➡️आज की कुछ खास खवरे देखे- ➡️
“”””””””””””””””””””””””””””‘
➡️मिजोरम में वर्षा और भूस्खलन के चलते भारी तबाही, अब तक 25 लोगों की मृत्य
➡️केरल: कोच्चि में बादल फटने से चार लोगों की मृत, कई क्षेत्रों में भरा पानी
➡️इजराइल का राफा पर नया IDF हमला, 20 लोगों की मौत
➡️30 मई को कन्याकुमारी जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी, विवेकानंद मेमोरियल में 1 जून की शाम तक करेंगे ध्यान
➡️मोदी अब प्रधानमंत्री नहीं बन रहे : वाराणसी में बोले कांग्रेस नेता राहुल गांधी
➡️नवाज शरीफ ने 26 वर्ष बाद माना ‘भारत’ को दिया था धोखा, दुनिया के सामने खुद खोल दी पाकिस्तान की पोल
➡️आतिशी को न्यायालय ने बुलाया, अरविंद केजरीवाल को सताने लगा गिरफ्तारी का डर
➡️भारत के अगले नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री का इस वर्ष कम से कम 8 विदेशी यात्रा, एक दर्जन से अधिक निमंत्रण आए
➡️ बांग्लादेश में सैन्य अड्डा बनाना चाहता था अमेरिका? शेख हसीना का इनकार, चीन ने की तारीफ
➡️ *7 राज्यों में आज हीटवेव का रेड अलर्ट:चुरू देश का सबसे गर्म शहर, तापमान 50.5°; पूर्वोत्तर राज्यों में रेमल तूफान के चलते वर्षा की चेतावनी*
➡️मोदी बोले- TMC बंगाल में अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही:मुझे गंदी नाली का कीड़ा कहा गया, अब मैं गाली प्रूफ बन गया हूं
➡️पाकिस्तान से फिर आई राहुल, केजरीवाल और ममता के लिए शुभकामनाएं, फवाद चौधरी ने कहा- नरेंद्र मोदी को परास्त करना आवश्यक
➡️’लव जिहाद रोकने के लिए RSS और ईसाई मिशनरीज मिलाएं हाथ’, मतदान से पहले निशिकांत दुबे का बड़ा बयान
➡️बांग्लादेशी सांसद के हत्या कांड में बड़ा खुलासा, सेप्टिक टैंक से मिले मानव मांस के टुकड़े और बाल
➡️न कोई फोन कॉल, कमरे में भी ‘नो एंट्री’, चुनावी नतीजे और एग्जिट पोल वाले दिन ये होती है प्रधानमंत्री मोदी की दिनचर्या
➡लखनऊ – लखनऊ से यूरोप,यूएस की उड़ान जल्द होगी शुरू, लखनऊ से यात्रियों को मिलेगी उड़ान की सुविधा, नए टर्मिनल 3 से जल्द अंतर्राष्ट्रीय उड़ाने होंगी शुरू, DGCA से मंजूरी मिलने के बाद परिचालन होगा शुरू
➡लखनऊ – बिजली संकट से नाराज हुए स्थानीय लोग, सड़क पर उतरकर रोड को किया जाम, लोगों को मानने के लिए दो थाने की पुलिस पहुंची, नाका और हुसैनगंज पुलिस ने समझाने का प्रयास किया
➡लखनऊ – पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने किया भंडारे का आयोजन, जेष्ठ मास के मंगलवार को कराया प्रसाद वितरण कार्यक्रम, लखनऊ विश्वविद्यालय रोड आवास पर हुआ आयोजन
➡लखनऊ – दबंगों पर सरकारी संपत्ति में तोड़फोड़ का आरोप, आजाद बिहार कॉलोनी में स्थित ओपन जिम में तोड़फोड़, कॉलोनी वासियों ने लगाया क्षेत्रीय दबंगो पर आरोप, लोगों ने दी बंथरा थाने में तहरीर पुलिस जांच में जुटी, आजद विहार कॉलोनी थाना बंथरा क्षेत्र की घटना
➡लखनऊ – नाबालिग़ लड़की के साथ छेड़छाड़ करने वाला अरेस्ट, 25 वर्षीय लखनऊ निवासी प्रेम लोधी अरेस्ट, 7 वर्षीय लड़की से गलत नीयत से छेड़छाड़ का आरोप, विरोध करने पर जान से मारने की धमकी का आरोप, पिता की शिकायत पर सआदतगंज पुलिस ने पकड़ा
➡लखनऊ – गोमती नगर में गोमती नदी में युवक ने लगाई छलांग, मौके पर पहुंची थाना गौतम पल्ली की पुलिस टीम, पुलिस ने साड़ी की मदद से युवक को निकाला बाहर
➡लखनऊ – नौकर ने खाने में नशा देकर ज़ेवर किए पार, करामात कॉलेज के प्रबंधक की पत्नी के ज़ेवर उड़ाए, नशा देकर अलमारी में रखे 8 लाख के ज़ेवर चुराए, पीड़िता के जेठ ने गाजीपुर थाने में मुकदमा कराया दर्ज
➡लखनऊ – घर के बाहर खेल रहे बच्चे को कुत्ते ने दौड़ाया, बेसुध होकर सड़क पर गिरे बच्चे की हुई मौत, ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान बच्चे की मौत, कक्षा 7 के 12 वर्षीय छात्र शिवा की हुई मौत, लखनऊ के विकास नगर थाना क्षेत्र का मामला
➡लखनऊ – एकेटीयू ने बदली प्रवेश प्रक्रिया का सिस्टम, पहले डिप्लोमाधारकों को प्रवेश, फिर डिग्री कोर्स में, लेटरल इंट्री से प्रवेश लेने वालों की नहीं पिछड़ेगी पढ़ाई, करीब 1.40 लाख विद्यार्थियों को मिलेगा फायदा
➡लखनऊ – डफरिन अस्पताल में प्रसूता की मौत पर हंगामा, परिजनों ने इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप, अस्पताल पर देर से इलाज शुरू करने का आरोप, बीआरडी महानगर से रेफर होकर आई थी महिला, 27 वर्षीय पूजा वर्मा की प्रसव पीड़ा होने के बाद मौत, अस्पताल प्रशासन ने लग रहे आरोप को सिरे से नाकारा
➡लखनऊ – विजिलेंस के निशाने पर सिंचाई विभाग के दो इंजीनियर, सिंचाई विभाग के दो इंजीनियर के बारे में जानकारी मांगी, शासन के आदेश पर विजिलेंस ने विभागाध्यक्ष से मांगी जानकारी, विभागाध्यक्ष से 11 बिंदुओं पर जानकारी मांगी है, आरोप है दोनों ने सरकारी कार्यों में लापरवाही बरती है, सरकारी संसाधन का इस्तेमाल निजी तौर पर किया है, विजिलेंस की ओर से प्रमुख अभियंता को पत्र भेजा गया , विजिलेंस की ओर से विभागाध्यक्ष सिंचाई को भी पत्र भेजा, विजिलेंस की ओर से जल संसाधन विभाग को पत्र भेजा
➡लखनऊ – लखनऊ के नक्खास चिड़िया बाजार में छापेमारी, एसटीएफ और वन विभाग ने की संयुक्त छापेमारी, एक वन्य जीव तस्कर चिड़िया बाजार से गिरफ्तार, तोते,कबूतर और मुनिया प्रजाति की चिड़िया बरामद, बरामद पक्षियों को कुकरैल वन क्षेत्र में छोड़ा गया
➡लखनऊ- IT ने जब्त की हमसफर डीलर्स की टाउनशिप की जमीन, सुल्तानपुर रोड स्थित 2 गांवों में खरीदी थी 82 एकड़ जमीन, करीब 82 एकड़ जमीन IT की टीम ने जब्त कर लिया है, हवाला कारोबारी नंद किशोर चतुर्वेदी की बेनामी कंपनी, हमसफर डीलर्स की सुल्तानपुर रोड स्थित है जमीन, भूमि आठ बेनामी कंपनियों के नाम पर खरीदी गई थी
➡लखनऊ – यू ट्यूबर एल्विश यादव से ED जल्द करेगी पूछताछ, NCR में रेव पार्टियों में सांप का जहर बेचने का आरोप, जल्द ही ED पूछताछ के लिए एल्विश को तलब करेगी, केस दर्ज कराने वाले गौरव गुप्ता के बयान का परीक्षण पूरा, एल्विश को जून के पहले हफ्ते में तलब किया जा सकता है, ED के अधिकारी एल्विश की संपत्तियों को भी तलाश रहे हैं
➡लखनऊ – चुनावी जुबानी जंग नेताओं की बनी मुसीबत, भड़काऊ भाषण देने पर UP में 42 मुक़दमे दर्ज, सबसे अधिक 6 मुकदमे गोंडा में हुए दर्ज, फतेहपुर में 3,कानपुर,प्रयागराज,सीतापुर में 2-2 केस, मुरादाबाद चित्रकूट,बाराबंकी में दो-दो मुकदमे दर्ज, गाजियाबाद,वाराणसी मुजफ्फरनगर,शामली में FIR, कानपुर देहात,मेरठ,संभल,बलिया,फतेहगढ़,मैनपुरी में FIR, फिरोजाबाद,चंदौली,कुशीनगर,बदायूं,इटावा,एटा में दर्ज, बलरामपुर श्रावस्ती जौनपुर,आजमगढ़ में 1-1 FIR
➡लखनऊ -प्रदूषण विभाग का बाबू घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, लखनऊ की एंटी करप्शन यूनिट ने किया गिरफ्तार, बाबू विजय कुमार पर 50 हज़ार रिश्वत लेने का आरोप, कोल्ड स्टोरेज मालिक से रिश्वत लेने का आरोप, इंस्पेक्टर के नेतृत्व में उन्नाव पहुंची थी एंटी करप्शन टीम
➡उन्नाव – दबंगों ने ऑटो चालक की पीट-पीटकर ली जान, ऑटो चालक को बीच चौराहे पर घेरकर पीटा, राहगीरों के दौड़ाने पर दबंग युवक मौके से भागे, राहगीर आनन-फानन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, अस्पताल में घायल को डॉक्टरों ने मृत घोषित किया, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, कोतवाली उन्नाव क्षेत्र के गदनखेड़ा चौराहा की घटना
➡बुलंदशहर – नाबालिग से रेप, वीडियो वायरल करने का मामला, हाईकोर्ट ने सख्त टिप्पणी की, खारिज की जमानत, अश्लील वीडियो वायरल करना समाज को खतरा-HC, साइबर अपराधों की जांच में विवेचना शिथिल,गुणवत्ताहीन, SSP वारंट/समन तालीम निष्पादन पर शपथपत्र दें -HC, पुलिस को ट्रायल कोर्ट के सामने शपथपत्र देने का आरोप, बुलंदशहर के खुर्जा इलाके का था मामला
➡मेरठ – रेप पीड़िता किशोरी के बेंच पर प्रसव का मामला, सीएचसी की डॉक्टर, स्टाफ नर्स को हटाया गया, प्रशासनिक जांच रिपोर्ट आने पर रस्म अदायगी हुई, किसी के खिलाफ कठोर कार्रवाई अभी तक नहीं हुई, रेप पीड़िता को मिल रही है समझौता करने की धमकी, थाने के दारोगा ने भी पीड़िता, परिवार से अभद्रता की, पूरे मामले पर बेशर्मी का पर्दा डाले बैठा पुलिस-प्रशासन, अस्पताल की बेंच पर डेढ़ घंटे तड़पती रही थी रेप पीड़िता, अस्पताल की बेंच पर ही पीड़िता ने मृत बच्चे को जन्मा था, सरधना सीएचसी के जिम्मेदारों पर अब तक नो एक्शन !
➡मेरठ – रिजर्व बैंक में मेरठ के बैंकों से नकली नोट पहुंचे, UBI, केनरा, सेन्ट्रल बैंक के खिलाफ केस दर्ज, मेरठ के सिविल लाइन थाने में दर्ज कराया है केस, एक महीने में 6 बैंकों के खिलाफ दर्ज हुए हैं मुकदमें, पहले दर्ज 3 केसों की अभी तक नहीं शुरू हुई जांच, पश्चिमी यूपी के बैंकों में कौन भेज रहा नकली नोट, मामले सामने आने के बावजूद पुलिस के हाथ खाली
➡मेरठ – नगर निगम में होर्डिंग्स ठेकेदार-अफसरों का खेल, ब्लैकलिस्टेड ठेकेदारों की नई कंपनियों को मिले ठेके, 2024 में ब्लैकलिस्टेडों की दूसरी कंपनी को ठेके मिले, अवैध होर्डिंग्स, यूनीपोल से ठेकेदारों ने पूरा शहर पाटा, जुर्मानों के नोटिस देकर चुप बैठे हैं नगर निगम अफसर, अवैध होर्डिंग्स,यूनीपोल से ठेकेदार, अफसरों की मौज
➡मेरठ – CCSU में फिजिकल एजुकेशन के कोच का उत्पीड़न, कॉर्डिनेटर डॉ प्रवीण कुमार पर गेस्ट कोच के आरोप, पीड़ित कोच ने कुलपति से शिकायत कर मांगा इंसाफ, फर्जी हस्ताक्षर करने को मजबूर करता है कॉर्डिनेटर, इंसाफ नहीं मिलने पर राहुल ने आत्महत्या की चेतावनी दी
➡मेरठ -चुनाव ड्यूटी को निकले कांस्टेबल की राइफल चोरी, सर्विस राइफल ट्रेन में चोरी, ट्रेन यात्रा का प्रमाण नहीं, लखनऊ चारबाग GRP ने नहीं लिखा चोरी का केस, SSP मेरठ ने अब पूरे मामले पर तलब की रिपोर्ट, किठौर में तैनात अवधेश चुनाव ड्यूटी पर गया था
➡बरेली – रेलवे ने 89 बेटिकट यात्रियों को पकड़ा, अवध आसाम एक्सप्रेस और कोलकत्ता एक्सप्रेस में चेकिंग, 38700 रुपए किराया, 30100 रुपए वसूला गया जुर्माना, बरेली मुरादाबाद के बीच में चला चेकिंग अभियान
➡कुशीनगर – डिंपल यादव आज कुशीनगर में करेंगी रोड शो, गठबंधन प्रत्याशी अजय प्रताप सिंह के समर्थन में रोड शो, शाम 3.30 बजे पडरौना के नवीन सब्जी मंडी से शुरू होगा रोड शो, छावनी, सुभाष चौक, तिलक चौक और दरबार रोड जाएगा रोड शो, मंसा छापर रोड चौराहे पर होगा रोड शो का समापन
➡कुशीनगर – AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का कुशीनगर दौरा आज, चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे ओवैसी,पल्लवी पटेल, दोपहर 1 बजे कुशीनगर होगा दोनों नेताओं का आगमन, प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य के लिए मांगेंगे वोट, पड़रौना के खिरिया टोला में आयोजित है जनसभा
➡गोरखपुर – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज करेंगे रोड़ शो, सांसद रवि किशन के लिए मुख्यमंत्री करेंगे रोड शो, शाम 4 बजे से रोड शो में BJP के पक्ष में अपील करेंगे, 51 लोगो के शंखनाद से शुरू होगा रोड़ शो
➡गोरखपुर – सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर का किया भ्रमण, भ्रमण के दौरान बच्चों को अपने पास बुलाकर बात की, सभी बच्चों को सीएम योगी ने चाकलेट भी दिए, सभी बच्चों के साथ सीएम योगी ने फोटो खिंचवाई, वहां मौजूद श्रद्धालुओं ने CM का किया अभिवादन, बिहार से आये कुछ लोगों से सीएम ने वार्ता की
➡मुजफ्फरनगर – मुजफ्फरनगर में लाखों की लूट का मामला, रिश्तेदारों को फंसाने के लिए लिखाया केस, बुजुर्ग ने 1 लाख 5 हजार की दिखाई थी लूट, पुलिस ने फर्जी केस लिखवाने वाले को किया अरेस्ट, एक बाइक व फर्जी लूट की रकम बरामद की, बुढाना पुलिस ने किया 6 घंटे में लूट का खुलासा
