आज कुछ खास खवरे देखने के लिए नीचेदीगई लिक पर क्लिक करें-

आज की कुछ खास खवरे-
*************************
➡लखनऊ-बीजेपी राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा का बयान, नई शिक्षा नीति सकारात्मक परिवर्तन लाने का माध्यम-दिनेश, नई नीति से अध्ययन के साथ ही रोजगार के अवसर-दिनेश, देश में भारतीयता पर आधारित शिक्षा नीति लागू-दिनेश, सतत अध्ययन होना चाहिए शिक्षक का अस्त्र- दिनेश शर्मा, नई शिक्षा नीति भारतीयता की ओर वापसी की अहम राह-दिनेश.

➡लखनऊ-यूपी में निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन, सघन जांच के लिए 480 अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट संचालित, 1836 चेक पोस्ट राज्य के भीतर संचालित किए जा रहे, अपराधिक व्यक्तियों के 495 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किए गए , 4304 लाइसेंसी शस्त्र भी निरस्त कर जमा कराए गए, पुलिस ने 7545 बिना लाइसेंसी शस्त्र, 7582 कारतूस बरामद , 2900.32 किलो विस्फोटक, 411 बम बरामद किए गए, अवैध शस्त्र बनाने वाले 148 केन्द्रों को सीज किया गया.

➡लखनऊ-रॉन्ग साइड से आने वाले वाहनों पर लगेगा ब्रेक, राजधानी में ट्रैफिक पुलिस का अनोखा कदम, रॉन्ग साइड वालों के लिए टायर क्रशर लगाए गए, लखनऊ के कई चौराहों पर लगाए गए टायर क्रशर, रॉन्ग साइड आने वाली गाड़ियों का फट सकता है टायर, लखनऊ में टायर क्रशर का पुलिस ने शुरू किया प्रयोग, बैकुंठ धाम, बदनाम लड्डू मोड पर टायर क्रशर लगे, दुर्घटनाओं पर रोक, ट्रैफिक सुगम बनाने को प्रयोग.

➡फर्रुखाबाद -छप्पर में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी , छप्पर में लगी आग से बंधी दो भैंसै झुलसी, चार भैसों को ग्रामीणों ने सुरक्षित बाहर निकाला, पड़ोसियों पर रंजिश के चलते आग लगाने का आरोप , पीड़ित परिवार ने थाना पुलिस जहानगंज को दी सूचना, घटना को दबाने में जुटी थाना जहानगंज पुलिस , पुलिस पर आरोपियों को बचाने का आरोप , जहानगंज के गांव छछोनापुर कंझाना का मामला.

➡लखीमपुर-धौरहरा गठबंधन प्रत्याशी आनंद भदौरिया ने नामांकन किया, आनंद भदौरिया ने RO के समक्ष नामांकन दाखिल किया , थानों और तहसीलों का भ्रष्टाचार कम करेंगे- भदौरिया, पिछले दस सालों में क्षेत्र में विकास नहीं हुआ है-भदौरिया.

➡वाराणसी-PVVNL के अकाउंटेंट ने 10 करोड़ से अधिक की रकम हड़पी, लेखाकार कौशलेन्द्र ने बिल की रकम अपने खाते में ट्रांसफर की, हैदराबाद की फर्म का रुपया लेकर फरार हुआ अकाउंटेंट कौशलेंद्र , एमडी PVVNL की लापरवाही से कौशलेन्द्र पर नहीं हुई कार्रवाई, PVVNL अफसरों और अकाउंटेंट की गठजोड़ से करोड़ों का घोटाला, लखनऊ में चेयरमैन UPPCL ने घोटालेबाजों पर नहीं लिया एक्शन.

➡प्रयागराज -अब्दुल्ला आजम के फर्जी जन्मतिथि प्रमाण पत्र का मामला, HC में आजम खान,तंजीम,अब्दुल्ला की याचिका पर सुनवाई, आज की सुनवाई में राज्य सरकार की ओर से बहस की गई, इस मामले में अगली सुनवाई अब 6 मई को होगी, जस्टिस संजय कुमार सिंह की सिंगल बेंच में हुई सुनवाई.

➡बागपत-बागपत में बोले सीएम योगी आदित्यनाथ, कांग्रेस का कहना है कि शरिया कानून लागू करेंगे- CM, कांग्रेस बाबा साहेब के बनाए संविधान के लिए खतरा- CM, वे तालिबान शासन लागू करना चाहते हैं – सीएम योगी.

➡उन्नाव-उन्नाव में भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, 2 बाइकों की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर, तेज रफ्तार के कारण 3 लोगों की मौत 2 घायल, सभी घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के अकबरपुर के पास हादसा.

➡कौशाम्बी -शौच गई महिला के साथ दुष्कर्म , गांव के युवक और उसके दो साथियों पर आरोप , विरोध करने पर महिला के साथ हुई मारपीट , पुलिस पर कार्रवाई ना करने का लगाया आरोप , पीड़ित महिला ने एसपी से की शिकायत , कौशाम्बी के मंझनपुर थाना इलाके का मामला.

➡बदायूं -भाकियू ने समस्याओं को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, शिव कोल्ड स्टोरेज मालिक पर आलू बेचकर रुपए न देने के आरोप, कोल्ड स्टोरेज में पड़े हुए किसान के आलू सड़ने के बाद नहीं दिए रुपए, तहसीलदार बिसौली को ज्ञापन सौंप मालिक पर कार्रवाई की मांग, कार्रवाई न होने पर 3 मई के बाद धरना प्रदर्शन की दी चेतावनी, बिसौली कोतवाली क्षेत्र के परसिया गांव पर स्थित शिव कोल्ड स्टोरेज.

➡बहराइच -चौकी इंचार्ज, सिपाही समेत 4 पर FIR दर्ज, शादी कराने का दबाव, युवक की पिटाई मामले में FIR , पुलिस प्रताड़ना से तंग होकर की थी आत्महत्या, युवक ने 20 अप्रैल 2024 को की थी आत्महत्या, क्षेत्राधिकार पयागपुर को सौंपा गया था शिकायती पत्र, विशेश्वरगंज के कथिकपुरवा रहने वाला था अनूप कुमार.

➡बागपत-सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान, पीएम मोदी ने किसानों का सम्मान किया – सीएम, किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि मिली- सीएम, BJP सरकार में कर्फ्यू से मुक्ति की गारंटी मिली- सीएम, चौधरी साहब को भारत रत्न सम्मान दिया- सीएम, विपक्ष गरीबी हटाने का सिर्फ नारा देता आया- सीएम, गरीबों के लिए इन लोगों ने कोई काम नहीं किया- सीएम, कांग्रेस आपकी संपत्ति बांटना चाहती है – सीएम, कांग्रेस आपकी संपत्ति लूटना चाहती है – सीएम.

➡देवरिया -शार्ट सर्किट से धूं-धूंकर जल गई कंबाइन मशीन, खेत में गेहूं की फसल काटने के लिए आई थी मशीन, महुआडीह के पिपरा मदन गोपाल गांव का मामला.

➡कन्नौज -अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, हादसे में 2 बच्चों समेत 4 लोग घायल, पुलिस ने सभी को भेजा जिला अस्पताल, भाभी, भतीजों को लेकर युवक जा रहा था घर, सभी घायलों की हालत गंभीर,कानपुर रेफर गुरसहायगंज के जलालाबाद में जीटी रोड पर हादसा.

➡मुजफ्फरनगर -मुजफ्फरनगर में रिश्वतखोर इंस्पेक्टर गिरफ्तार,मत्स्य विभाग में तैनात है इंस्पेक्टर आनंद, 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया इंस्पेक्टर, शिकायत पर एंटी करप्शन ने की कार्रवाई, विकास भवन के पास से हुई गिरफ्तारी, सिविल लाइन थाने में कानूनी कार्रवाई शुरू.

➡कानपुर-युवक का खेत में मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, पुलिस मौके पर जांच-पड़ताल में जुटी, कानपुर के नरवल थाना क्षेत्र का मामला.

➡कन्नौज -भाजपा प्रत्याशी सुब्रत पाठक ने कराया नामांकन, 5 प्रस्तावकों के साथ नामांकन स्थल पहुंचे सुब्रत पाठक, सुब्रत पाठक 25 अप्रैल को भी करेंगे नामांकन , 4 सेट में नामांकन करेंगे भाजपा प्रत्याशी , इस चुनाव में मुद्दा सिर्फ मोदी हैं- सुब्रत पाठक कुछ कह रहे मोदी जिताओ, कुछ कह रहे मोदी हराओ, अखिलेश को सुब्रत पाठक ने दिया चुनाव लड़ने का चैलेंज, ‘मैंने कहा था किसी को भी भेज दो चुनाव लड़ नहीं पाएगा’, अखिलेश जी को खुद आना चाहिए- सुब्रत पाठक, चुनाव में हार जीत तो लगी ही रहती है- सुब्रत पाठक.

➡प्रतापगढ़-लालगंज के बरीबोझ में मिला हिरण का बच्चा, हिरण के बच्चे को कुत्तों ने हमलाकर किया जख्मी, जंगल से भटककर गांव के पास आया हिरण का बच्चा, ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम, वन विभाग की टीम ने कब्जे में लेकर किया इलाज.

➡नोएडा-नोएडा-एनसीआर में झमाझम तेज बारिश, आंधी तूफान के साथ हो रही है तेज बारिश, भारी बारिश और तूफान से मौसम सुहावना, भीषण उमस और गर्मी से मिली लोगों को राहत, बारिश में गेहूं की फसल को नुकसान की आशंका.

➡बहराइच-बालक पर मगरमच्छ ने किया हमला, नाले के पास शौच करने गया था बालक, मगरमच्छ से बालक ने बचाई अपनी जान, परिजनों ने वन कर्मियों, एंबुलेंस को दी सूचना, मगरमच्छ के हमले में बालक का पैर जख्मी , एंबुलेंस के अंदर बालक का प्राथमिक उपचार किया गया, घायल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर में भर्ती .

➡सिद्धार्थनगर -अज्ञात वाहन ने ली 40 वर्षीय युवक की जान, बाइक सवार को अज्ञात वाहन नें मारी ठोकर , स्वास्थ्य केंद्र बर्डपुर में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित, मोटरसाइकिल सवार की नहीं हो पा रही पहचान, मोहाना के बर्डपुर के मेखडवा मोड़ की घटना.

➡अयोध्या-किशोरी को बंधक बनाकर दुराचार करने का आरोपी गिरफ्तार, कुमारगंज पुलिस ने आरोपी प्रवेश कुमार को किया अरेस्ट., अयोध्या के थाना कुमारगंज क्षेत्र का मामला.

➡कानपुर-बारात से घर लौट रहे दंपति, भाभी के साथ हुई लूट, तमंचे की बट से घायल कर पीड़ितों के लूटे जेवरात, लगभग 6 से 7 लोगों ने दिया घटना को अंजाम, पुलिस ने 3 को किया गिरफ्तार, अन्य आरोपी गिरफ्त से दूर, गिरफ्तारी के बावजूद अभी तक नहीं हुई जेवरात की बरामदगी, थाना सेन पश्चिम पारा के पातालेश्वर मंदिर के पास का मामला.

➡बागपत-आप सांसद संजय सिंह का बीजेपी पर हमला, मोदी जी पूरे देश की सम्पत्ति दोस्त को दे रहे हैं-संजय, मोदी जी का भतीजा BCCI का चेयरमैन है- संजय, पूंजीपतियों का 15 लाख करोड़ का कर्जा माफ-संजय, 3.5 लाख करोड़ रुपए पूंजीपंतियों का माफ किया-संजय

➡प्रतापगढ़-करंट की चपेट में आने से छात्र की मौत, शादी कार्यक्रम में टेंट खोलते समय लगा करंट, एचटी लाइन की चपेट में आने से छात्र की मौत, छात्र की मौत से परिजनों में मचा कोहराम, लालगंज के हुलासगढ़ का मामला.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *