आज की कुछ खास खवरे देखे-
*************************((((
➡लखनऊ- आज विभिन्न जिलों के दौरे पर भाजपा के दिग्गज,एमपी के सीएम मोहन यादव का आज अमेठी दौरा ,स्मृति ईरानी के नामांकन में शामिल होंगे मोहन यादव ,आज बरेली में सभा को संबोधित करेंगे सीएम धामी, शाम 7 बजे शिवमंदिर पार्क, कुर्मांचलनगर में जनसभा ,डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का आज जौनपुर दौरा ,जौनपुर, मछलीशहर के प्रत्याशियों के लिए सभा करेंगे ,डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का आज बांदा में कार्यक्रम,BJP प्रत्याशी के समर्थन में नामांकन सभा को संबोधित करेंगे ,BJP के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम का शाहजहांपुर दौरा,अनुसूचित मोर्चा सम्मेलन को संबोधित करेंगे दुष्यंत गौतम,संगठनात्मक बैठक भी करेंगे राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम,स्वतंत्रदेव सिंह बाराबंकी, बहराइच के प्रवास पर रहेंगे ,बाराबंकी में BJP प्रत्याशी के लिए नामांकन सभा संबोधित करेंगे ,बहराइच में युवा मोर्चा सम्मेलन को संबोधित करेंगे स्वतंत्रदेव ,मंत्री नंद गोपाल नंदी का हाथरस, अलीगढ़ के दौरे पर रहेंगे,मंत्री असीम अरूण हाथरस में जनसभा को संबोधित करेंगे, मंत्री बेबीरानी मौर्य बदायूं में जनसभा को संबोधित करेंगी
➡लखनऊ- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज नामांकन दाखिल करेंगे, सुबह 10.30 बजे बीजेपी कार्यालय से निकालेंगे रोड शो, दोपहर 12.10 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचकर करेंगे नामांकन, सीएम योगी आदित्यनाथ भी रोड शो में मौजूद रहेंगे,डिप्टी सीएम केशव मौर्य,ब्रजेश पाठक में रहेंगे मौजूद ,उत्तराखंड सीएम पुष्कर धामी में रोड में मौजूद रहेंगे ,यूपी बीजेपी भूपेन्द्र चौधरी ,सांसद दिनेश शर्मा भी रहेंगे , बड़ी संख्या में पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि शामिल होंगे.
➡लखनऊ- राजनाथ सिंह के नामांकन को लेकर तैयारियां पूरी, भाजपा कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक सड़क को सजाया गया, स्वागत के लिए रोड पर जगह-जगह मंच लगाए गए , जिससे राजनाथ सिंह का स्वागत किया जाएगा,राजनाथ सिंह के नामांकन में मुख्यमंत्री योगी रहेंगे मौजूद,उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी होंगे शामिल,दोनों डिप्टी सीएम,नेता और कार्यकर्ता रहेंगे मौजूद ,आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे राजनाथ सिंह
➡लखनऊ – छठे चरण के लिए आज से शुरू होगा नामांकन ,यूपी में अवध और पूर्वांचल में पड़ रहा लोकसभा चुनाव ,छठे चरण में यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर चुनाव ,आज से 6 मई तक होगा नामांकन , 15 लों की 14 लोकसभा सीटों पर होगा नामांकन , सुल्तानपुर प्रतापगढ़ फूलपुर इलाहाबाद के लिए नामांकन,अंबेडकर नगर श्रावस्ती डुमरियागंज बस्ती के लिए नामांकन ,संतकबीरनगर, लालगंज आजमगढ़ के लिए भी नामांकन , जौनपुर मछली शहर भदोही के लिए होंगे नामांकन , गैसड़ी विधानसभा उपचुनाव के लिए भी होगा नामांकन
➡लखनऊ- BJP नेता नीरज सिंह का बयान, राजनाथ सिंह के नामांकन पर बोले नीरज सिंह, 2 मुख्यमंत्री नामांकन में शामिल हो रहे हैं- नीरज , दोनों डिप्टी सीएम नामांकन में शामिल होंगे- नीरज, ‘BJP प्रदेश अध्यक्ष समेत कई नेता नामांकन में रहेंगे’, ‘राजनाथ सिंह की जीत 5 लाख मतों से ज्यादा होगी’
लखनऊ- उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी का बयान,देश शरिया कानून से बहुत आगे निकल चुका- सीएम धामी , अब कांग्रेस का कोई भी पैंतरा चलने वाला नहीं- सीएम धामी,हमने उत्तराखंड में UCC कानून लागू किया है – सीएम धामी, अब कांग्रेस की सरकार देश में कभी नहीं आएगी- सीएम धामी
➡रायबरेली- बाजार से घर जा रहे युवक पर जानलेवा हमला , लोहे की रॉड से दबंग ने किया जानलेवा हमला, जानलेवा हमले से युवक गंभीर रूप से घायल, हालत नाजुक, जिला अस्पताल में चल रहा इलाज, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, सरेनी थाना क्षेत्र के कोरवा गांव की घटना.
