आज की कुछ खास खवरे देखने के लिये नीचेदीगई लिक पर क्लिक करें*

आज की कुछ खास खवरे-
************************
➡लखनऊ- लखनऊ BJP कार्यालय में ज्वाइनिंग कार्यक्रम,डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कराई ज्वाइनिंग,करुणाकर पांडे को ब्रजेश पाठक ने BJP में शामिल कराया,सरिता सिंह समेत कई नेताओं ने BJP ज्वाइन किया,मोदी सरकार ने 10 साल देश की सेवा की – पाठक,PM के नेतृत्व में विकास के कार्य हुए- ब्रजेश पाठक,एक भी भ्रष्टाचार का चिन्ह BJP पर नहीं लगा- पाठक,पूर्व सांसद संतोष कुमार सिंह बीजेपी में शामिल,चौधरी सरदार सिंह, पूर्व MLA अशोक सिंह BJP में शामिल,पूर्व विधायक पहलवान सिंह बीजेपी में शामिल हुए,नगर पंचायत अध्यक्ष सुशीला देवी बीजेपी में शामिल,नगर पंचायत अध्यक्ष मुन्नी देवी भी BJP में शामिल,बसपा के वरिष्ठ नेता कुंवर वकील चंद्र BJP में शामिल.

➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान, जनता के लिए विकास कार्य हुए हैं – सीएम योगी, पीएम के नेतृत्व में विकास कार्य हुए- सीएम योगी, देश में हाईवे दोगुने रफ्तार से बनाए गए- सीएम, आज देश में एयरपोर्ट की संख्या बढ़ी – सीएम योगी, देश में 22 एम्स हैं, IIT, ट्रिपल IT की संख्या बढ़ी- सीएम, देश ने विरासत का सम्मान देखा – सीएम योगी, अयोध्या में प्रभु रामलला विराजमान हुए – सीएम योगी, 5 लाख लोग एक साथ अयोध्या आ रहे – सीएम योगी, विरासत और विकास का अद्भुत समन्वय – सीएम योगी, ये सब मोदी जी के नेतृत्व में संभव हुआ – सीएम योगी, पूरे देश में एक ही स्वर, फिर एक बार मोदी सरकार- सीएम.

➡आगरा- सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान,आगरा के किरावली में सीएम योगी की जनसभा,देश में एम्स, आईआईटी का निर्माण हो रहा- सीएम,भारत तेजी के साथ विकास कर रहा – सीएम योगी,पाकिस्तान में आज भूख से लोग परेशान हैं- सीएम,भारत में लोगों को फ्री में राशन मिल रहा – सीएम,देश में किसान सम्मान निधि मिल रही- सीएम,गरीबों को पीएम आवास मिल रहा – सीएम योगी,सिलेंडर दिया जा रहा, शौचालय बनाए गए- सीएम,बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ मिल रहा- सीएम,विपक्ष ने राम, कृष्ण पर प्रश्न खड़े किए हैं – सीएम ,जब मौका मिला तब विपक्ष ने काम नहीं किया- सीएम,अपराधियों के गले में हार पहनाए जा रहे थे- सीएम,माफिया की कब्र पर फातिहा पढ़ा जा रहा – सीएम,‘विपक्ष को और समय दे दीजिए फातिहा पढ़ने के लिए’,विपक्ष को वोट के लिए तरसा दीजिए – सीएम योगी.

➡अयोध्या- पीएम मोदी ने मंच से इकबाल अंसारी की तारीफ की,बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी की प्रशंसा की,पीएम के तारीफ करने के बाद इकबाल अंसारी का परिवार खुशी,इकबाल अंसारी ने पीएम नरेंद्र मोदी को शुक्रिया कहा है,अयोध्या में विकास की देन पीएम और सीएम हैं- इकबाल,अयोध्या में राम मंदिर बनकर तैयार हो गया है-इकबाल,अयोध्या में लोग दर्शन पूजन के लिए आ रहे हैं-इकबाल,’पीएम का आभार व्यक्त करते हुए उनको धन्यवाद देते हैं’,होने वाले लोकसभा चुनाव में भी मोदी ही विजयी होंगे-इकबाल,रामलला के विरोध में मुकदमा लड़ते थे इकबाल अंसारी ,इकबाल अंसारी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए थे.

➡संतकबीरनगर- मंत्री संजय निषाद के साथ मारपीट का वीडियो वायरल,कल रात मंत्री संजय निषाद शादी समारोह में गए थे,दुल्हन स्टेज पर पहुंची ही थी,नीचे 2 पक्षों में मारपीट हुई,मंत्री जी और दूसरे पक्ष में स्टेज के नीचे मारपीट हुई,संजय निषाद के बेटे प्रवीण निषाद BJP से उम्मीदवाद हैं,मंत्री की तरफ से हत्या के प्रयास की FIR लिखाई गई,इंटरनेट पर मंत्री और मारपीट का वीडियो वायरल है.

➡अमेठी- एपेक्स डायग्नोस्टिक सेंटर पर लगे गंभीर आरोप,सेंटर पर फर्जी रिपोर्ट बनाने का लगा गंभीर आरोप,पीड़ित मरीज का आरोप सेंटर ने फर्जी रिपोर्ट दी,संचालकों ने फर्जी रिपोर्ट बनाकर मरीज को दी,औद्योगिक के एपेक्स डायग्नोस्टिक सेंटर का मामला,रिपोर्ट के आधार पर डॉक्टर ने मरीज का किया इलाज,महिला मरीज की हालत में नहीं हुआ सुधार,कमरौली के नायब मैटरनिटी सेंटर का मामला.

➡गाजीपुर- गाजीपुर से सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी का बयान,न्यायालय ने मुझे 4 साल की सजा सुना दी-अफजाल,फर्जी और निराधार मुकदमे के आधार पर सजा-अफजाल,कोर्ट से मेरी जमानत मंजूर हुई-अफजाल अंसारी,कोर्ट ने 4 साल की सजा को स्थगित किया-अफजाल,मेरी संसद सदस्यता बहाल हुई- अफजाल अंसारी,चुनाव लड़ने के योग्य करार दिया- अफजाल अंसारी.

➡बुलंदशहर- मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए की गई पहल,बनाई गई मानव श्रृंखला,निकाली गई बाइक रैली,जिला प्रशासन द्वारा बनाई गई विशाल मानव श्रृंखला,मतदान करने के लिए मतदाताओं से की गई अपील,कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी रहे मौजूद,एसएसपी सहित पुलिस प्रशासनिक अधिकारी रहे मौजूद,बुलन्दशहर के मुख्य चौराहों से होकर निकाली गई रैली.

➡रायबरेली- लैब टेक्नीशियन ने गर्भवती महिला का किया ऑपरेशन,बिना रजिस्ट्रेशन नर्सिंग होम चला रहे लैब टेक्नीशियन,ऑपरेशन के दौरान नवजात की हुई मौत,नवजात की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा,हॉस्पिटल संचालक व स्टॉफ पर लगाये गंभीर आरोप, हरचंदपुर के उपमा सुर्जरानी पॉलीक्लिनिक का मामला.

➡हापुड़- हापुड़ में व्यक्ति की हत्या से मचा हड़कंप,खेत में पड़ा मिला व्यक्ति का शव,42 वर्षीय व्यक्ति की निर्मम तरीके से हत्या,मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले,लूट के बाद निर्मम तरीके से हत्या की आशंका,शव को जंगली जानवरों ने भी बुरी तरह नोचा,देहात थाना क्षेत्र लोधीपुर गांव की घटना.

➡गाजियाबाद- सर्राफा कारोबारी से मांगी गई 2 करोड़ की रंगदारी,धमकी भरा पत्र कारोबारी के कर्मचारी को मिला,पैसे न देने पर परिवार के सदस्यों की हत्या की धमकी,घटना के बाद कारोबारी का परिवार सहमा हुआ है,सिहानी गेट थाना क्षेत्र के मुकुंदनगर का मामला.

➡हरदोई- पुलिस मुठभेड़ में अंतर्जनपदीय गौतस्कर घायल, 6 अंतर्राज्यीय अंतर्जनपदीय गौ तस्कर गिरफ्तार, मुठभेड़ में 3 हेड कांस्टेबलों को भी लगी गोली, अतरौली थाना क्षेत्र के भिरका के जंगल में मुठभेड़, अतरौली, बेनीगंज और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई.

➡कौशाम्बी- तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने 3 माह के मासूम को रौंदा,चालक की लापरवाही से मासूम की दर्दनाक मौत,बच्चे की मौत से परिवार में मचा कोहराम,पुलिस ने चालक को वाहन समेत किया गिरफ्तार,महेवाघाट थाना के टिकरा गांव का मामला.

➡दिल्ली- अभिनेत्री राखी सावंत को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं,SC का अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई से इंकार,सुप्रीम कोर्ट में राखी सावंत ने दाखिल की थी याचिका,SC ने कहा, 4 हफ्ते में निचली कोर्ट में सरेंडर करिए,राखी पर पूर्व पति का वीडियो वायरल करने का आरोप,आदिल दुर्रानी का अश्लील वीडियो लीक करने का आरोप,आदिल ने राखी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी,बॉम्बे HC ने राखी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज की थी,इसी आदेश को राखी ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी.

➡दिल्ली- सीएम अरविंद केजरीवाल की अर्जी खारिज,दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल की अर्जी खारिज की,विशेष अंतरिम जमानत देने की मांग की गई थी,CM के बचे कार्यकाल तक अंतरिम जमानत की मांग,याचिकाकर्ता पर 75 हजार का जुर्माना भी लगाया.

➡दिल्ली- BJP के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम का बयान,‘मनमोहन सिंह ने मुस्लिमों को पहला हक दिया था’,‘देश की संपत्ति पर पहला हक मुस्लिमों का बताया था’,‘मनमोहन के बयान पर कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए’,PM ने कांग्रेस के चेहरे से नकाब उतारा – दुष्यंत गौतम.

➡दिल्ली- आप कार्यकर्ताओं ने IPL मैच के दौरान कैंपेन किया,IPL मैच के दौरान किया केजरीवाल के लिए कैंपेन,टी-शर्ट पहनकर सीएम केजरीवाल के लिए कैंपेन किया,टी-शर्ट पर केजरीवाल को सलाखों के पीछे दिखाया गया,कार्यकर्ता केजरीवाल को जेल में डालने का कर रहे थे विरोध,‘मैं भी केजरीवाल’ और ‘जेल का जवाब वोट’ से के लगाए नारे.
➡लखनऊ- माफिया मुन्ना बजरंगी हत्याकांड में CBI को झटका, कोर्ट ने सीबीआई की चार्जशीट को लौटाया, चार्जशीट आधी अधूरी, पूरी जांच करके लाओ – कोर्ट , लखनऊ की सीबीआई कोर्ट ने चार्जशीट लौटा दी, CBI ने साजिश करने वालों का कोई जिक्र नहीं किया, 2018 से चल रही जांच में CBI की जांच अधूरी रही, बजरंगी के जेल शिफ्ट से लेकर हत्या की कड़ी नहीं जोड़ पाई CBI, चार्जशीट में दावा, बजरंगी को मारने 4 असलहे जेल में आए थे, एक असलहा जिससे फायरिंग नहीं हुई उसको बरामद दिखाया, कोर्ट ने सीबीआई को इन्वेस्टिगेशन जारी रखने को कहा.

➡लखनऊ- पीएसी के 3 जवान निलंबित, बैरक में मिली दवाएं, इंजेक्शन, दो सिपाहियों ने युवक को चारबाग से अगवा कर पीटा था , 13 अप्रैल की रात बैरक में युवक को जमकर पीटा था, ड्यूटी पर तैनात तीन जवानों पर हुई मामले में कार्रवाई, परिजनों ने महानगर थाने में दर्ज कराया था मुकदमा , जांच के बाद पीएसी गेट पर तैनात जवानों को किया निलंबित.

➡लखनऊ- सपा विधायक अभय सिंह के पिता BJP में होंगे शामिल, अभय सिंह की पत्नी सरिता सिंह BJP में होंगी शामिल, भगवान बख्श सिंह, सरिता सिंह की आज ज्वाइनिंग होगी, अभय ने राज्यसभा चुनाव में BJP प्रत्याशी को वोट दिया था, अयोध्या की गोसाईगंज सीट से विधायक हैं अभय सिंह.

➡सहारनपुर – टोल कर्मियों की गुंडई मामले में पुलिस का खेल , पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के लिए किया परेशान, रिपोर्ट के लिए पीड़ितों से थाने के कटवाए चक्कर, टोल कर्मचारियों ने बारातियों के साथ की थी मारपीट, तहरीर देने के बाद थाने से वापस आने पर की मारपीट, पीड़ितों पर दोबारा टोल कर्मियों ने किया था हमला, पीड़ित बारातियों का मेडिकल घटना के घंटों बाद कराया, फतेहपुर के चमारी खेड़ा टोल प्लाजा की घटना.

➡रायबरेली- निमंत्रण में गए युवक को दबंगों ने जमकर पीटा, 4 दबंगों पर लात जूतों से पीटने का आरोप, पिटाई से युवक महेंद्र गंभीर रूप से घायल, बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल किया रेफर, महराजगंज कोतवाली के चंदापुर गांव की घटना.

➡मथुरा- एसओजी,वृंदावन पुलिस की बदमाश से हुई मुठभेड़ , मुठभेड़ में शातिर लुटेरा मोहित तिवारी को लगी गोली , घायल बदमाश को अस्पताल में कराया गया भर्ती, कब्जे से लूट का मोबाइल और तमंचा कारतूस बरामद, वृंदावन थाना क्षेत्र के कुंभ मेला क्षेत्र में हुई मुठभेड़.

➡मथुरा – बसपा प्रत्याशी सुरेश सिंह पर लग रहे हैं आरोप, सुरेश सिंह आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप, वोटरों को लुभाने के लिए बांटे जा रहे खाने के पैकेट, विद्यालय में चल रहा है खाना बनाने का काम, घरेलू सिलेंडर का किया जा रहा है इस्तेमाल, प्रचार के दौरान नाबालिग से बजवाए जा रहे हैं ढोल , रात्रि के समय किया जा रहा है चुनाव प्रचार.

➡संतकबीरनगर- प्रचार के दौरान मंत्री संजय निषाद के साथ धक्का-मुक्की, 2 पक्षों में झड़प, मंत्री संजय निषाद को आई हल्की चोट, हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरना, MP प्रवीण निषाद और पार्टी विधायकों ने दिया धरना, जिला अस्पताल पहुंचकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग, प्रवीण निषाद को BJP ने लोकसभा का प्रत्याशी बनाया है, प्रवीण निषाद पर कमेंट को लेकर 2 पक्षों में हुई झड़प, शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर कठार गांव की घटना, एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे संजय निषाद.

➡कानपुर- प्लॉट निर्माण करवा रही महिला से गुंडों ने रंगदारी मांगी, 5 लाख रंगदारी न देने पर बाउंड्री और गेट तोड़ने का आरोप, महिला की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया केस, 6 नामजद,15 अज्ञात गुंडों पर रंगदारी समेत कई धाराओं में केस, सेन पश्चिम पारा के न्यू आज़ाद नगर चौकी क्षेत्र का मामला.

➡रायबरेली- अफसरों की लोकेशन देने वाला युवक अरेस्ट, खनन माफियाओं को अफसरों की लोकेशन देता था, खनन अधिकारी उमाकांत की तहरीर पर दर्ज हुआ था केस, जिले की सीमाओं से पार करवाता था ओवरलोड वाहन, शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार.

➡अमरोहा – ट्रैक्टर-ट्रॉली हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई, गेहूं की फसल से भरी थी ट्रैक्टर ट्रॉली, चिंगारी से लगी गेंहू की फसल में भीषण आग, ट्रैक्टर-ट्रॉली में लदी गेंहू की फसल में जलकर राख, ट्रैक्टर चालक ने कूदकर बचाई अपनी जान, गेंहू में लगी आग का वीडियो हुआ वायरल, कोतवाली हसनपुर के सोहरका गांव की घटना.

➡कुशीनगर- पेड़ पर फंदे से लटकता मिला युवक का शव, विजय चौहान उम्र 22 वर्ष के रूप में हुई पहचान, मृतक ईंट भट्टे पर करता था मजदूरी का काम, मृतक की बहन ने जताई हत्या की आशंका, मृतक बड़े भाई के पास रहकर करता था मजदूरी, खड्डा के बरवारतनपुर ईंट भट्ठे के पास की घटना.

➡बस्ती- डीजे पर गाने को लेकर बारातियों को ग्रामीणों ने पीटा , विरोध के दौरान शुरू हुई कहासुनी मारपीट में तब्दील, दो राउंड बारातियों से ग्रामीणों ने की जमकर मारपीट, मारपीट के दौरान आधा दर्जन बारातियों को आई चोटें, डीजे बजाने के बाद मारपीट में 14 वर्षीय किशोर की मौत, वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के बंधुआ से पहुंची थी बारात, रुधौली थाना क्षेत्र के निपानियां कला गांव की घटना .

➡सीतापुर – मशीनरी स्टोर के गोदाम में लगी भीषण आग, जल रहे कूड़े के ढेर से निकली चिंगारी से लगी आग, गोदाम में खड़ी तीन बाइकें भी जलकर राख, घंटों मशक्कत के बाद दमकल ने पाया काबू, महमूदाबाद के नई बाजार दक्षिणी वार्ड की घटना.

➡हमीरपुर- किशोरी के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार, परिजन गांव में ही शादी समारोह में गए थे, पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया, हमीरपुर जिले में थाना जरिया इलाके की घटना.

➡ललितपुर- लकड़ी काटने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 5 लोग का घायल,3 की हालत नाजुक झांसी रेफर, दोनों पक्षों में जमकर चले कुल्हाड़ी,लाठी डंडे से प्रहार, घायलों को पुलिस द्वारा जिला अस्पताल लाया गया, सदर कोतवाली क्षेत्र के कल्याणपुरा का मामला.

➡गाजियाबाद- स्विमिंग पूल में नहाने गए 10 वर्षीय बच्चे की मौत, अपने भाइयों संग स्विमिंग पूल में नहाने गया था, अवैध रूप से संचालित हो रहा है स्विमिंग पूल, मुरादनगर के जलालाबाद में है अवैध स्विमिंग पूल.

➡बाराबंकी – तालाब की खुदाई के दौरान मिली प्राचीन मूर्ति, शिवलिंग पर बनी मूर्ति मिलने से चर्चा का विषय, सौन्दर्यीकरण के लिए तालाब की हो रही थी खुदाई, प्राचीन शिवलिंग और उसपर बनी प्रतिमा मिली, असंद्रा कोतवाली क्षेत्र के सिद्धौर कस्बे का मामला.

➡प्रयागराज – इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी खबर, आजम खान की याचिका पर HC में सुनवाई आज, फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में होगी सुनवाई, सजा के खिलाफ दाखिल क्रिमिनल अपील पर सुनवाई, सरकार की तरफ से वकील HC में आज रखेंगे पक्ष, आजम को निर्दोष बताते हुए सजा रद्द करने की मांग, सजा रद्द करने और जेल से रिहा करने की मांग की थी, आजम खान, अब्दुल्ला आजम को 7 साल की सजा , तंजीम फातिमा को रामपुर कोर्ट ने सुनाई है सजा.

➡प्रयागराज- इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी खबर, श्रीकृष्ण जन्मभूमि,शाही ईदगाह मामले में सुनवाई आज, जस्टिस मयंक कुमार जैन की सिंगल बेंच में होगी सुनवाई, मथुरा कोर्ट में दाखिल 18 मामलों की चल रही है सुनवाई, मामलों की एक साथ हाईकोर्ट में चल रही है सुनवाई , सिविल वाद की पोषणीयता के बिंदु पर HC में सुनवाई, मंदिर पक्ष की तरफ से दाखिल याचिकाओं में मांग , ईदगाह परिसर की जमीन मंदिर ट्रस्ट को सौंपने की मांग, ईदगाह परिसर का एएसआई सर्वे,अमीन सर्वे की भी मांग.

➡देहरादून- चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का रिकॉर्ड रजिस्ट्रेशन, 6 दिन के भीतर 12.48 लाख के पार हुए रजिस्ट्रेशन, रविवार को 103117 लाख श्रद्धालुओं ने कराया रजिस्ट्रेशन, कल केदारनाथ के लिए 38970, बद्रीनाथ के लिए 30039, यमुनोत्री के लिए 14058, गंगोत्री के लिए 17681 रजिस्ट्रेशन, हेमकुंड साहिब के लिए 2369 हजार हुए रजिस्ट्रेशन.

*लखनऊ*

*माफिया मुन्ना बजरंगी हत्याकांड में CBI को झटका*

कोर्ट ने सीबीआई की चार्जशीट को लौटाया
चार्जशीट आधी अधूरी, पूरी जांच करके लाओ – कोर्ट
लखनऊ की सीबीआई कोर्ट ने चार्जशीट लौटा दी
CBI ने साजिश करने वालों का कोई जिक्र नहीं किया
2018 से चल रही जांच में CBI की जांच अधूरी रही
बजरंगी के जेल शिफ्ट से लेकर हत्या की कड़ी नहीं जोड़ पाई CBI
चार्जशीट में दावा, बजरंगी को मारने 4 असलहे जेल में आए थे
एक असलहा जिससे फायरिंग नहीं हुई उसको बरामद दिखाया
कोर्ट ने सीबीआई को इन्वेस्टिगेशन जारी

*ग्रेटर नोएडा*

यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा

तेज रफ्तार थार गाड़ी ने ट्रक में पीछे से मारी टक्कर

थार गाड़ी के उड़े परखच्चे

थार गाड़ी सवार 3 लोग हुए गंभीर घायल

आगरा से नोएडा आने वाली लेन पर हुआ हादसा

घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती

ग्रेटर नोएडा के थाना जेवर क्षेत्र का मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *