हाथरस -ग्राम नगला डांढा हसायन हाथरस मैं चल रही श्रीमद्भागवत कथा मैं सहभागिता करती हुई श्रीमती राजकुमारी गोला प्रतिनिधि तथा साथ मैं डॉक्टर देवकी नंदन गोला अध्यक्ष प्रजापति समाज महासभा जनपद हाथरस अशोक गोला महामंत्री,मनोज कुमार गोला कोषाध्यक्ष,डॉक्टर आर सी गोला,मास्टर हीरालाल वर्मा संस्थापक प्रजापति समाज महासभा,प्रदीपकुमार प्रजापति जिलासंगठन मंत्री,प्रेमकुमार गोला अंडोली , छोटूगोला अंडोली,रूपरामगोलाप्रधान,नवीपुर,मोतीराम गोला एडवोकेट,प्रदीपकुमार गोला ऐडवोकेट,शिवकुमार गोला नानकचंद्र गोला राशन डीलर , इन सभी अतिथियों का श्रीमद भागवत कमेटी व यज्ञपति मास्टर पन्नालाल गोला व समस्त ग्रामवासियों द्वारा फूलमाला पहनाकर भव्य जोसीला स्वागत किया गया तथा श्रीमद भागवत कथा वाचक ब्यास रूबी राधा किशोरी जी से श्रीमती राजकुमारी गोला प्रतिनिधि,पत्नी डॉ, देवकीनंदन गोला अध्यक्ष प्रजापति समाज हाथरस ने आशीर्वाद लिया ।
जनपद हाथरस के विकास खण्ड हसायन क्षेत्रान्तर्गत गांव डाँडा मे चल रही भागवत कथा मे सहभागिता करती हुई राजकुमारी गोला व डा०-देवकी नन्दन गोला इस पोस्ट को पूरी पढने के लिए नीचेदीगई लिक पर क्लिक करें-डा०-दिनेश कुमार शर्मा एडीटर एम.बी.न्यूज-24***