➡सोनभद्र- ओबरा की 3 बिजली उत्पादन यूनिट हुई बंद, यूपी के कई हिस्सों में करनी पड़ी बिजली कटौती,200 मेगावाट वाली 10वीं यूनिट में बॉयलर ट्यूब लीकेज , 11वीं यूनिट भी बॉयलर ट्यूब लीकेज के चलते बंद, 13वीं इकाई भी तकनीकी कारणों के चलते बंद हुई, कमी को दूर करके 13वीं इकाई से उत्पादन शुरू हुआ.
➡पीलीभीत- बाइक सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन ने रौंदा,मौके पर ही दोनों बाइक सवारों की दर्दनाक तरह से मौत ,हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से हुआ फरार , घुंघचाई इलाके के बलरामपुर चौकी के पास की घटना.
➡बाराबंकी-महमूदाबाद-कुर्सी मार्ग पर रोडवेज बस व बाइक में भिड़ंत, बाइक पर दो लोगों की मौके पर मौत,एक गंभीर घायल,बस चालक बस छोड़कर मौके से हुआ फरार , कुर्सी थाना क्षेत्र के निंदूरा गांव के पास की घटना
➡आगरा- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का आगरा दौरा आज,तीन बजे जीआईसी मैदान पहुंचेंगे अखिलेश यादव ,गठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में करेंगे जनसभा ,आगरा के जीआईसी मैदान में होगी जनसभा ,तैयारियों को अंतिम स्वरूप देने में जुटे सपाई, 4 बजे खेरिया एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए होंगे रवाना
➡गोरखपुर- सड़क पर युवक ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा, सड़क पर गले में हंशिया लगा लेट गया युवक,पुलिस कर्मियों के पीटने,मोबाइल छीनने से आहत था , उधार के रुपये मांगने पर ससुरालियों ने पीट दिया, शाहपुर क्षेत्र के पप्पू कटरा के सामने का मामला
➡चंदौली- 1 करोड़ से हुई मरम्मत, 10 महीने में उखड़ गई सड़क,पड़ाव चौराहे से PDDU नगर तक सड़क की मरम्मत हुई थी ,रोजाना इस मार्ग से 20 हजार लोगों का निकलना होता है , सड़क किनारे नाली नहीं बनने से भरा रहता है पानी
➡पीलीभीत- बाइक घोड़ा बुग्गी में हुई जोरदार टक्कर, टक्कर में बाइक चालक की मौके पर मौत, महिला गंभीर घायल,अस्पताल में कराया भर्ती, बरखेड़ा के पतरसिया भट्टे के पास का मामला
➡लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का आज का कार्यक्रम, सुबह 11 बजे GIS ग्राउंड बांदा में करेंगे जनसभा
➡लखनऊ- महादेव बेटिंग एप मामले में खुलासा, 200 से अधिक लोगों को बांटी थी फ्रेंचाइजी,लखनऊ से गिरफ्तार आरोपियों ने किया खुलासा , टेलीकॉम कंपनियों को जारी होगा नोटिस
➡लखनऊ- सपा प्रत्याशी रविदास मल्होत्रा करेंगे नामांकन, 1 मई को रविदास मल्होत्रा करेंगे नामांकन, जुलूस निकाल कर कलेक्ट्रेट तक पहुचेंगे रविदास, सपा कार्यालय से लेकर DM ऑफिस तक निकलेगा जुलूस
➡रायबरेली- अलग-अलग सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत,देर रात हुए सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत ,भदोखर में अज्ञात वाहन की टक्कर से दो युवकों की मौत , एक घायल को अस्पताल में कराया गया भर्ती, खीरो में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत
➡अमेठी- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज करेंगी नामांकन ,सुबह 8 बजे निज आवास में पूजन-हवन होगा ,पार्टी कार्यालय से रोड शो भी निकालेंगी स्मृति ईरानी ,गौरी गंज के कई इलाकों से होकर निकलेगा रोड शो , रोड शो में मध्य प्रदेश के सीएम भी होंगे शामिल, सुबह 10 बजे, गौरीगंज अमेठी में रोड शो होगा.
➡हापुड़- तेज रफ्तार बस ने टैक्टर ट्रॉली को मारी टक्कर,बस में सवार करीब एक दर्जन यात्री घायल ,पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती ,हरदोई से गुड़गांव जा रही थी डबल डेकर बस , थाना हाफिजपुर के सोना पेट्रोल पंप बाईपास का मामला.
➡हापुड़ – जनपद में दूल्हे के दोस्तों का हुडदंग, कारों में सवार होकर जमकर की स्टंटबाजी,कार की खिड़कियों पर लटकर मचाया हुडदंग ,हुडदंग मचाने का वीडियो हुआ वायरल ,पुलिस ने काटा 48 हजार रुपए का चालान , नगर कोतवाली के मोहल्ला चमरी का मामला
➡रायबरेली- खेलते समय मासूम बच्ची ट्यूबवेल टैंक में गिरी, पानी से भरे टैंक में गिरने से 4 वर्षीय पायल की मौत, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया, शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मिल एरिया थाना क्षेत्र के डिघिया गांव की घटना
➡देहरादून- उत्तराखंड में नकल माफियाओं को खिलाफ कार्रवाई,एसओजी देहरादून,एसटीएफ मेरठ की संयुक्त कार्रवाई ,ऑनलाइन इंजीनियरिंग एंट्रेंस परीक्षा में नकल करता थे ,रायपुर क्षेत्र में स्थित परीक्षा केन्द्र में छापेमारी की, छापेमारी कर गिरोह के 2 सदस्यों को किया गिरफ्तार .
➡बरेली- अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक को मारी टक्कर,बाइक सवार चाचा-भतीजे की हुई मौके पर मौत ,बहन की शादी में शामिल होने जा रहे थे सभी लोग,ऑवला थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव की घटना
➡दिल्ली- अमानतुल्लाह खान से ईडी आज फिर करेगी पूछताछ, अमानतुल्लाह खान को पूछताछ के लिए आज बुलाया गया,ईडी मुख्यालय में होगी अमानतुल्लाह खान से पूछताछ , वक्फ बोर्ड में हुई धांधली को लेकर होगी पूछताछ
➡दिल्ली- आम आदमी पार्टी ने एक्स पर पोस्ट किया, चुनाव के लिए केजरीवाल की गारंटी का पोस्टर ,पोस्टर में केजरीवाल की 6 गारंटी का जिक्र किया ,‘देशभर में 24 घंटे बिजली,दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा’ हर गांव में मोहल्ला क्लीनिक, गरीबों को फ्री बिजली-AAP, देशभर में शानदार सरकारी स्कूलों, MSP की गारंटी- AAP
➡दिल्ली- प्रोफेसर रामगोपाल यादव का बयान,हमें जनता का सहयोग मिल रहा- रामगोपाल ,सभी वोट विपक्ष की तरफ जा रहे हैं- रामगोपाल ,इंडिया गठबंधन का माहौल सभी जगह अच्छा- रामगोपाल ,फिरोजाबाद सीट को लेकर बोले रामगोपाल यादव,2019 में हमारे घर में विवाद था, हार गए थे- रामगोपाल ,BJP के बड़े नेताओं के कार्यक्रम में भीड़ नहीं- रामगोपाल,BJP के प्रति लोगों में उत्साह नहीं है – रामगोपाल यादव,4 जून को अक्षय यादव की जीत होगी- रामगोपाल ,पहले चरण में BJP को एक सीट नहीं मिलेगी- रामगोपाल,पीएम-सीएम को आरोप नहीं लगाने चाहिए- रामगोपाल ,पद की गरिमा होती है, हम कुछ नहीं कह सकते- रामगोपाल
➡लखनऊ- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज नामांकन दाखिल करेंगे, सुबह 10.30 बजे बीजेपी कार्यालय से निकालेंगे रोड शो, दोपहर 12.10 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचकर करेंगे नामांकन, सीएम योगी आदित्यनाथ भी रोड शो में मौजूद रहेंगे,डिप्टी सीएम केशव मौर्य,ब्रजेश पाठक में रहेंगे मौजूद ,उत्तराखंड सीएम पुष्कर धामी में रोड में मौजूद रहेंगे ,यूपी बीजेपी भूपेन्द्र चौधरी ,सांसद दिनेश शर्मा भी रहेंगे , बड़ी संख्या में पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि शामिल होंगे.
➡लखनऊ- रील बनाने के चक्कर में नहर में गिरी युवती,विकास नगर की निवासी थी 19 वर्षीय मनीषा ,बहनों और दोस्तों संग नहर घूमने गई थी ,नहर में गिरी युवती की तलाश लगातार जारी ,परिवार वालों को सूचना मिलते ही मचा कोहराम , बीबीडी थाना क्षेत्र के इंदिरा नहर की घटना
➡लखनऊ- राजनाथ सिंह के नामांकन को लेकर भव्य तैयारियां,राजनाथ सिंह की रथ यात्रा के रूट को सजाया गया ,होर्डिंग, बैनर और झंडो से रूट को सजाया गया ,BJP कार्यकर्ताओं ने रास्ते में कई जगह लगाए पंडाल,रथ यात्रा वाले रास्ते को अतिक्रमण मुक्त किया गया , नामांकन में CM योगी समेत शामिल होंगे कई बड़े नेता
➡लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव मौर्य का जौनपुर दौरा आज, दोपहर 12.30 बजे सिद्धार्थ उपवन में करेंगे जनसभा, मछलीशहर के भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में करेंग सभा
➡आगरा – सपा अध्यक्ष का आगरा व एटा दौरा आज,दोपहर 12.30 बजे सैनिक पड़ाव एटा में जनसभा , सपा प्रत्याशी देवेश शाक्य के समर्थन में जनसभा,कोतवाली नगर क्षेत्र के सैनिक पड़ाव में जनसभा ,3 बजे जीआईसी मैदान आगरा पहुंचेंगे अखिलेश यादव,गठबंधन प्रत्याशी सुरेश चंद्र कर्दम के समर्थन में करेंगे सभा ,आगरा जीआईसी मैदान में होगी जनसभा , 4 बजे खेरिया एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए होंगे रवाना
➡अमेठी- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज करेंगी नामांकन ,सुबह 8 बजे निज आवास में पूजन-हवन होगा ,पार्टी कार्यालय से रोड शो भी निकालेंगी स्मृति ईरानी ,गौरी गंज के कई इलाकों से होकर निकलेगा रोड शो , रोड शो में मध्य प्रदेश के सीएम भी होंगे शामिल, सुबह 10 बजे, गौरीगंज अमेठी में रोड शो होगा.
➡फतेहपुर – दो अलग अलग गांव के खेतों में लगी आग,शार्ट सर्किट के चलते खेतों में लगी भीषण आग ,कई किसानो की बीस बीघे फसल जलकर राख ,ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू ,फायर बिग्रेड की गाड़ी न पहुंचने से ग्रामीण नाराज, देवमई विकास खंड के दरियापुर गांव का मामला.
➡सीतापुर – बसपा के नेशनल कोआर्डिनेटर पर मुकदमा, भड़काऊ भाषण देने पर आकाश आनंद पर केस, आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में केस दर्ज, जिला मुख्यालय के राजा कॉलेज मैदान में थी जनसभा
: लखनऊ
आज विभिन्न जिलों के दौरे पर भाजपा के दिग्गज
एमपी के सीएम मोहन यादव का आज अमेठी दौरा
स्मृति ईरानी के नामांकन में शामिल होंगे मोहन यादव
आज बरेली में सभा को संबोधित करेंगे सीएम धामी
शाम 7 बजे शिवमंदिर पार्क, कुर्मांचलनगर में जनसभा
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का आज जौनपुर दौरा
जौनपुर, मछलीशहर के प्रत्याशियों के लिए सभा करेंगे
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का आज बांदा में कार्यक्रम
BJP प्रत्याशी के समर्थन में नामांकन सभा को संबोधित करेंगे
BJP के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम का शाहजहांपुर दौरा
अनुसूचित मोर्चा सम्मेलन को संबोधित करेंगे दुष्यंत गौतम
संगठनात्मक बैठक भी करेंगे राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम
स्वतंत्रदेव सिंह बाराबंकी, बहराइच के प्रवास पर रहेंगे
बाराबंकी में BJP प्रत्याशी के लिए नामांकन सभा संबोधित करेंगे
बहराइच में युवा मोर्चा सम्मेलन को संबोधित करेंगे स्वतंत्रदेव
मंत्री नंद गोपाल नंदी का हाथरस, अलीगढ़ के दौरे पर रहेंगे
मंत्री असीम अरूण हाथरस में जनसभा को संबोधित करेंगे मंत्री बेबीरानी मौर्य बदायूं में जनसभा को संमवोधित करेगी ।
➡लखनऊ-राजनाथ सिंह का काफिला कलेक्ट्रेट के पास पहुंचा, नामांकन के लिए जा रहे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, थोड़ी देर में नामांकन करेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी, सीएम धामी राजनाथ के साथ मौजूद, डिप्टी सीएम केशव मौर्य, ब्रजेश पाठक साथ मौजूद, भूपेंद्र चौधरी, दिनेश शर्मा समेत कई बड़े नेता मौजूद, हजरतगंज, परिवर्तन चौराहा होते कलेक्ट्रेट पहुंचा जुलूस.
➡लखनऊ-रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नामांकन किया, लखनऊ कलेक्ट्रेट में राजनाथ सिंह ने नामांकन किया, लखनऊ से बीजेपी के प्रत्याशी हैं राजनाथ सिंह, सीएम योगी, सीएम धामी नामांकन में रहे मौजूद, डिप्टी CM केशव मौर्य, ब्रजेश पाठक साथ रहे मौजूद, भूपेंद्र चौधरी, दिनेश शर्मा समेत कई नेता रहे मौजूद, हजरतगंज, परिवर्तन चौराहा होते कलेक्ट्रेट पहुंचा था जुलूस.
➡लखनऊ-हजरतगंज चौराहे पर पहुंचा राजनाथ सिंह का नामांकन जुलूस, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह नामांकन के लिए निकले, रथ पर सवार राजनाथ सिंह लोगों का अभिवादन कर रहे, सीएम योगी, सीएम धामी नामांकन जुलूस में मौजूद, डिप्टी सीएम केशव मौर्य, ब्रजेश पाठक रथ पर सवार, भूपेंद्र चौधरी, दिनेश शर्मा समेत कई बड़े नेता मौजूद, हजरतगंज, परिवर्तन चौराहा होते कलेक्ट्रेट जा रहा जुलूस, रोड-शो में भारी भीड़, 100 जगहों पर स्वागत मंच लगे.
➡लखनऊ-सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान, राहुल गांधी पर सीएम योगी ने हमला बोला, ऐसे लोग एक्सिडेंटल हिंदू कहे जाते हैं – सीएम योगी, राहुल गांधी राजाओं का योगदान कैसे भूल गए- सीएम, भारत को बनाने में राजाओं का योगदान – सीएम योगी, हम राजा-महाराजा का सम्मान करते हैं- सीएम योगी.
➡लखनऊ-सीएम योगी से मिलीं नीदरलैंड की राजदूत, नीदरलैंड की राजदूत मैरी लुईसा जेरार्ड्स ने मुलाकात की, सीएम आवास पर सीएम योगी से शिष्टाचार भेंट की.
➡अमेठी-नामांकन के लिए निकलीं स्मृति ईरानी, नामांकन के लिए कलेक्ट्रेट के लिए निकलीं स्मृति, रथ पर सवार होकर नामांकन के लिए जा रहीं स्मृति, स्मृति ईरानी के नामांकन में भारी संख्या में समर्थक, रोड पर खड़े लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहीं स्मृति, एमपी के सीएम मोहन यादव नामांकन रथ पर मौजूद.
➡सहारनपुर -धू-धूकर जली खेत में खड़ी गेहूं की फसल, लगातार हो रही हैं आग लगने की घटनाएं, विद्युत शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका , किसानों द्वारा लगी आग पर काबू पाया गया, नानौता-गंगोह मार्ग पर मधुसूदन दूध फैक्ट्री का मामला.
➡बांदा-डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बांदा दौरा आज, प्रत्याशी आरके सिंह पटेल के नामांकन में होंगे शामिल, नामांकन प्रक्रिया के बाद जनसभा को करेंगे सम्बोधित, 12 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे डिप्टी सीएम, जीआईसी ग्राऊंड पर होगी डिप्टी सीएम की जनसभा.
➡जालौन-संदिग्ध हालत में कोर्ट के बाहर लगी भीषण आग, कोर्ट के बाहर बने वकीलों के अस्थाई चेम्बरों में लगी आग, जिला न्यायालय के बाहर आग लगने से मचा हड़कंप, सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे, उरई नगर के जिला न्यायालय का मामला.
➡ग्रेटर नोएडा-स्क्रैप माफिया रवि काना,काजल झा को रिमांड पर लेगी पुलिस, रिमांड पर नेटवर्क से जुड़े लोगों के नामों को लेकर होगी पूछताछ, अवैध कारोबार से कमाई गयी सम्पति कहा कहा है पूछताथ होगी, अवैध कमाई किन लोगों के नाम है इसको लेकर पूछताछ होगी, अब तक 300 करोड़ से अधिक की संपत्ति हो चुकी ज़ब्त, कई राजनेता और ब्यूरोक्रेट्स के नामों का हो सकता है खुलासा, कई मीडिया कर्मियों के नाम भी सरक्षण देने में सामने आए, CP लक्ष्मी सिंह ने स्क्रैप माफिया के नेटवर्क पर किया बड़ा प्रहार, थाईलैंड से स्क्रैप माफिया को गिरफ्तार किया था.
➡बरेली-मामूली कहासुनी में छात्र की धारधार हथियार से हत्या, देर रात चाचा के घर पर सोने गया था मृतक फरमान , खेत में ले जाकर धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट , गांव के युवक पर हत्या करने लगाया गया आरोप, भुता थाना क्षेत्र के परेवा कुईया गांव की घटना.
➡संभल-सपा प्रत्याशी जियाउर्रहमान बर्क का विवादित बयान, अतीक अहमद और शहाबुद्दीन को बताया अपना आदर्श, कसम है उनकी कुर्बानी जाया नहीं होने देंगे- जियाउर्रहमान, मुसलमान अल्लाह के अलावा किसी से नहीं डरता- जियाउर्रहमान, ये लोग बुलडोजर से खौफजदा करने आए हैं- जियाउर्रहमान, नुक्कड़ सभा का बताया जा रहा बयान का वायरल वीडियो.
➡मैनपुरी-संदिग्ध परिस्थितियों में मजदूर की मौत , भोगांव के नारायणी गांव निवासी हुआ था लापता , मनोज कुमार मजदूरी करने के लिए लालपुर गया था , मजदूरी करते समय उनकी हालत बिगड़ गई थी, जिला अस्पताल की इमरजेंसी में लाया गया था, ज़िला अस्पताल में मज़दूर को मृत घोषित किया.
➡सिद्धार्थनगर-गांव में घुसा तेंदुआ, कई को किया घायल, तेदुएं के हमले से लोगों में दहशत का महौल, गांव के एक घर में छुपा है तेदुआ, लाठी डंडा लेकर लोग कर रहे अपनी सुरक्षा, तेंदुआ के हमले से घायलों को पहुंचाया अस्पताल
कई गांव के कई लोगों को तेंदुआ ने किया घायल, इटवा थाना क्षेत्र के हटवा गांव का मामला.
➡प्रतापगढ़-आज से कलेक्ट्रेट में होगा नामांकन, तैयारियां पूरी, 11 बजे से 3 बजे तक उम्मीदवार पर्चे दाखिल कर सकेंगे, 7 मई को नामांकन पत्रों की होगी जांच, 9 मई तक नाम वापसी, नामांकन को लेकर कलेक्ट्रेट में की गई बैरिकेडिंग,लगे बैरियर, गेट से परिसर तक 11 जगहों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे, मुख्य गेट, परिसर व नामांकन कक्ष पर सुरक्षा का घेरा रहेगा, सुरक्षा की मॉनिटरिंग एएसपी पूर्वी दुर्गेश सिंह व 2 सीओ करेंगे, प्रतापगढ़ लोकसभा के लिए 25 मई को होगा मतदान.
➡फतेहपुर-रंजिश में दबंगों ने अधेड़ को मारी गोली, गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती, दो हमलावरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सुल्तानपुर घोष के घोषी पुरवा का मामला.
➡इंदौर-कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम ने नामांकन वापस लिया, सूरत के बाद ये दूसरा हाई प्रोफाइल मामला सामने आया, सूरत के बाद अब इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी ने पर्चा वापस लिया, इंदौर से अक्षय बम को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया था, बीजेपी MLA के साथ पहुंचे अक्षय ने नामांकन वापस लिया.