुटी, थाना दक्षिण के हिमायूंपुर नाले की पुलिया की घटना

➡बलिया – BJP के पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह पर मुकदमा दर्ज, सुरेंद्र सिंह के आधा दर्जन समर्थकों पर भी मुकदमा दर्ज, चुनावी रंजिश को लेकर आर्मी के जवान की पिटाई की थी, जवान का आरोप डेढ़ लाख की सोने की चेन भी लूटी, नीरज शेखर के समर्थन में वोट देने का बना रहे थे दबाव, बैरिया कोतवाली क्षेत्र में बीच सड़क पर पीटा था

➡अमेठी – दबंग ने मैच खेल रहे युवाओं को पिस्टल से धमकाया, मामूली बात को लेकर पिस्टल निकालकर धमकाया, क्रिकेट खेलने के दौरान हुआ था विवाद, आरोपी पर पहले से ही कई मुकदमे हैं दर्ज, पीड़ित व्यक्ति ने थाने पहुंचकर दी तहरीर, पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी, जामों थाना क्षेत्र के संभई गांव का मामला

➡आगरा – फांसी से लटका मिला नर्सिंग की छात्रा का शव, परिजन ने एटा के एक युवक पर लगाया हत्या का आरोप, खुलासे के लिए पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार, लॉयर्स कॉलोनी में किराए पर रहती थी छात्रा, पुलिस मान रही आत्महत्या, मौके से नहीं मिला कोई सुसाइड नोट, छात्रा के मोबाइल और डायरी से साक्ष्य जुटाने की कोशिश

➡संभल – सील किया गया अस्पताल संचालक ने खोला, बिना दस्तावेजों के किया जा रहा था अस्पताल संचालन, नोडल अधिकारी ने चार दिन पूर्व किया था सील, अस्पताल संचालक के खिलाफ तहरीर देकर कराया केस दर्ज, थाना धनारी क्षेत्र का मामला

➡हरदोई – शाहाबाद उर्स मेले में रोटी को लेकर हुआ बड़ा विवाद, 2 पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, कई लोग गंभीर घायल, एसपी केशव चंद्र गोस्वामी ने कार्रवाई के दिए निर्देश, शाहबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बजरिया की घटना

➡जालौन – तेज रफ्तार बाइक व स्कूटी की आपस में जोरदार भिड़त, बाइक सवार बुजुर्ग की मौत, दूसरा गंभीर घायल, पुलिस ने घायल को इलाज के लिए भेजा अस्पताल, शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम के लिए, जालौन के रेंढ़र थाना क्षेत्र में हुआ हादसा

➡बलरामपुर – दुष्कर्म के आरोपी को कोर्ट ने सुनाई सजा, 10 वर्ष सश्रम कारावास, 32,000 की अर्थदंड की सजा, थाना महाराजगंज तराई में दर्ज हुआ था मुकदमा, अभियुक्त सलीम पुत्र बशीर को सुनाई गई सजा, थाना महाराजगंज तराई क्षेत्र का मामला

➡फतेहपुर – कार की टक्कर से बुजुर्ग की दर्दनाक मौत, हादसे के बाद कार अनियंत्रित होकर खाई में पलटी, कार सवार पिता-पुत्र सहित 4 लोग गंभीर घायल, चारों घायलों को अमौली सीएचसी में कराया गया भर्ती, चारों को हैलट कानपुर के लिए किया गया रेफर, चांदपुर थाना क्षेत्र के हरजनपुर गांव की घटना

➡दिल्ली – पानी की कमी को लेकर दिल्ली सरकार की बैठक, हरियाणा से कम पानी मिलने से दिल्ली में परेशानी,12 बजे आतिशी और सौरभ भारद्वाज करेंगे बैठक, मुख्य सचिव समेत सभी वरिष्ठ अधिकारी रहेंगे मौजूद

➡देहरादून – CM पुष्कर सिंह धामी का हिमाचल प्रदेश दौरा, शिमला में सुरेश कश्यप के समर्थन में प्रचार करेंगे, आज 7वें चरण के चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है

➡देहरादून – सड़क पर गुंडई दिखाना युवकों को पड़ा भारी, 8 युवकों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार, वसंत विहार क्षेत्र में हुई मारपीट की घटना में थे शामिल,सवारी को लेकर ऑटो वालों में मारपीट हुई थी, दोनों पक्षों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया था केस

➡देहरादून – कालसी में हुई बुजुर्ग की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया, घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त को पुलिस ने अरेस्ट किया, मृतक के पड़ोसी ने ही दिया था घटना को अजांम

➡देहरादून – चारधाम यात्रा में फर्जी रजिस्ट्रेशन कर एक्शन, फर्जी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पर 4 और केस दर्ज, धोखाधड़ी करने वाले ट्रैवल एजेंसी/एजेंटों पर एक्शन, मामले में अबतक 39 केस पुलिस ने दर्ज किया, फर्जी रजिस्ट्रेशन करने वाले 8 लोगों की गिरफ्तारी.
हाई अलर्ट जारी किया गया है

29 मई से 2 जून तक सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक कोई भी व्यक्ति बाहर (खुले आसमान के नीचे) नही निकलेगा क्योंकि मौसम विभाग ने यह बताया है कि तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से 55 डिग्री सेल्सियस तक जायेगा,जिससे अगर किसी भी व्यक्ति को घुटन महसूस हो या अचानक तबियत खराब हो तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं रूम के अंदर दरवाजा खोल कर रखे ताकि विंटीलेशन ना रहे,मोबाइल का प्रयोग कम करे, मोबाइल फटने की संभावना जताई जा रही है,कृपया सावधान रहें और लोगो को सूचित करें,दही , मट्ठा, बेल का जूस आदि ठंडे पेय पदार्थ का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा करें।

अत्यधिक महत्वपूर्ण सूचना

नागरिक सुरक्षा महानिदेशालय नागरिकों और निवासियों को निम्नलिखित के प्रति सचेत करता है।

आने वाले दिनों में 47 से 55 डिग्री सेल्सियस के बीच बढ़ते तापमान और क्यूम्यलस बादलों की उपस्थिति के कारण अधिकांश क्षेत्रों में दमघोंटू माहौल होने के कारण, यहां कुछ चेतावनियां और सावधानियां दी गई हैं।

कारों में से इन्हें हटा दिया जाना चाहिए

1.गैस सामग्री 2 लाइटर 3. कार्बोनेटेड पेय पदार्थ 4. सामान्यतः इत्र और उपकरण बैटरियाँ 5. कार की खिड़कियाँ थोड़ी खुली (वेंटिलेशन) होनी चाहिए 6. कार के फ्यूल टैंक को पूरा न भरें 7.शाम के समय कार में ईंधन भरें 8.सुबह के समय कार से यात्रा करने से बचें 9. कार के टायरों को ज़्यादा न भरें, ख़ासकर यात्रा के दौरान।

बिच्छुओं और सांपों से सावधान रहें क्योंकि वे अपने बिलों से बाहर निकलेंगे और ठंडी जगहों की तलाश में पार्क और घरों में प्रवेश कर सकते हैं।

खूब पानी और तरल पदार्थ पियें,सुनिश्चित करें कि गैस सिलेंडर को धूप में न रखें, सुनिश्चित करें कि बिजली मीटरों पर अधिक भार न डालें और एयर कंडीशनर का उपयोग केवल घर के व्यस्त क्षेत्रों में करें, विशेषकर अत्यधिक गर्मी के समय में। और दो तीन घंटे के बाद 30 मनिट्स का रेस्ट ज़रूर दे। बाहर 45-47° घर पे AC 24-25° पर ही चेलाएँ,सेहत और तबियत ठीक रहेगी सूरज की रोशनी के सीधे संपर्क में आने से बचें, खासकर सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच।

अंत में: कृपया इस जानकारी को साझा करें क्योंकि अन्य लोग नहीं जानते होंगे और हो सकता है कि वे इसे पहली बार पढ़ रहे हों।

सादर, नागरिक सुरक्षा महानिदेशालय

राजधानी लखनऊ में नहीं थम रहा बाइक चोरी का सिलसिला बाइक चोर अपनी चोरी से बाज़ आने का नाम नहीं ले रहे हैं

*इन गाड़ी चोरों पर पुलिस प्रशासन मेहरबान क्यों*

शासन वह प्रशासन जहां एक तरफ यातायात को लेकर चिंतित रहता है और आए दिन यातायात को अच्छे से अच्छा बनाने के लिए नए-नए कानून बनाता है

वहीं कुछ लोगों ने कारोबार बना रखा है गाड़ी चोरी कर के बेखौफ सन्नाटो की जगह पर सौदेबाज़ी करते रहते हैं

कुछ सीधे-साधे गरीब लोग जो सस्ती मद्दी गाड़ी OLX पर ढूंढते रहते हैं और गाड़ी खरीदने के शौक में इन चोरों वह जालसाजों की मीठी मीठी बातों में फस जाते हैं और गाड़ी खरीद लेते हैं

और जब गाड़ी खरीदने के बाद वह लोग रोड पे अपनी गाड़ी लेकर निकलते हैं तो पुलिस द्वारा गाड़ी चेकिंग के दौरान पुलिस उनकी गाड़ी को रोक कर चेक करती है तो कागज़ ना मिलने पर वह बेचारो की गाड़ी फर्ज़ी वह चोरी की बताकर सीज़ कर दी जाती है ऐसे में चोर और ईमानदार इंसान का पता कैसे लगेगा फिर ऐसे में जो लोग सच में चोर होते हैं वह छूट जाते हैं और ईमानदार चोरी के शक में फस जाते हैं

*ऐसे ही एक मामला मंगलवार की रात यह गाड़ी सवार एक शख्स को अपने इस नंबर से 👉 6394889169 फोन किया और उसके हाथ इस गाड़ी को जिस का नंबर UP 32 AZ 5177 है इसे बेचने के लिए इसको अपने जाल में फसाने की खूब कोशिश कर रहा था जब उस खरीददार ने गाड़ी की आरसी वह कागज पूछा तो उसने मना कर दिया कि मेरे पास नहीं है और जब उसने गाड़ी मालिक को पूछा तो वह बात को इधर-उधर घूमने लगा कभी बोला कि गाड़ी मालिक नहीं है वह मेरे करीबी थे मैंने उनसे गाड़ी खरीदी थी फिर बोला की गाड़ी मालिक यहां नहीं बाहर गए फिर बोला की गाड़ी मालिक पता नहीं कहां है तो ऐसे ही अपनी बातों में उलझाता रहा और जब वहां पर कुछ लोगों ने शक के बिना पर उसको बोला कि तो फिर यह गाड़ी चोरी की है तो उसने हगने की कोशिश की तो लोगों ने और उसे पर शक खाकर चोर चोर बोला और उसे पकड़ ने की कोशिश कारी तो वह काफी स्पीड से गाड़ी लेकर भाग निकला अब इस बात से सवाल यह यह उठता है कि अगर यह कर नहीं था तो लोगों के चोर कहने पर यह क्यों गाड़ी लेकर काफी स्पीड से भाग निकला*

अब यह जांच का विषय बनता है कि पुलिस ऐसे लोगों के साथ क्या कार्रवाई करती है और इनके कितने लोग हैं जो इस काम को अंजाम देते हैं अब देखना यह होगा कि कब तक पुलिस प्रशासन इन लोगों का पर्दा फास्ट करता है

*इन लोगों का पुलिस प्रशासन पर्दा फास्ट करता है या इन लोगों के साथ हमदर्दी मेहरबानी के साथ पेश आता है*

*यह पूरा मामला लखनऊ के चौक थाना क्षेत्र के अंतर्गत का बताया जा रहा है सूत्र के हमारे से*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *