आज की कुछ खास खवरे-
*************************
्➡लखनऊ- मेट्रो में आग लगने की घटना पर LMRC ने दी सफाई, कल कुछ तकनीकी खराबी के कारण मेट्रो रूकी थी- LMRC ,बादशाह नगर मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो कुछ मिनटों के लिए रुकी- LMRC, कुछ मिनटों के बाद तकनीकी खराबी को ठीक कर लिया गया- LMRC, फिलहाल मेट्रो ट्रेन सुचारु रूप से चल रही है- LMRC, आज खराबी की ऐसी कोई घटना सामने नहीं आई है- LMRC.
➡प्रयागराज-फूलपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभा, आज भारत सुरक्षित है- सीएम योगी, दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है- सीएम , सपा सरकार में अराजकता,दंगे होते थे-सीएम, ये रामभक्तों,रामद्रोहियों के बीच चुनाव है-CM, सपा का इतिहास काले कारनामों से भरा-सीएम, जो राम विरोधी, वो राष्ट्र विरोधी- सीएम योगी, सपा अध्यक्ष को माफिया की चिंता रहती है-CM.
➡प्रयागराज-राम मंदिर पर अखिलेश यादव का बहुत बड़ा बयान, ‘मंदिर तोड़ने की बात कहने वालों का संज्ञान ले सुप्रीम कोर्ट’, ये सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना है-अखिलेश, मंदिर पर बुलडोजर की बात कहने वालों पर एक्शन हो-अखिलेश, राम मंदिर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बना है-अखिलेश, मंदिर के खिलाफ बोलने वालों पर कार्रवाई हो-अखिलेश.
➡प्रयागराज-अखिलेश यादव की जनसभा में मची अफरातफरी, जनसभा में मौजूद कार्यकर्ता मंच पर पहुंचे , भगदड़ में कई लोग गंभीर रूप से चोटिल, अखिलेश और राहुल गांधी की थी संयुक्त जनसभा, अखिलेश से मिलने के लिए मंच पर पहुंचे कार्यकर्ता, गंगापार के पडिला इलाके में आयोजित है जनसभा.
➡कानपुर-पेट्रोल पंप में बजरंग दल कार्यकर्ताओं की गुंडई का मामला, बजरंग दल के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव किया, किदवईनगर थाना पुलिस की कार्यशैली से नाराज़ हैं कार्यकर्ता, थाने के भीतर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, दारोगा शैलेन्द्र सिंह पर लगाया एकपक्षीय कार्रवाई का आरोप, थाने पहुंचे ACP बाबूपुरवा से कार्यकर्ताओं की तीखी नोकझोंक, दारोगा शैलेन्द्र सिंह राघव को निलंबित करने की मांग, कार्यकर्ताओं ने ACP बाबूपुरवा से की लिखित शिकायत, साउथ जोन के किदवई नगर थाने का मामला.
➡गोंडा -पोलिंग पार्टियों की रवानागी का सिलसिला जारी , सुबह से अबतक 3 हजार पोलिंग पार्टियां रवाना , गोंडा, कैसरगंज की 10 विधानसभा में कल वोटिंग, वोटिंग में गोंडा 7, बहराइच 2, बलरामपुर 1 विधानसभा , 10 विधानसभा के 35 लाख वोटर कल डालेंगे वोट , गड़बड़ी फैलाने वालों से सख़्ती से निपटेगी पुलिस.
➡आगरा -ठेल विक्रेता से ओटीपी लेकर साइबर ठगी का मामला, पेटीएम कर्मचारी बन ठेल विक्रेता से ठगे थे 82500 रुपये,, 24 घंटे में पुलिस ने साइबर ठग को दबोचा, आरोपी के नाम पर निकले 12 फर्जी खाते, तीन सिम कार्ड, फर्जी आधार, नगदी भी बरामद, मामले में HDFC शमशाबाद के मैनेजर से भी हुई पूछताछ,. पुलिस ने गिरफ्तार साइबर ठग योगेश को भेजा जेल, थाना शमसाबाद कस्बे के धमेना चौराहे का मामला.
➡प्रतापगढ़- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन, समाजवादी पार्टी आतंकियों की हितैषी थी-सीएम,पहले देश में आतंकी हमले होते थे- सीएम योगी ,पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का विकास-सीएम , ये चुनाव रामद्रोहियों-रामभक्तों के बीच है-सीएम,अयोध्या में रामलला भव्य मंदिर में विराजमान-CM ,प्रतापगढ़ को विकास कार्यक्रमों से जोड़ना है- सीएम ,प्रदेश में हाइवे,एक्सप्रेस वे बन रहे है-सीएम योगी , 12 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि-सीएम,नौजवान पलायन करने को मजबूर हुआ- सीएम ,पहले पर्व और त्योहारों पर कर्फ्यू लगते थे-सीएम ,आज बेटियां और व्यापारी सुरक्षित है- CM योगी , कांग्रेस सरकार आतंकियों से डरती थी-सीएम,सपा-कांग्रेस गठजोड़ देश के लिए खतरा-सीएम ,‘कांग्रेस विरासत टैक्स लगाने की बात कर रही’ , प्रदेश में 7 सालों से दंगा नहीं हुआ है-सीएम.
➡प्रतापगढ़- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन, जो राम को लाए हैं,हम उनको लाएंगे-सीएम, देश में एक ही गूंज,फिर एक बार मोदी सरकार, देश में एक ही नारा,अबकी बार 400 पार-सीएम, 10 साल में देश का कायाकल्प हुआ- सीएम योगी, आतंकवाद, नक्सलवाद का खात्मा हुआ- सीएम, समाजवादी पार्टी आतंकियों की हितैषी थी-सीएम, पहले देश में आतंकी हमले होते थे- सीएम योगी, पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का विकास-सीएम, ये चुनाव रामद्रोहियों-रामभक्तों के बीच है-सीएम, अयोध्या में रामलला भव्य मंदिर में विराजमान-CM, प्रतापगढ़ को विकास कार्यक्रमों से जोड़ना है- सीएम, प्रदेश में हाइवे, एक्सप्रेस वे बन रहे है-सीएम योगी, 12 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि-सीएम, पहले नौजवान पलायन करने को मजबूर था- सीएम, पहले पर्व और त्योहारों पर कर्फ्यू लगते थे-सीएम, आज बेटियां और व्यापारी सुरक्षित है- CM योगी, कांग्रेस सरकार आतंकियों से डरती थी-सीएम, सपा-कांग्रेस गठजोड़ देश के लिए खतरा-सीएम, कांग्रेस विरासत टैक्स लगाने की बात कर रही, प्रदेश में 7 सालों से दंगा नहीं हुआ है-सीएम, इनके अंदर औरंगजेब की आत्मा है-सीएम योगी, आप इन्हें वोट के लिए तरसा दीजिए- सीएम.
➡संतकबीरनगर- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान, यूपी में बीजेपी 80 की 80 सीटें जीतेगी-केशव,इंडिया गठबंधन पर बोले केशव प्रसाद मौर्य ,यह भ्रष्ट लोगों का गठबंधन है- केशव प्रसाद , इन लोगों ने देश को लूटने का कार्य किया-केशव.
➡गाजीपुर-बगीचे में मिला दंपत्ति का शव, एसपी ने मौके का किया निरीक्षण, दंपत्ति की मौत के कारणों का नहीं चल सका पता, करीमुद्दीनपुर के भरौली कला गांव का मामला.
➡पीलीभीत-नहर के किनारे कई गौवंशीय अवशेष मिलने से हड़कंप, लंबे समय से पूरनपुर में बड़े पैमाने पर गोकशी का खेल, अवशेष मिलने पर हिंदू संगठनों ने अफसरों से की शिकायत, गौवंशीय अवशेष का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, गौकशी का गढ़ बना पूरनपुर खुलेआम काटे जा रहे गौवंश, गौकशी उजागर होने पर पुलिस ने संदिग्धों को पकड़ा, पूरनपुर कोतवाली इलाके के शेरपुर के बाहर का मामला.
➡हरदोई- शाहाबाद में हुआ भीषण सड़क हादसा, 25 मीटर तक रगड़ गई ट्रक में फंसी बाइक,बाइक सवारों को तेज रफ़्तार ट्रक ने रौंदा ,बाइक सवार महिला की हुई मौके पर मौत ,गंभीर हालत में बुजुर्ग भेजा गया सीएचसी, नगर के मौलागंज बस अड्डे का मामला.
➡कानपुर देहात – खेत पर रखवाली कर रहे किसान को ट्रैक्टर ने रौंदा, चारपाई पर सो रहे किसान की मौके पर दर्दनाक मौत, पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर केस किया दर्ज, पुलिस ने किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मंगलपुर थाना क्षेत्र के ऊईछा गांव के पास की घटना.
➡बस्ती- केंद्रीय मंत्री ओमप्रकाश राजभर का बड़ा बयान, सभी लोग मोदी जी को जिताओ- ओमप्रकाश, घरेलू बिजली का बिल माफ होने वाला हैं- राजभर, अखिलेश यादव, राहुल गांधी के हम चाचा है- राजभर.
आगरा – ताजमहल पर बेहोश हो रहे पर्यटक, बढ़ती गर्मी के कारण पर्यटकों की हो रही तबीयत खराब, गर्मी की वजह से कई पर्यटकों की बिगड़ी तबीयत, एएसआई और सीआईएसएफ ने अस्पताल में कराया भर्ती, बुजुर्ग और बच्चों की हो रही ज्यादा तबीयत खराब, ताजमहल परिसर का मामला.
➡मऊ- बसपा सुप्रीमो ने किया विशाल जनसभा को संबोधित, आरएसएस और बीजेपी के नीतियों पर उठाए जमकर सवाल, 5 किलो राशन देकर सरकार खरीद रही जनता का वोट – मायावती, टैक्स पेयरों के पैसे से लेकर खरीद रही जनता का वोट- मायावती, मायावती ने पूर्वांचल राज्य बनाने की घोषणा की , मायावती ने समाजवादी पार्टी पर भी लगाए जमकर आरोप.