➡बागपत – बागपत के 3 गैंगस्टर बदमाशों को सजा, सुनील राठी को 10 साल की सजा मिली, नीरज बवाना को 7 साल का कारावास, सचिन हलालपुर को 5 साल की सजा हुई है, 2015 में दर्ज गैंगस्टर के केस में सुनाई सजा, 2014 में अमित भूरा को पुलिस से छुड़ाया था, उत्तराखंड पुलिस की 2 एके-47 भी लूटी गयी, गैंग का सरगना सुनील राठी पौड़ी जेल में है, सुनील राठी मुन्ना बजरंगी की हत्या का आरोपी
➡बदायूं – ई रिक्शा चालक किशोर की अपहरण के बाद हत्या का मामला, दो नाबालिग हत्यारोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अपहरण करने के बाद गला दबाकर की गई थी हत्या, ई रिक्शा ले जाकर रोड पर छोड़कर हुए थे फरार, बैटरी निकालकर रोड पर छोड़कर फरार हुए थे आरोपी, पुलिस ने जांच के दौरान 2 आरोपियों को किया था गिरफ्तार, आरोपियों की निशानदेही पर क्षत विक्षत अवस्था में शव मिला, परिजनों,ग्रामीणों ने कोतवाली पहुंचकर हाईवे किया था जाम, हत्या में शामिल एक आरोपी अभी भी फरार,तलाश जारी, बदायूं के बिसौली कोतवाली क्षेत्र के पिंदारा गांव का मामला
➡संभल – मकान पर कब्जा करने को लेकर बीजेपी नेता पर लगा आरोप, बीजेपी नेता समेत चार लोगों के खिलाफ किया गया केस दर्ज, महिला ने लगाया था कब्जा करने की नियत से झगड़े का आरोप, पुलिस ने महिला की तहरीर पर किया केस दर्ज, गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा गुन्नौर का मामला
➡रायबरेली – जमीनी विवाद में जमकर हुई मारपीट, मारपीट में एक पक्ष के चार लोग हुए घायल, एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल लाया गया, सलोन क्षेत्र के पूरे भरत राय गांव की घटना
➡मथुरा – दो गुटों की रंजिश ने ले लिया संघर्ष का बड़ा रूप, देर रात कॉलोनी के दो गुट आये आमने सामने, मारपीट,पथराव की घटना से इलाके में दहशत, पुरानी रंजिश को लेकर बताया जा रहा है विवाद, बालाजी चौकी इंचार्ज के साथ भी की गई मारपीट, पुलिस कर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने का किया गया प्रयास, पुलिस ने मामले में 4 लोगों को किया गिरफ्तार, घटना में शामिल अन्य की तलाश में जुटी पुलिस, थाना हाईवे इलाके के बालाजी पुरम की घटना
➡गाजियाबाद – गर्मी से हाहाकार, जलकर खाक हुई वॉशिंग मशीन, गर्मी से बालकनी में रखी वॉशिंग मशीन में लगी आग, आग लगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, राजनगर एक्सटेंशन ऑफीसर सिटी 2 सोसाइटी की घटना
➡बरेली – विवाद निपटाने गयी पीआरवी टीम पर हमला, पुलिस कर्मियों ने भागकर बचाई अपनी जान, दबंगों ने पीआरवी गाड़ी में भी की तोड़फोड़, दो पक्षों में झगड़े की सूचना के बाद पहुंची थी पुलिस, दीवार निर्माण को लेकर दो पक्षों में हुई थी कहासुनी, घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार, फरीदपुर थाना क्षेत्र के कीरतपुर परेवा की घटना
➡शाहजहांपुर – शाहजहांपुर में गर्मी ने उड़ाया बिजली का फ्यूज, जिले में बिजली की भारी कटौती से मचा हाहाकार, शहर के कई इलाकों में 12 घंटे से नहीं आ रही बिजली, अधिकारी नहीं रिसीव कर रहे उपभोक्ताओं के फोन, कई इलाकों में बिजली व्यवस्था पटरी से उतरी, चुनाव के बाद से लगातार हो रही बिजली कटौती, शहर के गोविंदगंज केंद्र के कई फीडर खराब
➡बहराइच – बहराइच में बैटरी की एसिड गिरने से झुलसा बालक, घायल अवस्था में मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती, बहादुरापुर का रहने वाला है 10 वर्षीय मासूम, देहात कोतवाली इलाके के बहादुरापुर गांव मामला
➡लखीमपुर – प्रेमी की लाठी डंडों से पीटकर हत्या का मामला, 24 घण्टे बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं, प्रेमिका के घरवाले हत्या मामले में आरोपी हैं, सभी आरोपी घर में ताला डालकर फरार हैं, पुलिस की सुस्ती से दहशत में मृतक प्रेमी का परिवार, मृतक के परिजनों ने शव रखकर सड़क पर लगाया जाम, गिरफ्तारी मांग लेकर शव रखकर सड़क पर जाम लगाया
➡जालौन – अज्ञात कारणों के चलते 2 युवकों ने खाया जहर, जहरीला पदार्थ के सेवन से दोनों युवकों की मौत, अस्पताल ले जाते समय दोनों की रास्ते में हुई मौत, कालपी कोतवाली क्षेत्र के नगर कालपी का मामला
➡देहरादून – उत्तराखंड में बिजली की डिमांड रिकॉर्ड स्तर पर, भीषण गर्मी में बिजली की डिमांड बना रही रिकॉर्ड, 60 मिलियन यूनिट के पार पहुंची बिजली की डिमांड, आज डिमांड 60.72 मिलियन यूनिट रहने की उम्मीद
➡देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पंजाब दौरा आज, सुबह 10 बजे अमृतसर पहुंचेंगे मुख्यमंत्री धामी, श्री हरमंदिर साहिब स्वर्ण मंदिर के करेंगे दर्शन, सुबह 11 बजे श्री दुर्गियाना मंदिर के करेंगे दर्शन, सुबह 11.30 बजे धामी अमृतसर में करेंगे प्रेसवार्ता
➡रुड़की – पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली, चारधाम यात्रा को लेकर पुलिस कर रही थी चेकिंग, चेकिंग के दौरान बदमाश ने की पुलिस पर फायरिंग, घायल बदमाश को अस्पताल में कराया भर्ती, रुड़की इलाके के पथरी थाना का मामला
➡देहरादून – उत्तराखंड में भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना, मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक ने जताई संभावना, निदेशक ने प्रदेश के मौसम में बदलाव की संभावना जताई, एक जून तक मौसम में बदलाव की संभावना है- संभावना, कुमाउं,गढ़वाल मंडल के अधिकांश जनपदों में बारिश की उम्मीद, बारिश होने से तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी , मौसम विभाग ने आज से बारिश की संभावना जताई है
➡देहरादून – चारधाम यात्रा और पर्यटन सीजन को देखते हुए एक्शन, खाद्य विभाग ने मिलावट खोरों पर कसा शिकंजा, यात्रा मार्ग पर मिलावट कर रहे कई प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी, विकासनगर के धर्मावाला से 5 क्विंटल दूषित पनीर किया नष्ट, खाद्य विभाग की टीम ने पांच क्विंटल दूषित पनीर नष्ट किया, अपर आयुक्त ने कहा मिलावटखोरों पर होगी कड़ी कार्रवाई.
दिल्ली – अरविंद केजरीवाल की सुप्रीम कोर्ट में अर्जी खारिज
➡2 जून को सरेंडर करेंगे CM केजरीवाल
➡केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से एक्सटेंशन मांगा था
➡जमानत 7 दिन बढ़ाने की अर्जी SC ने खारिज की
➡सुप्रीम कोर्ट ने याचिका स्वीकार करने से इनकार किया
*पूंजीगत व्यय बढ़ाकर अधो संरचना विकास और रोजगार पर जोर देगी सरकार*
भोपाल – मध्य प्रदेश सरकार अधोसंरचना विकास और रोजगार विकास पर जोर देने के लिए पूंजीगत व्यय को बढ़ाएगी। यह 2023-24 में बढ़ाकर 56 हजार 500 करोड़ रुपये किया गया था, जिसे अब 63 हजार करोड़ रुपये से अधिक ले जाने की तैयारी है।इसमें औद्योगिक विकास केंद्रों का विकास, सड़क, पुल-पुलिया, सीएम राइज स्कूल, सिंचाई परियोजना सहित अन्य निर्माण के कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। इससे रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव द्वारा बजट की तैयारियों को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में निर्देश देने के बाद विभाग कार्ययोजना बनाने में जुट गए हैं।
प्रदेश में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए सरकार अधोसंरचना विकास पर विशेष ध्यान दे रही है। इसके तहत रोड नेटवर्क का विकास किया जा रहा है। एक्सप्रेस वे बनाए जा रहे हैं ताकि औद्योगिक गतिविधि, पर्यटन, रोजगार-स्वरोजगार को बढ़ावा मिले। औद्योगिक विकास केंद्रों में अधोसंरचना का विकास किया जा रहा है तो नए क्षेत्र भी विकसित किए जा रहे हैं।कोरोना महामारी के समय केंद्र सरकार ने पूंजीगत कार्यों को बढ़ावा देने के लिए कई प्रविधान किए। ऋण लेने की सीमा में भी वृद्धि कुछ शर्तों के साथ दी गई थी। पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 में पूंजीगत व्यय में रिकार्ड 15 प्रतिशत की वृद्धि करके 56 हजार 256 करोड़ रुपये का प्रविधान किया गया।
सूत्रों का कहना है कि वर्ष 2024-25 में इसे बढ़ाकर 63 हजार करोड़ रुपये से अधिक किया जा सकता है। इसके लिए विभागों को प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा गया है ताकि उन्हें बजट में शामिल किया जा सके।
*ऐसे बढ़ा प्रदेश में पूंजीगत व्यय*
वर्ष — पूंजीगत व्यय
2019-20 — 30 हजार 228 करोड़ रुपये
2020-21 — 31 हजार 586 करोड़ रुपये
2021-22 — 40 हजार 415 करोड़ रुपये
2022-23 — 48 हजार 800 करोड़ रुपये
2023-24 — 56 हजार 256 करोड़ रुपये
पटना: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, “…वे(योगी आदित्यनाथ) तो अपने प्रदेश के नौजवानों को नौकरी तक नहीं दे पाए… पूरा देश ही राम भक्त है। सीएम योगी ये बताएं कि वे जिस काम के लिए सत्ता में आए थे उन्होंने वो किया या नहीं। तेजस्वी यादव ने तो उत्तर प्रदेश के लोगों को भी बिहार में नौकरी दी है। वे(सीएम योगी) उत्तर प्रदेश में तो रामराज ला नहीं पाए बल्कि उन्होंने बुलडोजर राज कायम कर दिया…”
➡लखनऊ- बालाघाट पावर हाउस में लाइनमैन की मौत मामला, संविदा कर्मचारियों ने इकट्ठा होकर जताया रोष, पोस्टमार्टम हाउस पर सैकड़ों कर्मियों ने जताया रोष, जेई और SDO पर लापरवाही का लगाया आरोप, बिना सुरक्षा उपकरण के काम कराने का आरोप, 11 हज़ार वोल्ट पर काम कर रहा था मृतक सिकंदर, नाराज संविदा कर्मचारियों ने मुआवजे की करी मांग, दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की करी मांग, परिवार के सदस्य को नौकरी देने की करी मांग, विद्युत विभाग के खिलाफ कर्मचारियों में नाराजगी, बालाघाट पावर हाउस पर कल रात सिकंदर की हुई मौत, बालाघाट पावर हाउस में लाइनमैन की मौत का मामला.
➡लखनऊ- मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने दिए निर्देश, मतदान केंद्रों पर व्हील चेयर, कुर्सियों की व्यवस्था के निर्देश, दिव्यांग, वृद्धजनों के सुविधा का रखें ख्याल- नवदीप रिणवा, पेयजल, शौचालय की व्यवस्था हो – नवदीप रिणवा, पर्याप्त मात्रा में ORS की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए.
➡बलिया- बलिया में गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा, राहुल जी को गर्मी बर्दाश्त नहीं होती- शाह, कांग्रेसी आपके लिए मेहनत नहीं कर सकते, यूपी से माफिया का सफाया हो चुका है-शाह, उत्तर प्रदेश में अब कानून का राज है- शाह, उत्तर प्रदेश में अब दंगे नहीं होते है- शाह, मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे-शाह, कांग्रेस की सरकार में अराजकता का माहौल था, भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ- शाह, देश से आतंकवाद खत्म हुआ-अमित शाह, पाकिस्तान पर सर्जिकल और एयर स्ट्राइक-शाह, पहले धमाके होते थे,कोई कुछ नहीं करता था, देश को आतंकवाद से मोदी जी ने मुक्त किया, हम एटम बम से डरने वाले नहीं है- शाह, पहले उत्तर प्रदेश में देसी कट्टे बनते थे- शाह, अब उत्तर प्रदेश में ब्रह्मोस मिसाइल बनती है, सपा के शासन ने समस्याओं का अंबार था-शाह, PoK हमारा है और हम इसे लेकर रहेंगे- शाह, सपा शासन में माफिया परेशान करते थे- शाह, यूपी में डिफेंस कॉरिडोर का निर्माण हो रहा है-शाह, अब कोई जमीन कब्जाने की हिम्मत नहीं करता, पीएम मोदी ने देश को सुरक्षित किया- शाह.
➡हरदोई – ग्रामीणों ने चोरी के शक में पकड़े दो किशोर , ग्रामीण ने दो किशोरों को दे दी तालिबानी सजा , ग्रामीणों ने दो किशोरों के सिर में बनाया चौराहा , किशोरों को चप्पल जूता की माला पहनाया , दोनों किशोर को माला पहनकर गांव में घुमाया , वीडियो सोशल मीडिया पर हो रही वायरल , बिलग्राम थाना क्षेत्र के बसहर गांव का मामला
➡झांसी- युवक ने नाबालिग लड़की के साथ की अश्लील हरकत , लड़की ने युवक की चप्पल से जमकर की पिटाई , युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,शहर कोतवाली क्षेत्र के नई बस्ती मोहल्ले का मामला
➡रायबरेली- मजदूर पर बम से जानलेवा हमले का मामला, हमले में मजदूर गंभीर रूप से हुआ घायल, परिजनों ने घायल को पहुंचाया सीएचसी, कोतवाली में तहरीर देकर लगाई न्याय की गुहार, 24 घण्टे के बाद भी नहीं दर्ज किया मुकदमा, पूरे शाहजाद मजरे अतरथरिया गांव की घटना.
➡कन्नौज- बिजली कटौती के विरोध में सपा का प्रदर्शन, कलेक्ट्रेट पहुंचे सपा नेताओं ने किया विरोध प्रदर्शन,पूर्व ब्लॉक प्रमुख की अगुवाई में किया गया विरोध , बिजली विभाग के खिलाफ जमकर की गई नारेबाजी, आक्रोशित सपाई बोले बिजली कटौती से सूख रही फसलें, डीएम को ज्ञापन सौंपकर बिजली कटौती बन्द करने की मांग
➡मेरठ- घर में युवक की सड़ी गली लाश मिलने से हड़कंप, बदबू आने पर पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचना, परिजनों से अलग अकेला किराए पर रहता था मृतक, अंदर से बंद दरवाजे को तोड़कर पुलिस हुई दाखिल, लाश के पास पड़ी मिली भारी मात्रा में शराब की बोतलें, टीपी नगर थाना क्षेत्र के वेदव्यास पुरी का मामला.
➡फतेहपुर – HT लाइन की चपेट में आने से 3 किशोर झुलसे, गांव के बाहर खेलते समय हुआ हादसा, HT लाइन नीचे होने के चलते लगा करंट, घायलों को CHC से जिला अस्पताल किया गया रेफर, राधानगर थाना क्षेत्र के करसुमा गांव का मामला.
➡रामपुर- सपा नेता आजम खान को कोर्ट से झटका, उनके करीबी बरकत अली खान को कोर्ट से झटका,. जमीन कब्जाने,घर में तोड़फोड़ को माना दोषी, डूंगरपुर की जमीन कब्जाने,तोड़फोड़ का था आरोप, सपा नेता आजम खान सीतापुर जेल में बंद हैं, बेटे के दो जन्म प्रमाणपत्र केस में जेल में हैं बंद, रामपुर MP-MLA कोर्ट ने मामले में दोषी माना.
➡कानपुर- हत्या के मामले में जेल काट रहे हिस्ट्रीशीटर के बेटे का आतंक, खुलेआम महिलाओं से की मारपीट,घटना सीसीटीवी में हुई कैद, 24 घंटे बीत जाने के बाद नहीं की पुलिस ने कोई कार्रवाई, अपराधियों खुलेआम कर रहे छेड़छाड़,मारपीट व पत्थरबाजी, हिस्ट्रीशीटर के बेटे ने साथियों के साथ घर में घुसकर की मारपीट, कोहना थाना क्षेत्र के पंपिग स्टेशन का मामला.
➡रायबरेली- ओवरलोडिंग के चलते ट्रांसफर में लगाये गए कूलर, ट्रांसफार्मर को ठंडा करने के लिए लगाए गए कूलर, ट्रांसफार्मर को ठंडा करने के लिए लगाए गए कूलर, गर्मी के कारण लगातार फुंक रहे हैं ट्रांसफार्मर, ट्रांसफार्मर फुंकने,आग लगने की हो रही घटनाएं, इंदिरा नगर पावर हाउस में लगाए गए कूलर.
➡रायबरेली- बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे अस्पताल के खिलाफ केस दर्ज, जांच के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज, FIR के बाद से अवैध रूप से चल रहे अस्पतालों में मचा हड़कंप, शिवगढ़ रोड स्थित जीवन हॉस्पिटल से जुड़ा है मामला.
➡मैनपुरी – चारागाह की जमीन पर ईंट-भट्टे का अवैध निर्माण, अवैध निर्माण पर एसडीएम ने की बड़ी कार्रवाई, एसडीएम तहसीलदार ने अवैध निर्माण कराया ध्वस्त, प्रशासन ने तीन बीघा जमीन को कराया कब्जा मुक्त, 7 मई को तेजगंज में हुए बवाल में दर्ज हुआ था मुकदमा, मुकदमे का मुख्य आरोपी है बनी सिंह यादव, किशनी तहसील के नंदुलिया में गिराया गया अवैध निर्माण.
➡बस्ती- गौसैसीपुर राम मिलन चौधरी की हत्या का मामला, मामले में जेल में निरुद्ध 7 लोगों पर लगा NSA,आधा दर्जन से अधिक लोगों को आई थी गंभीर चोटें, हरिशंकर, सूर्य प्रकाश, रामदास, अंगद पर लगा NSA,आरोपी उदयशंकर, रामनरेश और वीरेंद्र पर लगा NSA.
➡मथुरा – दबंगों ने घर पर किया जमकर पथराव, घटना में महिला सहित 2 लोग हुए घायल, भीषण गर्मी में पानी को लेकर हुआ विवाद, नल से पानी भरने को लेकर पहले कहासुनी, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज की रिपोर्ट, पथराव करने वाले दबंगों की तलाश में जुटी पुलिस, थाना गोविन्द नगर इलाके के नई बस्ती का वीडियो.
➡बदायूं- तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल , पुलिस ने घायल को सीएचसी सहसवान में कराया भर्ती, हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल किया गया रेफर, सहसवान कोतवाली के बदायूं-मेरठ हाईवे का मामला.
*1* मोदी बोले- TMC के गुंडे मठों पर हमला कर रहे, इस्कॉन को गाली दे रहे, ऐसी पार्टी बंगाल की संस्कृति की रक्षा नहीं कर सकती
*2* ‘6 महीने में आएगा बड़ा सियासी भूचाल…’, बंगाल में बोले PM मोदी- वंशवादी राजनीति वाले कई दल हो जाएंगे खत्म
*3* 4 जून के बाद अगले 6 महीनों में एक बड़ा राजनीतिक भुचाल आएगा, वंशवादी राजनीति के भरोसे चलने वाले कई राजनीतिक दल खूद ही खत्म हो जाएंगे, उनके अपने ही कार्यकर्ता थक चुके हैं,वे खुद जानते हैं कि देश किस दिशा में बढ़ रहा है,और उनकी पार्टियों की क्या स्थिति है, हालांकि उन्होंने खुलकर यह नहीं कहा कि वह किस राजनीतिक भूचाल की बात कर रहे हैं
*4* विवेकानंद रॉक मेमोरियल में 45 घंटे बिताएंगे PM मोदी, 2 हजार पुलिसकर्मी से लेकर सुरक्षा एजेंसी रखेगी कड़ी निगरानी
*5* बिहार की राजनीति में ठकाठक, फटाफट, खटाखट की गूंज; राहुल-मोदी और तेजस्वी ने छेड़ा नया राग
*6* पंजाब में अग्निवीर के घर पहुंचे राहुल गांधी, लुधियाना रैली में कहा, मोदी सरकार ने 2 तरह के शहीद बनाएं,इस स्कीम को फाड़कर फेंकेंगे
*7* राहुल गांधी की पंजाब रैली: बोले- किसानों का कर्ज माफ करेंगे, MSP की कानूनी गारंटी देंगे; अग्निवीर स्कीम को फाड़कर कूड़ेदान में फेंक देंगे
*8* प्रियंका गांधी बोलीं-PM धर्म की बात करके वोट मांगते, कहा- जिन पर छापे मारे, उनसे चंदा लिया, आपदा में हिमाचल नहीं आए मोदी
*9* पीएम मोदी ने टेलीफोन कर रूस-यू्क्रेन की जंग रुकवाई, सासाराम में राजनाथ बोले- बत्ती भभकने लगे तो समझो कि लालटेन बुझने वाली है
*10* कर्नाटक सेक्स स्कैंडल- प्रज्वल 31 मई को भारत लौटेगा, जर्मनी से बेंगलुरु की फ्लाइट बुक की, लैंड करते ही SIT गिरफ्तार कर सकती है
*11* केजरीवाल की अंतरिम जमानत बढ़ाने की याचिका नामंजूर, सुप्रीम कोर्ट से 7 दिन की मोहलत मांगी थी, अब 2 जून को जेल जाना होगा
*12* मध्यप्रदेश -अपने ही परिवार के 8 लोगों की हत्या कर युवक ने फांसी लगाई, छिंदवाड़ा में कुल्हाड़ी से काटा, कांग्रेस बोली- बेरोजगारी से तनाव था; सीएम ने दिए जांच के आदेश
*13* UP: गोंडा में भाजपा सांसद बृजभूषण के बेटे करण के काफिले ने तीन को रौंदा, दो की मौत, महिला गंभीर
*14* दिल्ली में मजदूरों को दोपहर 12 से 3 बजे तक मिलेगी काम से छुट्टी, नहीं कटेगा वेतन; भीषण गर्मी के बीच LG ने दिया आदेश
*15* बिहार में गर्मी से 80 स्टूडेंट्स बेहोश हुए, दिल्ली में पाइप से कार धोने पर ₹2000 जुर्माना लगेगा; मानसून 24 घंटे में केरल से टकराएगा
*16* उत्तर भारत में 50 डिग्री का टॉर्चर, असम-मिजोरम में बाढ़ से लोग बेहाल, बदलता मौसम बना खतरे की घंटी?
*17* चुनावी गहमागहमी के बीच बाजार में बिकवाली; सेंसेक्स 668 अंक टूटा, निफ्टी 22700 के करीब,लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले लाल रंग में बाजार, Wait-and-Watch मोड में हैं निवेशक
52 डिग्री तक पारा पहुंचने के बाद दिल्ली-एनसीआर का बदला मौसम, कहीं छाए काले बादल तो कहीं हो रही बारिश*
_दिल्ली-एनीआर में आज दोपहर 2.30 बजे जहां पारा 52 डिग्री के पार जा पहुंचा वहीं शाम होते-होते मौसम का मिजाज ही बदल गया। पश्चिमी और दक्षिणी दिल्ली के कई इलाकों में जहां शाम 4 बजे के बाद से हल्की बारिश शुरू हो गई है।_