आज की कुछ खास खवरे देखने के लिए नीचेदीगई लिक पर क्लिक करें-

आज की कुछ खास खवरे-
**********************
➡️लखनऊ -गोमती में नहाने गए नाबालिग की डूबने से मौत , फैजुल्लागंज निवासी गौतम दोस्तों के साथ गया था, साथ नहाने आए दोस्त छोड़ कर भाग खड़े हुए, स्थानीय लोगों ने गौघाट चौकी प्रभारी को दी सूचना , लखनऊ के थाना ठाकुरगंज क्षेत्र का मामला.

➡️वाराणसी-नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम का आयोजन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम में पहुंचे, पीएम मोदी ने लोगों का अभिवादन किया, सीएम योगी आदित्यनाथ भी साथ मौजूद, 25 हजार महिलाओं से संवाद करेंगे PM मोदी.

➡️वाराणसी- नारी शक्ति संवाद कार्यक्रम में सीएम योगी, सरकार के एजेंडे में आधी आबादी-सीएम योगी, आधी आबादी को सम्मान मिला है- सीएम, 10 साल में बदलते भारत को देखा है-सीएम, आज देश की सीमाएं सुरक्षित है-सीएम योगी, बिना भेदभाव के देश का विकास हो रहा-सीएम, पहले बहन-बेटियां असुरक्षित थी- सीएम योगी, तीन तलाक के नाम पर प्रताड़ना होती थी-CM, 10 साल में काशी का कायाकल्प हो गया-सीएम

वाराणसी- नारी शक्ति संवाद कार्यक्रम में पीएम मोदी, मां गंगा ने पहले मुझे काशी बुलाया था-पीएम, अब मां गंगा ने मुझे गोद ले लिया है-पीएम,. माता अन्नपूर्णा ही व्यवस्था चलाती हैं-पीएम, ‘मैं बनारस को लेकर हमेशा निश्चिंत रहता हूं’, मातृ शक्ति की मौजूदगी से अभिभूत हूं- सीएम, इस गर्मी में अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखिए-PM, इंडिया गठबंधन की मानसिकता महिला विरोधी-PM, देश के विकास में महिलाओं का अहम योगदान-PM

➡️प्रयागराज-प्रयागराज के परेड ग्राउंड में पीएम मोदी की रैली, आज भारत की पहचान बदल गई है-पीएम मोदी, 24 का चुनाव भारत का भविष्य तय करेगा-पीएम, देश की पहचान अब इंफ्रास्ट्रक्चर से होती है-PM, शहजादे भारत को बदनाम करते है-पीएम मोदी, सपा, कांग्रेस ने आस्था से खिलवाड़ किया- पीएम, विपक्ष के नेताओं को वोटबैंक की चिंता है-पीएम, ‘ये कश्मीर में आर्टिकल 370 फिर लाना चाहते है’, दुनिया में भारत की आवाज बुलंद हुई है- पीएम, ‘इंडिया गठबंधन वाले विकास नहीं कर सकते है’, शहजादों को सिर्फ अपना परिवार दिखता है-PM, कुंभ से ज्यादा सपा को वोटबैंक की चिंता थी-PM, ये CAA कानून को रद्द करना चाहते है- पीएम, सपा-कांग्रेस का चरित्र विकास विरोधी- पीएम, प्रयागराज की जनता में उत्साह का माहौल-पीएम, किसानों को अब बिजली की दिक्कत नहीं होती-CM, योगी जी हर जिले को बराबर बिजली दे रहे-पीएम, पहले जो कल्पना थी, आज साकार है- पीएम, परिवार वाली पार्टी से समय उद्योग चौपट था-PM, पहले व्यापारियों से वसूली की जाती थी- पीएम, प्रयागराज में दिनदहाड़े बम चलते थे- पीएम, पहले माफिया जमीन कब्जाते थे-पीएम मोदी, ये संविधान को लेकर अफवाह फैला रहे है-पीएम, इंडिया गठबंधन सिर्फ झूठ फैला रहा है- पीएम, ‘पहले अपराधी,माफिया का प्रदेश में बोलबाला था’.

कानपुर – सचेंडी पुलिस ने हत्याकांड का किया खुलासा, बीते दिनों टोयटा शोरूम के पास मिला था शव, अजय कमल नाम से मृतक की हुई थी पहचान, साले ने चहेरे भाई के साथ मिलकर की थी हत्या, हत्याकांड मास्टमाइंड समेत 5 अभियुक्त गिरफ्तार, कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र का मामला.

➡️बागपत -मकान में रखे पटाखों में आग लगने से विस्फोट, विस्फोट होने से मलबे में तब्दील हुआ पूरा मकान, मौजूद लोगों ने पानी डालकर मलबे की बुझाई आग, बागपत के शहर कोतवाली क्षेत्र में मितली की घटना.

➡️बरेली-व्यापारी पिता-पुत्र पर दबंगों ने किया हमला, दबंगों ने दोनों की आंख में झोंका मिर्च पाउडर, दबंगों ने व्यापारी पिता-पुत्र की जमकर पिटाई की, व्यापारी ने आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई, अलीगंज थाना क्षेत्र ले त्रिकुनिया की घटना.

➡️गाजियाबाद-15 मई को नाले में मिले युवक के शव का मामला, कार तोड़ने,दोस्त के भाई से मारपीट को लेकर हत्या, 15 मई को नाले में लावारिस हालत में मिला था शव, कार तोड़ने के चलते बदल लेने की नीयत से की हत्या, मृतक के परिजनों ने 4 लोगों के खिलाफ दर्ज कराई थी FIR, पुलिस ने मामले में 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, गाजियाबाद की मोदीनगर पुलिस ने किया खुलासा.

➡️नोएडा-भीषण गर्मी में हो रही भीषण बिजली कटौती, लोग बिजली विभाग के लिए कर रहे प्रदर्शन, बिजली ऑफिस से मुख्य अभियंता भी गायब, सेक्टरों और सोसायटियों में भीषण बिजली कटौती, नो कट ज़ोन नोएडा में बिजली कटौती से परेशानी, सेक्टर 16 मुख्य अभियंता दफ़्तर में पसरा सन्नाटा.

➡️संतकबीरनगर-संतकबीरनगर में मामूली विवाद में गोली चली, झाड़ू लगाते समय उड़ी धूल से नाराज़ हुए दबंग, दबंगों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, दो व्यक्ति जख्मी, अवैध पिस्टलों से फायरिंग में दो लोग गंभीर घायल, 4 आरोपियों में से 2 को पुलिस ने हिरासत में लिया, संतकबीरनगर के महुली थाना क्षेत्र का मामला.

➡️बुलंदशहर-फर्जी लूट की सूचना का पुलिस ने किया खुलासा, फर्जी सूचना देने वाला युवक पुलिस हिरासत में, लूट की सूचना देने वाला सट्टे में हारा था रुपये, पिता से बचने के लिए बनाई फर्जी लूट की योजना, 5 लाख 50 हजार की फर्जी लूट की दी थी सूचना, बुलंदशहर के थाना खुर्जा देहात की घटना.

➡️कन्नौज -कन्नौज में तीन तलाक का मामला आया सामने, महिला ने पति पर लगाया फोन पर तलाक देने का आरोप, महिला ने ससुरालिजनों पर मारपीट करने का लगाया आरोप, पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर, पुलिस जांच में जुटी, ठठिया थाना क्षेत्र के रूरा गांव का मामला.

➡️बलिया -कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर का बड़ा बयान, पूरे प्रदेश में मोदी के नाम की गर्मी है- राजभर, योगी, ओमप्रकाश के नाम की भी गर्मी है- राजभर, अखिलेश, राहुल बच्चा हैं हम उनके चच्चा हैं- राजभर.

➡️बहराइच -दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, FIR दर्ज, पिता की तहरीर पर खैरीघाट थाने में FIR दर्ज, घर में फांसी के फंदे से लटकता मिला शव, पुलिस आरोपी पति से कर रही पूछताछ, खैरीघाट इलाके के देवदत्तपुर का मामला.

➡️एटा -अलग-अलग जगह पिकअप और डीसीएम पलटी, सकीट क्षेत्र के गांव नगला काजी में पलटी पिकअप, 4 लोग बताए जा रहे घायल,सभी घायल PHC में भर्ती,  सकीट थाना क्षेत्र के कस्बे में डीसीएम पलटी.

➡️मुज़फ्फरनगर -पुलिस ने किया बाइक चोर गिरोह का खुलासा , 7 बाइक चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बाइक चोरों के पास से 6 बाइक हुई बरामद, भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र से चोरी करते थे बाइक , थाना नगर कोतवाली पुलिस ने किया खुलासा.

➡️जालौन-संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का मिला शव, पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, मचा हड़कंप, पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, रेंडर थाना क्षेत्र के धन्जा व कुदारी के पास का मामला.

➡️कन्नौज -पति ने बेटियां होने पर पत्नी को घर से निकाला, पिटाई कर दूसरी शादी की धमकी देकर निकाला, बहन के बुलाने पर पहुंचे भाइयों से भी की अभद्रता, पुलिस पर सुनवाई न करने का लगाया आरोप, गुरसहायगंज क्षेत्र के रामकिशन नगर का मामला.

➡️उन्नाव-ट्रांसफार्मर सही करते समय झुलसा लाइन मैन, करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलसा लाइन मैन, घटना के बाद से जेई, जिम्मेदार अधिकारी हुए लापता, कासिम नगर स्थित हीरा गॉर्डन के पास का मामला.

➡️मुज़फ्फरनगर -पुलिस ने किया मासूम की हत्या का खुलासा, तांत्रिक क्रिया के दौरान की मासूम की हत्या , गला दबाकर मासूम की हत्या की गई थी, मासूम की चाची ने गला दबाकर हत्या की, हत्या कर मौक़े से फरार हो गई थी चाची, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार, थाना खतौली पुलिस ने किया खुलासा.
एटा-
BDO पर हमला करने वाले दबंग प्रधान पर कार्रवाई
प्रशासन ने आरोपी प्रधान के घर पर चलाया बुलडोजर
जीएस की जमीन पर बना था ग्राम प्रधान का घर
प्रशासन ने जांच कर पुलिस फोर्स के साथ की कार्रवाई
आरोपी ग्राम प्रधान घर छोड़कर चल रहा है फरार
कल सुबह BDO मोहम्मद जाकिर के ऊपर हुआ था हमला
प्रधान रोहित यादव, सुरेंद्र यादव ने किया था हमला
थाना अवागढ़ क्षेत्र के ग्राम अवागढ़ देहात का मामला
आगरा
जूता व्यापारियों के यहां इनकम टैक्स की रेड खत्म
80 घंटे चली जूता व्यापारियों के यहां आईटी छापेमारी
बीके शूज कम्पनी, मंशु फुटवियर के ठिकानों पर छापा
हरमिलाप शूज कम्पनी के यहां हुई थी छापेमारी
जूता व्यापारियों के 14 ठिकानों पर चल रही थी छापेमारी
57 करोड़ कैश आयकर विभाग की टीम ने किया बरामद
53 करोड़ रुपए हरमिलाप शूज कम्पनी के घर से बरामद
4 करोड़ बीके शूज और मंशु फुटवियर के यहां से बरामद
तीनों जूता व्यापारियों के यहां से एक करोड़ की ज्वैलरी मिली
30 करोड़ की जूता व्यापार की पर्चियां भी की बरामद
जमीनों में भी तीनो व्यापारियों ने किया था करोड़ों इन्वेस्ट

➡लखनऊ- 5वें चरण की वोटिंग का आधिकारिक आंकड़ा जारी, यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर 58.02% मतदान, बाराबंकी में सबसे ज्यादा 67.20 प्रतिशत मतदान, झांसी में 63.86%, मोहनलालगंज में 62.86 प्रतिशत, हमीरपुर में 60.60%, बांदा में 59.70% मतदान हुआ, फैजाबाद में 59.14%, रायबरेली में 58.12% मतदान, फतेहपुर में 57.09%, जालौन में 56.18% मतदान, कौशांबी में 52.80%, कैसरगंज में 55.68% मतदान, गोंडा में 51.62%,लखनऊ में 52.28%,अमेठी में 54.34.

➡लखनऊ- लखनऊ चिड़ियाघर प्रशासन ने किये बचाव कार्य, भीषण गर्मी से जानवरों को बचाने के लिए अलर्ट, जानवरों को गर्मी से बचाने के लिए हुए बचाव कार्य, जानवरों के स्थान के आसपास पानी का छिड़काव, पिंजरों के आसपास हवा के लिए लगाए गए कूलर, जानवरों के पीने के पानी,हवा के किए बेहतर प्रबंध.

➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का कल का कार्यक्रम, सुबह 9.50 बजे जौनपुर लोकसभा में जनसभा, बस्ती,डुमरियागंज,संतकबीरनगर में करेंगे जनसभा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जनसभा में शामिल रहेंगे, भदोही,मछलीशहर में पीएम-सीएम की संयुक्त रैली, सुल्तानपुर में 3.05 बजे सीएम योगी की जनसभा, 4.35 बजे डुमरियागंज में सीएम योगी की जनसभा, 7 बजे श्रावस्ती में सीएम योगी करेंगे जनसभा.

➡लखनऊ-प्रधानमंत्री मोदी का श्रावस्ती, बस्ती दौरा कल, सुबह 10.45 बजे राजकीय पॉलीटेक्निक बस्ती में जनसभा, संतकबीरनगर,डुमरियागंज लोकसभा में करेंगे जनसभा, 12.40 बजे कटरा बाजार श्रावस्ती में होगी जनसभा.

➡आगरा -जूता व्यापारियों के यहां इनकम टैक्स की रेड खत्म, 80 घंटे चली जूता व्यापारियों के यहां आईटी छापेमारी, बीके शूज कम्पनी, मंशु फुटवियर के ठिकानों पर छापा, हरमिलाप शूज कम्पनी के यहां हुई थी छापेमारी, जूता व्यापारियों के 14 ठिकानों पर चल रही थी छापेमारी, 57 करोड़ कैश आयकर विभाग की टीम ने किया बरामद, 53 करोड़ रुपए हरमिलाप शूज कम्पनी के घर से बरामद, 4 करोड़ बीके शूज और मंशु फुटवियर के यहां से बरामद, तीनों जूता व्यापारियों के यहां से एक करोड़ की ज्वैलरी मिली, 30 करोड़ की जूता व्यापार की पर्चियां भी की बरामद, जमीनों में भी तीनो व्यापारियों ने किया था करोड़ों इन्वेस्ट.

➡प्रतापगढ़- दो पक्षों में खंबा लगाने को लेकर हुआ विवाद, एक पक्ष ने घर में घुसकर मारने का लगाया आरोप, तोड़फोड़, जातिसूचक शब्दों का प्रयोग,गाली गलौच की, सूचना पर डायल 112 पुलिस पहुंची, लोगों को पकड़ा, मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद, वीडियो वायरल, पुलिस को दोनो पक्षों से मिली शिकायत, जांच में जुटी, मानिकपुर थाना के भोला का पुरवा गांव का मामला.

➡अलीगढ़- प्रधान और बीडीसी के परिवार आपस में भिड़े, दीवार लगाने को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने, दोनों पक्षों के बीच जमकर चले लाठी डंडे, मारपीट में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल, प्रधान पक्ष के 5 लोग हुए गंभीर रूप से घायल, थाना हरदुआगंज इलाके के हरदुआ की घटना.

➡मुरादाबाद- नाबालिग द्वारा वोट डालने की कोशिश का मामला, रिटर्निग ऑफिसर प्रीति सिंह ने जांच की पूरी, पिता द्वारा फ़र्ज़ी आधार बनवाने की बात आई सामने, BLO ने मतदाता सूची में गलत तरीके से नाम दर्ज कराया, लड़की के पिता और बीएलओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज़.

➡एटा- एटा में ग्रामीणों ने बिजली घर का किया घेराव, गांव में बिजली न आने से ग्रामीणों में आक्रोश, विद्युत कर्मियों द्वारा की गई अभद्रता- ग्रामीण, शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं , बिजली न आने से किसानों की सूख रही फसलें, अलीगंज के बिजली घर का ग्रामीणों ने किया घेराव.

➡देवरिया – SI वीरेंद्र कुशवाहा की पिटाई से युवक की मौत, परिजनों ने दारोगा पर लगाया गंभीर आरोप, मामूली विवाद में SI ने युवक को जमकर पीटा, मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हुई मौत, देवरिया के सतराव चौकी इंचार्ज है वीरेंद्र कुशवाहा, बरहज थाना क्षेत्र के सतराव चौराहे का मामला.

➡कन्नौज- संदिग्ध परिस्थितियों में नवजात बच्ची की मौत, प्रसव के 2 घंटे बाद बच्ची की संदिग्ध मौत हुई, परिजनों ने पोस्टमार्टम के लिए पुलिस को दी तहरीर, मौत का सही कारण जानने के लिए पुलिस को तहरीर, 13 मई को गर्भवती महिला के साथ हुई थी मारपीट, परिजनों ने तीन आरोपियों पर दर्ज कराई थी रिपोर्ट, बच्ची की मौत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी, तिर्वा कोतवाली के बरके गांव राजा गांव का मामला.

➡उन्नाव- धूं-धूंकर कर जला बिजली का ट्रांसफार्मर, 500 घरों की बिजली आपूर्ति हुई बाधित, दुकानदारों ने बिजली विभाग को दी सूचना, सूचना के बाद बिजली विभाग ने आपूर्ति काटी, ओवरलोड के कारण ट्रांसफार्मर में आग लगने की आशंका, कोतवाली गंगाघाट के सरस्वती टाकीज का मामला.

➡एटा-BDO पर हमला करने वाले दबंग प्रधान पर कार्रवाई, प्रशासन ने आरोपी प्रधान के घर पर चलाया बुलडोजर, जीएस की जमीन पर बना था ग्राम प्रधान का घर, प्रशासन ने जांच कर पुलिस फोर्स के साथ की कार्रवाई, आरोपी ग्राम प्रधान घर छोड़कर चल रहा है फरार, कल सुबह BDO मोहम्मद जाकिर के ऊपर हुआ था हमला, प्रधान रोहित यादव, सुरेंद्र यादव ने किया था हमला, थाना अवागढ़ क्षेत्र के ग्राम अवागढ़ देहात का मामला.

➡मेरठ- बैंक के लॉकर में रखी लाखों की ज्वैलरी,कैश चोरी, 15 से 20 लाख के जेवरात और सामान हुआ चोरी, लॉकर ऑपरेट करने पहुंचे पीड़ित के उड़े होश, बेटी के साथ लॉकर ऑपरेट करने पहुंचा था पिता, बैंक कमर्चारियों ने अपनी ज़िम्मेदारी से झाड़ा पल्ला, बैंक पहुंची पुलिस ने लॉकर रूम का किया मुआयना, पल्लवपुरम की पल्हेड़ा स्थित SBI ब्रांच का मामला.

➡कानपुर- हार्डवेयर शॉप में युवक का आग लगाने का मामला, आरोपी युवक को पब्लिक ने पकड़कर की पिटाई, पिटाई के बाद युवक को पुलिस के सुपुर्द किया, शॉप में आग लगाते सीसीटीवी में कैद हुआ था युवक, बर्रा थाना क्षेत्र के वीआईपी चौराहे का मामला.

➡प्रतापगढ़- कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी पहुंचे प्रतापगढ़, सपा प्रत्याशी एसपी सिंह के समर्थन में की अपील, हम प्रभु राम के पुजारी है,बीजेपी व्यापारी है-प्रमोद, 5 चरणों के चुनाव में इंडिया गठबंधन की आंधी है, अमेठी में स्मृति की अब स्मृति ही रहेगी- प्रमोद.

➡वाराणसी- संकट मोचन मंदिर में पीएम मोदी ने किए दर्शन, काशी में संकट मोचन मंदिर में किया दर्शन पूजन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी साथ मौजूद रहे, पीएम मोदी,सीएम योगी काशी में करेंगे रात्रि विश्राम.

➡कासगंज- बम्बा में नहाने के दौरान हुआ बड़ा हादसा, नहाते समय एक महिला समेत 5 लोग डूबे, 3 लोगों की मौके पर मौत,2 को बचाया गया, सदर कोतवाली के रेखपुर गांव का मामला.

➡कानपुर- कानपुर में भीषण सड़क हादसे में 3 की मौत, सड़क पार कर रही महिलाओं को कार ने रौंदा, 3 महिलाओं की मौत, 2 महिलाएं गंभीर घायल, घायल महिलाओं को अस्पताल में कराया भर्ती, कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र की घटना.

➡कानपुर – मेडिकल कॉलेज में रहने वाली युवती से छेड़छाड़, राहगीरों ने युवक को पकड़कर पुलिस को सौंपा, पुलिस ने मारपीट, छेड़छाड़ में रिपोर्ट दर्ज की, कानपुर के स्वरूप नगर थाना क्षेत्र का मामला.

➡मैनपुरी – कोसमा फीडर के भगवतीपुर में 20 दिन से ट्रांसफार्मर खराब, ग्रामीणों की शिकायत पर भी एसडीओ नहीं दे रहे ध्यान, बिजली आपूर्ति न होने से किसानों की सूख रही फसलें, ट्रांसफार्मर बदलने के नाम पर मांग रहा रुपए- ग्रामीण

➡कन्नौज – रुपयों के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में मारपीट, मारपीट के दौरान दोनों पक्षों में चले लाठी-डंडे, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, तिर्वा क्षेत्र के धुंधपुर्वा का बताया जा रहा वीडियो.

➡फतेहपुर – ट्रैक्टर की हाइड्रोलिक, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई, हादसे में एक की मौत, दो लोग गंभीर रूप से घायल, खेत में गोबर की खाद डालने गए लोगों के साथ हादसा, मलवां थाना क्षेत्र के सराय शहजादा गांव की घटना.

➡कानपुर- प्रेमी के साथ भागी 2 बहनें सकुशल बरामद, पुलिस ने 2 युवकों को भी किया गिरफतार, बरामदगी के लिए लगाई गई थी पांच टीमें, पुलिस ने दोनों बहनों से झांसी से बरामद किया, कल्याणपुर थाना क्षेत्र के भागी थी दोनों बहनें.

➡सीतापुर – राह चलते पिकअप चालक से तीस हजार की लूट, कैश और मोबाइल छीनकर कार सवार बदमाश फरार, पुलिस ने CCTV की मदद से बदमाशों की तलाश शुरू की, महमूदाबाद कोतवाली के बिसवां रोड तिराहे की घटना.

➡दिल्ली- भारत समाचार पर जगत प्रकाश नड्डा EXCLUSIVE, बीजेपी के पक्ष में एकतरफा माहौल है-जेपी नड्डा, ‘जनता मोदी जी प्रधानमंत्री बनाने के लिए आतुर है’, दिल्ली में बीजेपी को एकतरफा समर्थन-जेपी नड्डा, दिल्ली में केजरीवाल बेनकाब हो चुके है-जेपी नड्डा, उनका दोहरा चरित्र जनता के सामने आ चुका है’

25 मई को यूपी में 6 वें चरण का मतदान

उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर होगी वोटिंग!!

6 वें चरण में सुल्तानपुर,प्रतापगढ़ में होगी वोटिंग!!

फूलपुर,इलाहाबाद,अंबेडकरनगर में होगी वोटिंग!!

श्रावस्ती,डुमरियागंज,बस्ती में 6 वें चरण में होगी वोटिंग!!

संतकबीरनगर,लालगंज,आजमगढ़ में होगी वोटिंग!!

जौनपुर,मछलीशहर,भदोही में भी 6 वें चरण में होगी वोटिंग!!

6 वें चरण के चुनाव में कई सियासी दिग्गज मैदान में!!

सुल्तानपुर सीट से मेनका गांधी बीजेपी प्रत्याशी हैं!!

आजमगढ़ सीट से धर्मेंद्र यादव सपा से ठोक रहे ताल!!

आजमगढ़ से भोजपुरी स्टार दिनेश लाल BJP प्रत्याशी!!

BSP से BJP में आए रितेश पांडेय अंबेडकरनगर से BJP उम्मीदवार!!

अंबेडकरनगर से सपा ने लालजी वर्मा को बनाया है प्रत्याशी!!

संतकबीरनगर में संजय निषाद के बेटे की साख दांव पर!!

प्रवीण निषाद को संतकबीरनगर में BJP ने प्रत्याशी बनाया!!

प्रतापगढ़ में इस बार राजा भैया ने नहीं उतारा प्रत्याशी!!

प्रतापगढ़ में बीजेपी और सपा के बीच सीधा मुकाबला!!

जौनपुर में धनंजय सिंह के चुनाव न लड़ने से चुनाव दिलचस्प!!

BJP के कृपाशंकर से सपा के बाबू सिंह कुशवाहा की टक्कर!!

डुमरियागंज सीट से जगदंबिका पाल बीजेपी उम्मीदवार!!

डुमरियागंज से ही सपा से कुशल तिवारी लड़ रहे चुनाव!!

बस्ती में BJP से हरीश द्विवेदी चुनावी मैदान में!!

बस्ती लोकसभा सीट से राम प्रसाद चौधरी सपा उम्मीदवार!!
आरएसएस सरसंघचालक मोहन भागवत कांग्रेस का महान योगदान याद कर रहे हैं। लगता है इनको भी अंदाजा हो गया है कि दुर्दिन जाने वाले हैं।

हालांकि, छठे सरसंघचालक भागवत और पीएम मोदी के बीच दरार नई नहीं है। 2013 में मोदी ने मोहन भागवत के नागपुर में मिलने के आदेश को अस्वीकार कर दिया था और भागवत को अहमदाबाद में मिलने के लिए कहा था।

जब भागवत अहमदाबाद पहुंचे तो पीएम मोदी ने आरएसएस सेंटर में बैठक करने से इनकार कर दिया, लेकिन भागवत से सीएम आवास पर आने का आग्रह किया।

आखिरकार, वे एक आरएसएस संरक्षक के घर पर मिले।

बैठक में भागवत ने पीएम मोदी को चुनाव अभियान को कैसे संगठित करना है, क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए, इस बारे में बताना शुरू कर दिया था।

लेकिन मोदी ने कहा, “मोहनजी, एक बात याद रखें। अगर मैंने भाजपा में जाने के आरएसएस के आदेश का पालन नहीं किया होता, तो शायद मैं आज उस स्थिति में होता, जहां आप हैं।”

(धीरेंद्र के झा ने अरुण शौरी को उद्धृत किया)।

ध्यान दें कि मोदी ने प्रचारक के रूप में कई साल बिताए हैं।
विडंबना यह है कि मोहन भागवत के पिता मधुकरराव आरएसएस के स्वयंसेवक थे और पीएम मोदी के गुरु थे। मोदी भी मधुकरराव के घर पर ही रहा करते थे (स्रोत – आकार पटेल, मोदी इयर्स)।

मधुकरराव 1941 में आरएसएस के उन दिग्गजों में से एक थे जिन्हें हिंदुत्व फैलाने के लिए गुजरात भेजा गया था। मोदी ने अपनी किताब ज्योतिपुंज में मधुकरराव को “दार्शनिक पत्थर” कहा है, जो पहली बार 2008 में गुजराती में प्रकाशित हुई थी, जिसका दो साल बाद अंग्रेजी अनुवाद किया गया।

लेकिन मोहन भागवत आज पिछले सरसंघचालक की तुलना में अपेक्षाकृत कम आक्रामक हैं और पीएम मोदी के सामने कहीं नहीं टिकते। मोदी ने न केवल बीजेपी बल्कि आरएसएस के सदस्यों की भी वफादारी को अपने पक्ष में कर लिया है।

*1* उत्तर प्रदेश और दिल्ली में तैयारियों को धार देंगे PM मोदी, ममता के गढ़ में गरजेंगे शाह-नड्डा

*2* पीएम बोले- इंडी गठबंधन की डूब रही है नाव, सपा-कांग्रेस ले रहे झूठ का सहारा

*3* 270 से कम नहीं 370 तो बिल्कुल नहीं… प्रशांत किशोर ने बता दिया बीजेपी को मिल रही हैं पिछले चुनाव के करीब सीटें

*4* प्रशांत किशोर बोले- भाजपा 370 सीटें नहीं जीत रही, नतीजे 2019 के जैसे रहेंगे, लोगों में PM मोदी के खिलाफ गुस्सा नहीं

*5* लोकसभा चुनाव-2024: शाह बोले- 5वें चरण के बाद BJP 310 सीटें जीत रही; जयराम ने कहा- 4 जून हमारे लिए 2004 जैसा मौका होगा

*6* भास्कर इंटरव्यू में खड़गे बोले- भाजपा का 400 पार मजाक, I.N.D.I.A 300 से ज्यादा सीटें जीतेगा, हमारे लिए जनता खुद चुनाव लड़ रही

*7* ईरान जाएंगे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, इब्राहिम रईसी के अंतिम संस्कार में होंगे शामिल

*8* भारत पहुंचा कोरोना के केपी1 और केपी 2 वैरिएंट का संक्रमण, सिंगापुर में इसी ने मचाई है तबाही

*9* एबीपी न्यूज के खास कार्यक्रम में सचिन पायलट ने कहा बीजेपी का 400 पार का नारा उनका अंहकार है, इंडिया अलायंस बदलाव चाहता है, राजस्थान में कांग्रेस बीजेपी से ज्यादा सीटें जीतेगी,और युपी हरियाणा, बिहार महाराष्ट्र में हम अधिकांश सीटें जीतेंगे

*10* पुणे एक्सीडेंट केस: फडणवीस ​​​​​​​बोले- कोर्ट का फैसला चौंकाने वाला, जुवेनाइल बोर्ड ने नरम रुख अपनाया; आरोपी नाबालिग जमानत पर, बिल्डर पिता सहित 5 गिरफ्तार

*11* मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज, हाईकोर्ट बोला- वे प्रभावशाली, गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं; हफ्ते में एक बार बीमार पत्नी से मिल सकेंगे

*12* हरियाणा में किसानों ने अनिल विज को घेरा, हाथ जोड़ बोले- गोली जिसके भी आदेश से चली हो,उस वक्त मैं गृहमंत्री था, मैं जिम्मेदारी लेता हूं

*13* हरियाणा में पूर्व CM खट्‌टर का जबरदस्त विरोध, ब्राह्मणों के कार्यक्रम में भाषण देने से रोका; प्रधान बोले- बिना बुलाए आए मनोहर लाल

*14* सीढ़ियां चढ़ रहे थे भाजपा प्रत्याशी, अचानक लगी ठोकर, सीएम योगी के सामने ही मंच पर गिरे सांसद जगदम्बिका पाल

*15* खुशखबरी, RTO जाकर टेस्ट देना जरूरी नहीं; 1 जून से ड्राइविंग लाइसेंस के लिए बने नए नियम

*16* राजस्थान में आज से हीटवेव का अलर्ट, सभी कलेक्टर-SDM के अवकाश निरस्त; मुख्यालय छोड़ने पर भी पाबंदी

*17* कोलकाता ने चौथी बार IPL फाइनल में मारी एंट्री… हार के बाद भी हैदराबाद के पास एक और चांस।

➡️लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम, सुबह 9.50 बजे जौनपुर लोकसभा में जनसभा, बस्ती,डुमरियागंज,संतकबीरनगर में करेंगे जनसभा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जनसभा में शामिल रहेंगे, भदोही,मछलीशहर में पीएम-सीएम की संयुक्त रैली, सुल्तानपुर में 3.05 बजे सीएम योगी की जनसभा, 4.35 बजे डुमरियागंज में सीएम योगी की जनसभा, 7 बजे श्रावस्ती में सीएम योगी करेंगे जनसभा

➡️लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का आजमगढ़ दौरा आज, सपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव के पक्ष में करेंगे जनसभा, दोपहर 12.30 बजे बघेला का मैदान में होगी जनसभा, दोपहर 2 बजे बैठौली तिराहा मैदान में करेंगे जनसभा

➡️लखनऊ- यूपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का आज का कार्यक्रम, आजमगढ़ और मऊ के दौरे पर रहेंगे भूपेंद्र चौधरी, आज सुबह 11 बजे आजमगढ़ में संगठनात्मक बैठक, दोपहर 3 बजे मधुवन मऊ में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन, शाम 5 बजे घोसी मऊ में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन

➡️लखनऊ- उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का आज का कार्यक्रम, श्रावस्ती और प्रयागराज के दौरे पर रहेंगे डिप्टी सीएम, दोपहर 12.40 बजे कटरा बाजार, श्रावस्ती पहुंचेंगे, शाम 4.35 बजे मानस हॉल परिसर हंडिया, प्रयागराज जाएंगे, लोकसभा चुनाव की जनसभा को सम्बोधित करेंगे

➡️लखनऊ- , मंत्री जयवीर सिंह का आज का कार्यक्रम, आज जौनपुर व आजमगढ़ के प्रवास पर रहेंगे, सुबह 10 बजे जौनपुर में जनसम्पर्क करेंगे सिंह, दोपहर 2 बजे आजमगढ़ में जनसम्पर्क करेंगे,

➡️अयोध्या- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पहुंचेंगे अयोध्या एयरपोर्ट , अयोध्या एयरपोर्ट से बस्ती,श्रावस्ती जाएंगे पीएम मोदी , बस्ती और श्रावस्ती में जनसभा को करेंगे संबोधित , जनसभा के बाद अयोध्या एयरपोर्ट से जाएंगे दिल्ली

➡️बस्ती- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज बस्ती में आगमन, आगमन को लेकर अलर्ट मूड पर पुलिस प्रशासन, बीजेपी प्रत्याशी हरीश द्विवेदी के पक्ष में करेंगे जनसभा, कार्यक्रम को लेकर भारी तादात में पुलिस बल तैनात, जिले के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के मैदान में कार्यक्रम

➡️हापुड- संदिग्ध परिस्थितियों लापता नाबालिका का मामला, पड़ोसी युवक ने स्कूल से आते समय किया अपहरण , शिकायत करने पर परिजनों को हत्या की धमकी दी, काफी समय से छात्रा को परेशान कर रहा था आरोपी, पीड़ित परिजनों द्वारा जताई गई अनहोनी की आशंका, पुलिस ने आरोपी सहित माता पिता पर केस दर्ज किया, जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र का है पूरा मामला

➡️देवरिया- चौकी इन्चार्ज की पिटाई से युवक की मौत का मामला, SP संकल्प शर्मा ने तत्काल मामले में लिया बड़ा एक्शन , दरोगा वीरेंद्र कुशवाहा समेत तीन अज्ञात कर्मियों पर केस, सभी पुलिस कर्मियों पर गम्भीर धाराओं में केस दर्ज कराया  , दरोगा वीरेंद्र कुशवाहा पर बरहज थाने में केस दर्ज हुआ , मामूली विवाद में दरोगा और पुलिस कर्मियों ने युवक को पीटा था, इलाज के दौरान युवक की मौत, पिटाई के बाद से दरोगा फरार , एसपी ने गिरफ्तारी के लिये SOG समेत कई टीमें लगाई

➡️अम्बेडकरनगर – मंत्री अनिल राजभर आज अम्बेडकरनगर में रहेंगे .प्रत्याशी रितेश पाण्डेय के लिए चुनावी जनसम्पर्क करेंगे ,जनता के बीच घर-घर जाकर मांगेगे वोट

➡️अमेठी- केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी और सीएम पर आपत्तिजनक पोस्ट,सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति द्वारा किया गया पोस्ट ,बीजेपी पूर्व जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी ने जगदीशपुर कोतवाली में दी तहरीर  ,पुलिस ने आरोपी आवेश तिवारी  पर मुकदमा पर किया दर्ज, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटी

➡️सुल्तानपुर – मुख्यमंत्री योगी का जिले में आगमन आज,सांसद मेनका गांधी के समर्थन में करेंगे जनसभा ,सीएम योगी के कार्यक्रम को लेकर भाजपाई उत्साहित , कादीपुर के कस्बे स्थित जूनियर हाईस्कूल मैदान में जनसभा

➡️ललितपुर-संदिग्ध परिस्थितियों में 10वीं कक्षा की छात्रा की मौत,परिजनों ने छत से गिरकर मौत होने की झूठी बात कही ,पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ मौत का असली खुलासा , रिपोर्ट में जहरीला पदार्थ खाने से हुई छात्रा की मौत
ललितपुर के मड़ावरा थाना क्षेत्र कस्बे का मामला

➡️सुल्तानपुर-बसपा अध्यक्ष मायावती का आगमन आज , बसपा प्रत्याशी उदराज वर्मा के समर्थन में करेंगी जनसभा,मायावती की जनसभा को लेकर कार्यकर्ता उत्साहित , गोसाईंगंज थाने के मोतीगंज में आज होगी जनसभा

➡️कुशीनगर-मध्यप्रदेश सीएम मोहन यादव का चुनावी दौरा आज , चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे एमपी के सीएम,दोपहर 1.35 बजे कुशीनगर पहुंचेंगे एमपी के सीएम  , रामकोला के जनता इंटर कॉलेज में होगी जनसभा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *