आज से पशुपालन विभाग मे प्रशिक्षण प्राप्त कर आये अट्ठाइस पैरावेट क्षेत्रों मे पशुपालकों को विभाग के माध्यम से विभिन्न सेवायें पशुचिकित्सा अधिकारी के मार्गदर्शन मे पशुपालकों को उपलब्ध करायेगे उपरोक्त खवर को पूरी पढने के लिए नीचेदीगई लिक पर क्लिक करें-दिनेश कुमार शर्मा एडीटर एम.बी.न्यूज-24***

हाथरस-पशुपालन विभाग मे विकास कार्य को गतिशील करने हेतु जनपद मे 28पैरावेटो को प्रशिक्षित कर क्षेत्र मे अव पशुपालकों को उनके द्वारा समुचित सुविधाएं प्रदान की जायेगी-
*****************
आज दिनांक-22-5-2024 को पूर्व निर्धारित समयानुसार दोपहर एक बजे से विकास भवन के सभागार हाल मे मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र व डा०-प्रमोद कुमार मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी केद्वारा कीगई तथा सँचालन मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा किया गया जिसमें मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा नये प्रशिक्षित पैरावेटो को पशुओ मे कृत्रिमगर्भादान के द्वारा नस्ल सुधार ,पशुओं मे टैगिंग, कृत्रिमगर्भादान कार्य, बधियाकरण, टीकाकरण, तथा साहीवाल व गिरि नस्ल के बर्गीकृत सीमेन(sex semen) को प्राथमिकता दी जाये तथा साथ ही पशुगणना कार्य, को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाये तथा मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा उपस्थति पशुधनप्रसार अधिकारियों को पशुओँ की अधिक मात्रा मे के.सी.सी.कराने व पशुपालकों के साथ बैठक आयोजित कर पशुओ को विभिन्न वीमारियों से बचाव हेतु टीकाकारण व क्षेत्र मे प्रचार प्रसार कर गांवो मे निराश्रित गौवँश की उचित देखभाल तथा उनके उपचार मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाये तथा विभाग के द्वारा पशुओ केसमुचित इलाज हेतु शुरू की गई 1962 एम्बुलेंस सेवा का क्षेत्र मे प्रचार प्रसार करे तथा नये प्रशिक्षित पैरावेटो का सहयोग करे तथा उनके द्वारा सम्पादित किये जारहे कार्यों मे अपना सहयोग प्रदान करे ।तत्पश्चात मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा नये पैरावेटो को ए.आई.से सम्वन्धित किट व आवश्यक उपकरण तथा प्रमाण पत्र देकर क्षेत्र मे कार्य करने हेतु उत्साह वर्धन किया तथा साथ ही पशुधन एप पर सम्पादित किए गये कार्य को समय से अपलोड करने हेतु निर्देश दिए ।
https://chat.whatsapp.com/BE3wUv2YB63DeY1hixFx55
उपरोक्त कार्य क्रम मे मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र,मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डा०-प्रमोद कुमार तथा डा०-सुधीर कुमार डवास,व डा०-धर्मशिला कुशवाहा डिप्टी सी.वी.ओ तथा डा०प्रिया गुप्ता, विकास यादव, तथा कैलाश चन्द्र पशुचिकित्सा अधिकारी तथा पशुधनप्रसार अधिकारीयो मे उदयसिंह राना.बेदप्रकाशत्यागी,अनिल कुमार शर्मा, हरिवँश बशिष्ठ, नरेन्द्र चौहान. कु०-ज्योति चौधरी, व भागीरथ के साथ-साथ पैरावैटनरी वर्कर सँघ के जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा व वरिष्ठ पैरावेट साहूकार सिंह तथा अट्ठाइस नये प्रशिक्षित पैरावेट मुख्य रूप से उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *